Coronil Kya Hai Kaise Kare Coronil Ka Sevan
Coronil Kya Hai Kaise Kare Coronil dawa ka Sevan, Coronil Kit Online, Coronil Tablet Uses In Hindi ! जहाँ आज पूरी दुनियाँ इस कोरोना वायरस के भयंकर महामारी से परेशान हैं और विश्वभर में कोरोना वायरस के वैक्सीन के निर्माण काम अभी अपने शुरुवाती चरण में हैं।
वही एक अच्छी खबर आयी हैं हाल ही में योगगुरू बाबा रामदेव और पतंजलि के फाउंडर आचार्य बालकृष्ण ने आधिकारिक तौर पर कोरोना वायरस के इलाज में सक्षम Coronil Kit Patanjali दवा का बाजार में लाने की घोषणा कर दी हैं, जो सभी के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आयी हैं।
इससे 10 दिन पहले आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना वायरस की दवा बना लेने की घोषणा की थी और यह भी कहा था कोरोना वायरस की दवा आम जनता उपयोग हेतु 10 के अंदर लॉन्च कर दिया जायेगा।
इस घोषणा के साथ ही बाबा रामदेव ने यह भी दावा किया है की इस कोरोनिल दवा Coronil Tablet Patanjali के सेवन से कोरोना संक्रमित मरीज 3 दिन के अंदर 69 प्रतिशत लोग ठीक हो गए और 7 दिन के अंदर 100 प्रतिशत मरीज ठीक होने का दावा भी किया गया हैं।
कोरोनिल क्या हैं
कोरोनिल एक आयुर्वेदिक दवा है जो कई प्रकार के जड़ी बूटियों से मिलाकर तैयार किया गया है। जिसे पतंजलि के द्वारा दिव्य कोरोना किट के नाम से प्रस्तुत किया है, इस दिव्य कोरोना किट में तीन दवा शामिल है जिसमें कोरोनिल, स्वसारी वटी और अणु तेल हैं।
कोरोनिल में मुख्य रूप से अश्वगंधा, तुलसी और गिलोय हैं जिसमें इसी तरह 100 से अधिक जड़ी बूटियों को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर बनाया गया हैं।
जिसमें से अश्वगंधा कोरोना वायरस का हमारे शरीर में आक्रमण होने पर उसे हमारे कोशिका के भीतर जाने से रोकता हैं। गिलोय वायरस के संक्रमण को रोकता है और तुलसी वायरस को बड़ी सख्या में वृद्धि होने से रोकता हैं।
इस प्रकार यह दिव्य कोरोना किट पूर्ण रूप से जड़ी बूटी से मिलाकर बनाया गया हैं जिसमे दावा किया जा रहा है की यह कोरोना वायरस से बचाता हैं साथ ही मनुष्य के रोग प्रतिरोदक क्षमता (Immunity Boosters) को बढ़ाने में भी मदद करता हैं।
कोरोनिल का सेवन किस प्रकार करें (Coronil Tablet Uses In Hindi)
बाबा रामदेव ने कोरोनिल दवा को लॉन्च करने के साथ ही इसके सेवन कैसे करना इस बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया जो इस प्रकार हैं।
- सबसे पहले खाली पेट स्वसारी वटी के तीन टेबलेट्स पानी के साथ ले फिर इसी तरह दोपहर के खाने से कुछ समय पहले लें इसी तरह रात को खाने के कुछ समय पहले लें इस तरह दिन में 3 बार लेना हैं।
-
सुबह के समय अणु तेल नेसल ड्रॉप के रूप में नाख में 3 बूंद डाले और 5 मिनट आराम करें।
-
कोरोनिल के 3 टेबलेट्स सुबह नाश्ते के बाद फिर दोपहर खाने के बाद लें फिर इसी तरह रात को खाने के बाद भी टेबलेट ले इस तरह दिन में 3 बार लेना हैं।
ICMR और आयुष मंत्रालय ने कहा
हालांकि कोनोनिल दवा के लांच होने के कुछ घंटे बाद ही ICMR (Indian Council Of Medical Research) और आयुष मंत्रालय ने पतंजलि के कोरोना किट को सज्ञान लेते हुए कहा है की उसे पतंजलि के तरफ से किसी भी तरह का वैज्ञानिक तथ्य की सूचना नहीं मिली हैं।
न ही उन्हें पतंजलि की ओर से किसी तरह की रीसर्च स्टडी पेपर, दवाओं का सैंपल और दवा के कम्पोजीशन के बारे में कुछ जानकारी दी है। इसे देखते हुए ICMR और आयुष मंत्रालय ने पतंजलि से जल्द ही इसकी जानकारी माँगी है।
Also Read :
- CoronaVirus Vaccine Kab Tak Ayega CoronaVirus Vaccine In India
- Coronavirus Se Bachne Ke liye Immunity Kaise Badhaye Immunity booster
यह लेख केवल समान्य जानकारी के लिए है जो की पतंजलि और बाबा रामदेव के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए गए जानकारी पर आधारित है। हम किसी भी तरह के प्रचार प्रसार और दवा को इलाज के लिए लेने की सलाह नहीं देते है जब तक इसको आधिकारिक रूप से आप नागरिक के लिए उपलब्ध न कराया जाये।
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Coronil Kya Hai Kaise Kare Coronil dawa ka Sevan, Coronil Tablet Uses In Hindi अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
अगर आपको मुझसे किसी भी तरह का सवाल करना है तो आप बिना संकोच के हमारे फेसबुक पर जुड़ कर सवाल कर सकते हैं। साथ ही इस जानकारी Coronil Kya Hai Kaise Coronil Kit Patanjali Hindi को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like भी कर सकते हैं।
Thanks For Reading …