Instagram Se Photo Video Download Kaise Kare
Instagram Se Photo Video Download Kaise Kare How To Download Instagram Photo Video in hindi आज हम बात करेंगे इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड कैसे करें। आज शायद ही ऐसा कोई होगा जो इंस्टाग्राम का नाम नहीं सुना होगा Instagram आज की Young Generation की सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया साइट हैं जिसको उपयोग करने वालो की संख्या अरबो में हैं।
इंस्टाग्राम पर हमको कई ऐसे अच्छे फोटो और वीडियो मिल जाते हैं जो हमे बेहद पसंद आते हैं जिसे हम कई बार डाउनलोड तो करना चाहते हैं पर इंस्टाग्राम अपने कड़े नियम और शर्ते अनुसार कोई भी डाउनलोड का फ़ीचर नहीं देता है।
जो इंस्टा यूजर की सुरक्षा की पूरी गारंटी तो देता है पर डाउनलोड का ऑप्शन न होने के कारण अपनी पसंद की फोटो वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाने के कारण निराश हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपकी समस्या का समाधान लेकर आये है तो जानते हैं Instagram Se Photo Video Download Kaise How To Download Instagram Photo Video in hindi.
इंटाग्राम क्या हैं What is Instagram
इंस्टाग्राम एक बहुत ही Popular Social Media Platform हैं जिसमें आप अपनी फोटो और शार्ट वीडियोस शेयर कर सकते हैं। साथ ही इंस्टा में आप टेक्स्ट चैटिंग और वीडियो चैटिंग के द्वारा आप दुनियाँ भर में किसी से भी बात कर सकते हैं यहाँ तक की आज तो लोग इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा रहे हैं।
यह इंस्टाग्राम बहुत हद तक फेसबुक से मिलता जुलता हैं पर प्राइवेसी की मामले में फेसबुक से बहुत सुरक्षित और चलाने में बहुत आसान हैं। इसके इंटरफ़ेस बहुत अच्छा, स्टाइलिश और आई कैचिंग हैं इसलिए दुनियाँ के ज्यादातर सेलेब्रिटीज़ फेसबुक से ज्यादा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं।
दुनियाँ भर में सबसे ज्यादा फॉलोवर इंस्टाग्राम के ही हैं जिसमें पहले नंबर पर Cristiano Ronaldo का नाम आता हैं जिसके Followers की संख्या 244 मिलियन हैं।
Instagram Se Photo Save Kaise Kare
इंस्टाग्राम से फोटो सेव करना बहुत ही आसान हैं इंस्टाग्राम अपने यूजर को यह फ़ीचर देता हैं की यूजर अपनी पसंद की कोई भी फोटो और वीडियो को सेव कर रख सकते हैं। पर आपके द्वारा सेव किया गया फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम ऐप पर सेव कर सकते है यह आपके फ़ोन के गैलरी में सेव नहीं होगा।
इसका मतलब आप इसे अपने किसी फ्रेंड को या दूसरे सोशल मीडिया में शेयर नहीं कर सकते हैं हाँ आप सिर्फ फोटो को Whatsapp पर शेयर कर सकते हो तो जानते हैं Instagram Se Photo Save Kaise Kare.
1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा फिर आप अपने जीमेल अकाउंट से Instagram Login कर लें।
2. Instagram Login करने के बाद आप उस फोटो को चुने जिसे आप सेव करना चाहते हो। उसके बाद फोटो के नीचे राइट साइड में एक ऑप्शन दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करें आपके सामने Save To Collection का ऑप्शन आएगा उसमें आप कोई भी नाम से फोल्डर बना कर सेव कर कर लेना हैं।
3. अगर बाद में आपको यह फोटो और वीडियो देखना हैं तो आप इसे जिस नाम से सेव किया उस कलेक्शन में जाकर देख सकते हैं।
4. इसके लिए आप सबसे पहले आप अपने प्रोफाइल पर जाये फिर ऊपर राइट साइड 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. क्लिक करने आपको Saved का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं सारी Photo और Videos आपको दिख जायेंगे जिस नाम से अपने सेव किया था।
Also Read :
Instagram Se Video Download Kaise Kare
ऊपर हमने जो तरीका बताया उसके द्वारा आप इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियो को सेव तो कर सकते हैं पर आप उन्हें गैलरी में सेव नहीं कर सकते हैं। मतलब आपका सेव किया हुआ फोटो और वीडियो केवल इंस्टाग्राम ऐप ही आप देख सकते हैं जो की एक समस्या हैं।
क्योंकि हर कोई चाहता हैं की उसकी पसंद की कोई फोटो और वीडियो को वह अपने दोस्तों को अपने Whatsapp Status और दूसरे सोशल मीडिया में शेयर कर सके।
इसलिए आज हम आपको एक ऐसे Mobile Application के बारे बताने है जिससे आप इंस्टाग्राम के सारे फोटो और वीडियो बड़े आसानी से सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड कर अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं। जिसे आप बाद में ऑफलाइन देख सकते हैं अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।
1. Instagram Video Mobile से Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Snaptube App डाउनलोड कर इंस्टॉल करना हैं। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा इसे आप Snaptube के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं।
2. इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें फिर जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उस पर जाये आप चाहें तो अपनी पसंद की कोई भी वीडियो सर्च बॉक्स में लिख कर सर्च कर सकते हैं।
3. वीडियो पर आने के बाद आप ऊपर दाएं ओर दिए 3 डॉट्स पर क्लिक करें जैसे ही क्लिक करेंगे Copy Link का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करें, फिर आपके पास येलो कलर का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना हैं।
4. जैसे ही येलो कलर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने डाउनलोड वीडियो MP4 का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करते ही आपकी वीडियो गैलरी में डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा। जिसे आप बाद में ऑफलाइन कभी भी देख सकते है व दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।
5. Snaptube App की अच्छी बात यह हैं की आप इस ऐप के द्वारा दूसरे कई सोशल मीडिया और Youtube की Video को भी बड़े आसानी से सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।
6. इसके अलावा आप FastSave For Instagram Application भी Google Play Store से डाउनलोड कर इंस्टाग्राम की कोई भी वीडियो और फोटो डाऊनलोड कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं।
Instagram से Photo Save करने की निंजा टेक्निक
आपको इसमें थोड़ी हैरानी हो सकता है की ये हम क्या बोल रहे हैं पर दोस्तों यह एक ऐसी टेक्निक हैं जिसके लिए आपको न सेव करना होगा न ऐप डाउनलोड करना होगा।
इसके द्वारा आप डायरेक्ट न सिर्फ इंस्टाग्राम बल्कि किसी भी सोशल मीडिया की फोटो को सीधे अपने फ़ोन गैलरी में सेव कर सकते हैं और इस निंजा टेक्निक को कहते हैं स्क्रीन शॉट (ScreenShot) तो चलिए जानते हैं स्क्रीन शॉट लेने के तरीके।
Samsung Mobile से Screenshot कैसे लें
- Samsung Galaxy 8 में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Power + Volume Down बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबा कर रखें।
- Samsung Galaxy 7 और उसके नीचे के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Power + होम बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबा कर रखें।
- Redmi Mobile से स्क्रीनशॉट लेने के लिए Power बटन + Volume Down बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबा कर रखें।
- Nokia Mobile से स्क्रीनशॉट लेने के लिए Power बटन + Volume Down बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबा कर रखें।
इसी तरह आप एचटीसी और सोनी मोबाइल के द्वारा भी स्क्रीनशॉट लें सकते हैं और Apple मोबाइल से स्क्रीनशॉट लेने के लिए Power + होम बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबा कर रखें।
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Instagram Se Photo Video Download Kaise How To Download Instagram Photo Video in hindi अच्छा लगा होगा, आपको यह कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
साथ ही Instagram Se Photo Video Download को Social Media और Friends में भी शेयर जरूर करें, इसी तरह की और भी Latest Updates पाने के लिए आज ही हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी Like कर सकते हैं।
Thanks For Reading