Facebook Page Kaise Banaye
Facebook Page Kaise Banaye, How To Make Facebook Page In Hindi आज आधुनिक दुनियाँ पूरी तरह से डिजिटल होता जा रहा हैं, जहाँ यह एक तरफ विकास की देन हैं वहीं यह समय की माँग भी बनता जा रहा हैं।
जो हमारे कई कामो को आसान भी बनाता है यही वजह है की आज हम आधे से अधिक काम Digital माध्यम से Online घर बैठे ही बड़े आसानी से कर सकते हैं।
आज हम बात करेंगे की हम खुद की Facebook Page Create कैसे करते हैं हम सभी जानते हैं की Facebook World की सबसे बड़ी Social Networking Sites हैं। जहाँ आप दुनियाँ भर से नए लोगो से मिल सकते हैं बात कर सकते हैं फोटो शेयर कर सकते हैं अपने विचारो को दुनियाँ के साथ साझा कर सकते हैं।
Facebook Page क्या हैं
Facebook Page एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने किसी भी चीज़ का प्रचार – प्रसार बिना किसी भाग दौड़ के कर सकते हैं जैसे अगर आपका कोई बिज़नेस, सर्विस, वेबसाइट/ब्लॉग, टीचिंग टुटोरिअल, फ़ूड प्रोडक्ट, हेल्थ फिटनेस, यूट्यूब आदि का प्रचार ऑनलाइन करना चाहते हो तो आप Facebook Page के माध्यम से कर सकते है।
इन सभी चीज़ो के लिए यह जरुरी हो जाता हैं की आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को एक साथ एक जगह पर अपने साथ जोड़े इसके लिए फेसबुक पेज का होना बहुत जरुरी हैं जिसे हम Facebook Fan Page भी कह सकते हैं।
आपने देखा ही होगा की कई छोटे से बड़े बिज़नेस कंपनी, सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्स पर्सन के अपने Fan Page अवश्य ही होते है। जिस पेज में वह सभी तरह की जानकारी साझा करते हैं इसी तरह आप भी खुद की एक Facebook Page For Business बना सकते हैं।
Facebook Page के फायदे
Facebook Business Page Tips, Facebook Page के फायदे यह है की आप अपने प्रोडक्ट या किसी सर्विस जैसे की ऊपर बताया गया हैं की जानकारी बस एक क्लिक में हज़ारो लाखो लोगो के पास पहुँचा सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में और घर बैठे ही।
साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं जब Online Make Money की बात हो तो Facebook Page का बहुत ज्यादा महत्व होता है चाहें ब्लॉगर के लिए ट्राफिक लाने, Affiliate Marketing या बिज़नेस या सर्विस दे कर आदि.
Facebook Page के द्वारा अपने ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने का अच्छा मौका मिल जाता हैं साथ ही बिना कुछ पैसे खर्च किये हुए ही अपने ब्रांड का आसानी से प्रचार – प्रसार कर सकते हैं।
How To Make Facebook Page In Hindi
Facebook Page Kaise Banaye फेसबुक पेज बनाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए निम्न बातो को फॉलो करें।
1. फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले आपका खुद का फेसबुक अकॉउंट होना जरुरी हैं।
2. सबसे पहले आप अपना Facebook Account Login कर लें।
3. Login करने के बाद अगर आप मोबाइल से बना रहे तो Right साइट 3 डॉट पर क्लिक करें या अगर आप Computer या Laptop बना रहे हैं तो होम पेज पर ही आपको Page का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें।
4. फिर Create New Page पर Click कर Get started पर क्लिक करें।
5. Next आपको अपना Page का कोई भी नाम देना हैं और उसकी Category देना है हैं आप जिस उद्देश्य से बना रहे है वो दें जैसे Blogger, Health fitness, Education, Dating, Cooking, Shopping, Product/Service इत्यादि।
6. इसके बाद Description ऑप्शन पर आपने जिस उद्देश्य से यह Facebook Page बनाया हैं उस बारे में जानकारी दें जिससे लोगो को यह समझने में आसानी हो की इस पेज में उन्हें क्या मिलेगा।
7. इसके बाद आपको Create Page पर क्लिक कर देना इस तरह आपका Facebook Page बन कर तैयार हो जायेगा।
8. इसके बाद आपको अपने फेसबुक पेज के लिए एक Profile Picture और Cover Picture अपनी पसंद से अपलोड कर देना हैं, और सेव पर क्लिक कर देना हैं जिससे आपका पेज प्रोफेशनल लगेगा।
9. अब आपको Edit Page Info पर क्लिक कर बाकि की जानकारी को भरना हैं जो कुछ इस प्रकार हैं जैसे Contact Number, Email Address, Website (अगर है तो ) Location, City, Postcode इत्यादि।
इस प्रकार आपका Facebook Page पूरी तरह बन कर तैयार हो गया हैं अब बस आपके अपने इस पेज में अपने Friends और लोगो को जोड़ना हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने सर्विस दे सके।
इसी प्रकार आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी अपना Facebook Page बड़े आसानी से बना सकते हैं।
Also Read :
फेसबुक पेज पर पिक्चर और वीडियो अपलोड कैसे करें
अपने फेसबुक में लॉगिन करने के बाद अपने फेसबुक पेज पर क्लिक करें इसके बाद आपको Photo/Video पर क्लिक करें। क्लिक करने पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमे से आप जो Photo या Video अपलोड करना चाहते हैं।
सेलेक्ट कर ओपन के बटन पर क्लिक करें फिर अंत में पोस्ट बटन पर क्लिक कर दे इस तरह आपका Photo या Video Upload हो जायेगा।
Facebook Page Like कैसे बढ़ाये
- Facebook Business Page Tips फेसबुक पेज लाइक्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफेशनल होना होगा जिसमें आपको एक अच्छी Profile Picture, Logo और Cover Picture ऐड करना होगा। जो अट्रैक्टिव लगे जो आपके पेज को रेप्रेसन्ट कर सके जो User को देखते ही पसंद आए।
- फेसबुक पेज लाइक्स बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका हैं Customer Satisfaction या कहे Customer Service बहुत अच्छा होना चाहिए।
- Facebook Page Likes बढ़ाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगो से फ्रेडशिप करें और अपने पेज लाइक के लिए Invite करें। आप फेसबुक में 5000 तक के फ्रेंड्स बना सकते हैं जिसमे अगर आप 5000 लोगो को Invite करते हैं 1000 से लेकर 2000 पेज लाइक अवश्य ही मिलेंगे।
- इसी तरह अगर आपके पास एक से ज्यादा फेसबुक अकॉउंट हैं तो अब आप जान गए होंगे की आपको क्या करना हैं।
- एक और तरीका यह भी है की आप फेसबुक के प्रमोट पेज (Page Promotion) का ऑप्शन चुन सकते हैं जो की फेसबुक आपको प्रोवाइड करता हैं पर यह पूरी तरह Paid Option होता हैं जिसमे मिनिमम Facebook Business Page Cost 73. 28 Rupey par day के हिसाब से लेता हैं।
Also Read :
- Amir kaise bane amir banne ke 11 Rules
- Apne Talent ko Kaise Pahchane Aur Successful Bane
- Sports में करियर कैसे बनाये स्पोर्ट्स में करियर बनाने के लिए क्या करना चाहिए
- Online Fraud Se Kaise Bache
इस तरह आपने सीखा की Facebook Page Kaise Banaye हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Facebook Page Kaise Banaye, How To Create Facebook Page Website In Hindi अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comments में जरूर बताये।
अगर आपको हमसे किसी भी तरह का सवाल करना है तो आप हमारे फेसबुक page पर जुड़ कर सवाल कर सकते हैं। साथ ही इस जानकारी Facebook Page Kaise Banaye को Social Media और Friends में भी Share जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Facebook Page को Like भी कर सकते हैं।
Thanks For Reading …