Actor Kaise Bane Top Acting Schools In India in Hindi

Actor Kaise Bane Top Acting School In India

Actor Kaise Bane

Actor Kaise Bane, How To Become an Actor In Hindi, Acting Kaise Sikhe दुनियाँ में सबसे ज्यादा और जल्दी असर लोगो पर जिस चीज़ का पड़ता हैं वह हैं टीवी सीरियल्स और फिल्मों का। ऐसे में कई लोगो का रुझान एक्टर या एक्ट्रेस बनने का भी जरूर होता हैं।

क्योंकि मनोरंजन की दुनियाँ में खूब सारा पैसा, ग्लैमर, शोहरत और प्रसिद्धि होता जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। ऐसे में कई लोगो के मन में यह सवाल जरूर आता हैं की Actor Kaise Bane Ya Actress Kaise Bane

पर सही जानकारी न होने के कारण अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं और एक्टर या एक्ट्रेस नहीं बन पाते हैं इसलिए आज हम आपको पुरे विस्तार से बताएंगे की एक सफल एक्टर या एक्ट्रेस कैसे बने।

एक्टर या एक्ट्रेस किसे बनना चाहिए 

यहाँ कई ऐसे लोग हैं जो सिर्फ पैसे, शोहरत और ग्लैमर को  देख कर फिल्मों में जाना चाहते हैं। अगर आप भी सिर्फ यहीं सोच कर फिल्मो या सीरियल में जाना चाहते हो तो आप कभी भी न एक्टर बन पाओगे न ही एक्ट्रेस और सफल होना तो बहुत दूर की बात हैं।

पर अगर आप एक्टिंग को लेकर पूरी तरह गंभीर हो और अगर आपको लगता हैं आपमें एक्टिंग का टैलेंट हैं। अगर आप नियमित रूप से अपने स्कूल या कॉलेज में नाटक एवं कला का हिस्सा रहें हो।

साथ ही अगर आपमें 100 से अधिक लोगो के सामने पुरे आत्मविश्वास के साथ नाट्य मंचन का अनुभव प्राप्त हैं और  बिना शर्माये सभी तरह के किरदार निभाने में सक्षम हैं तो आप इस एक्टिंग की क्षेत्र में जाने की सोच सकते हैं।

पर यह आपका प्रारंभिक स्टेज हैं आपको आगे भी बहुत कुछ सीखना और करना होगा जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।

फिल्मो में एक्टर व एक्ट्रेस बनने के लिए क्या करें 

अगर आप सोचते हैं की आप अच्छे दिखते हो, आपकी अच्छी बॉडी हैं आपकी इंग्लिश अच्छी हैं तो आप एक सफल एक्टर बन जायेंगे तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल हैं। क्योंकि सफल अभिनेता बनने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक बेहतरीन एक्टिंग की जरुरत होती हैं।

आप कैसे दिखते हैं आपकी बॉडी कैसी हैं आपकी पर्सनाल्टी कैसी हैं यह सब बाद में आता हैं। यह इस बात पर डिपेंड करता हैं की आप कौन से रोल के लिए ऑडिशन दें रहें हैं।

यह पूरी तरह किरदार पर निर्भर करता हैं तो जानते हैं आपको सफल एक्टर या एक्ट्रेस बनने के लिए किन बातों का ध्यान देना चाहिए।

1. स्किल 

Actor Kaise Bane एक सफल एक्टर बनना इस बात पर निर्भर करता हैं की आपकी एक्टिंग स्किल कितना अच्छा हैं एक्टिंग स्किल्स में आपकी निम्न चीज़े आता हैं जैसे की :

  1. मंच में खुद को पात्र के अनुरूप प्रस्तुत करना।

  2. कम्युनिकेशन स्किल – अपनी कला के जरिये दर्शक गण से जुड़ने की क्षमता रखना अपनी बात को सही तरह से प्रस्तुत करना।

  3. लाइनों अर्थात स्क्रिप्ट याद करने की क्षमता

  4. विभिन्न पात्र के अनुरूप खुद को ढालने की क्षमता

  5. रचनात्मकता का होना

  6. डायलॉग डिलीवरी या कहे संवाद अदायगी एक परफेक्ट डायलॉग डिलीवरी एक बेहतरीन उम्दा एक्टर की निशानी होता हैं। जो आपके एक्टिंग को एक अलग लेवल पर लें जाता हैं इसलिए इसका अभ्यास हर रोज़ करें।

  7. आत्मविश्वास

  8. अनुशासन

  9. दमदार आवाज़

2. सही उच्चारण एवं भाषा सम्बन्धी ज्ञान 

एक्टिंग में भाषा संबधी ज्ञान एवं सही उच्चारण का बहुत महत्व होता हैं आप हिंदी फिल्मों में अभिनय करना चाहते हो या कोई भी क्षेत्रिय भाषा आपको उस भाषा का अच्छा ज्ञान होना जरुरी हैं।

अगर आप हिंदी फिल्मों या हिंदी टीवी सीरियल्स में अभिनय करना हैं तो हिंदी भाषा का ज्ञान और उसका सही उच्चारण होना आवश्यक हैं साथ ही अगर इंग्लिश भाषा का ज्ञान हैं तो और भी अच्छा हैं।

इसी तरह अगर आप क्षेत्रीय भाषा जैसे  तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली आदि जैसे फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अभिनय करना चाहते हो तो आपको उस क्षेत्रीय भाषा का उचित ज्ञान होना आवश्यक हैं।

याद रखें सिर्फ भाषायी ज्ञान पर्याप्त नहीं हैं बल्कि भाषा का सही भाव और सही उच्चारण होना भी बहुत आवश्यक  हैं।

3. स्टेज शो करें 

अगर आप अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो तो आपको अपने स्कूल और कॉलेज में होने वाले नाट्य मंचन में भाग अवश्य लेना चाहिए। इससे आपको अपने एक्टिंग को निखारने और अपने गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा।

साथ ही साथ लोगो के समक्ष नाट्य कला व ड्रामा का मंचन करने से आपके अंदर आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी। जो आगे भविष्य में आपको बड़े स्टेज और बड़े रंगकर्मी आर्टिस्ट के साथ काम करने में सहायक होगा व बहुत काम आएगा।

4. एक्टिंग स्कूल या संस्थान जॉइन करें 

आज एक्टिंग के क्षेत्र में भी काफी प्रतिस्पर्धा आ चूका हैं ऐसे में आप एक्टिंग की सिर्फ बेसिक को जानकर एक अच्छे और सफल एक्टर या एक्ट्रेस नहीं बन सकते हैं। Actor Kaise Bane इसके लिए आपको एक्टिंग की बारीकियों को भी अच्छे से जानना, सीखना और समझना होगा।

इन सभी को सीखने के लिए आपको किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल या संस्थान का सहारा लेना चाहिए जो आपको एक्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा। अगर आप इन संस्थानो के फीस देने में सक्षम हैं तो आपको यहाँ जरूर प्रवेश लेना चाहिए।

यहाँ आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो आपको अपने सपने के करीब लें जायेगा। पर अगर आप फीस देने में सक्षम नहीं हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नही हैं आप Acting Course Online भी सीख सकते हैं।

Top 10 Best Acting Schools in India

1. Film And Telivision Institute Of India (Pune)

Course Fees : 1,29,834 Annual

2. Barry John Acting Studio (Mumbai)

Course Fees : 2,95,000 Annual

3. National School Of Drama NSD, (New Delhi)

Course Fees : 8,500 Annual (Govrnment College)

4. Institute Of Creative Excellence (Mumbai)

Fees : 2,25,000 to 3,50,000 Annual

5. Anupam Kher’s Actor Prepares ( Anupam Kher Acting School) (Mumbai)

Course Fees : 2,25,000 to 3,50,000 Annual

6. Asian Academy Of Film & Television (Noida, Kolkata, Mumbai, New Delhi)

7. Wishtling Woods International (Mumbai)

8. R.K Film & Media Academy (New Delhi)

9. Zee Institute Of Media Art, Zima (Mumbai)

10. Ramesh Sippy Academy Of Cinema & Entertainment (Mumbai)

5. मॉडलिंग करें 

यह उन युवाओ के लिए एक बेहतर विकल्प हैं जो दिखने में सुन्दर, अच्छी हाइट और जिनकी अच्छी फिज़िकल बॉडी हो। आज के समय में फिल्मों और टीवी इंडस्ट्रीज में सीधे एंट्री लेने का एक अच्छा तरीका हैं।

पर मॉडलिंग के लिए आपको निम्न बातों पर ध्यान देना होगा जैसे अपने चेहरे, बालों, हाइट, Health & Fitness के साथ ही आत्मविश्वास के साथ खुद को स्टेज में प्रस्तुत करना। इसके लिए आपको अपनी पर्सनालिटी को भी निखरना होगा।

आपने भी देखा ही होगा हमारे बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस पहले मॉडलिंग करते थे इसके बाद ही उन्हें टीवी सीरीअल्स या फिल्मों के लिए ऑफर मिलने लगे।

मॉडलिंग का फायदा यह होता हैं की आप मॉडलिंग में जैसे – जैसे आगे जायेंगे मॉडलिंग शो में कई फिल्म निर्माता निर्देशक और ऐड कंपनी के लोगो के नज़र में आप आओगे।

क्योंकि वे लोग हमेशा एक नए चेहरे की तलाश में रहते हैं ऐसे में आपके पास एक सुनहरा मौका होता हैं मॉडलिंग के जरिये फिल्मों में जाने के।

Also Read :

6. यूट्यूब चैनल 

अगर आप क्रिएटिव हो अगर आप खुद से नाटक व अच्छे संवाद लिखने में सक्षम हैं। साथ ही आपको अपनी एक्टिंग स्किल को बेहतर करना चाहते हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाना हैं तो आपको अपना एक यूट्यूब चैनल भी अवश्य बनाना चाहिए।

यह एक बहुत ही अच्छा माध्यम हैं पब्लिक में अपनी पहचान बनाने और अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शक को प्रभावित करने का।  साथ ही अपने एक्टिंग के जरिये फिल्म निर्माता और टीवी सीरियल निर्माताओं के नज़रों में आने का।

आपने देखा होगा की आज कई यूटूबर को भी अपने एक्टिंग स्किल और Popularity की वजह से टीवी शो में काम करने का ऑफर मिल रहा हैं।

हाल हीं 2019 में मशहूर यूटूबर हर्ष बेनीवाल को मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जोहर की फिल्म Students Of The Year 2 से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात करने का मौका मिला। इसी तरह कई लोगो ने भी यूटूबर से लेकर अपने फिल्मों का सफर तय किया हैं।

7. रिज्यूमे बनाये 

जिस प्रकार किसी भी जॉब में अप्लाई में रिज्यूमे बहुत जरुरी होता हैं ठीक उसी प्रकार इस एक्टिंग के प्रोफेशन के लिए भी रिज्यूमे बनाना अवश्य हैं। जिसमें आप अपने सही नाम, पता, कॉन्टेक्ट नंबर, वर्क एक्सपीरियंस, स्किल आदि चीज़ो को जरूर से दर्शाये।

8. ऑडिशन दें

किसी भी सीरियल, फिल्म और शो के निर्माण से पहले कलाकारो का चयन किया जाता हैं यह चयन प्रक्रिया ऑडिशन के माध्यम से होता हैं। इस प्रकार के ऑडिशन में नए पुराने सभी तरह के कलाकार और फ्रेशर्स भी ऑडिशन देने आते हैं।

आपको भी इन सभी ऑडिशन केंद्र में अवश्य जाना चाहिए जिसमें आपको अपने साथ अपना, रिज्यूमे, डेमो रील और कुछ फोटो साथ में लें जाना होता हैं। जिससे कास्टिंग डायरेक्टर को आपके बारे में ज्यादा अच्छे से और सही जानकारी प्राप्त हो सके।

इन ऑडिशन में आपको स्क्रिप्ट दिया जाएगा यह ऑडिशन विभिन्न चरणों में होता हैं जिसमें आपको पहले सोलो परफॉरमेंस करना होता हैं फिर एक ग्रुप परफॉरमेंस देना होता हैं।

जहाँ कॉस्टिंग डायरेक्टर और जज आपके परफॉरमेंस और एक्टिंग स्किल को देखते हैं इसके बाद ही टीवी  सीरियल या फिल्मो के विभिन्न किरदार के लिए चयन होता हैं।

Acting Courses After 12th in India 

1. बैचलर ऑफ़ डिग्री इन एक्टिंग

2. बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ऑनर्स इन ड्रामा

3. बैचलर ऑफ़ थिएटर आर्ट्स

4. मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन इंडियन थिएटर

5. मास्टर इन फिल्म टेक्नोलॉजी (सिनेमेटोग्राफी)

6. मास्टर इन फिल्म टेक्नोलॉजी (डायरेक्शन  एंड स्क्रीन प्ले राइटिंग)

Diploma Acting Courses 

1. डिप्लोमा इन एक्टिंग

2. एडवांस डिप्लोमा इन एक्टिंग

3. डिप्लोमा इन एक्टिंग  एंड ड्रामा

4. डिप्लोमा इन ड्रामेटिक

5. डिप्लोमा इन डायरेक्शन एंड स्क्रीन राइटिंग

6. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एक्टिंग

7. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ड्रामेटिक्स

एक्टिंग करियर स्कोप 

बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं की Actor Kaise Bane, क्या एक्टिंग में करियर बनाया जा सकता हैं और एक्टिंग में स्कोप कितना हैं। हम आपको बता देना चाहते हैं की अगर आप एक भारतीय हैं तो आप बहुत लकी हैं आपका इस अभिनय  और कला के क्षेत्र में बहुत सी संभावनाएं हैं।

क्योंकि पुरे दुनियाँ में सबसे ज्यादा फिल्में भारत में ही बनते हैं चाहें वो बॉलीवुड की फिल्मों हो या क्षेत्रीय भाषा की फिल्मो में साथ ही कई टीवी सीरियल्स और टीवी शो भी। इस तरह आपके पास एक्टिंग में करियर के बहुत ही अवसर हैं आप निम्न क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं जैसे की

1. इंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज

2. एक्टिंग एकेडेमिस

3. टेलीविज़न

4. ऐडवरटाइसिंग एजेंसीस

5. थिएटर आर्टिस्ट

6. ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

7. यूटूबर या यूट्यूब आर्टिस्ट

8. मॉडलिंग

Also Read :

निष्कर्ष 

अभिनय की दुनियाँ जितना दिखने में आसान लगता हैं उतना हैं नहीं, यहाँ कड़ी मेहनत के साथ ही पहचान बनाना एक्टिंग से जुड़े लोगो से संपर्क बनाना बहुत जरुरी हैं। बिना पहचान बनाये और फिल्मों से जुड़े लोगो से संपर्क बनाये बिना आप सफल नहीं हो पाएंगे।

मुंबई सहित भारत में बहुत से टैलेंटेड होनहार लोग हैं जिनकी एक्टिंग बहुत ही अच्छा हैं पर ऊंची पहुँच और पहचान या किसी बॉलीवुड से सम्पर्क न होने के कारण काम ही नहीं मिल पाता।

इसलिए हमारी यहीं सलाह हैं की अगर आपने फिल्मों में जाने का सोच ही लिया हैं तो आप ऊपर बताये संस्थान में से किसी भी एक में एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं।

इन संस्थानो की अच्छी बात यह की यह संस्थान बॉलीवुड से मशहूर अभिनेता, अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और निर्देशक जुड़े होते हैं।

दूसरी अच्छी बात यह की इन संस्थानों में कई बड़ी टैलेंट कम्पनियाँ समय – समय पर ऑडिशन लेती हैं जिससे आपके पास एक बहुत अच्छा सुनहरा मौका होता हैं अपने सपने को पूरा करने लिए।

हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Actor Kaise Bane Top Acting School In India अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

अगर आपका किसी तरह का कोई सवाल है तो आप कॉमेंट में पूछ सकते हैं। साथ ही इस जानकारी How To Become an Actor In India in Hindi को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like भी कर सकते हैं।
Thanks  For  Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!