Diwali Gift Ideas In Hindi इस दिवाली परिवार और दोस्तों को दे यह गिफ्ट

Diwali Gift Ideas In Hindi

Diwali Gift Ideas In Hindi

Diwali Gift Ideas In Hindi दीपों और रोशनी का यह त्यौहार दिवाली आने वाला हैं भारत सहित विश्व के सभी देशो में बसे हिंदूओ के लिए दिवाली एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता हैं। सभी हिंदू हर्षोउल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाते हैं, जहाँ एक ओर दिवाली पुरे परंपरागत पूजा पद्धति से पूजा की जाती हैं।

वही दूसरी ओर खूब सारी मिठाई और पटाको का चलन है वही इस दिवाली के त्योहार को सबसे ज्यादा ख़ास बनाता हैं वह हैं अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों से मिलना बधाई देना और एक दूसरे को गिफ्ट देना। दिवाली में गिफ्ट एक गिफ्ट न होकर रिश्ते को और भी ज्यादा मधुर बनाने का सबसे अच्छा तरीका हैं।

तो अगर आप भी इस दिवाली अपने किसी परिवार, दोस्त, रिश्तेदार या किसी खास के साथ अपने रिश्ते को मधुर करना चाहते हो तो आप भी उन्हें इस दिवाली उपहार Gift जरूर दें, जिससे आप दोनों के लिए यह दिवाली और भी स्पेशल हो जाये।

 Diwali Gift Ideas 2020

1.पारंपरिक परिधान 

दिवाली के शुभ अवसर में अपने परिवार और रिश्तेदार को जो सबसे ज्यादा दिया जाने वाला उपहार पारंपरिक परिधान जिसे हम Traditional Clothes भी कहते हैं होता हैं। जो सभी को पसंद आता हैं तो आप इस दिवाली अपने Family, Relative, Friends को उनके उम्र के हिसाब से दें सकते हैं।

लड़को और पुरुषो के लिए शेरवानी, कुर्ता, नेहरू जैकेट आदि लड़की और महिलाओ लिए बनारसी साड़ी, लहँगा, अनारकली कुर्ता, पटियाला सलवार, बंगलोरी सलवार सूट इत्यादि आप चाहें तो रेगुलर ड्रेस भी उपहार में दें सकते है।

यहाँ से ख़रीदे : Amezon Best Deal Offer

2. चॉक्लेट्स और ड्राई फ्रूट्स 

मीठा भला किसको अच्छा नहीं लगता और दिवाली के इस शुभ अवसर पर मीठे का महत्त्व और भी बढ़ जाता हैं। खूबसूरत चॉक्लेट्स और ड्राई फ्रूट्स सजा बॉक्स इस दिवाली आपके रिश्तो में मिठास लेकर आएगा।

आज बाजार में कई प्रकार के चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध है जो खास तौर पर दिवाली स्पेशल के लिए ही तैयार किये जाते हैं। क्योंकि चॉक्लेट्स और ड्राई फ्रूट्स मिठाई की तुलना में ज्यादा दिन तक रखें जा सकते हैं।

Dry Fruits स्वास्थ लिए के भी अच्छे होते है जिसे हर उम्र के लोग और डायबीटीस के मरीज भी खा सकते हैं जिन्हें मीठा खाने को माना हो।

यहाँ से ख़रीदे : Amezon Best Deal Offer

 3. गोल्ड ज्वैलरी 

भारतीय संस्कृती और हिंदू त्योहारों में गहनों का महत्त्व हमेशा से रहा हैं चाहें वो कोई त्यौहार हो या कोई शादी समारोह ऐसे में कम उम्र की लड़की से लेकर महिलाओं का यह सबसे पसंदीदा आभुषण हैं।

अगर आपका भी बजट अच्छा हैं तो आप भी इस दिवाली अपने किसी खास या परिवार के सदस्य के लिए सुंदर सा गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट दें सकते हैं यक़ीनन यह उपहार उन्हें बहुत पसंद आएगा।

4. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स 

आज के इस न्यू जेनेरशन में टेक्नोलॉजी का हमारे ज़िन्दगी में बहुत महत्तपूर्ण रोल हैं ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से कोई कैसे दूर रह सकता है। अब तो यह भी हमारे जीवन का एक हिस्सा है जिसकी जरुरत हर किसी को पड़ती ही हैं।

ऐसे में आप इस दिवाली अपने भाई – बहन, रिश्तेदार या दोस्त को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर सकते हैं आप निम्न आइटम उपहार के रूप सकते हैं Diwali Gift Ideas In Hindi जैसे की स्मार्टफोन, हैडफ़ोन, टैबलट, कैमरा, सेल्फिस्टिक, पॉवर बैंक, ब्लूटूथ स्पीकर, किंडल, ईरफ़ोन, एलेक्सा स्पीकर इत्यादि

यहाँ से ख़रीदे : Amezon Best Deal Offer

5. होम डेकॉर 

हर कोई चाहता हैं उनके घर में अच्छी होम डेकॉर आइटम्स हो जो उनके घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाने में मदद करे दिवाली में इसकी जरुरत और भी बढ़ जाता हैं। होम डेकॉर एक ऐसा गिफ्ट हैं जो गिफ्ट देने में भी अच्छा लगता हैं  जिसे लेने वाला अपने घर पर सजा सकता हैं जो सालो साल चलता भी है जल्दी ख़राब भी नहीं होता हैं।

इसलिए आप इस दिवाली अपने सगे संबंधी और दोस्तों को एक सा अच्छा सा होम डेकॉर आइटम्स उपहार के रूप में दे सकते है जैसे की वॉल पेंटिंग, टेबल लैम्प, बीन बैग, फॅमिली फोटो फ्रेम, स्टोर वॉल, आर्टिफिशल फ्लॉवर बोन्साई इत्यादि, हैंगिंग लैम्, भगवान की कोई मूर्ति, स्टार प्रोजेटर लैम्प, लाफ़िंग बुद्धा स्टेचू इत्यादि।

यहाँ से ख़रीदे : Amezon Best Deal Offer

6. मेकअप किट बॉक्स 

सजना किसे अच्छा नहीं लगता सुंदर कौन नहीं दिखना चाहता आज 15 साल की लड़की से`लेकर 50 साल की महिला भी सुंदर दिखना चाहती हैं सजना चाहती है। ऐसे में इन सबकी एक ख्वाहिश जरूर होती हैं उनके पास भी सजने के Make up के सारे साजो सामान हो।

जिससे उन्हें किसी के पास माँगना न पड़े ऐसे में अगर आप उन्हें इस दिवाली एक मेकअप किट बॉक्स देते है तो उन्हें यक़ीनन यह उपहार बहुत अच्छा लगेगा और ख़ुश होंगी।

यहाँ से ख़रीदे : Amezon Best Deal Offer

7. लेडिस बैग या मेन्स वॉलेट 

लेडिस बैग हो या मेन्स वॉलेट ये दोनों ही चीज़े किसी भी महिला और पुरुष के लिए दैनिक जरुरत की की चीज़े है जिसका वे अपने साथ जरूर रखते हैं जिसकी जरुरत भी ज्यादा होती हैं।

अगर आपका बजट भी कम हैं या आप गिफ्ट में ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते और एक सिंपल गिफ्ट देना चाहते हैं। जो देखने में सिंपल जरूर है पर बड़े काम का चीज़ होता हैं तो इस दिवाली लेडिस बैग या मेन्स वॉलेट गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं।

आज फॉग सेंट एक ट्रेंडिग गिफ्ट हैं ख़ासतौर पर त्योहारों में इनका खूब चलन देखने को मिला है जिसकी थोड़ी से खुश्बू आपके व्यक्तित्व को निखार सकता हैं।

यह गिफ्ट बजट में भी होता हैं साथ ही इसका उपयोग आप हर खास मौके पर कर सकते है आज की जेनेरशन परफ्यूम का उपयोग अवश्य ही करते हैं तो उनके लिए यह गिफ्ट उपयोगी होगा।

8. जरुरत की चीज़े गिफ्ट करें 

ऐसा बिल्कुल भी जरुरी नहीं हैं आप वो ही गिफ्ट करें जो आज मार्केट में चलन है, आप उन चीज़ों को भी एक गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। जो उस समय उस इंसान को सबसे ज्यादा जरुरत हो वैसे तो उपहार को एक खुशी और सेलेब्रेशन के रूप में दिया जाता हैं।

पर यहीं गिफ्ट अगर किसी की जरुरत को पुरी कर दे तो इससे बड़ी और खुशी की बात हो नहीं सकती हैं।  इसलिए आप यह जानने की कोशिश करें परिवार के उस सदस्य या दोस्त को अभी ऐसी क्या चीज़ की जरुरत हैं।

अगर वह आपके बजट में है तो फिर आप उसे इस दिवाली गिफ्ट कर दें सकते यक़ीनन यह उनके लिए भावुक और खुशी देने वाला होगा।

हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Diwali Gift Ideas In Hindi अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

अगर आपको हमसे किसी भी तरह का सवाल करना है तो आप हमारे फेसबुक पर जुड़ कर सवाल कर सकते हैं। साथ ही इस जानकारी Diwali Gift Ideas In Hindi  को Social Media और Friends में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Facebook page को Like भी कर सकते हैं।

Thanks For Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!