IPS Officer Kaise Bane आईपीएस अधिकारी कैसे बने पूरी जानकारी

IPS Officer Kaise Bane आईपीएस कैसे बने

IPS Officer Kaise Bane

IPS Officer Kaise Bane How To Become an IPS Officer in hindi आईपीएस ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी ! IPS Officer का यह नाम आपने कई बार बचपन में खूब सुना होगा चाहें वो फिल्मों के जरिये हो या लोगो के मुँह से और आप एक आईपीएस के पॉवर को भी फिल्मो में अच्छे से देखा ही होगा।

ऐसे में कई लड़के और लड़कियों को बचपन से ही आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना होता हैं। क्योंकि आईपीएस ऑफिसर पुलिस का एक पॉवरफुल और सम्माननीय पोस्ट होता हैं जिसे हासिल करना ही एक गर्व की बात हैं।

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए हर साल UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें लाखो की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं जिसमें से  सिर्फ कुछ लोग ही UPSC के सारे परीक्षा को पास कर एक सफल IPS Officer बन पाते हैं।

पर आज कई स्टूडेंट्स को IPS Officer Kaise Bane इसकी सही जानकारी नहीं होती हैं और न ही उन्हें कोई ठीक से गाइड करने वाला होता हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में कई सवाल होते है जिनके जवाब वे ढूंढ़ना चाहते हैं।

जैसे IPS Officer Kaise Bane IPS Banne Ke Liye Kon Sa Subject Lena Chahiye, IPS Salary, IPS Exam Syllabus, IPS Ki Taiyari Kaise Kare, आईपीएस बनने के लिए योग्यता, एजुकेशन, Physical Requirement For IPS, आयु, हाइट आदि। इसलिए आज हम इन्ही सब सवालो के जवाब विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।

आईपीएस अधिकारी क्या होता हैं 

आईपीएस (IPS) का Full Form भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) होता हैं जो इंडियन सिविल सर्विस और भारतीय पुलिस विभाग का सबसे प्रतिष्ठित पदो में से एक में गिना जाता हैं। जिसकी स्थापना सन 1948 में किया गया था देश के सभी आईपीएस अधिकारियो को भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा नियंत्रित किया जाता हैं।

आईपीएस एग्जाम भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है जिसे पास करना आसान नहीं होता हैं क्योंकि इसमें उम्मीदवार को कई परीक्षाओं से गुजर कर पास करना होता हैं जो की बहुत कठिन होता हैं।

आईपीएस ऑफिसर का मुख्य काम 

एक IPS Officer का मुख्य काम शहर की क़ानून व्यवस्ता को बनाये रखना, अपराध को रोकना, कुख्यात अपराधियों और आतंकवादीयो का पकड़ना, ड्रक्स की तस्करी, मानव तस्करी, साइबर अपराध को रोकने आदि जैसे कार्य इनके ही देख – रेख में और इनकी ही ज़िम्मेदारी में होता हैं।

इनके आदेश को फॉलो करते हैं देश के प्रतिष्ठित संस्था जैसे सीबीआई, रॉ और आईबी में भी अधिकारी का चयन इन्ही IPS Officer में से एक को चुना जाता हैं।

आईपीएस ऑफिसर योग्यता (IPS Officer Eligibility in Hindi)

  • आईपीएस अधिकारी बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक(Graduation Degree) होना अनिवार्य हैं।
  • आईपीएस अधिकारी बनने वाले उमीदवार की आयु  21 से 32 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है, वही SC और ST उमींदवारों क़ो आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई हैं।
  • आईपीएस का एग्जाम देने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य हैं साथ ही नेपाल और भूटान के उमीदवार भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है।

आईपीएस ऑफिसर शारीरिक योग्यता (Physical Requirement For IPS Officer)

कद (Height) पुरुष (Male) : आईपीएस ऑफिसर भर्ती परीक्षा में पुरुष की लम्बाई (Height) जनरल उमीदवार के लिए – 165 सेंटीमीटर 5 फिट 5 इंच रखा गया हैं, वही ST और SC उमीदवार  के लिए लम्बाई – 160 सेंटीमीटर रखा गया हैं।

पुरुष के लिए चेस्ट (Chest) की चौड़ाई : 84 सेंटीमीटर रखा गया हैं।

कद (Height) महिला (Female) : आईपीएस ऑफिसर भर्ती परीक्षा में जनरल महिला उमीदवार के लिए कद की लंबाई  – 150 सेंटीमीटर, 4 फिट 12 इंच रखा गया हैं। वहीं ST और SC महिला उमीदवार के लिए कद की लम्बाई – 145 सेंटीमीटर रखा गया हैं।

महिला के लिए चेस्ट (Chest) की चौड़ाई : 79 सेंटीमीट रखा गया हैं।

नेत्र दृष्टि (Eye Site)

आईपीएस ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए स्वस्थ आँखों की दृष्टि 6/6 या फिर 6/ 9 होना आवश्यक हैं, वही कमजोर आँखों के लिए यह मानक  दृष्टि 6/ 9 या फिर 6 /12 होना आवश्यक हैं।

IPS कैसे बने (How To Become an IPS Officer in hindi)

1. 12th पास करें 

IPS Officer बनने के लिए सबसे पहले आपको 12 वीं पास करना अनिवार्य हैं यहाँ आप किसी भी विषय जैसे विज्ञान, गणित, कॉमर्स या आर्ट्स से बाहरवीं पास कर सकते हैं।

यहाँ आपको सिर्फ पास करना ही काफी नहीं हैं आप 12th में जितना अच्छा परीक्षा परिणाम ला सकते हो आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। इससे आपका Basic Knowledge बढ़ेगा और साथ ही अच्छे परिणाम से आपके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगा।

2. स्नातक डिग्री 

IPS Officer बनने के लिए होने वाले एग्जाम में शामिल होने के लिया आपका ग्रेजुएट (Graduation Degree) होना अनिवार्य हैं ग्रेजुएट नहीं होने पर आप इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं।

इसके लिए आप अपनी पसंद की कोई भी विषय या कोर्स से किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री ले सकते हैं। हमारी यही सलाह है की आप ऐसे विषय में Graduation करें जो भविष्य में आपके आईपीएस एग्जाम पास करने में सहायक हो।

3. UPSC एग्जाम की तैयारी करें 

IPS Officer बनने के लिए हर उमीदवार को UPSC Exam दिलाना अनिवार्य होता हैं जो देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं जिसे पास करने के लिए तैयारी करना बहुत ही जरुरी है।

आप बिना तैयारी के UPSC Exam कभी पास ही नहीं कर सकते हो। कई उमीदवार तो सालो के कोचिंग और तैयारी के बाद भी पास करने में असमर्थ होते हैं इसलिए आपको इसकी तैयारी 12th बाद से ही शुरू कर देना चाहिए।

इसके लिए आप अपने नज़दीकी कोचिंग संस्थान को भी ज्वाइन कर सकते हैं। बिना कोचिंग UPSC Exam पास करना बहुत मुश्किल होता हैं इसलिए आप इसे गंभीरता से लें और हर दिन टाइम टेबल बना कर दिन भर में 6 से 8 घंटे की क्वालिटी पढ़ाई करें।

एक सामान्य उमीदवार को UPSC Exam पास करने में 3 से 5 साल लग जाते हैं तो आपको इस बीच हार नहीं मानना हैं और अपने Aim को हासिल करने के लिए दृण निश्चय बनाये रखना हैं।

4. UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई 

जब आपकी तैयारी पूरी हो जाये तो फिर आप UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं यह बिल्कुल ऑनलाइन प्रक्रिया होती हैं जिसे आप घर बैठे ही UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

UPSC एग्जाम मुख्य रूप से तीन चरणों में होता हैं पहला Preliminary exam दूसरा Main Exam फिर Interview पास करना अनिवार्य होता हैं। इन तीनो परीक्षा के बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाता हैं।

5. प्रिलिमिनरी एग्जाम (Preliminary Exam)

यह UPSC एग्जाम का प्रारंभिक परीक्षा होता हैं जिसमें 2 पेपर होते हैं और दोनों ही 200 -200  अंक के होते हैं इन दोनों ही पेपर में वैकेल्पिक सवाल (Objective Question) पूछे जाते हैं।

अर्थात प्रत्येक सवाल के 4 जवाब होंगे जिनमें से आपको किसी एक सही जवाब को चुनना होता हैं दोनों पेपर में Negative Marking  होते हैं। इसलिए सवाल का जवाब देते समय ध्यान दे अगर आप इसमें पास होते हैं उसके बाद ही आप Main Exam के लिए क्वालीफाई होंगे दोनों पेपरों की समय सीमा 2 -2 घंटे का होता हैं।

6. मेन एग्जाम (Main Exam) 

प्रिलिमिनरी एग्जाम को तो ज्यादातर उमीदवार निकाल लेते है पर उसके बाद Main Exam में अच्छे – अच्छे फंस जाते हैं। क्योकि यह बहुत ही कठिन होता हैं इसमें 9 पेपर देने होते हैं जो पूरी तरह लिखित एग्जाम (Written Exam) होते हैं।

जिसमें सिलेबस के सवालो के साथ ही आपको हाल ही के दिनों में चर्चित विषय पर निबंध लिखने को पूछा जाता हैं इसको पास करने के बाद ही आप अंतिम चरण इंटरव्यू के लिए चयनित होंगे।

7. इंटरव्यू 

प्रिलिमिनरी एग्जाम और मेन एग्जाम पास करने के बाद अंत में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं। जिसमें कई बड़े अधिकारी और इंटरव्यू लेने वाले एग्जामिनर आपसे सवाल पूछेंगे जो 45 मिनट का होता हैं।

जिसमें आपको कुछ सवाल आपके सिलेबस में से तो कुछ सवाल बाहरी तौर से भी पूछे जाते है जो बहुत मुश्किल होते हैं। इन इंटरव्यू का मुख्य उद्देश्य आपके ज्ञान के स्तर, Presence Of Mind, आप आईपीएस क्यों बनना चाहते हो।

आपका आत्मविश्वास आपके आईपीएस को लेकर विचार और ज़िम्मेदारी का आंकलन करना होता हैं उसके आधार पर ही परिणाम घोषित किया जाता हैं।

अगर आप बिना सोचे समझे सिर्फ रटने में माहिर हो और याद करने में बहुत अच्छे है तो आप यह इंटरव्यू पास नहीं कर पाओगे। इसलिए अच्छा होगा आपका हर विषय में गहरी जानकारी रखें साथ ही आपकी खुद की अपनी राय बनाएं।

अगर आपका इसमें चयन हो जाता हैं तो आपके पास कॉल लेटर आ जाता हैं। जिसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जायेगा जिसको पास करने के बाद आप आधिकारिक तौर पर एक IPS Officer बन जाओगे।

8. आईपीएस की ट्रेनिंग 

तीनो एग्जाम पास कर लेने के बाद आपका पूर्ण रूप से चयन हो जायेगा उसके बाद आपको आईपीएस ट्रेनिंग के लिए मसूरी और हैदराबाद भेजा जायेगा।

जहाँ आपका आईपीएस अधिकारी से सम्बंधित नियम कानून ज़िम्मेदारिया और फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती हैं ट्रेनिंग पूरा होने के बाद ही आपको आधिकारिक रूप से आईपीएस ऑफिसर का पद दे दिया जायेगा।

IPS Syllabus In Hindi

Preliminary Exam Paper – 1

  • वर्तमान देश – विदेश से सम्बंधित जानकारी
  • भारत का इतिहास व राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारत व विश्व का भूगोल
  • भारत का आर्थिक व सामाजिक विकास
  • भारत का राजतंत्र व शासन
  • पर्यावरण से सम्बंधित नवीनतम जानकारी

Preliminary Exam Paper – 2

  • समान्य गणित
  • निर्यण लेने और समस्या निदान करने की क्षमता
  • रीजनिंग
  • लॉजिकल और एनालिटिक स्किल क्षमता
  • पारस्परिक और संचार क्षमता
  • कॉम्प्रिहेंशन समझने के कला

IPS Main Exam  

IPS Main Exam लिखित (Written Exam) में देना होता हैं जिसमें कुल 9 पेपर होते हैं, जिसमें  2 भाषा से संबधित होते हैं एक वो भाषा जिस भाषा में आप exam देना चाहते हैं जैसे हिंदी, मराठी, तेलगु, कन्नड़, उर्दू, गुजराती, बंगाली आदि दूसरा अंग्रेजी जो सबको देना होता हैं।

  • भारतीय संस्कृति और विरासत
  • देश और विश्व का इतिहास
  • भारतीय कानून और संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • पर्यावरण से संबधित
  • सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
  • टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर
  • वर्तमान करेंट अफेयर्स
  • भूगोल
  • जनरल स्टडीज और एप्टीटुड

IPS Officer Salary

आईपीएस ऑफिसर का पद और उनकी सैलरी कुछ इस प्रकार हैं  (IPS Officer Salary)

IPS Post

Salary

Deputy Superientendent of Police (DSP)

56,100

Additional Superientendent  of Police (ASP)

67,700

Senior Superientendent  of Police (SSP)

78,800

Deputy Inspector General of Police (DIG)

1,31,100

Inspector General of Police ( IGP)

144200

Additional Director General of Police (ADGP )

2,05,400

Director General of Police (DGP)

2,25,000

Also Read : 

निष्कर्ष 

इस प्रकार आपने जाना की IPS Officer Kaise Bane How To Become an IPOfficer आईपीएस ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी। हम सभी स्टूडेंट्स से यही कहना चाहते है की यह आईपीएस (UPSC)एग्जाम मुश्किल जरूर है पर हासिल किया जा सकता हैं।

अगर आप अपने लक्क्ष को लेकर पूरी तरह दृण निश्चित है आपको बस एक सही रणनीति के और पूरी ईमानदारी साथ आईपीएस की तैयारी करना चाहिए। साथ ही अच्छे बुक्स और कोचिंग की भी पूरी मदद जरूर लेना चाहिए और हर रोज 6 से 8 घंटे की पढ़ाई करना चाहिए।

हमने पहले ही बता दिया है एक सामान्य उमीदवार को UPSC पास करने में 3 से 5 वर्ष लग जाता हैं तो आपको बहुत धैर्य की भी जरुरत पड़ेगा।

हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी  IPS Officer Kaise Bane How To Become an IPOfficer आईपीएस ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी अच्छा लगा होगा, आपको यह कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

अगर आपका किसी तरह का सवाल हैं तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं साथ ही IPS Officer Kaise Bane कोSocial Media और Friends में भी शेयर जरूर करें। इसी तरह की और भी Latest Updates पाने के लिए आज ही हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते हैं।

Thanks For Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!