Top Best Action Movies OF All Time In Hindi एक्शन और एडवेंचर मूवीज 

Top Best Action Movies OF All Time In Hindi

Top Best Action Movies OF All Time In Hindi

Top Best Action Movies OF All Time In Hindi, Hollywood Action Movie In Hindi ! दुनियाँ भर में कई तरह के फिल्मे बनते हैं जिसे लोग देखना पसंद करते हैं, यहाँ सभी को अलग – अलग तरह की फिल्में देखना पसंद आता हैं। किसी को Romantic Movies पसंद आता हैं तो किसी को Comedy Movies तो किसी को Horror Movies।

पर जब बात एक्शन और एडवेंचर मूवीज का आता हैं तो यह सभी को अपनी ओर खींच ही लेता हैं। क्योंकि एक्शन और एडवेंचर फिल्में आपको एक अलग ही दुनियाँ में ले जाती हैं जो इंसानी दुनियाँ से परे होता हैं जो हमें एक रोमांच का एहसास कराता हैं।

कई बार तो इस एक्शन फिल्मों के हीरो के जरिये हमें कई अच्छी बातें भी सिखने को मिलता हैं। इसलिए अगर आप भी एक्शन मूवीज के दीवाने है तो आपके लिए यह जानना भी जरुरी हैं की Best Hollywood Action Film कौन सी हैं। जो सभी सिनेमा प्रेमी को जरूर देखना चाहिए तो जानते हैं Top Best Action Movies OF All Time In Hindi, List of Action Movies in Hindi.

1. Aliens (1986)

सन 1986 में बनी यह एक American Action साइंस फिक्शन मूवी हैं जो सन 1979 को बनी हॉरर फिल्म एलियन का दूसरा भाग हैं। इस फिल्म के पटकथा लेखक और फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून थे, यह एलियन फिल्म 80′ के दसक के सबसे अच्छे फिल्मों के गिना जाता था जिसे आज भी लोग देखना बहुत पसंद करते हैं।

फिल्म की कहानी अपने पहले भाग के आगे की कहानी को दर्शाता हैं जिसमें रेप्ले नाम की महिला 57 वर्ष से अपने अंतरिक्ष यान के साथ अंतरिक्ष में कहीं खो जाती हैं। जिसे बाद उसी कंपनी के दूसरे अंतरिक्ष यान ने इसे ढूंढ कर वापस धरती पर लाता हैं।

फ़िल्म में दूसरे परग्रही आदमख़ोर एलियन का इंसानो से होने वाले भयंकर जंग को दर्शाया गया हैं फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छी और नई हैं जो दर्शको को बहुत पसंद आता हैं जो Top Best Action Movies OF All Time  में पहले स्थान पर हैं

स्टार कास्ट – सीगोरने वीवर, कैरी हेन, माइकल बैहन, पॉल रेसर, बिल पैक्सटन, लांस हेनरिक्सेन

कुल बजट – $18,500,000 डॉलर

कुल कमाई – $131,060,248 डॉलर

IMDb रेटिंग – 8. 3

फिल्म समय सीमा –  2 घंटे 17 मिनट

अवार्ड – 2 ऑस्कर सहित 18 अवार्ड 23 में नॉमिनेशन

2. Seven Samurai (1954)

सन 1954 में आयी सेवन सामुराई एक जापानी एक्शन ड्रामा फिल्म हैं जो जापानी महाकाव्य सामुराई के अनुसार सेंगोकु काल में 1586 में घटित एक घटना पर आधारित हैं। इस फिल्म के निर्देशक अकीरा कुरोसावा थे यह फिल्म 1950 के दशक की जापान की सबसे महंगी फिल्म थीं।

जिसे बनाने में 1 वर्ष से भी अधिक का समय लगा था फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग सामुराई योद्धा की हैं। जो डाकुओं से अपने गांव की रक्षा के लिए 6 और समुराई योद्धा को एकत्रित करता हैं।

जो बाद में गांव वालो को भी डाकुओं से रक्षा के हुनर सीखता हैं जो अंत में 40 डाकुओं से भीषण जंग होता हैं जिसमें अंत में सेवन सामुराई की जीत होती हैं।

स्टार कास्ट – तोशिरो मिफुने, ताकाशी शिमुरा, केईको शुशीमा, युकिको शिमज़ाकी

कुल बजट – JPY125 ,000,000

कुल कमाई – $322,773 डॉलर

IMDb रेटिंग – 8. 6

फिल्म समय सीमा –  3 घंटे 27 मिनट

अवार्ड –   5 अवार्ड सहित 2 ऑस्कर नॉमिनेशन

3. Avengers : Endgame (2019)

 New Action Movies में Avengers : Endgame का नाम सबसे पहले आता हैं एवेंजर्स एक अमेरिकन सुपर हीरो एक्शन पैक्ड मूवी हैं जो मार्वल कॉमिक्स पर आधारित फिल्म हैं और यह मार्वल सीरीज की 22 वीं फिल्म हैं। इस फिल्म की पटकथा लेखक क्रिस्टोफ़र मार्कस और स्टीफन मैकफिलि हैं तथा एंथनी रूसो और जो रूसो इस फिल्म के निर्देशक हैं।

फिल्म की कहानी एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर की आगे की कहानी हैं जब थैनोस इंफिनिटी गौंटलेट के उपयोग से ब्रह्मांड का विनाश कर देता हैं। फिर इसके बाद एवेंजर्स सुपर हेरोस किसी प्रकार पुनः एकत्रित होकर पृथ्वी की रक्षा करते हैं और थैनोस को ढूंढ कर उसका अंत करते हैं।

स्टार कास्ट – रॉबर्ट डॉवने जूनियर, क्रिश एवन्स, मार्क रुफालो, क्रिश हेमस्वॉर्थ, स्कार्लेट जॉनसन, जेरेमी रेनर, चाडविक बोसमैन, पॉल रुड, टॉम हॉलैंड

कुल बजट – $350,000,000 डॉलर

कुल कमाई – $2,797,800,564 डॉलर

IMDb रेटिंग – 8. 4

फिल्म समय सीमा –  3 घंटे 1 मिनट

अवार्ड – 70 अवार्ड विजेता 102 नॉमिनेशन

4. Mad Max 2: The Road Warriar (1981)

मैड मैक्स 2 द वॉरिअर सन 1981 में आयी एक ऑस्ट्रेलियन पोस्ट एपोकैलिक एक्शन थ्रिल मूवी हैं जो मैड मैक्स सीरीज का दूसरा भाग हैं। इस फिल्म के निर्माता बायरन कैनेडी और निर्देशक जॉर्ज मिलर हैं।

यह मूवी 80′ के दसक की सबसे अधिक कमाई करने वाली ऑस्ट्रेलियन मूवी थी। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की हैं जो अपनी कार के साथ ऑस्ट्रेलिया के बंजर स्थानो में खाने और पेट्रोल की तलाश में घूमता रहता हैं।

जहां जंगल में उसे एक व्यक्ति मिलता है जो तेल रिफाइनरी पर काम करता हैं जैसे ही मैक्स उस व्यक्ति के साथ तेल रिफाइनरी पहुँचता हैं।

कुछ समय बाद ही उस जगह पर बर्बर लोगो के एक गिरोह ने तेल लूटने के इरादे से तेल रिफाइनरी के सरदार लॉर्ड हुमंगस पर आक्रमण कर देते हैं। जो आगे चल कर एक जंग का रूप ले लेता हैं जिसमें मैक्स भी जंग में शामिल हो जाता हैं।

स्टार कास्ट –  मेल गिब्सन, ब्रूस स्पेंस, माइकल प्रेस्टन, मैक्स फिप्पस, वेर्नोन वेल्स, जेल निलशन, एमिल मिंटी

कुल बजट – $3,000,000 डॉलर

कुल कमाई – $23,668,369 डॉलर

IMDb रेटिंग – 7. 6

फिल्म समय सीमा –   1 घंटे 36 मिनट

अवार्ड – 8 अवार्ड 10 नॉमिनेशन

5. The Matrix (1999)

द मैट्रिक्स एक अमेरिकन एडवेंचर्स एक्शन साइंस फिक्शन मूवी हैं इस फिल्म के लेखक और निर्देशक एंडी तथा लैरी वाचोवस्की हैं जिन्हें वाचोवस्की ब्रदर्स के नाम से भी जानते हैं। फिल्म की कहानी में हमारे भविष्य की एक काल्पनिक दुनियाँ को दर्शाया गया हैं।

जब इंसान आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट्स की मदद से एक ऐसे मशीन का निर्माण करता हैं जो इंसानो की मदद करें उनके आदेश माने इन रोबर्ट्स में खुद की सोचने समझने की क्षमता होती हैं।

पर अचानक एक दिन कुछ ऐसा होता है जब यही मशीन इंसानो की दुश्मन बन जाता हैं फिर शुरू होता हैं इंसान और मशीनो के बीच एक ख़तरनाक भीषण जंग।

जिसमें विशालकाय मशीन खुद अपने आप को करोड़ो की सँख्या में बना लेते हैं और फिर पृथ्वी पर कब्ज़ा कर इंसानो को पूरी तरह अपने बस में करते हुए दिखाया गया हैं। द मैट्रिक्स को 3 भागो में बनाया गया हैं यह इसका पहला भाग हैं।

स्टार कास्ट – कियानू रीव्स, लॉरेन्स फिशबर्न, कैरी एन्नी मॉस, ह्यूगो वीविंग, जो पेंटिलियानो, ग्लोरिया फॉस्टर

कुल बजट – $63 ,000,000 डॉलर

कुल कमाई – $466,364,682 डॉलर

IMDb रेटिंग – 8. 7

फिल्म समय सीमा –  2 घंटे 16 मिनट

अवार्ड –  4 ऑस्कर अवार्ड सहित 37 अवार्ड और 51 में नॉमिनेशन

6. Terminator 2 : Judgment Day (1991)

टर्मिनेटर 2 एक अमेरिकन Action Science Fiction Movie हैं जो सन 1984 में बनी फिल्म द टर्मिनेटर का दूसरा भाग हैं। इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक तीनो जेम्स कैमरून ही हैं और पटकथा लेखन में जेम्स कैमरून का साथ विलियम विशर ने भी दिया हैं।

यह फिल्म उस दसक की सबसे महँगी फिल्म थी, फिल्म की कहानी इंसान और इंसानी मशीनी रोबर्ट्स के बीच वाले जंग को दर्शाया गया हैं। जिसमें एक इंसानी मशीन T – 1000 टाइम ट्रैवल कर 2029 से सन 1997  भेजा जाता हैं जिसका मिशन होता हैं जॉन कार्नर को मारना।

क्योंकि जॉन कार्नर ही भविष्य में 2029 इन मशीनो के खिलाफ जंग करता हैं यहीं कारण की मशीन ये नहीं चाहता था की जॉन कार्नर ज़िंदा रहें।

इसी कारण इंसानी मशीन जॉन कार्नर को भूतकाल में जाकर उसे बचपन में उसे मार देना चाहता था जिससे भविष्य में मशीन के खिलाफ लड़ने के लिए जॉन कार्नर ज़िंदा ही न रहें।

इसी बीच भविष्य का जॉन कार्नर ही अपने बचपन को बचाने के लिए एक टर्मिनेटर 1997 में भेजता हैं फिर शुरू होता हैं जॉन कॉर्नर को बचाने तथा टर्मिनेटर और टर्मिनेटर T – 1000 के बीच एक भीषण जंग।

स्टार कास्ट – Arnold Schwarzenegger, लिंडा हैमिलटन, एडवर्ड फरलांग, रॉबर्ट पैट्रिक, अर्ल बोइन, जो मोर्टन

कुल बजट – $102 ,000,000 डॉलर

कुल कमाई – $520,881,154 डॉलर

IMDb रेटिंग – 8. 5

फिल्म समय सीमा –  2 घंटे 17 मिनट

अवार्ड – 4 ऑस्कर अवार्ड सहित 32 अवार्ड और 33 में नॉमिनेशन

7. The Lord Of The Rings (2003)

सन 2003 में आयी फिल्म The Lord Of The Rings : The Return Of King एक एक्शन, एडवेंचर, ड्रामा और फैंटसी फिल्म हैं। जो लेखक J.R.R Tolkien की किताब द लार्ड ऑफ़ द रिंग्स पर आधारित हैं।

यह फिल्म The Lord Of The Rings सीरीज की तीसरी मूवी हैं इस फिल्म के निर्देशक सर पीटर रॉबर्ट जैक्सन हैं ।इसकी पहली दो फिल्मे The Philosophy Of the Rings (2001) और The two Towers (2002) थीं।

इस फिल्म की कहानी मुख्य रूप से मध्य पृथ्वी के काल्पनिक युग में बुराई पर अच्छाई की जीत पर एक एक्शन और फैंटसी फिल्म के रूप में बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया हैं।

स्टार कास्ट – एलिजाह वुड, वीगो मार्टेन्सेन, इयान मस्केलेन, सीन ऑस्टिन, केट ब्लैंचेट, सीन बीन

कुल बजट – $94,000,000 डॉलर

कुल कमाई – $1,142,456,987 डॉलर

IMDB रेटिंग – 8.9

फिल्म समय सीमा –  3 घंटे 21  मिनट

अवार्ड – 11 ऑस्कर सहित 199 पुरुस्कार जीते और 50 नॉमिनेशन मिले

8. The Dark Knight (2008)

द डार्क नाइट एक सुपरहीरो एक्शन, क्राइम और ड्रामा मूवी हैं जो की डीसी कॉमिक्स के नायक बैटमैन पर आधारित हैं। जिसके निर्देशक और निर्माता क्रिस्टोफर नोलान हैं यह फिल्म बैटमैन बिगेन्स (2005) का दूसरा भाग हैं।

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से शहर में व्याप्त अंडरवर्ल्ड माफिया और अपराध को शहर से दूर करना है जिसमें फिल्म का हीरो बैटमैन पुलिस की मदद करता हैं।

इस बीच काफी जबरदस्त एक्शन फाइट और दृश्य देखने को मिलता है इस मूवी में बहुत अच्छे डायलॉग भी बोले गए हैं जो दर्शको को काफी पसंद आते है जो Top Best Action Movies OF All Time में आठवें स्थान पर हैं।

स्टार कास्ट – क्रिस्चियन बेल, हीथ लेजर, आरोन एकहार्ट, माइकल केन, गैरी ओल्डमैन, मॉर्गन फ्रीमैन आदि

कुल बजट – 185,000,000 डॉलर

कुल कमाई – $1,005,973,645 डॉलर

 IMDB रेटिंग – 9

फिल्म समय सीमा –  2 घंटे 32  मिनट

अवार्ड – 2 ऑस्कर (Heath Ladger Best Supporting Actor) पुरुस्कार सहीत 156 पुरुस्कार और 163 में नॉमिनेशन

9. Die Hard (1988)

डाई हार्ड सन 1988 में प्रदर्शित की गईं American Action Thriller Movie हैं जो 1979 रॉड्रिक थोर्प की उपन्यास Nothing Last Forever पर आधारित हैं। इस मूवी के निर्माता लॉरेंस जॉर्डन, जोइल सिल्वर तथा इस फिल्म को जॉन मैकेटियरनन ने निर्देशित किया हैं।

फिल्म की कहानी अमेरिका के न्यूयोर्क शहर की हैं जब न्यूयोर्क पुलिस का सिपाही जॉन मैकक्लैन अपनी पत्नी को क्रिशमस की छुट्टी पर लॉस एंजेलेस ले जाते हैं।

उसी बीच हेंस ग्रुबर के अगुवाई में लुटेरे के एक समूह ने लॉस एंजेलेस की सबसे बड़ी ईमारत को अपने कब्ज़े में लें लेता हैं और वहाँ के सभी लोगो को बंधक बना लेता हैं। फिर शुरू होता पुलिस और लुटेरो के बीच ख़ूनी जंग जो काफी दिलचस्प होता हैं।

स्टार कास्ट – ब्रूस विलिस, बोनी बेडेलिया, रेगीनाल्ड वेलजॉनसन, एलन रिकमैन, विलियम अथर्टन, हार्ट बॉचनर

कुल बजट – $28 ,000,000 डॉलर

कुल कमाई – $141,603,197  डॉलर

IMDb रेटिंग – 8. 2

फिल्म समय सीमा –  2 घंटे 12 मिनट

अवार्ड – 8 अवार्ड सहित 4 में ऑस्कर नॉमिनेशन

10. Police Story (1985)

सन 1985 में बनी इस फिल्म में सुपर स्टार जैकी चैन हॉन्गकॉन्ग के पुलिस ऑफिसर के मुख्य किरदार में हैं। यह एक एक्शन कॉमेडी क्राइम मूवी हैं जिसके लेखक और निर्देशक जैकी चैन हैं।

फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर की हैं जो ड्रग माफिया को पकड़ता हैं जिसमें ड्रग माफिया और पुलिस के बीच एक्शन को दर्शाता गया हैं। फिल्म में जैकी चैन के द्वारा काफी अच्छे बेहतरीन एक्शन सीन दिखाया गया है साथ ही फिल्म में अच्छी कॉमेडी भी हैं जो दर्शको को खूब पसंद आता हैं जो Top Best Action Movies OF All Time में दसवें स्थान पर हैं।

स्टार कास्ट – जैकी चैन, मैगी चेउंग, ब्रिगिटी लीन, बिल तुंग, केन टोंग

कुल बजट – $25,591 डॉलर

कुल कमाई – $113,164 डॉलर

IMDb रेटिंग – 7. 6

फिल्म समय सीमा –  1 घंटे 39 मिनट

अवार्ड – 2 अवार्ड  और 5 नॉमिनेशन

Latest List of Best Action Movies in Hindi By Popularity

  • Black Panther (2018)
  • Avengers : Endgame (2019)
  • Avengers : Infinity War (2018)
  • Mission Imposible – Fallout (2018)
  • Mad Max : Fury Road (2015)
  • Spiderman : Into The Spider- Verse (2018)
  • Wonder Woman (2017)
  • Dunkirk  (2017)
  • Thor : Ragnarok  (2017)
  • Logan  (2017)
  • Star Wars Series
  • King Kong
  • Spider- Man : Far From Home (2019)
  • War For The Planet Of The Apes (2017)
  • The DarK Knight (2008)

Best Action Movies By Imdb Top Rating 

  1. The DarK Knight (2008)

  2. The Lord Of The Rings : The Return Of The Kings (2003)

  3. Inception (2010)

  4. The Lord Of The Rings : The Fellowship Of The Rings (2001)

  5. The Lord Of The Rings : The Two Towers Of The Rings (2002)

  6. The Matrix (1999)

  7. Star Wars  Episode V (1980)

  8. Raatchasan (2018)

  9. Star Wars  Episode IV (1977)

  10. Harakiri (1962)

  11. Seven Samurai (1954)

  12. Gladiator (2000)

  13. Leon (1994)

  14. Terminator 2 : Judgement Day (1991)

  15. Avengers : Endgame (2019)

आप ये सारी फिल्में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें Movie Download 
Also Read :
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Top Best Action Movies OF All Time In Hindi, Hollywood Action Movie In Hindi अच्छा लगा होगा, आपको यह कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही आप इस जानकारी Best Action Movies Hollywood In Hindi को Social Media और Friends में भी शेयर जरूर करें इन सभी मूवीज को आप Action Movies On Netflix या Best Action Movies On Amazon Prime में आसानी से देख सकते हैं।

इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए आज ही हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते हैं।

Thanks For Reading …

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!