New School Love story In Hindi
New School Love Story In Hindi, सच्ची प्रेम कहानी, True Love Story In Hindi Lyrics ! प्यार सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि पूरी एक एक ज़िन्दगी हैं जिसके जीवन में प्रेम नहीं हैं समझो उसने ज़िन्दगी जिया ही नहीं। आज मैं आपको एक और New School Love Story के बारे के बारे में बताऊंगा आशा करता हूँ आप सबको पसंद आएगा।
बात तब की हैं जब मैं (जगत) 11th क्लास में था जुलाई का महीना चल था। हर साल की तरह गर्मियाँ की छुट्टियाँ माना कर हम सारे फ्रेंड्स एक साथ फिर से स्कूल में मिल कर बहुत ही खुश थे। स्कूल का हमारा पहला दिन एक दूसरे से ढेर सारी बातों में जैसे गर्मियों में कौन कहाँ घूमने गया, किसने क्या किया इसी किस्से कहानियो में बीत गया।
फिर रोज की तरह स्कूल जाने लगे मैं इस बात से बिल्कुल अनजान था की 11th क्लास मेरे लिए कई खुशियाँ साथ लेकर आने वाला हैं। स्कूल शुरू होने के 20 दिन बाद ही मैंने हमारे स्कूल में एक लड़की को देखा पर वो हमारे स्कूल की नहीं थी।
देखने में बहुत सुन्दर आकर्षक, काफी तेज और चंचल लग रही थी। मैं कुछ पल के लिए मन में सोचने लगा की काश ये लड़की हमारे स्कूल में पड़ती और मेरा इससे दोस्ती हो जाता हैं तो कीतना अच्छा होता।
यह सोचते हुए उसे मैं देखता रहा और वो हवा की तरह कुछ पल में ही गायब हो गई। फिर मैं अपने क्लास चला गया, दो दिन बाद जब मैं सोमवार स्कूल आया तो स्तब्ध रहा गया। मेरी खुशी का कोई ठिकाना ही न रहा मैं अंदर ही अंदर बहुत खुश होने लगा।
Real Life Romantic School Love Story
क्योंकि उस लड़की ने हमारे 11th क्लास में ही एडमिशन लिया था। न जाने क्यों पर उसे देख कर मेरे दिल की धड़कन बढ़ने लगा, जब वह क्लास के सामने खुद का परिचय दिया तो पता चला की उसका नाम आंचल हैं।
तब से उसके नाम से मैं खुद को इस कदर जुड़ा हुआ महसूस करने लगा था की जब भी कोई आंचल का नाम लेता था दिल का धड़कन मेरा बढ़ जाता था। मैं यूँ ही उसे अक्सर छुपकर चोरी – चोरी देखा करता था। पर उसे इस बात की जानकारी ही न थी की मैं उसे देखा करता हूँ।
अचानक कभी – कभी हमारी नज़रे मिल जाया करता था, पर आंचल से बात करने की हिम्मत नहीं हो रहा था। पर मैंने सोच लिया था किसी भी तरह आंचल से दोस्ती तो करना हैं। पर वो इतनी सुंदर और चंचल थी मुझे इस बात का डर था कहीं वो मुझे गलत न समझें।
इसलिए हिम्मत ही नहीं कर पा रहा था, पर एक दिन जब मैं क्लास गया था हुआ जिसकी मैं कल्पना भी नहीं किया था। पर कहते हैं न जो आपके किस्मत में लिखा हो तो ऊपर वाला भी उसे आपसे मिलाने की कोशिश जरूर करता हैं।
गुरुवार का दिन था उस दिन फिजिक्स का टेस्ट था ऊपर से तेज बारिश, इस कारण बहुत से स्टूडेंट्स उस दिन नहीं आए थे। पर आंचल उस दिन आयी थी मैं बहुत खुश था की आज तो किसी बहाने उससे बात करूँगा।
पर मुझे क्या पता था की आंचल खुद आकर मुझसे बात करेगी। दरअसल हुआ ये की फिजिक्स की टीचर तो आयी थी, पर स्टूडेंट्स ज्यादा नहीं होने के कारण न टेस्ट हुआ न ही क्लास हुआ।
टीचर ने सभी को टेस्ट की तैयारी कहने को कह दिया और आंचल को कहा की अगर तुम्हारे नोट्स पुरे नहीं हैं तो किसी से मांग कर पुरे कर लो। अगर कोई परेशानी हो तो हेल्प लें लेना, इस पर आंचल ने इधर – उधर देखा और गर्ल्स से नोट्स लेने के लिए पूछा पर उस लड़की ने मना कर दिया।
मैं भी क्लास के पढ़ाकू लड़के में से एक था। वैसे तो उस दिन कुछ और भी लोग थे जो पढ़ने वाले थे पर उन्होंने ये कहके माना कर दिया की मुझे टेस्ट की तैयारी करनी हैं। ऐसे में आंचल को मेरे पास आने ही था, जब वह मेरे पास आने लगी तो मैं बहुत खुश हुआ।
आंचल को आते देख मैं भी पड़ने का नाटक करने लगा। वह मेरे पास आयी और कही क्या मुझे आपका फिजिक्स के नोट्स मिल सकते हैं, मेरा लेट एडमिशन हुआ हैं इस वजह से मेरे फिजिक्स के नोट्स पुरे नहीं हैं।
इस पर मैंने कहाँ की वैसे तो मुझे भी तैयारी करना हैं पर क्योंकि टेस्ट होंगे नहीं इसलिए तुम रख सकते हो तब तक मैं भी केमिस्ट्री पढ़ लेता हूँ। जैसे ही मैंने आंचल को अपने नोट्स दिए उसने मुझे Thank you कहा।
उसके चेहरे में जो स्माइल आयी सच में उसने मेरा दिन बना दिया उसकी एक स्माइल मेरे लिए बेशकीमती था। खुशी इस बात का भी था कि उसके चेहरे के पीछे की मुस्कराहट का वजह मैं था। उसकी स्माइल मुझे उसकी ओर आकर्षित करने लगा।
Cute True Love Story In Hindi
इस तरह आंचल और मेरी पहली बार आमने सामने बात हुई। इस तरह आंचल और मेरा एक कनेक्शन बन गया जो सीधे तौर पर न सही पर एक दोस्ती की शुरुवात जरूर था। हम जब भी मिलते थे हेलो या गुड मॉर्निंग जरूर करते थे।
एक दिन की बात हैं बारिश का मौसम था हल्का – हल्का बारिश हो रहा था। सब नीचे लंच करने चले गए थे और मैं हर दिन की तरह 2nd Floor पर फिजिक्स प्रैक्टिकल लैब में चला गया। क्योंकि लंच के टाइम कोई रहता नहीं तो मैं लंच करके बारिश को निहारते हुए रेडियो में म्यूजिक सुन रहा था।
उस वक़्त मेरा पसंदीदा गाना भी चल रहा था। वह वक़्त बहुत ही हसीन था मानो की बारिश के साथ ही प्यार भी बरस रहा हो। यह ऐसा हैं जैसे जब हल्की- हल्की बारिश हो रहा हो और आपका प्यार आपके पास हो, इस खूबसूरत एहसास को वही महसूस कर सकता हैं जिसने इस पल को जीया हो।
एक ऐसा पल जिसमें बारिश की बूंदो के संग ठण्डी हवाएं आपके शरीर और चेहरे को छूते हुए दिल में उतर जाए। मानो उस लड़की ने आपके गालो को प्यार से स्पर्श किया हो किया हो।
इतने में कुछ देर बाद आंचल अपनी सहेली के साथ वहाँ पहुँच गई उस वक़्त तो मैं अपनी दुनियाँ में खोया था। इतने में आवाज़ आयी क्या बात हैं जगत तुम इधर अकेले कैसे लंच नहीं करना क्या। मैंने उसे कहाँ मैं तो अक्सर ही लंच के फ्री टाइम पर यही रहता हूँ और मैंने लंच कर लिया।
तुम यहाँ यहाँ कैसे ? तो उसने कहाँ मैं यहाँ से गुजर रही थी तो अपना पसंदीदा गाना सुना तो देखने आ गई की हमारे फिजिक्स लैब में कौन गाने सुन रहा हैं। मैं यहाँ ये सोच कर खुश हो रहा था की वो मेरे लिए आयी हैं पर वो तो गाने सुन कर आयी खैर जो होता हैं अच्छे लिए होता हैं। उस दिन मेरी आंचल के साथ 10 मिनट तक बात हुई और उसी दिन हमारी दोस्ती का भी शुरुवात हुआ।
उसके बाद से हम दोनों हर रोज बात करने लगे आंचल और मेरा भी लंच ब्रेक टाइम में फिजिक्स प्रैक्टिकल लैब में मिलना हो जाता था। हम दोनों खूब सारी बातें करने लगे थे, एक दिन की बात हैं जब मैं रोज की तरह ऊपर वाले क्लास में बैठा था।
तभी देखा की कुछ देर बाद ही आंचल क्लास में आयी मैंने देखा की उसके एक हाथ पीछे थे मनो जैसे वो मुझसे कुछ छुपा रही हो मैं। उसे देखते ही बोला क्या बात हैं आज तुम जल्दी आ गए लंच नहीं करना क्या उस पर उसने बोला करना हैं इसलिए तो आयी हूँ।
ये कहते ही उसने लंच बॉक्स का डिब्बा मेरे पास रख दिया और कहा निकालो तुम्हारा लंच बॉक्स। इस पर मैंने कहा आज तो मैं लंच नहीं लाया। इस पर आंचल ने कहाँ मुझे पता हैं मैंने देखा की आज तुम खाली हाथ ही ऊपर आ गए तो मैंने सोचा क्यूँ न आज लंच तुम्हारे साथ किया जाये।
इतना कहते ही वो बोली ये सब बातें बाद में होती रहेगी पहले लंच करते हैं। इस पर मैं दिल ही दिल इस बात को लेकर खुश था की आंचल भी मुझे नोटिस करती हैं की मैं क्या करता हूँ क्या नहीं। जब कोई आपकी छोटी बातों को भी नोटिस करने लगे तो समझ जाना उसके लिए आप खास हो।
पहले तो मैंने लंच खाने से माना किया की तुम खा लो तुम अपने लिए लाए हो मैं कैसे खा सकता हूँ। तो इस पर आंचल बड़े प्यार से नाराज़ होते हुए कहा ठीक हैं तुम नहीं खाओगे तो मत खाओ मैं भी नहीं खाउंगी।
उस दिन पता चला की आंचल सुंदर और चंचल तो हैं ही साथ में वो जिद्दी भी जो अपनी बात मनवा कर रहती हैं। इसके अलावा वह अपने दोस्तो की केयर भी करती हैं जैसे की उस दिन उसने मेरे साथ किया।
इतना कहते ही वह अपने हाथों से मुझे खिलाने लगी और मैं माना भी नहीं कर सका। जिसे आप चाहते हो अगर वो प्यार से अपने हाथो से आपको खिलाए यह एहसास क्या होता ये मैं उस दिन समझा। वह एहसास बहुत ही सुकून देने वाला था।
Romantic School Love Story In Hindi
90s के दौर के बच्चो के लिए यह एक बहुत बड़ी बात थी आज के दौर में तो एक दूसरे को खिलाना शायद बहुत सामान्य सा बन गया हैं। सच कहुँ तो वो दिन मेरी लाइफ का सबसे खूबसूरत और यादों से भरा दिन था। जिसे मैं आज भी याद करता हूँ, तो उन स्कूल की यादों में खो जाता हूँ।
वक़्त बीतता गया आंचल और मैंने कई खूबसूरत पल साथ में बिताये चाहें वो क्लास की मस्ती हो या दोस्तों के साथ अंताक्षरी, कैंटीन में बर्थडे की पार्टी हो या हो पढ़ाई में अच्छे से अच्छा करने का ज़ज़्बा।
मैं वक़्त के साथ आंचल के साथ भावनात्मक रूप और भी करीब होने लगा। देखते ही देखते हमारा Annual Function का दिन भी आ गया जहां सभी अपना प्रतिभा दिखाना चाहते थे।
जिससे वे लोगो को अपनी प्रतिभा दिखा सके, लोगो को प्रभावित कर सके और सभी की तारीफ पा सके। आंचल बहुत ही अच्छा गाती थी तो उसका सिंगिंग में नाम आना तय था और लोगो के बीच Annual Function के बाद पॉपुलर भी होना तय था।
असली परेशानी तो मेरे साथ था क्योंकि मुझे पढ़ने के अलावा और कुछ भी नहीं आता था। पर मुझे किसी भी तरह कुछ तो करना था ताकि मैं आंचल को इम्प्रेस कर सकु और फिर अपने प्यार का इज़हार करुँ।
इसलिए मैंने फ़ैसला लिया की कुछ भी हो मैं भी गाना जरूर गाऊँगा चाहें कुछ भी हो। मेरे पास सिर्फ 5 दिन का वक़्त था तो मैं खुद ही गाने की प्रैक्टिस शुरू कर दिया। पर ये बाद आंचल को बिल्कुल भी पता नहीं था की Annual Function में मैं भी गाने वाला हूँ।
फिर Annual Function का दिन आ भी गया, सभी टीचर आ चुके थे। सभी स्कूल के लोग बड़े उत्साह से सभी के परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहें थे। मैं जहा बहुत ज्यादा नर्वस था क्योंकि आज तक मैंने कभी गाया नहीं था वहीं आंचल को स्टेज पर गाते हुए देखने के लिए उत्साहित भी था।
धीरे – धीरे सभी ने अपना परफॉर्म दिया फिर आंचल के गाने की बारी भी आ गया। आंचल जब सज संवर कर स्टेज पर आयी तो सच में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी उसके प्यारे से चेहरे में आत्मविश्वास साफ़ झलक रहा था।
जैसा मुझे उम्मीद था आंचल ने उससे भी ज्यादा अच्छा गाया सभी को बहुत पसंद आया और सभी ने खूब तालियाँ बजाई। 5 परफॉरमेंस के बाद मेरा नंबर था मैं बहुत नर्वस था फिर मेरा नंबर आ ही गया। मैं स्टेज में पहुँच तो गया पर मेरे चेहरे पर पसीने मेरी घबराहट को बया कर रहें थे।
New School Love Story
मैंने गाना शुरू किया पहली चार लाइन तक तो ठीक था, पर उसके बाद मैं आगे – आगे म्यूजिक पीछे – पीछे कोई कॉर्डिनेशन नहीं बन पा रहा था। घबराहट में मैं लाइन्स भी भूलने लगा जैसे तैसे मैंने 4 मिनट तक गाया। लोगो के रिएक्शन से पता चल गया मैंने सबसे ख़राब गया था।
किसी ने तालियाँ भी नहीं बजाय सिवाय मेरे फ्रेंड्स और आंचल के। पर मैं अंदर से बहुत दुःखी था, क्योंकि मैंने तो यह आंचल के लिए गाया था उसे इम्प्रेस करने के लिए पर मैं ठीक से गा ही नहीं पाया। पता नहीं आंचल मेरे बारे में क्या सोच रही होगी।
मैं तुरंत अपने क्लास चले गया क्योंकि तब मैं किसी से नहीं मिलना चाहता था यहाँ तक आंचल से भी नहीं। पर मुझे क्या पता था कहानी में अभी ट्विस्ट बाकि हैं क्लास जाने के 5 मिनट बाद ही आंचल मुझे ढूंढते हुए क्लास में आ गई।
मैं तो क्लास में डेस्क पर सर रख कर दुःखी था उसी बीच मुझे एहसास हुआ कोई मेरे पास आकर बैठा हैं। सर ऊपर किया तो वो आंचल थी मैं घबरा गया क्योंकि मैं आज उससे नज़र नहीं मिलाना चाहता था।
पर इसी बीच आंचल ने बोला देखो जगत मुझे तुम्हारे दोस्तों ने बताया। यह तुम्हारा फर्स्ट टाइम था स्टेज में गाने का तो ऐसा सब के साथ होता हैं फर्स्ट टाइम मैं भी नर्वस हुई थी इसमें कोई दुःखी होने वाली कोई बात नहीं हैं।
इसके साथ ही आंचल ने मुझसे एक सवाल पूछ लिया की ये तुम्हारा फर्स्ट टाइम था। ये सब तो ठीक हैं पर अगर तुम्हे भी गाना था तो तुमने मुझे क्यों नहीं बताया बोलो ? पहले तो मैं उसके सवाल का जवाब नहीं दिया और छोड़ो न कहके बात टाल दिया।
पर आंचल तो थी जिददी एक बार कुछ पूछ लिया तो जवाब लेकर ही रहती थी। फिर मुझे भी वो सारी बातें बोलना पड़ा जो 1 साल से मैंने अपने दिल में छुपा कर रखा था। मैंने आंचल को बता दिया की ये सब मैंने तुम्हारे लिए किया था तुम्हें खुश करने के लिए किया तुम्हें इम्प्रेस करने के लिए किया था।
फिर आंचल ने मुझसे पूछ ही लिया की अच्छा तो तुम मुझे क्यों इम्प्रेस करना चाहते हो। फिर मैंने भी आंचल को बोल ही दिया की आंचल तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो। मुझे नहीं पता की मेरे बारे में तुम क्या सोचती हो पर मैं तुमसे प्यार करने लगा हूँ I Love You ये फीलिंग आज से नहीं हैं।
बल्कि तब से हैं जब मैंने पहली बार तुम्हे देखा था तब मुझे नहीं पता था की तुम एडमिशन के लिए आए हो। पर फिर भी मैं चाहता था की काश तुम इस स्कूल में पढ़ते और मैं तुम्हें हर रोज देख पाता तुमसे दोस्ती कर पाता।
इतना कहते हुए मैं जाने लगा मेरे कुछ दूर जाने के बाद आंचल ने मुझे रोक लिया और फिर कहा तुम कुछ भूल नहीं रहे हो। फिर मैंने कहा नहीं तो आज तो मैंने कुछ भी नहीं लाया इतने में आंचल बोली मेरे बुद्धू जगत अभी तुमने जो मुझसे कहा तुम उसका जवाब नहीं चाहते क्या की मैं तुम्हारे बारे में क्या सोचती हूँ।
तुम्हारा दिमाग सिर्फ पढ़ाई में ही चलता हैं बाकि चीज़ो के लिए नहीं खैर कोई बात नहीं मैं तुम्हारी तरह बात को घुमा फिरा के नहीं कहूँगा और यहीं कहूँगी की I Love You Too मुझे भी तुम बहुत पसंद हो।
तुम्हें मुझे इंम्प्रेस करने के लिए ये सब करने की जरुरत नहीं था। तुम एक अच्छे साफ़ दिल और समझदार लड़के हो, तुममें अच्छी आदते हैं और पढ़ाकू तो हो ही और मुझे तुम्हारे जैसा ही कोई चाहिए था अब मैं बहुत खुश हूँ।
एक बात कहना चाहूँगी की अपनी स्पेशल क्वालिटी या कोई कला से आप दूसरे को इम्प्रेस जरूर कर सकते हो प्यार हासिल नहीं कर सकते। अगर आप केवल अपने हुनर से प्यार हासिल करते हो तो वो लड़की उस समय तो हा कह देगी।
पर अगर आपकी आदत और आप अच्छे इंसान नहीं हो तो जल्द ही आप उसे खो भी दोगे। प्यार पाने के लिए खुद को अच्छा इंसान और अच्छी आदते लाना पड़ता हैं जो की तुममें हैं।
इस तरह आंचल मेरी एक अच्छी दोस्त से एक अच्छी गर्लफ्रेंड बन गई और हम दोनों ही बहुत ख़ुश थे। एक सीक्रेट बताओ हमारी पहली Kiss करीब डेढ़ साल बाद हुई। वो 90s का दौर ही अलग था जब प्यार धीरे – धीरे परवान चढ़ता था।
Also Read :
- Love Shayari In Hindi
- Pyar Ka Izhaar Kaise Kare How To Express Love
- Facebook Par Ladke Impress kaise karen
- कैसे पता करे की लड़की सच्चा प्यार करती है
- Love Marriage Ke Liye Parents Ko Kaise Manaye
- Kaise Pata Kare Ki Vo Ladki Muje Pasand Ya Pyar Karti Hai
- Breakups ke bad kya kare
तो ये थी हमारी छोटी सी New School Love Story In Hindi सच्ची प्रेम कहानी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये। उम्मीद करता हूँ आप सभी को True Love Story Kahani पसंद आया होगा अगर अच्छा लगा तो New School Love Story को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें।
अगर आपकी भी कोई True School या College Love Story हैं तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। हम आपकी कहानी लोगो तक पहुचायेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल कर सकते हैं या फेसबुक पेज से जुड़ कर हमसे सवाल पूछ सकते हैं।
Thanks For Reading …