Romantic Baate रोमांटिक प्यार भरी बातें कैसे करें

Romantic Baate 

Romantic Baate, Gf Se Kaise Kare Romantic Baate, Boyfriend Se Kaise Romantic Baat Kare ! आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं रोमांटिक बातें कैसे करें, रोमांस कैसे करें। बहुत से कपल की समस्या होती हैं की वह सही तरीक़े से अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक प्यार भरी बातें नहीं कर पाते हैं।

यह समस्या खासतौर पर नए कपल के साथ ज्यादा देखा जाता हैं, क्योंकि वह रिलेशनशिप में नए नए आए हुए होते हैं तो दोनों ही कपल खुल कर प्यार का इज़हार बातों के ज़रिये नहीं कर पाते। ज्यादातर कपल हेलो, कैसे हो, खाना खाया, मुझे तुम्हारी याद रही हैं, आई लव यू बस इतने तक में ही सिमट कर रह जाते हैं।

दोनों में ज्यादा देर तक प्यार वाली Love Ki Baate हो ही नहीं पाती और जो बात होती हैं वो बेमतलब की इधर उधर की बातें ही हो पाती हैं और फिर दोनों ही बोर होने लगते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे महान लोग भी होते हैं जो अपने पार्टनर के साथ प्यार भरी Romantic Baate के नाम पर बस अश्लील बातें करते रहते हैं, जो की सही बात नहीं हैं।

क्योंकि हमेशा इस तरह की अश्लील बातें करना भविष्य में आपके रिश्ते को भी ख़राब कर सकता हैं। ऐसे में आपको यह जरूर जानना चाहिए की Romantic Baate Kaise Kare की आप दोनों का रिश्ता और भी मजबूत बने। जिससे आप दोनों प्यार के इस खूबसूरत एहसास का भरपूर आनंद ले सके।

तो चलिए जानते हैं Romantic Baate Kaise Kare, Romance Kaise Karte Hai, Romantic Chat With Girlfriend In Hindi, Romantic Chat With Boyfriend In Hindi, Romance Kaise Kare विस्तार से।

रोमांस क्या है (Romance Meaning In Hindi)

रोमांस शब्द अपने पार्टनर के साथ प्यार व अतरंग संबंधो को व्यक्त करने के लिए किया जाता हैं। जिसमें आप अपने पार्टनर के प्रति मजबूत प्रेम भावना को अपने व्यवहार, अपनी बातों और शारीरिक रूप से व्यक्त करने का तरीका होता हैं।

Romance Meaning In Hindi

जिसमें आप यह दर्शाने की कोशिश करते हैं की आप उनसे बहुत प्यार करते हैं। रोमांस करना प्यार वह पहला चरण हैं जो आपको शारीरिक सुख और मानसिक खुशी प्रदान करता हैं। इसके साथ ही रोमांस का अगला चरण आपको अपने पार्टनर साथ यौन इच्छाओ की पूर्ति करता हैं और दोनों को शारीरिक सुख प्रदान करता हैं।

रोमांस क्यों हैं जरुरी 

कई लोग यह गलती करते हैं की वह रिलेशनशिप में तो होते हैं, पर शुरुवाती कुछ महीनो के बाद अपने पार्टनर को ठीक से समय नहीं दें पाते और न ही Romantic Baate होती हैं। कुछ कपल तो शुरुवात से रोमांटिक बातें नहीं करते क्योंकि उन्हें रोमांटिक बातें करना ही नहीं आता।

ऐसे में होता यह हैं की धीरे – धीरे आपकी पार्टनर को यह लगने लगता हैं की आप उनसे प्यार नहीं करते। धीरे – धीरे जब वक़्त बीतता जाता हैं और इसी तरह आप उनसे कभी ठीक से Romantic Baate नहीं करते, तो उनके दिमाग में यह विचार भी आने लगता लगता हैं की आप किसी दूसरी लड़की या लड़के के चक्कर पढ़ गए हैं।

फिर क्या जैसे ही यह शक उनके दिमाग आया फिर समझो प्यार भरे रिश्ते में दरार आना शुरू। वैसे भी आज वह दौर हैं जब कोई किसी के लिए नहीं रुकता, सभी को पता होता हैं इस जैसे कई मिल जायेंगे, बस यही बोल कर आज कई रिश्ता टूट जाता हैं।

ऐसा आपके साथ न हो इसलिए यह जानकारी पूरा अवश्य पढ़े और जाने की रोमांस कैसे करे, रोमांटिक बातें कैसे करें और प्यार में रोमांस क्यों जरुरी हैं।

Girlfriend Ya Boyfriend Se Kaise Romantic Baat Kare

#1. रोमांटिक बातें करें

दूर रह कर भी प्यार जताने का सबसे अच्छा तरीका रोमांटिक बातें होती हैं। इसलिए आपको भी अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें करना चाहिए, जैसे की आपको अपने पार्टनर से कहना चाहिए की आपको उनकी बहुत याद आ रहीं हैं।

जब मैं पढ़ाई करता हूँ या काम करता हूँ तो सब ठीक रहता हैं पर जब भी अकेला होता हूँ पहला ख्याल तुम्हारा ही आता हैं। मैं पुरे दिन बस तुम्हारी ही फोटो और वीडियो को देखता रहता हूँ। कभी – कभी मुझे तुम्हारी वो स्माइल करती हुई तस्वीर पर इतना प्यार आता हैं की मैं उस तस्वीर को ही किस कर लेता हूँ।

कभी – कभी सोचता हूँ काश हम दोनों कार में बैठ कर हल्की – हल्की बारिश में या गुलाबी ठण्ड में हम दोनों लॉन्ग ड्राइव पर चलते। वो कार में अरिजीत के रोमांटिक गाने चलते, तुम अपना एक हाथ मेरे हाथ पर रखती और अपना सर मेरे कांधे पर रखती।

हम दोनों बारिश के वो खूबसूरत पल को एन्जॉय करते या ठण्ड में एक दूसरे के करीब आकर एक दूसरे में खो जाते और फिर मैं प्यार से तुम्हारे होठों को किस करता, सच में वो पल बहुत ही खूबसूरत और यादगार होता। उम्मीद करता हूँ वो दिन बहुत जल्द आएगा, जब सिर्फ मैं और तुम होंगे। इसके अलावा भी आप अपनी तरफ से कुछ भी Romantic Baate कर सकते हैं।

#2. प्यार से तारीफ़ करें  

तारीफ़ सुनना सभी को पसंद हैं अगर यह तारीफ़ आपके प्रेमी या प्रेमिका की तरफ से मिले तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता हैं। इसलिए आप दोनों को ही एक दूसरे की तारीफ़ अवश्य करना चाहिए, पर ध्यान दें की तारीफ़ झूठी न हो।

आप उनसे यह कह सकते हैं की जब तुम हंसते हो तो तुम बहुत प्यारी लगती हो, तुम्हारी आवाज़ मेरे कानो एक सुकून देती हैं। मैं आज बहुत खुश हूँ की जिसे मैं इतना ज्यादा प्यार करता हूँ आज वह मेरे पास हैं। उनसे कहें की  जब तुम वो पिंक वाली ड्रेस पहन कर और खुले बालों में मेरे पास आती हो न तो तुम मेरे लिए दुनियाँ की सबसे खूबसूरत लड़की लगती हो।

जब तुम मेरे हाथो को अपने हाथो में लेकर अपनी उंगलियों को मेरे हाथों में उलझाते हो तब मेरे दिल में बहुत अच्छी वाली फीलिंग आने लगती हैं। वह फीलिंग सबसे बेस्ट होता हैं जिसे मैं शब्दो में बाया नहीं कर सकता। बस यहीं कहूँगा की मैं इस एहसास के साथ पूरी ज़िन्दगी तुम्हारे साथ जीना चाहता हूँ।

मुझे गर्व होता हैं की तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो या लाइफ पार्टनर हो। इसी तरह आप उनके खूबसूरती की, बालों की, उनके होठों की, या उनकी किसी टैलेंट की या उनकी बातों का भी समय – समय पर तारीफ करते रहें। हर बार नए अंदाज़ में यकीनन वह आपकी इस अंदाज़ से बहुत लड़की इम्प्रेस होगी।

#3. डेट पर या घूमने की प्लानिंग बनाए

देखा जाए तो डेट पर जाना या फिर कहीं खास जगह पर घूमने जाना लड़के और लड़की दोनों को ही पसंद हैं, खास तौर पर लड़कियों को घूमना पसंद हैं। इसलिए आपको भी अपने पार्टनर के साथ हफ्ते में, 15 दिन या महीने में एक बार डेट पर जाने या फिर कहीं घूमने जाने के बारे में प्री प्लानिंग जरूर करना चाहिए।

आप उन्हें बताये की क्यों न हम कहीं अच्छे से रेस्टोरेंट पर डेट पर चले, जहां आप दोनों अपना मनपसंद फ़ूड एन्जॉय कर सके। साथ ही कुछ अच्छा पल साथ बिता सके और यादों के लिए बहुत सारी सुंदर – सुंदर फोटोज ले सके।

इसी तरह आप दोनों कहीं घूमने जाने का या कोई खास जगह देखने का प्री प्लान बना सकते हैं जैसे मूवी देखने, कोई हिल स्टेशन, कोई प्राचीन मंदिर, नदी, झरनो के किनारे या समुद्री तट पर। या फिर आप दोनों की कोई भी मनपसंद जगह जहां आप दोनों पहले जा चुके हो।

#4. साथ में बिताये अच्छे पलों को याद करें

आप दोनों को अपने पुराने दिनों के बारे में बातें करना चाहिए। जब आप दोनों पहली बार एक दूसरे को देखा था, फिर किस तरह आप दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया, फिर किस तरह आप दोनों धीरे धीरे एक दूसरे के करीब आये।

यह सब बातें अच्छी इसलिए होती हैं क्योंकि हमेशा प्यार का शुरुवाती दौर बहुत ही अच्छा और यादगार होता हैं। जिसमें कई सारी खूबसूरत यादें होती हैं जिसे याद करना और उस बारे में बात करना हमेशा से ही अच्छा लगता हैं। आप उनसे पूछ सकते हो जब अपने मुझे पहली बार देखा था तो मेरे बारे में क्या सोचा था, आप जब अपनी सहेलियों के साथ होते थे तब मेरे बारे में क्या बातें करते थे इत्यादि।

#5. रोमांटिक मैसेज या लव लेटर लिखें  

माना की यह सुनने में थोड़ा आउट डेटेड लगता हैं पर यकीन मानिये इस तरह का प्यार भरा Love Messages या Love Letter आपके पार्टनर को बहुत अच्छा फील करा सकते हैं। यकीनन आपकी पार्टनर को यह बहुत पसंद आएगा, क्योंकि लड़कियां यह चाहती हैं की जिससे वह प्यार करती हैं वह उसके लिए कुछ लिखे।

इस तरह आपके पास एक अच्छा मौका हैं आप अपनी सारी फीलिंग को Romantic Love Messages या Romantic Love Letter के माध्यम से उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं। आप इसे हार्ड कॉपी में भी भेज सकते हैं या सॉफ्ट कॉपी यह आप पर निर्भर करता हैं।

अगर आप हार्ड कॉपी में भेजते हैं तो आपकी पार्टनर इसे याद के तौर पर उम्र भर के लिए संभाल कर रख सकती हैं।

 #6. रोमांटिक पिक्चर या वीडियो भेजें  

अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास कराने के लिए आपको समय – समय पर उन्हें Romantic Pictures या Romantic Videos भेजते रहना चाहिए। इससे उन्हें भी प्यार का एहसास होगा और वह आपके साथ भी उस रोमांटिक पल को इमेजिन करने लगेगी और उसे अच्छा फील होगा।

इसके अलावा आप अपनी अच्छी और सुंदर तस्वीर उन्हें समय – समय पर भेजते रहे, ताकि उनके दिल में आपकी जगह बना रहा हैं। अपने पार्टनर की अच्छी और सुंदर तस्वीर देखना दोनों को ही अच्छा लगता कुछ पल आप उस फोटो या वीडियोस पर बात भी कर सकते हैं।

#7. कुछ नॉटी बातें करें

यदि आप दोनों रिलेशनशिप में काफी समय से हो और एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हो, एक दूसरे के साथ पूरी तरह कन्फर्टेबले हैं तो आपको अपने पार्टनर का मूड बनाने के लिए कभी – कभी कुछ नॉटी बातें भी कर लेना  चाहिए।

यदि आप सोच रहे हो की क्या यह जरुरी हैं कही आपकी गर्लफ्रेंड बुरा तो नहीं मानेगी तो हम बता दे आपकी गर्लफ्रेंड बिल्कुल भी बुरा नहीं मानेगी आप बेझिझक बातें कर सकते हो। बशर्ते आपके गर्लफ्रेंड की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।

पर इस बात का विशेष ध्यान दें की आप अपनी गर्लफ्रेंड को कभी भी अश्लील पिक्चर या न्यूड पिक्चर भेजने के लिए बार बार ज़िद न करें। वरना वह बुरा मान जाएगी जो आपके प्यार भरे रिश्ते के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं हैं।

#8. एक दूसरे की प्रॉब्लम सॉल्व करें 

अगर आप रिलेशनशिप में हो तो इसका मतलब यह नहीं हैं की आप सिर्फ प्यार मोहब्बत की बातें ही करेंगे। आपको यहाँ अपने पार्टनर से इस बारे में भी समय – समय पर बात करते रहना चाहिए की आपके पार्टनर के लाइफ में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम तो नहीं चल रही है या वह किसी बात से परेशान तो नहीं हैं।

अगर कोई समस्या हैं तो आपका फ़र्ज़ बनता हैं की आप उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने में मदद करें। क्योंकि एक अच्छा पार्टनर वहीं होता हैं हैं जो अपनी पार्टनर हर बात का ख्याल रहें, उसे खुश रहे, उनकी जरुरत को पूरा करें। अगर आप उनके कठिन समय में और दुःख के घड़ी में साथ नहीं देंगे तो वह काफी निराश होगी जो आप दोनों के रिश्ते के लिए अच्छा नहीं हैं।

 #9. उन्हें स्पेशल फील कराए 

प्यार में यह जरुरी हैं की आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराये चाहे आप फ़ोन पर बात कर रहें हो या टेक्स्ट मैजेस या फिर फेस टू फेस। आप अपने पार्टनर को पूरा सम्मान दे बिल्कुल एक प्रिंसेस की तरह, आप चाहें तो उसे प्यार से प्रिंसेस कह कर भी पुकार सकते हो।

आप उन्हें यह एहसास कराए की आप उनकी ज़िन्दगी के लिए कितना महत्व रखती हो। आप उन्हें बताए की जब से आप मेरी में ज़िन्दगी आए हो मेरी ज़िन्दगी खूबसूरत हो गई हैं कलरफुल फूल हो गई हैं। आप उन्हें बताए की आप बहुत लकी हैं की आप उसकी ज़िन्दगी में आए और आप  उसका साथ कभी भी नहीं छोड़ोगे।

यह सब बातें सुनना लड़की को बहुत अच्छा महसूस कराता हैं, क्योंकि हर लड़की यहीं चाहती हैं की उसका पार्टनर उसे बहुत प्यार करें उसका सम्मान करें उसकी बातों को माने।

#10. भविष्य की योजना बनाए 

आप अपने पार्टनर से अपने भविष्य की योजना के बारे में उनसे बात कर सकते हैं। आप चाहो तो आप अपने उन्हें बता सकते हैं आप भविष्य में क्या करना चाहते हो, आपका क्या फ्यूचर प्लान है। इसके अलावा आप दोनों इस रिश्ते को आप भविष्य में कहा देखते हैं और कैसे ज़िन्दगी आप दोनों जीना चाहते हो इस बारे में बातें करें।

क्योंकि यह सब बातें सुनने और जानने में बहुत दिलचस्प लगता हैं। आप चाहो तो इस बात पर भी बात कर सकते हैं की आप दोनों अपने रिश्ते के बारे में परिवार वालो को कब बताना चाहते हो।  Love Marriage Ke Liye Parents Ko Kaise Manaye

निष्कर्ष

ऊपर हमने आपको बहुत कुछ जानकारी दे दिया आपको बस उसे फॉलो करना हैं। फिर भी रोमांस करना और प्यार की बातें ऐसी होती हैं जो आप दोनों पर निर्भर करता हैं आप हमेशा अपने पार्टनर की पसंद न पसंद को ध्यान पर रख कर ही रोमांस और Romantic Baate करना चाहिए।

इस तरह इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की Romantic Baate, Gf Se Kaise Kare Romantic Baate, Boyfriend Se Kaise Romantic Baat Kare,  उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे Comments में जरूर बताये धन्यवाद।

साथ ही आप Romantic Baate Kaise Kare, Romance Kaise Karte Hai, Romantic Chat With Girlfriend In Hindi, Romantic Chat With Boyfriend In Hindi, Romance Kaise Kare को अपने Friends और Social Media में भी Share जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे Facebook या  इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!