Pyar Ka Izhaar Kaise Kare
Pyar Ka Izhaar Kaise Kare, Pyar Kya Hota Hai, Pyar Kaise Hota Hai! क्या आपको भी किसी से प्यार हुआ है और करना चाहते हो अपने प्यार का इज़हार, पर समझ नहीं आ रहा Pyar Ka Izhaar Kaise Kare तो यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाला हैं।
प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास हैं जो हमारी ज़िन्दगी को भी खूबसूरत बना देती हैं ज़िन्दगी में सभी को चाहें वो Boy हो या Girl प्यार तो जरूर होता हैं। अक्सर हमें प्यार तो आसानी से हो जाता हैं पर असली परेशानी तब आता है जब Kisi Ko Apne Pyar Ka Ehsas Kaise Dilaye या अपने प्यार का इज़हार करना हो।
क्योंकि प्यार का इज़हार करना आसान काम तो बिल्कुल नहीं होता क्योंकि इसमें रिजेक्ट होने और दिल टूटने का भी डर होता हैं और यह कोई भी नहीं चाहेगा की उसके साथ ऐसा हो।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट और टिप्स बताने वाले है जिससे आप अपने प्यार की फीलिंग बता कर उसे Propose भी कर सकते हैं और उसका दिल भी जीत सकते हैं।
प्यार का एहसास
अपने पहले प्यार का एहसास हमारे लिए बहुत ही खास होता हैं जो हमें बहुत कुछ सिखाता हैं यह एहसास कुछ ऐसा होता है जैसा धीमी – धीमी बारिश का होना चारो ओर हरियाली लिए पेड़ों की पत्तियों में बारिश की बूँद का लिपटा होना।
बारिश की बूँद जब चेहरे पर गिरते है तब एक प्यार में डूबा इंसान अपनी बाहें को फैला कर अपने प्यार को और भी गहराई से महसूस करने लगता हैं।
या ये कहे की सर्दियों की गुलाबी ठण्ड में सुबह – सुबह गुलाब की फूल में पड़ी वो ओस की बुँदे और सुबह की वो चिड़ियों की चहचाआहट जो दिल को सुकून देता हो जो आँखों से होता हुआ दिल में उतर जाता है।
How To Express Love In Hindi
1. प्यार का एहसास कराये
अगर आपका भी यह पहला – पहला प्यार हैं तो आपको सबसे पहले कुछ ऐसा करना होगा, जिससे आप बिना कुछ कहें की अपने प्यार का एहसास उन्हें करा सके। जैसे आप चोरी – चोरी उन्हें देखें आपकी नज़र जब भी उनसे मिले एक प्यारी सी Smile दें।
उनके सामने होने पर उनके नाम से रिलेटेड कोई Romantic Songs गाये, डायरेक्टली या इनडायरेक्टली उनकी तारीफ़ करें। इन सबसे वह लड़की या लड़का भी आपको Notice करने लगेगा या लगेगी जो आपके प्यार का पहला Step होगा।
अगर आपने यह नहीं किया तो हो सकता हैं उसके दिल में आपके लिए वो Love Feeling नहीं जागेगा और जब आप उसे प्रोपोज़ करेंगे तब वह आपके Propasal को रिजेक्ट भी कर सकता हैं जो आप नहीं चाहेंगे।
2. कुछ पल साथ बिताये
प्यार का इज़हार करना हैं वो भी बिना कुछ बोले तो आपको कोशिश करना चाहिए की कुछ पल उनके साथ जरूर बिताए। इस बीच आपको सिर्फ बात ही नहीं करना है बल्कि एक दूसरे को करीब से जानने की कोशिश करें।
उनसे कुछ Personal सवाल पूछ सकते हैं जैसे उनकी पसंद न पसंद उनका Boyfriend है या नहीं उनके Dreams इत्यादि। पर जब आप उनसे सवाल पूछे तो उनसे यह इज़ाज़त जरूर लें ले क्योंकि कुछ Girls को पर्सनल बातें बताना पसंद नही होता हैं।
3. दिल की बात कहें
जब भी आपको लगे की आपकी और उनकी अच्छी Understanding हो गई हो और साथ ही अगर आपको लगता है की उनके दिल में आपके लिए कुछ Love Feeling हो, तो आपको इस रिश्तो को बढ़ाते हुई अपने दिल की बात एक सीधे तरीक़े से कह देना चाहिए।
इसके लिए आप उसे कही डेट पर ले जाकर कह सकते या किसी स्पेशल डे पर ताकि वह दिन आप दोनों के लिए और भी स्पेशल हो जाये। जब आप अपने प्यार का इज़हार करें तो कोशिश करें इसे अपने शब्दो में कहे न की किसी फ़िल्मी डायलॉग।
क्योंकि अगर आप इसे अपने शब्दो में कहते हैं तो वह लड़का या लड़की आपसे ज्यादा अच्छे से कनेक्ट हो पायेगा या पायेगी जिससे वह आपकी Feeling को समझ कर आपके प्यार को भी Accept कर लेगा या लेगी।
4. रोमांटिक डेट पर जाये
Dating का प्यार में बहुत महत्वपूर्ण स्थान पहले भी था और आज भी हैं जो आप दोनों के प्यार को और भी मजबूत करने में अहम् योगदान दें सकता हैं। इसलिए आप भी उसे किसी ख़ास दिन चाहें आपका Birthday या उनका Birthday फिर कोई Weekend में डेट के लिए पूछ सकते हैं।
जहाँ आप प्यार भरी बातें के साथ ही आपका और उनका मन पसंद Food एन्जॉय कर सकते हैं, आदर्श बातचीत और अच्छे रेस्टोरेंट्स में फ़ूड एन्जॉय करना आपके रिश्ते को मजबूती प्रदान कर सकता हैं।
Also Read :
5. मूवी देखने जाये
एक युवा के जीवन में प्यार को जो नई ऊर्जा प्रदान करता हैं प्यार में जो नए सपने दिखाता उसका सबसे ज्यादा असर हमें Movies से मिलता है। आज के समय में सभी को फिल्मे देखना पसंद हैं और बात जब अपने प्यार के साथ कोई Romantic Movie देखने की है तो यह और भी खास बन जाता हैं।
इसलिए आप भी अपने उनके साथ कोई Romantic Movie देखने का प्लान बना सकते हैं जहाँ आप दोनों कुछ पल के लिए एक दूसरे के हाथो में हाथ डाल कर अपने प्यार को महसूस करते हुई एक अच्छा वक़्त बिता सकते हैं।
6. स्केच गिफ्ट करें
अगर आपको Painting का शौक हैं तो आप अपने उनके लिए अपने हाथ से बनायीं Sketch या Painting गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक अच्छा तरीका हैं अपने प्यार का इज़हार करने का, कोई भी लड़का हो या लड़की जब वह अपनी बनी हुई स्केच देखेगा तो उसे बहुत खुशी होगा।
इससे उसे आपके प्रति प्यार दिखाने का मौका भी मिल जायेगा क्योंकि आज के वक़्त में कोई एक सुंदर Sketch या Painting सिर्फ उन्हें देता है जो उनके लिए Special हो। इसका दूसरा फायदा यह भी हैं की इससे आप उन्हें अपना Talent दिखाने का मौका मिल जायेगा जिससे वह आपके हुनर से Impress जरूर होगी या होगा।
7. कुछ हटके करें
अगर आप अपने प्यार को कुछ हट कर देना चाहते हैं तो आप Technology का भी सहारा ले सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ सकता हैं। पर हम यकीन से कह सकते हैं की यह गिफ्ट उनको 100 प्रतिशत पसंद आएगा।
इसके लिए आपको उनके साथ बिताये सारे खुबसूरत पल के पिक्चर और वीडियो को एक साथ लेकर एक वीडियो एडिटिंग ऐप या सॉफ्टवेयर के मदद से एक स्पेशल वीडियो बना सकते है। जिसमें सुरुवात में या फिर अंत में आप अपने प्यार का इज़हार भी कर सकते है।
इसके लिए आप कुछ Special और Background में एक Romantic Songs का भी सहारा ले सकते हैं जो इसे और भी स्पेशल बना देगा जो देखने और सुनने दोनों में अच्छा लगेगा।
यह वीडियो बनने के बाद यकींनन आपको भी पसंद आएगा जिसे आप उम्र भर के लिए एक याद के तौर भी संभाल कर रख सकते हैं।
8. लॉन्ग ड्राइव पर जाये
कई लड़के और लड़की की यह भी ख्वाहिश होती है की वह अपने किसी स्पेशल के साथ Long Drive पर जाये। ऐसे में अगर आप भी उनके साथ एक लॉन्ग ड्राइव का प्लान बनाते हैं तो यह वाकई उन्हें अच्छा लगेगा, इसके लिए आप Bike या Car का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पर इस बात का ध्यान दे की मौसम सुहाना हो आप इस बात पर ध्यान दे की जहाँ आप जा रहे हो वह रोड अच्छी हो और कम ट्रैफिक हो। कल्पना कीजिये वह दृश्य जब आप अपने प्यार के साथ एक कार में Monsoon की धीमी – धीमी बारिश में चारो और हरियाली और एक रोमांटिक सांग्स।
जब वह आपके कांधे पर अपना सर रखेगी सच में एक लंबा सफर खूबसूरत पल बहुत ही रूहानी होगा जिसे आप शब्दो में बया नहीं कर सकते। इसी तरह आप अपने Bike में अपने पार्टनर के साथ एक सुहाने मौसम में एक सफर पर निकलोगे।
तब ठंडी हवाएं आपके तन को छूते हैं प्यार की गर्माहट लिए दिल में उतर जाते हैं और उनके हाथों का वह प्यार भरा स्पर्श दिल को एक सुकून देंगे।
Also Read :
- Inter Caste Marriage Sahi Hai Ya Galat Janiye
- Facebook Par Ladki Kaise Pataye Top 10 Best Tips
- प्यार क्या हैं What Is Love definition कैसे पता करें मुझे प्यार हुआ हैं
- Sins to Confess
महत्वपूर्ण बातें
1. अगर आप जिसे प्यार करते हैं उसे पर्सनली नहीं जानते तो सबसे पहले उसे जाने उनसे Friendship करें। अगर आप बिना जाने उसे प्यार का इज़हार करेंगे तो 90% संभावना की वह आपको रिजेक्ट कर देगी चाहें आप कितने भी अच्छे हो।
2. अगर आप उन्हें नहीं जानते है फिर भी आप उसे प्यार का इज़हार करना चाहते हो तो अच्छा होगा आप बस उन्हें देखे। क्योंकि लव ऑफ़ अट्रैक्शन के अनुसार अगर आप किसी लड़की या लड़का को कई दिनों तक देखते है तो वो भी आपको नोटिस करने लगेगी अगर आपका व्यव्हार Positive रहा तो वह भी आपके बारे में जानना चाहेगी।
3. अपने प्यार का इज़हार फ़िल्मी तरीको से कभी न करें और पब्लिकली तो बिल्कुल भी न करें यह उन्हें अनकम्फर्टेबले फील करा सकता है हो सकता हैं उन्हें ये फेक भी लग सकता हैं इसलिए ज्यादा हीरो बनने की कोशिश न करें बल्कि सादगी से अपने प्यार का इज़हार करें।
4. Dating में कभी भी अपनी पार्टनर को अनकम्फर्टेबले फील न कराये न ही कोई अश्लील हरकत करें वरना यह डेटिंग अनुभव आपका अंतिम डेटिंग हो सकता हैं।
5. अगर आप कई वर्षो से रिलेशनशिप में हो तो इसका ये मतलब नहीं हैं आपका उस पर पूरा अधिकार हो गया और आप जो चाहें वो कर सकते हो। आप अपने पार्टनर का हमेशा सम्मान करे केयर करें और उनको भी अपनी लाइफ जीने का पूरा अधिकार दें।
आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Pyar Ka Izhaar Kaise Kare, Pyar Kya Hota Hai अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये।