Love Story In Hindi Pyar Ki Ek Kahani
Love Story In Hindi, Romantic Love Story in hindi यह कहानी हैं मेरी (समीर) और हीना की जो 2001 की एक सच्ची College Love Story in Hindi हैं। ये उन दिनों की बात हैं जब मैं (समीर) कॉलेज में एडमिशन के लिए पहली बार साइंस कॉलेज गया था।
उस दिन मैं बहुत ही खुश था क्योंकि हर लोगो की तरह मेरे लिए भी कॉलेज बिल्कुल नया अनुभव था। स्कूल से दूर कॉलेज की वो आज़ादी वो नये लोगो से मिलने की उत्सुकता, खुल कर जीने की आज़ादी और दिल में लिए कई उमंगें मेरी मुस्कुराहट और चेहरे की चमक से साफ़ बया हो रहा था।
यह सब सोच कर मैं बहुत ही खुश था जुलाई का महीना चल रहा था चारो ओर हरे – भरे पेड़ पौधे चारो ओर हरियाली छाया हुआ था। उसपे वो धीमे – धीमे बारिश का होना और ठंडी हवाओं का चलना ऐसा लग रहा था मानो प्रकृति भी मेरे आने का स्वागत कर रही हो।
सच में कॉलेज का वह दिन बिल्कुल सुहाने सपने जैसे था जो उस दिन सच में हुआ था मुझे पहले दिन से ही उस कॉलेज से एक लगाओ हो गया। कुछ तो बात था उस कॉलेज में जो मुझे मेरे आने वाले सुनहरे यादगार पल देने वाला था।
मेरा एडमिशन हो गया और अब मैं कॉलेज भी जाने लगा था पहले ही दिन से मुझे कई अच्छे दोस्त मिल गए। मुझे जब भी मौका मिलता था कैंटीन में जाकर गरमा गरम समोसे और चाय की चुस्की लेकर प्राकृतिक का आनंद लेता था जो मुझे सुकून देता था। फिर एक दिन मैं अपना क्लास ख़तम कर कैंटीन की ओर जा रहा था तभी मैंने दूर खड़ी एक लड़की को देखा।
College Love Story in Hindi
उस लड़की का चेहरा तो मैं ठीक से देख नहीं पाया पर उसकी वो हवा में लहराते हुए बाल और सुंदर ग्रीन सलवार ने मुझे कुछ देर के लिए उसकी तरफ आकर्षित जरूर किया। मैंने सोचा की उसे ठीक से देखा जाये पर इतने में ही वो अपने क्लास में चली गयी पर इतना जरूर जान गया था की वह लड़की कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंट्स हैं।
फिर कुछ दिन के बाद जब मैं अपने दोस्तों के साथ खाली क्लास में बैठ कर खिड़की से ठंडी हवाओं और हल्की बारिश का आनन्द लें रहा था। तभी मेरी नज़र एक लड़की पर पड़ी, बारिश में भीगी हुई वह लड़की उसके सुन्दर गोरे चेहरे पर बारिश में भीगे काले बाल बहुत ही आकर्षक लग रहें थे।
तभी मेरी नज़र उसके सलवार पड़ी और मुझे याद आया की ये तो वही लड़की हैं जिसे मैंने कुछ दिन पहले कैंटीन के पास में देखा था। मैं भागता हुआ क्लास से नीचे उतर कर कॉलेज के मेन गेट के पास पहुँचा क्योंकि मुझे उसे करीब से देखना था पर अफ़सोस मेरे आने से पहले ही वह जा चुकी थी।
उसके बाद से तो जैसे मेरी आँखे सिर्फ उस लड़की को ही ढूंढा करती थी और हर लड़की में मैं उसकी ही तलाश करता था। फिर वो दिन आ ही गया वह गुरुवार का दिन था सुबह के करीब 10 : 30 बज रहें थे वैसे तो मैं हमेशा कॉलेज 10 बजे तक पहुँच जाया करता था पर उस दिन थोड़ा देर हो गया।
पर कहते हैं न जो होता हैं अच्छे के लिए होता हैं जब मेरी उस लड़की से पहली मुलाकात कॉलेज के पार्किंग एरिया में हुआ जहाँ वह अपनी स्कूटी पार्क कर रही थी और मैं अपना बाइक पार्क कर था। उस दिन मैंने पहली बार उसे पास से देखा मेरी दिल की धड़कन जोर – जोर धड़कने लगा।
वह लड़की इतनी सुन्दर थी और उसके चेहरे में इतना आकर्षण था की मैं सब कुछ भूल कर बस उसे ही देखता रहा मेरी नज़रे उससे हटी ही नहीं और दूर जाने तक मैं उसे देखता ही रहा। उस दिन से मेरी लाइफ पूरी तरह से बदल गया क्योंकि उस दिन के बाद से मैं सामान्य दुनियाँ से प्यार की खूबसूरत दुनियाँ में आ गया था।
जो बहुत ही खूबसूरत होता हैं उस दिन के बाद से मुझे दुनियाँ और भी खूबसूरत लगने लगा था मैं जब भी उसे देखता था जैसे लगता था बैकग्रॉउंड में म्यूजिक चल रहें हो। ऐसा महसूस होता था जैसे मैं हवाओं में उड़ रहा हूँ सच में वह फीलिंग बहुत ही सुंदर होता था जिसे शब्दो में बया करना मुश्किल हैं।
True Love Stories In Real Life
उस दिन से मुझे कॉलेज जाना और भी अच्छा लगने लगा था क्योंकि कॉलेज में अब कोई और भी थी जिससे मेरा दिल लग गया था। दिन बीतता गया इसी तरह जब मै एक दिन उसके क्लास के बाहर खड़ा था तो उनकी सहेली ने उसकी ओर इशारा करते हुए उसका नाम पुकारा जिससे मुझे ये पता चला की उसका नाम हीना हैं।
तब से ही हीना नाम मेरे लिए दुनियाँ का सबसे सुंदर नाम बन गया क्योंकि अब मेरे दिन की शुरुवात हीना के नाम से होता था और रात भी हीना के नाम पर ही ख़तम होता था। अब मैं भी एक सच्चे आशिक की तरह अपना और हीना का नाम (समीर + हीना) अपने डेस्क और अपने कॉपी पर लिखने लगा था।
न जाने क्यों पर हीना का नाम मुझे अपने नाम के साथ जोड़ने में अब बहुत खुशी मिलता था। हीना जब भी मेरे पास से गुजरती थी मेरे दिल की धडकन बढ़ने लगता था पर अंदर ही अंदर एक अजीब सी खुशी मिलता था और दिल में गिटार बजने लगते थे।
धीरे – धीरे ही सही पर अब हीना को भी एहसास होने लगा था की मैं उसे देखता हूँ। फिर एक दिन मैं कुछ दूर खड़ा उसे चुपके नज़रो से देख रहा था साथ ही अपने दोस्तों से भी बात कर रहा था। हीना भी मुझसे कुछ दूर खड़ी अपनी सहेलियों से बात कर रही थी इसी बीच हीना ने भी मुझे देखा और हम दोनों ने पहली बार एक दूसरे को देखा।
धीरे- धीरे ही सही पर कुछ सकारात्मक चीज़े होने लगा था जो एक प्यार की पहली निशानी होता हैं जैसे कैन्टीन में एक निश्चित समय पर हमेशा की तरह मिलना। सुबह पार्किंग का एक फिक्स टाइम पर रोज का मिलना और कॉलेज की छत पर दोस्तों के साथ वो मस्ती करना।
यह सब कुछ यह दर्शाता था की अब मेरे और हीना में कुछ तो कनेक्शन बन रहे थे जिसे न वह समझ पा रही थी न ही मैं वक़्त बीतता गया और ठण्ड का मौसम भी आ गया। एक दिन जब मैं सुबह – सुबह कॉलेज के गार्डन में धुप में अपने दोस्तों के साथ बैठ कर बुक पढ़ रहा था।
तभी मेरे एक दोस्त ने मुझसे कहा की समीर तुम्हें कोई देख रहा हैं मैंने उससे पूछा कौन देख रहा हैं तो दोस्त ने मुझे अपने दाएँ तरफ देखने को कहाँ। जब मैं अपने दाएं ओर देखा तो मैं थोड़ा स्तब्ध रह गया और अचानक से मेरा दिल जोर से धड़का क्योंकि वह कोई और नहीं बल्कि हीना ही थी।
जो की अपनी सहेलियों के साथ बात कर रहीं थी जैसे ही मैंने हीना को देखा तो वह भी मुझे मुस्कुराते हुए देखा।गुलाबी सलवार में और खुले बालों में उसका यूँ प्यार से मुस्कुराना उसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा था।
उस दिन हीना की आँखों में कुछ ऐसी बात नज़र आ रहा था मानो की जैसे वो कुछ कहना चाहती हो। अभी तक तो मैं ही उसे छुप कर देखा करता था पर उसने भी मुझे देखा तो मैं अंदर ही अंदर खुशी से झूम रहा था। अभी तक तो हम जब भी मिलते थे तो बस आँखों ही आँखों में बात होता था पर कभी हीना से बात करने की हिम्मत नहीं हुआ।
पर अब मैंने फैसला कर लिया यहीं सबसे अच्छा मौका हैं हीना से बात करने का दोस्ती करने का। अगले दिन मैं कॉलेज यह सोच कर गया की आज तो बात करना ही हैं तो आज मैं कॉलेज जल्दी चला गया और कॉलेज की पार्किंग से कुछ दूर ही उसका इंतजार करने लगा।
क्योंकि सुबह का समय सबसे अच्छा था वह अकेले होती थी और आस पास भी ज्यादा कोई नहीं होता था। कुछ मिनट के बाद ही हीना आ गई मैं पहले तो थोड़ा घबराया पर खुद को रिलेक्स कर बात करने के लिए आगे बड़ा।
(Love Story In Hindi) मैंने हीना को हेलो कहा उसने भी जवाब में Hi कहा मैंने पूछा कैसे हो सब कैसा चल रहा हैं लाइफ में तो इस पर हीना ने कहा ठीक ही हूँ बस स्टडी को लेकर थोड़ा टेंशन हैं। इस पर मैंने भी कहा की स्टडी का टेंशन तो मुझे भी हैं पर आप तो कंप्यूटर साइंस वाले और मैं साइंस वाला आपको तो ज्यादा टेंशन होगा ही।
इस पर हीना ने मुस्कुराते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहा अच्छा तो तुम्हें कैसे पता मैं कम्प्यूटर साइंस की स्टूडेंट्स हूँ तुम मुझे नोटिस करते हो न। फिर मैंने कहाँ नहीं ऐसी बात नहीं हैं मैंने कई बार आपको कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के तरफ ही देखा हैं।
इस तरह हमारी पहली मुलाकात की बातें बहुत ही सामान्य और सहज था जो पूरी तरह कॉलेज लाइफ और स्टडी पर बातें हुई बिल्कुल एक अच्छे दोस्त की तरह जो की बहुत अच्छा था। इससे यह पता चल गया की हीना न सिर्फ दिखने में सुन्दर हैं बल्कि वह एक अच्छी लड़की हैं और वह दिल की भी बहुत अच्छी हैं।
Cute Love Stories in Hindi
इससे यह तो पता चल गया की हीना मेरे साथ कम्फर्टेबल हैं इस तरह हीना और मैं कभी- कभी मिलने लगे। धीरे- धीरे हम दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए और एक दूसरे को अच्छे से जानने और समझने लगे। 4 महीने की दोस्ती के बाद देखते ही देखते हीना भी मुझे पसंद करने लगी थी।
इसका अंदाज़ा मुझे तब हुआ जब मेरी तबियत ख़राब हो गया था जिसके कारण मैं 4 दिन से कॉलेज नहीं जा पाया था। इस बीच मेरे दोस्तों ने मुझे बताया की हीना तुम्हारे बारे में कई बार पूछ चुकी हैं की तुम कॉलेज क्यों नहीं आ रहें हो।
इससे यह पता चलता हैं की हीना को भी मेरी फिक्र होने लगा हैं और मेरे न आने पर वह भी उदास हो जाती थी वह जानना चाहती हैं की मैं कॉलेज क्यों नहीं आ रहा हूँ। क्योंकि उस ज़माने में सबसे पास मोबाइल फ़ोन नहीं हुआ करता था तो बात करने का कोई दूसरा तरीका नहीं था शिवाय दोस्त के।
इस प्रकार मैंने भी यह फैसला ले लिया की अब इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का समय आ गया हैं और इस दोस्ती के रिश्ते को प्यार का नाम देने का समय गया हैं। फिर मैंने यह फैसला किया की मैं 23 नवम्बर को अपनी हीना को अपने दिल की बात बता दूँगा हीना के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर दूँगा।
इन बीते दिनों में मैं और मेरी हीना ने कई खूबसूरत पल साथ में बिताये थे जैसे कैन्टीन में दोस्तों के साथ खूब मस्ती करना, तो कभी सारे फ्रेंड्स मिल कर लॉन्ग ड्राइव पर साथ में जाना, तो कभी साथ बैठ कर अन्ताकक्षरी और Truth and Dare खेलना, तो कभी कॉलेज की छत पर मस्ती करना, तो कभी लाइब्रेरी में साथ पढ़ना सच वो पल बहुत ही यादगार थे।
देखते ही देखते 23 नवंबर का दिन भी आ ही गया यह दिन मेरे लिए बहुत ही खास था क्योंकि इसी दिन मेरा बर्थडे भी था और इसी दिन मैं अपनी हीना को प्रोपोज़ भी करने वाला था। दिल में थोड़ा घबराहट था और खुशी भी क्योंकि आज मैं अपने दिल की बात हीना को कहूँगा अपने प्यार एहसास अपनी हीना को कराऊँगा।
साथ ही मुझे यह जानने को भी मिलेगा की हीना मुझसे प्यार करती हैं या सिर्फ मैं ही हीना के लिए प्यार को महसूस करता हूँ। मैं सुबह नहा कर तैयार होकर पुजा करके माता – पिता का आशीर्वाद लेकर कॉलेज के निकल गया, साथ ही मैं अपने साथ हीना की पसंदीदा चॉकलेट और केक भी साथ रख लिया।
क्योंकि मैं अपना बर्थडे सबसे पहले मेरी हीना के साथ ही मनाना चाहता था मैं सुबह से पार्किंग एरिया 4 में उसका इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद ही हीना आ गई मैंने गुड मॉर्निंग विश किया हीना ने जैसे ही उस दिन मुझे देखा उसने मेरी बहुत तारीफ की और कहा क्या बात हैं आज आप बहुत अच्छे लग रहे हो।
साथ ही हिना ने मुझे Birthday Wish किया पहले तो मैंने हीना को थैंक यू कहा। फिर मैंने हीना को कहा हीना मुझे तुमसे कुछ जरूरी बात करना हैं इस पर हीना ने कहा ठीक हैं बोलो क्या कहना चाहते हो।
मैंने कहा यहाँ नहीं कह सकता तुम अभी क्लासरूम नंबर 39 में मुझसे मिल सकती हो क्या हीना कुछ सेकंड के लिए रुकी और अपनी घड़ी देखते हुए कहा अच्छा तुम चलो मैं 10 मिनट में आती हूँ।
क्योंकि मॉर्निंग में क्लासरूम नंबर 39 में कोई क्लास नहीं लगता था तो किसी के आने का डर नहीं था। मैं क्लासरूम पहुँच कर हीना का इंतजार करने लगा कुछ देर बाद हीना आ गई मैंने उसे बेंच में बैठने को कहा फिर मैंने एक लम्बी साँस ली।
फिर मैंने कहाँ हीना आज जो मैं तुमसे कहने वाला हूँ जो मैंने आज तक तुमसे नहीं कहाँ, एक ऐसी बात जो मैं बहुत दिनों से कहना चाहता था पर आज तक तुमसे नहीं कह पाया। हीना जब मैं पहली बार तुम्हें देखा था न तब से ही तुम मेरी पहली और आखरी पसंद हो।
क्योंकि तुम्हें देखने के बाद मेरे आँखों में बस तुम्हारा ही चेहरा बस गया हैं दुसरो के लिए तुम शायद सिर्फ एक लड़की होगी पर मेरे लिए तुम वो सपनो की परी हो जिसके साथ मैं हक़ीक़त में पूरी ज़िन्दगी बिताना चाहता हूँ।
जब भी तुम मुझे प्यार से देखते हुए मुस्कुराते हो न तब जी कर इन मुस्कुराहट के लिए दुनियाँ की सारी खुशियाँ तुम्हारे कदमों में ला कर रख दू। मुझे नहीं पता तुम इन सब बातों को सुन कर मेरे बारे में क्या सोच रही होगी और मुझे नहीं पता इसके बाद अब हमारी दोस्ती रहेगी भी या नहीं।
True Love Story in Hindi
देखो हीना मैं तुमसे मेरे प्यार को स्वीकार्य करने या जवाब देने का दवाब नहीं डालूँगा मैं तो बस तुमसे अपनी दिल की बात बता कह रहा हूँ जो मैं तुम्हारे लिए महसूस करता हूँ। इतना कहते ही मैंने एक रेड रोज निकाल कर हीना को देते हुए कहा I Love You So Much Heena मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और हमेशा करता रहूँगा।
इसके साथ ही मैंने उसकी फेवरट चॉकलेट और केक को दें दिया और हीना ने उसे एक्सेप्ट तो किया पर उन सबको सामने वाले डेस्क के ऊपर रख दिया। यह देख कर मैं घबरा गया मैंने मन ही मन सोच लिया आज तो सब कुछ ख़तम(Breakup), इतना में हीना अपने बेंच से उठी कुछ देर सोचा और बिना कुछ कहें क्लासरूम से बाहर जाने लगी।
यह सब देख कर मेरा दिल पूरी तरह टूट गया मैं रोने ही वाला था की उसके बाद जो हुआ वह देख कर मे थोड़ा चौक गया। क्योंकि यह सब मैंने कभी सोचा ही नहीं था मेरी प्यारी हीना कुछ ऐसा करेगी।
हीना क्लासरूम के दरवाजे के पास खड़ी होकर दाये बाएं देखा फिर वापस आकर मेरे सामने खड़ी हो गई फिर मुझे मेरे गाल पर अपने हल्के हाथो से थप्पड़ मारा मैं तो डर ही गया। पर उसके बाद हीना ने जो बोला उससे मेरी ज़िन्दगी बदल गया हीना ने कहा अब सिर्फ मैं कहूँगी और तुम सुनोगे।
तुमने सही कहा अब से तुम मेरे दोस्त नहीं रहे क्योंकि……… अब से तुम मेरे बॉयफ्रैंड हो बुद्धू कही के तुमसे ये सुनने के लिए मैंने कितना इंतजार किया था। तुम मुझे पहले दिन से ही पसंद थे इसलिए नहीं की तुम अच्छे दिखते हो बल्कि तुम दिल, दिमाग और सोच से भी बहुत अच्छे लड़के हो।
कोई पागल ही होगा जो तुम्हें जानने के बाद तुम जैसे इतना प्यार करने वाले लड़के न बोले। समीर तुमसे मुझे उसी दिन प्यार हो गया था जब मेरी तबियत ख़राब थी और मुझे अपना Assignment पूरा करना था तो तुमने मेरी बहुत मदद की थी ये जानते हुए की कंप्यूटर साइंस तुम्हारा विषय नहीं हैं।
फिर भी तुमने मेरी मदद की यह वहीं इंसान कर सकता हैं जिसकी वह दिल से परवाह करता हैं। देखो समीर अक्सर लड़के प्यार में एक लड़की के लिए वो सभी चीज़ करते हैं जिसकी एक लड़की को जरुरत ही नहीं होती।
पर तुमने वो सभी चीज़े किया जिसने मेरी लाइफ पर बहुत अच्छा प्रभाव डाला हैं तुम्हारी वजह से मेरी लाइफ पहले से बहुत अच्छी हो गई हैं। सबसे बड़ी बात मैंने प्यार क्या होता हैं उसे महसूस किया हैं और अंत में तुमसे एक ही बात कहना चाहूँगी I Love You Too Sameer मैं भी तुमसे प्यार करती हूँ।
अब देख क्या रहे हो मुझे गले नहीं लगाओगे फिर मैंने खुशी की भीगी आँखों से हीना को पहली बार गले लगाया। मुझे ऐसा फील हुआ मानो मुझे जन्नत मिल गया और मैंने फिर से हीना को I Love You कहाँ फिर हम दोनों ने खुशी – खुशी केक काट कर बर्थडे सेलिब्रेट किया।
इसके बाद हम अपने – अपने क्लास चले गए वह दिन मेरी ज़िन्दगी के सबसे खास सुनहरे पल थे जिसे मैं कभी भी नहीं भूल सकता। क्योंकि यहीं से शुरुवात हुई थी हीना और मेरी (समीर) की Romantic Love Story.
आज 19 वर्ष बाद मैं और मेरी वाइफ हीना जब भी उन कॉलेज के दिनों को याद करते हैं तो वो सुनहरी यादें फिर से ताज़ा हो जाता हैं और एक बार फिर से उस पल को जीने का मन करता हैं।
आज फिर से उन कॉलेज की गलियों में घूमने का दिल करता हैं,
कैंटीन में बैठ कर चाय कॉफी पीने का दिल करता हैं,
क्लास के डेस्क और पेड़ों में लिखे वो समीर+हीना देखने का दिल करता हैं,
आज एक बार फिर कॉलेज की वो ज़िन्दगी जीने का दिल करता हैं।।
Also Read :
- Pyar Ka Izhaar Kaise Kare How To Express Love In hindi
- Kaise Pata Kare Ki Vo Ladki Muje Pasand Ya Pyar Karti Hai
- Kaise Pata Kare Ki Vo Ladka Muje Pasand Karta Hai Ya Nahi
- Love Marriage Ke Liye Parents Ko Kaise Manaye
- प्यार क्या हैं What Is Love definition What Is True Love In Hindi
- Which Is Better Love Marriage Or Arranged Marriage In Hindi
यह था मेरी और हीना की Pyar Ki Kahani True College Love Story In Hindi आपको यह Love Story कैसा लगा जरूर बताएगा। हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह Love Story In Hindi, Romantic Love Story in hindi अच्छा लगा होगा, आपको यह कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये।
Thanks Maurya Bhai..
bhai main apko msg karunga..
Bhaijaan maja aa gaya yar
कहानियां बहुत कुछ कहती हैं बस लिखने वाले की भावनाएं कहानी से जुड जाए तो कहानी सच में बदल जाती हैं….
Esa love hota h kahi nahi is duniya me to nahi
Aisa Love kya isse bhi kahi acha hota hai pyar. par real Love kya hota hai is feeling ko new generation ke bache nahi samajh sakte.
Love kuchh nahi hota yar ye bas ek short time feeling hoti hai.am i right?
Love hota hai ki nahi aap us din samajh jaoge jis din apki shadi ho gai hogi aur apke bache bhi ho gaye hoge. bat bas itni si hai aaj ke yuva kisi ke prati akarshit ho jate hai use propose karte hai ya to use rejection milta hai ya relationship me ate hai fir 1 saal bad breackup to unhe lagta hai love jaisa kuch nahi hota jis din apko perfect pyar karne wala mil gaya apki soch badal jayegi. agar aap lucky huye to jeevan bhar sath dene wala pyar shadi se pahle mil jayega ya jayegi ya fir shadi ke bad..
Hota to hai pr milta nhi sabko
Nahin hota hai
its just a writer’s imagination
Hii
Enjoy your Life bro Aap bahut Lucky ho ksm se
😊
खूबसूरत पलों को शब्द देना,
यह हुनर भी क्या खूब है ।
धन्यवाद 😊
Superb love story bhai meri love story bhi kuch aisi hi h but hum sath nhi h college ke baad se alag ho gye I miss you komal
Dil chu liya bhai apne story me esa sach me possible hota h
जी धन्यवाद। ऐसा प्यार पहले भी होता था और आज भी होता हैं पहले ऐसा प्यार ज्यादा देखने को मिलता था। पर आज ऐसा प्यार बहुत मुश्किल से देखने को मिलता हैं।