Pan Card Form Kaise Bhare How To Fill Pan Card Form In Hindi 

Pan Card Form Kaise Bhare

Pan Card Form Kaise Bhare

Pan Card Form Kaise Bhare How To Fill Pan Card Form In Hindi आज हम बात करेंगे पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे पैन कार्ड कैसे बनाये ऑफलाइन! पैन कार्ड हर भारतीय के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होता हैं जो वित्तीय लेन देन और टैक्स से सम्बंधित कार्यो में महत्वपूर्ण होता हैं।

इसलिए पैन कार्ड सभी भारतीय को बनाना अनिवार्य होता हैं इसे आप ऑनलाइन भी भर सकते हैं और ऑफलाइन भी, क्योकि India में आज भी कई लोग Online जैसे जटिल कार्यो से दूर भागते हैं और Offline भरना ही उचित समझते हैं।

क्योंकि आज भी बहुत से लोग इन मामलो में स्वयं अपने हाथो द्वारा पैन कार्ड बनवाना सुरक्षित समझते हैं पर दिक्कत उन लोगो को हो जाती हैं जो पहली बार पैन कार्ड बनवा रहा होता है। उन्हें ये जानकारी नहीं होता की फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म में क्या भरे और फॉर्म के साथ और किन दस्तावेजों की जमा करने की आवश्कता होती है।

जिससे उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए आज हम आपको बताएँगे की Pan Card Form Kaise Bhare How To Fill Pan Card Form, Pan card kaise banaye और बताएंगे साथ ही फॉर्म के साथ और किन दस्तावेजों की जमा करना होता है।

पैन कार्ड क्या हैं (What Is Pan Card In Hindi)

Pan Card का Full Form Permanent Account Number होता हैं वैसे तो पैन कार्ड का उपयोग कई जगहों पर किया जा सकता हैं पर पैन कार्ड का मुख्य उदेश्य वित्तीय लेन – देन और टैक्स से सम्बंधित कार्यो में महत्वपूर्ण होता हैं।

जो की भारत के Income Tax Department के द्वारा आयकर अधिनियम 139A के तहत जारी किया जाता हैं इस कार्ड में 10 अंको की Alfanumeric होता है। जो कुछ इस प्रकार  ABCDEF123G होता हैं जो उस व्यक्ति की विशिष्ट पहचान पत्र भी होता हैं।

जिसमें आपका पूरा नाम, Date Of Birth, आपके पिता का नाम, आपका फोटो और आपके हस्ताक्षर इंगित होते हैं।

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Pan Card Ke Liye Jaruri Document)

यह जानना जरुरी है की पैन कार्ड बनवाने के लिए हमें किन दस्तावेज़ों को अनिवार्य रूप से जमा करना होता हैं अगर आप यह दस्तावेज़ जमा नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।

इसलिए पैन कार्ड फॉर्म के साथ आपको निचे बताये गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा करना अनिवार्य हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।

1. पहचान पत्र (Identity Proof)

पैन कार्ड बनवाने के लिए पहचान पत्र के रूप इन Document का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट. ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
 
2. एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
एड्रेस प्रूफ के लिए आप इन Document का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे बिजली बिल, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।

 

3. डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ (Date of Birth Proof)
डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ के रूप में आप अपना जन्म प्रमाण पत्र या 10th या 12th की मार्कशीट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट. ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी जमा कर सकते हैं 

 

4. 2 पासपोर्ट साइज फोटो 
आपको इस फॉर्म में बताये गए जगहों पर 2 पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य हैं, जिसमें दाँये फोटो के नीचे आपको अपने हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान दोनों में से एक करना हैं और बाँये तरफ में फोटो लगाकर उसमे क्रॉस हस्ताक्षर करना हैं।

 

नोट : आपके यह ध्यान देना की आप इनमें से जो भी प्रूफ को जमा करें वो फोटोकॉपी  जमा करें ओरिजिनल कभी भी जमा न करें।

 

Also Read : 
Pan Card Form Kaise Bhare Pan Card Kaise Banaye
 
1. पहले कॉलम Full Name में उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसके लिए Pan Card बनाया जा रहा हैं इस बात का ध्यान दे की आपका नाम आपके पहचान पत्र में लिखें नाम से Match करना अनिवार्य अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।
 
2. दूसरे कॉलम Abbreviation of the above name में भी आप अपना नाम लिखें जैसा आप अपने पैन कार्ड पर लिखा देखना चाहते हैं
 
3. तीसरे कॉलम में  ᝍ NO में टिक लगाए।
4. चौथे कॉलम Gender में आपको अपना जेंडर चाहे ᝍ Male हो ᝍ Female हो या ᝍ Transgender के सामने टिक लगाना हैं।
 
5. पाँचवे में आपको अपना Date Of Birth लिखना हैं जो आपके Date of Birth Proof डॉक्यूमेंट में दिया गया हैं।
 
6. छठे कॉलम Details of parents में आपको पिता या माता में से किसी एक का नाम लिखना हैं जो आपके पैन कार्ड में लिखा जायेगा।

 

7. सातवें कॉलम Address में आपको अपना पूरा एड्रेस लिखना हैं जहाँ आप रहते हो जिसमें आपको स्टेट, पिनकोड और देश का नाम भी लिखना हैं जिससे पैन कार्ड बनने के बाद आपके एड्रेस पर आपको मिल सके।

 

8. आठवें कॉलम Address of communication में आपको ᝍ Residence पर टिक लगाना हैं ।

 

9. नवें कॉलम Telephone no. & Emails ID पर आपको Country Code और मोबाइल नंबर लिखना हैं साथ ही आप अपना ईमेल आईडी भी अवश्य दें।

 

10. दसवें कॉलम Status of applicant में आपको ᝍ Individual पर टिक लगाना हैं।

 

11. ग्यारवें कॉलम में आपको कुछ नहीं लिखना हैं यह उन लोगो के लिए हैं जो किसी कंपनी फर्म्स आदि के लिए पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं।

 

12. बारवें में आपको अपना आधार कार्ड का नंबर लिखना हैं।

 

13. तेरवें सोर्स ऑफ़ इनकम में अगर आप स्टूडेंट हैं तो ᝍ No Income पर टिक लगाए और आप जॉब करते हैं तो Salary पर टिक करें।

 

14. इस कॉलम में भी आपको अपना नाम पूरा एड्रेस, सिटी, पिनकोड लिखना हैं।

 

15. पन्द्रवे कॉलम के पहले ब्लॉक में आपको पहचान पत्र के रूप में जिस डॉक्यूमेंट को जमा कर रहे उसका नाम लिखें, उसी तरह दूसरे और तीसरे ब्लॉक में भी एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ के लिए जिस डॉक्युमेंट को जमा कर रहे उसका नाम लिखें।

 

अच्छा होगा आप तीनो ब्लॉक में आधार कार्ड लिखें जिससे आपको फॉर्म के साथ सिर्फ आधार कार्ड की फोटोकॉपी ही जमा करना होगा।

 

16. इस कॉलम के पहले ब्लॉक अपना नाम या फिर जिसके लिए बना रहे हैं उसका नाम लिखें Place की जगह आपके सिटी का नाम, डेट की जगह जिस दिन जमा करोगे उस दिन का डेट, फिर Singnature के ब्लॉक में अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाए।

Pan Card Form Kaise Bhare How To Fill Pan Card Form In Hindi 

इस तरह आपका फॉर्म पूरी तरह पूरा भर लिया गया हैं अब बस आपको अपने शहर के नजदीकी पैन कार्ड सेवा केंद्र या चॉइस सेंटर में जमा कर देना हैं  पैन कार्ड आपको 15 दिन में आपके एड्रेस में डाक द्वारा भेज दिया जाएगा।

Note : Online pan card form Download करने के लिए यहाँ Pan card form पर क्लिक करें यहाँ आपको सैंपल फॉर्म भी मिल जायेगा जिससे आप जान जाएंगे कहाँ क्या भरना हैं।

पैन कार्ड का महत्त्व और उपयोग (Uses And Importent of PAN Card In Hindi)

1. Property खरीदने और बेचने के लिए ।

2. किसी भी प्रकार की वाहन खरीदने और बेचने के लिए ।

3. Pan Card  को Identity Proof के रूप भारत में कही भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

4. हर तरह के जॉब में पैन कार्ड का होना अनिवार्य होता हैं।

5. 50,000 से अधिक की राशि की लेन देन में।

6. आधार कार्ड बनवाने भी इसका उपयोग किया जा सकता हैं।

7. Life Insurance Premium, Futual Funds, Credit और Dabit Card बनवाने के लिए, बैंक खाता खुलवाने के लिए भी Pan Card का आवश्यकता पड़ता हैं।

 8. विदेश यात्रा करने के लिए।

9. Share Market में किसी प्रकार के लेन देन लिए।

Also Read : 
तो अब आपने सिख लिया होगा की Pan Card Form Kaise Bhare हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Pan Card Form Kaise Bhare How To Fill Pan Card Form In Hindi अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

 

अगर आपको हमसे किसी भी तरह का सवाल करना है तो आप बिना संकोच के हमारे फेसबुक पर जुड़ कर सवाल कर सकते हैं।

 

साथ ही इस जानकारी Pan Card Form Kaise Bhare How To Fill Pan Card Form In Hindi को Social Media और Friends में भी Share जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Facebook Page को Like भी कर सकते हैं।
Thanks For Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!