Business Kaise Kare बिजनेस शुरू कैसे करें स्टेप बाय स्टेप

 Business Kaise Kare 

Business Kaise Kare Hindi, Business Karne Ka Tarika, Apna Business Kaise Start Kare ! आज हम आपके लिए लेकर एक और महत्वपूर्ण जानकारी बिजनेस कैसे करें Apna Business Kaise Kare. अगर आप भी बिज़नेस करने की सोच रहें हैं और बिज़नेस करना चाहते हो ताकि आप आत्म निर्भर बन सके और नौकरी के लिए दर – दर भागना न पढ़े तो आज की हमारी यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली हैं।

इस महत्त्वपूर्ण जानकारी पूर्ण लेख से आज आपको बहुत कुछ सीखने और जानने मिलेगा। देखा जाए तो बिजनेस करने का ख्याल बहुत लोगो के मन में आता हैं पर असली सवाल होता हैं Business Kaise kare ? क्योंकि कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें बिज़नेस के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता हैं।

बिजनेस शुरू करना तो हर कोई चाहता हैं पर बिज़नेस शुरू कैसे करना हैं यह हर किसी को नहीं पता होता हैं।  यही वज़ह हैं की अधिकांश लोग पहली बार बिज़नेस में बुरी तरह से फेल हो जाते हैं। इसके अलावा कई सारे ऐसे भी हैं जो बिजनेस तो करना चाहते पर ज्यादा पढ़े लिखें न होने के कारण उनमें आत्मविश्वास की बहुत कमी होती हैं।

ऊपर से बिजनेस की सही समझ न होना और सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण कुछ समस्या का सामना करना पड़ता हैं। ऐसा आपके साथ न हो और आप बिजनेस अच्छी तरह कर सके इसलिए यह जानकारी आपके लिए लेकर आए।

इसमें आपको बहुत पढ़ा लिखा हुआ होना जरुरी नहीं हैं, आपको बस बिजनेस कैसे किया जाता हैं यह सीखना हैं। तो चलिए जानते हैं Business Kaise Kare Hindi, Business Karne Ka Tarika, Ghar Baithe Business, How to Start a Business In Hindi, Business Tips In Hindi विस्तार से।

बिजनेस शुरू कैसे करें स्टेप बाय स्टेप

#1. बिजनेस सेलेक्ट करें 

सबसे पहले आपको किसी एक बिज़नेस को चुन लेना होगा जो आप दिल और दिमाग दोनों से करना चाहते हैं।  ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप पूरी तरह से होश में फोकस होकर कोई काम करते हैं तभी आप सफल होते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं क्योंकि हमने देखा हैं की कुछ लोग 2 से अधिक बिजनेस को लेकर कंफ्यूज रहते हैं की क्या करें।

नतीजा यह होता हैं की वह सफल नहीं हो पाते इसलिए आपके मन में यह कन्फूशन नहीं होना चाहिए बाद में की मैंने यह गलत बिजनेस तो नहीं कर लिया। इसलिए हमेशा उस बिजनेस को करो जो आपका जूनून रहा हो जिसमें आप माहिर हो, जिस बिजनेस के बारे में आपको ज्यादा अच्छी समझ हो। तभी आप उस बिजनेस को ज्यादा अच्छी तरह से चला पाएंगे।

#2. बिजनेस के बारे में जाने 

जब भी बिजनेस कोई बिजनेस करने की सोचे तो आपको पूरी कोशिश करना चाहिए की आप उस बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करें। आप अपने बिजनेस के बारे जितना ज्यादा और विस्तार से जानेंगे और समझेंगे आपके और आपके बिजनेस को उतना ही फायदा होगा, आपके व्यापर को आगे बढ़ाने में उतनी ही मदद मिलेगी।

आज किसी भी क्षेत्र के व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसान हो गया हैं। आप अपने बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी यूट्यूब या फिर गूगल से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

#3. प्रोफेशनल से जुड़े 

अगर आपको अपने व्यवसाय के बारे में यूट्यूब या फिर गूगल से भी ज्यादा कुछ समझ नहीं आ रहा हैं की  बिज़नेस कैसे स्टेप बाय स्टेप चलाया जाए। तो इसका सिंपल जा जवाब हैं की आप उन प्रोफेशनल लोगो से मिले जो कई सालो से आपके इस व्यवसाय से जुड़े हो जो काफी अनुभवी हो।

आप उनसे बातें करें उनसे समझें की व्यवसाय को स्टेप बाय स्टेप कैसे चलाया जाता हैं। उन प्रोफ़ेशनल लोगो से जाने की आपके व्यापार में किस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं और उन समस्याओं से कैसे निपटा जाए। इसके अलावा भी आप उनसे बहुत कुछ जान और सीख सकते हैं जो आपके बिज़नेस लिए बहुत फायदेमंद होगा।

#4. रिसर्च करें 

आप जब भी बिज़नेस करने की सोचें तो इस बारे में रीसर्च जरूर करें की आपके आस – पास आपके बिज़नेस से सम्बंधित कौन – कौन और कितने लोग हैं ताकि आपको बिज़नेस में कॉम्पीटीशन का अन्दाज़ा लग सके। फिर आप भी उसके अनुरूप अपने बिज़नेस की प्लानिंग कर सके।

इसके अतिरिक्त यह भी रिसर्च जरूर करें आप जिस चीज़ का बिज़नेस कर रहे उसकी मांग उपभोक्ता में कितनी हैं। आपके लिए यह भी जानना जरूरी हैं की आपके बिज़नेस का भविष्य कैसा होगा, भविष्य में उसकी मांग बढ़ेगी या घटेगी इन सबके बारे में जानना और समझना बहुत जरूरी हैं।

#5. सही प्लानिंग करें 

अधिकांश लोग गलती यह करते हैं वह प्रॉफिट को देख कर बिज़नेस शुरू तो कर लेते हैं पर उनका खास प्लानिंग नहीं होता हैं जिसकी वजह से बाद में उन्हें कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस की सही रूप रेखा तैयार करना होगा।

आप यह निर्धारित करें की आपके बिज़नेस का क्या उद्देश्य हैं, आप किन ग्राहक उपभोक्ता को टारगेट करना चाहते हो और आपका अंतिम लक्ष्य क्या हैं। आपको अपने बिज़नेस के प्रॉफिट एंड लॉस को समझना होगा। आपको अपने बिज़नेस में ग्राहक के जरुरत को पूरा करने और समय के साथ उनको बेहतर करने पर जोर देना होगा।

जिससे आपके ग्राहक आपके सर्विस से संतुष्ट रहें इसके लिए आपको समय – समय पर ग्राहक से फीडबैक भी ले सकते हैं। आपको यह पूरी जानकारी रखना होगा की आपको कब क्या करना हैं कैसे करना हैं क्या नहीं करना हैं। बिज़नेस के सेट अप से लेकर उस पर इन्वेस्टमेंट, लोकेशन, टीम, वर्कर और उत्पाद इन सबका डाटा भी संभाल कर आपको रखना होगा।

#6. लोकेशन 

कुछ व्यवसाय ऐसे होते हैं जिनका सही लोकेशन पर होना बहुत जरुरी होता हैं। क्योंकि अधिकांश लोग ऐसी जगहो पर ज्यादा जाना पसंद करते हैं जो मेन मार्केट या मॉल, मेन रोड या खुली व साफ़ सुथरी जगह पर हो जहां लोगो का आना जाना ज्यादा हो।

अगर आपका घर मेन रोड पर हैं या खुद का ज़मीन है तो आपके लिए आपके बिज़नेस को चलाना और ज्यादा से ज्यादा लोगो तो पहुँचना और भी आसान होगा। आपकी भी यहीं कोशिश होनी चाहिए की आपके व्यवसाय का लोकेशन अच्छी जगह पर हो जैसे की हमने आपको बताया हैं, इससे आपके बिज़नेस को जल्दी ग्रो करने में मदद मिलेगा।

#7. टीम बनाए 

एक सफल बिज़नेस के लिए यह जरुरी हैं की आप एक भरोसेमंद, समझदार और काबिल लोगो की टीम बनाए। बिज़नेस के लिए यह बहुत ही जरुरी हैं क्योंकि कोई भी बिज़नेस आप अकेले सफलता पूर्वक नहीं चला सकते हैं।

अगर आप इसे अकेले चलाने की कोशिश करेंगे तो यह आपके काम एवं काम के दबाव को आप इतना ज्यादा बड़ा देगा की आप इसे संभाल नहीं पाएंगे। पर अगर आपके पास एक अच्छी और कबिल टीम हैं तो आपके बिज़नेस से जुड़ा हर व्यक्ति अपना बेस्ट देगा और आपका बिज़नेस भी सफल होगा।

#8. बजट व ख़र्चे का सही आंकलन करें

किसी भी बिज़नेस को सही तरीके से चलाने के लिए यह जरुरी हैं की इन बातों का हिसाब हमेशा रखें की आप बिज़नेस में कितना पैसा लगा रहें हो। अर्थात आपको अपने व्यवसाय में कितना खर्च करना होगा और आप अपने बिज़नेस से पहले 3 से 6 महीने में कीतना प्रॉफिट कमाने का टारगेट ले कर चल रहे हो।

किसी भी बिज़नेस में खर्च लागत, कमाई बचत का लेखा जोखा रखना अत्यंत आवश्यक हैं। इसके लिए आप एक फाइल या कम्प्यूटरीकृत डाटा भी बना कर रख सकते हैं जिसमें हर हफ्ते या महीने का पूरा हिसाब किताब रखा जाएं। इसके अलावा इन सबको देखते हुए किसी भी बिज़नेस की शुरुवात हमेशा सोच समझ कर हिसाब से करना चाहिए।

#9. बिज़नेस को रजिस्टर्ड कराए 

बिज़नेस को एक आधिकारिक रूप से चलाने के लिए आपको कुछ जरुरी पेपर वर्क करना अति आवश्यक हैं ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए आपको अपने बिज़नेस का एक नाम देना होगा और उस नाम से अपने कंपनी को आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड कराना होगा।

इसके साथ अपने बिज़नेस व कंपनी को चलाने के लिए सरकार से लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा। आपको अपने कंपनी के नाम पर एक करंट अकॉउंट बनाना होगा। इसके अलावा आपको अपने कंपनी के नाम पर एक पैन कार्ड भी बनवाना होगा अभी तक तो अपने व्यक्तिगत पैन कार्ड बनवाया ही होगा पर यहाँ आपको अलग से अपनी कंपनी के लिए भी पैन कार्ड बना लेना होगा।

#10. एम्प्लायर आइडेंटिफिकेशन नंबर 

आप अपने बिज़नेस को पंजीकृत करने के बाद, आपको आईआरएस से एक Employer Identification Number प्राप्त करना पड़ सकता है। हालांकि यह कोई कर्मचारियों के साथ एकमात्र स्वामित्व के लिए आवश्यक नहीं है।

आप अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक करों को अलग रखने के लिए वैसे भी एक के लिए आवेदन करना चाह सकते हैं। यदि आप किसी को किराए पर लेने का निर्णय लेते हैं तो बाद में खुद को परेशानी से बचाने के लिए भी कर सकते हैं।

आईआरएस ने यह निर्धारित करने के लिए एक चेकलिस्ट प्रदान की है कि क्या आपको अपना व्यवसाय चलाने के लिए ईआईएन की आवश्यकता हैं या नहीं। अगर आपको ईआईएन की जरूरत है तो आप फ्री में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

#11. आयकर फॉर्म

आपको अपने केंद्रीय और राज्य आयकर दायित्वों को पूरा करने के लिए कुछ फॉर्म भी दाखिल करने होंगे। आपकी व्यावसायिक संरचना आपके लिए आवश्यक रूपों को निर्धारित करती है। राज्य-विशिष्ट और स्थानीय कर दायित्वों की जानकारी के लिए आपको अपने राज्य की वेबसाइट की जांच करनी होगी।

#12. केंद्रीय, राज्य और स्थानीय लाइसेंस एवं परमिट

कुछ व्यवसायों को संचालित करने के लिए केंद्रीय, राज्य या स्थानीय लाइसेंस और परमिट की भी आवश्यकता हो सकती है। आपका स्थानीय सिटी हॉल व्यवसाय लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छी जगह है। फिर आप राज्य और व्यावसायिक प्रकार लाइसेंसिंग आवश्यकताओं की खोज के लिए एसबीए के डेटाबेस का उपयोग कर सकते हैं।

#13. बिज़नेस इन्सुरेंस कराये 

जिस प्रकार आप Health Insurance, Bike या Car Insurance कराते हैं ठीक उसी प्रकार आपके बिज़नेस का भी इन्सुरेंस जरूर से करा लेना चाहिए। इसका फायदा यह होता हैं की जब कभी आपके बिज़नेस से जुड़ी संपत्ति को किसी प्रकार की दुर्घटना, नुकसान, चोरी, ग्राहक मुकदमा का सामना करना पड़ता हैं।

तो यह इन्सुरेंस आपको उस क्षती में हुए नुकसान की भरपाई करने में आपकी मदद करता हैं। यदि आपके व्यवसाय में कर्मचारी हैं, तो आपको कम से कम श्रमिकों का मुआवजा और बेरोजगारी बीमा करा ही लेना चाहिए।

#14. बिज़नेस का प्रचार करें 

बिज़नेस सेट अप कर लेने के बाद आपको खाली नहीं बैठना हैं आपको कुछ ही दिनों के अंदर अपने बिज़नेस के प्रचार प्रसार के लिए भी उचित कदम उठाना होगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके व्यापार के बारे में पता चले और ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी सर्विस या उत्पाद लें।

आप चाहें तो ऑफलाइन इसका प्रचार करा सकते हैं न्यूज़ पेपर पर विज्ञापन दें सकते हैं। यदि आप अपनी कंपनी को डिजिटल माध्यम से इंटरनेट के द्वारा देश भारत के सभी राज्यों सहित विदेश तक विस्तार करना चाहते हैं तो आप अपनी कंपनी के नाम से वेबसाइट भी जरूर बना लें।

यह आपके बिज़नेस को एक प्रोफेशनल रूप देगा, इसके साथ ही आप अपनी कंपनी के नाम से विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर ऑफीसियल पेज भी जरूर बनाए। इससे होगा ये की आपका बिज़नेस ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच पायेगा।

Business Tips In Hindi

  1. बिज़नेस कोई भी करें पूरी लगन एवं समर्पण के साथ करें।

  2. ऐसे बिज़नेस को ज्यादा महत्त्व दें जो आप हमेशा चाहते थे।

  3. बिज़नेस कभी पैसा देख कर न करें बल्की उस बिज़नेस को करें जिसके बारे में आपको ज्यादा अच्छी समझ हो।

  4. कोशिश करें की बिज़नेस में किसी फॅमिली मेंबर के जगह प्रोफेशनल लोगो को रखें जिनको आपके बिज़नेस ज्यादा अच्छी समझ हो जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने करें।

  5. बिज़नेस हमेशा आर्गनाइज्ड एवं क्रमबद्ध तरीके करें बिज़नेस में कभी शार्ट कट न अपनाएं।

  6. सभी चीज़ो का पूरा रिकॉर्ड रखें।

  7. बिज़नेस  बेहतर करने के लिए क्रिएटिव आइडियाज को शामिल करें।

  8. अपने बिज़नेस  निंरतरता बनाए रखें और 100 % Customer Satisfaction को फॉलो करें।

निष्कर्ष 

आप बिज़नेस में उतरने से पहले यह जरूर सोच लें की आपको करना क्या हैं आपको किस बिज़नेस क्षेत्र की  ज्यादा समझ हैं। तभी आपको अपने बिज़नेस में सफलता हासिल होगी और आप एक कामयाब इंसान बनेंगे।

इस तरह इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की Business Kaise Kare Hindi, Business Karne Ka Tarika, Apna Business Kaise Start Kare उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे Comments में जरूर बताये।

साथ ही आप Apna Business Kaise Kare, Ghar Baithe Business, How to Start a Business In Hindi, Business Tips In Hindi को अपने Friends और Social Media में भी Share जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे Facebook या  इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!