Nibba Nibbi Love Story Hindi सोशल मीडिया से शादी तक का सफर

Nibba Nibbi Love Story

Nibba Nibbi Love Story Hindi , Nibba Nibbi Ka Pyar, Bachpan Ka Pyar, Real Life Love Story ! आज हम आपके लिए एक और सच्ची घटना पर आधारित कहानी लेकर आए हैं। जो आज के कई टीनएज बच्चे और बच्चियों के जीवन से काफी मिलता जुलता हैं।

इस Hindi Love Story के अंत में आपको कुछ ऐसी बातें सीखने को मिलेगा जो आपके जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सीख में से एक होगा। इसलिए इस हिंदी कहानी को टीनएज बच्चो से लेकर बड़े बच्चो और माता पिता को भी अवश्य पढ़ना चाहिए।

Hindi Love Story

यह हिंदी कहानी हैं रवि और काजल की (परिवर्तित नाम) काजल की उम्र 14 साल थी वही रवि की उम्र 16 साल था। रवि इंदौर से था तो वही काजल भोपाल से थी। काजल जहां पूरी तरह नासमझ थी जिसका अधिकांश समय टिकटॉक और इंटाग्राम पर बीतता था।

वही रवि नासमझ होने के साथ ही छपरी टाइप का लड़का था। उसकी अजीब सी हेयर स्टाइल, रंग बिरंगे बिना मैचिंग वाले भड़कीले कपड़ो का पहनना। 16 साल की उम्र में भी 26 का लगने की कोशिश करना, उस पर बॉलीवुड एक्टर की तरीके सिगरेट का पीना बिल्कुल एक छपरी निब्बा वाली। रवि का समय पढ़ाई में कम और फालतू के चीज़ो में ज्यादा लगता था।

रवि और काजल की मुलाकात 

रवि और काजल की पहली मुलाकात या कहें पहली बार बातें इंस्टाग्राम में हुई। दोनों ने एक दूसरे के बारे में जाना और बातों का सिलसिला शुरू हो गया। जैसे – जैसे वक़्त बीतता गया दोनों एक दूसरे से घंटो बात करने लगे, रवि का जीवन तो पूरी तरह फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर ही बीतता था।

पर काजल थोड़ा पढ़ाई पर ध्यान देती हैं और समय निकाल कर ही रवि से बातें किया करती थी। करीब एक सप्ताह तक इंस्टाग्राम पर बातें करने के बाद रवि ने काजल से उसका फोन नंबर माँगा, काजल ने भी कुछ दिन के बाद रवि को अपना नंबर दे दिया।

 Nibba Nibbi Love Story

फ़्लर्ट एंड प्रपोज़

कुछ सफ्ताह के बाद ही रवि काजल से फ़्लर्ट करने लगा उसे इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश करने लगा। वह चाइनीस ब्रांड के कपड़े एवं चश्मे पहन कर और उधार की बाइक लेकर, अपनी अच्छी – अच्छी पिक्चर लेकर उसमें हद से ज्यादा एडिटिंग कर फिर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करने लगा ताकि काजल को इम्प्रेस कर सके।

काजल को भी रवि धीरे – धीरे पसंद आने लगा, क्योंकि दोनों ही घंटो फ़ोन पर बात किया करते थे तो धीरे – धीरे अटैचमेंट होना स्वाभाविक था। फिर एक दिन रवि ने रात को काजल को फ़िल्मी अंदाज़ में फ़ोन पर ही Propose कर दिया। क्योंकि काजल भी रवि को पसंद करती थी तो उसने भी उसी वक़्त हा कह दिया।

निब्बा निब्बी वाली बातें और रोमांस 

प्रपोज करने के बाद दोनों का ही अंदाज़ बदल गया अब दोनों ही खुल कर बाते करने लगे। फिर वहीं रोज रात को निब्बा निब्बी वाली हरकतें शुरू हो गई की मेरे बाबू ने थाना थाया, बाबू मुझे आपकी याद आ रहीं, मुझे तुम्हारे बिना नींद नहीं आ रही हैं, बाबू मुझे एक किस दोना।

 Nibba Nibbi Love Story

इस तरह की और भी अजीब सी बातें बिल्कुल उसी तरह जैसे की वो दोनों एक Husband Wife हो। दोनों ही एक दूसरे को दिल ही दिल में एक पति – पत्नी की तरह मान लिए थे, और वह सारी हरकतें करते थे जो एक पति – पत्नी करते थे।

आलम यह था की काजल भी करवा चौथ का उपवास रखने लगी थी भले ही दोनों का करवा चौथ का न मतलब ठीक से पता होगा न ही करवा चौथ की क्रिया पद्धति। फिर भी दोनों ये सब करने लगे और वक़्त इसी तरह बीतने लगा।

1 साल बाद काजल से मुलाकात

करीब एक साल तक इसी तरह बातचीत करने के बाद वे एक दूसरे के और भी करीब आने लगे, उसके के बाद रवि ने फैसला किया की वह काजल से मिलने भोपाल जाएगा। सभी चीज़ की तैयारी करने के बाद रवि एग्जाम के बाद काजल से मिलने अपने दोस्त के साथ भोपाल चला गया।

वहाँ वह पहली बार काजल से मिला काजल के साथ उसकी 3 सहेलियाँ भी साथ थी दोनों ही बहुत नर्वस लग रहे थे। दोनों की दिल की धड़कन बड़ी हुई थी, क्योंकि फ़ोन पर बात करना अलग बात होता हैं और सामने फेस टू फेस बात करना अलग अनुभव था।

कुछ देर बातें करने के बाद पास स्थित होटल में लंच करने चले गए, ताकि बैठ कर अच्छे से बातें कर सके। करीब 1 घंटे तक बात करने और लंच के बाद दोनों होटल से बाहर आये दोनों ही थोड़ा घबराये हुए थे तो ऐसा कुछ गलत नहीं जैसा फिल्मो में या क्राइम पेट्रोल में होता हैं।

हालांकि की जिस प्रकार का इंसान रवि था उसका मन काजल को अपनी बाहों में लेकर किश करने का बहुत था। पर क्योंकि काजल की सहेलियाँ थी और इधर रवि का दोस्त भी साथ तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कुछ देर बात करने के बाद काजल जहां रहती थी उसका घर देकर शाम के 7 बजे की ट्रैन से अपने घर के लिए निकल गए।

शादी का फैसला 

करीब 2 साल रिलेशनशिप में साथ रहने के बाद पता नहीं क्या हुआ, रवि शादी की बात काजल से करने लगा। जो की एक निब्बा की खासियत होती हैं की वह हर चीज़ समय से पहले ही करना चाहते होते हैं। दोनों के स्कूल पढ़ने की उम्र थी फिर भी न जाने ये शादी का भूत कैसे चढ़ गया शायद सोशल मीडिया का ही गलत प्रभाव था।

खैर काजल ने रवि से शादी के लिए उस वक़्त मना कर दिया पर रवि के ज़िद, इमोशनल ड्रामा और प्यार की कसमें की वजह से काजल मान गई। क्योंकि कुछ हद तक काजल भी रवि की तरह थी तो उसने ये भी नहीं सोचा की उनकी उम्र अभी शादी की नहीं हुई हैं।

पर दोनों ही प्यार में इतने अंधे हो गए थे की उन्हें कुछ और दिखाई ही नहीं दिया न माता – पिता के बारे में सोचा न भाई बहन, न ही समाज के बारे में न ही अपनी इज़्ज़त में। दोनों ने ही घर से भाग कर शादी करने के प्लान बनाने लगे, दोनों में एक बात बहुत कॉमन थी जो एक दूसरे से बहुत मिलती थी वह दोनों ही लोअर फॅमिली से थे।

काजल के पिता खेतीबाड़ी करते थे तो वही रवि के पिता मजदूरी करते थे। हालांकि कोई भी देख कर उन दोनों को यह बिल्कुल नहीं कहेगा की उसके पिता मजदूर हैं, अंत में दोनो ने भाग कर शादी कर ली वो भी बचकाने तरीके से खुद से जिसकी वैल्यू नहीं हैं।

17 साल की उम्र में प्रेग्नेंट 

कुछ महीने बाद दोनों ने भाग कर शादी कर ली वो भी बिना सोचे समझे की वह जीवन कैसे चलाएंगे। इससे काजल और रवि दोनों के घर में बहुत बवाल हुआ उनके घर वाले और रिश्तेदारो ने खूब डुंडा और पुलिस में कंप्लेन भी कराया। पर दोनों ही ने बिना बताए घर छोड़ कर अलग रहने लगे इस बीच काजल प्रेग्नेंट हो गई।

रवि भी फ़िलहाल उस वक़्त अपने पिता की तरह ही मजदूरी करने लगा था क्योंकि घर चलाने के लिए पैसे की जरुरत तो पड़ेगा ही। पर रवि को पता ही नहीं था की काजल प्रेग्नेंट हो चुकी हैं पर दुःख की बात यह भी था की काजल भी इस बात से अंजान थी उसे इस बारे में कुछ भी पता नहीं था।

उसे यह जानकारी नहीं था की इस प्रेग्नेंसी के समय क्या खाना चाहिए क्या नहीं, क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इस वजह से काजल को मिसकैरेज हो गया काजल का बच्चा जन्म लेने से पहले ही मर गया।

शादी के कुछ साल बाद 

शादी के कुछ साल बाद सब कुछ बदलने लगा दोनों की पढ़ाई पूरी तरह छूट चुकी थी और घर चलाना अब मुश्किल होता जा रहा था। क्योंकि दोनों किराये के घर में रहते थे इस वजह से दोनों में लड़ाई भी कभी – कभी हो जाया करता था।

इधर जैसे – जैसे काजल बड़ी हो रही थी उसमें कुछ समझदारी आ रही थी और उसे अपने घर परिवार अपने माता पिता, भाई – बहन की बहुत याद आने लगी थी। कहीं न कहीं उसे एहसास होने लगा था उसने अपनी जीवन का एक बहुत बड़ा गलत फैसला लें लिया।

इधर रवि वक़्त के साथ अपने बुरे दोस्ती की संगती में और भी बिगड़ता जा रहा था। स्मोकिंग और ड्रिंकिंग वक़्त के साथ बढ़ता ही जा रहा था जिसका बुरा असर उनके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ रहा था।

घर की याद 

काजल अब बहुत बीमार रहने लगी थी उसका शरीर भी पहले जैसा नहीं रहा ऐसे में काजल को अपने घर की बहुत याद आने लगी। वह चाहती थी की अब दोनों ही अपने परिवार से बात करें उनसे माफ़ी मांगे और उनके साथ रहे।

पर इधर रवि इन सब चीज़ो के लिए राज़ी नहीं था क्योंकि उसे डर था की काजल के परिवार वाले उसे नहीं छोड़ेंगे। देखा जाए तो रवि ने बहुत बड़ी गलती तो किया था, अगर आप किसी की लड़की को उसके घर की इज़्ज़त को भगा कर लें जाओगे तो मार पड़नी तो स्वाभाविक हैं।

पर इस बार काजल रवि की एक न सुनी और अपने घर जाने और माता पिता से मिलने को सोच ली, क्योंकि अब काजल को भी अब ऐसी ज़िन्दगी सहन नहीं हो रही थी।

माँ से 2 साल बाद बात 

फिर एक दिन जब रवि काम पर गया था तो काजल ने अपनी बहन को फोन लगाया। पहले तो वह खूब रोई और माफ़ी भी मांगा कुछ देर बात करने के बाद काजल माँ से बात कराने को कहा माँ की आवाज़ सुनते ही काजल पूरी तरह टूट कर बिखर गई और सिसक सिसक कर रोने लगी।

इधर माँ के आँखों में आँशु और उनकी आवाज़ में माँ की ममता दिखाई दी जो काजल को बार बार बेटू बेटू कह कर उसे पुकार रही थी। वह पल बहुत ही भावुक और दिल को झकजोर देने वाला था क्योंकि काजल ने कभी सोचा ही नहीं था उसकी माँ उसे कितना प्यार करती हैं और उसके चले जाने के बाद माँ का क्या हाल हुआ होगा।

क्योंकि माँ तो माँ होती हैं उसकी ममता अपने बच्चे के लिए कभी खतम नहीं होती। कुछ देर बात करने के बाद काजल ने माँ से कहा की पिता जी कहे की वह मुझे यहाँ से लें जाए।

काजल की घर वापसी 

कुछ दिन बाद ही काजल के पिता जी और उसके चाचा उसे लेने उसके घर आ गए। रवि काम पर गया था तो काजल ने रवि के लिए एक चिट्टी छोड़ गई जिसमे उसने घर जाने का कारण बताया और रवि से भी कहा की अब हम साथ तभी रहेंगे जब तक तुम पहले की तरह नहीं बन जाते और अपने माता पिता के घर जाकर रहने न लगो।

क्योंकि काजल और रवि इतने बड़े नहीं थे की वह ज़िन्दगी अकेले गुजार सके। अंततः काजल अपने घर आ गई और वह बहुत खुश थी की 2 साल बाद उसे अपनी माँ भाई बहन से मिलने का मौका मिला था। घर से जुड़ी यादें फिर से ताज़ा हो गई थी वह कई सालो बाद खुश हुई थी।

इधर रवि जब घर आया और काजल को न पाया तो चिल्लाते हुई इधर – उधर आवाज़ लगाने लगा, फिर अंत में उसकी नज़र तकिये के नीचे रखे खत पर पड़ा। शुरू में तो वह बहुत गुस्से में था की उससे बिना पूछें कैसे चली गई फिर जब रवि खत को पूरा पड़ता गया तो उसे समझ आया की आज तक वह क्या गलती कर रहा था।

काजल रवि से प्यार करती थी इसलिए कभी अपने दिल की वो सब बातें नहीं बता पायी जो उसे कहना चाहिए था।  क्योंकि वह जानती थी उसकी यह बातें रवि की हर्ट कर सकती थी और वह उतना समझदार भी न था की वह काजल की बातों को अच्छी तरह समझ सकता। काजल इतने सालो की अपने दिल की सारी बातें उस खत पर लिख कर रख दिया।

रवि की भी घर वापसी 

रवि भी काजल के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए अपने घर वापस आ गया और अपनी माँ सामने रोते हुए सारी बातें बता दिया। माँ का साथ मिलने की वजह से पिता जी ने भी उसे ज्यादा डांटा नहीं, धीरे – धीरे सब ठीक होने लगा।

कुछ हफ्तों के बाद ही माता – पिता पुनः सीधे तरीके से शादी के लिए रिश्ता के लिए चले गए। काजल के पिता के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था तो उन्होंने ने भी शादी को सही तरीके से करने के लिए लिए राज़ी हो गए।

पूर्ण शुभ विवाह 

कुछ महीने के बाद ही दोनों परिवार वालो के सहमति से शादी हो गई और अब काजल आधिकारिक रूप से उनके घर की बहु हैं। अब वह ससुराल में सभी के साथ रहती हैं ससुराल वाले दोनों की गलती को उनका बचपना समझ कर भुला दिया।

पर रवि अब वो कभी नहीं बन पाएगा जो एक सामान्य लड़का बन सकता क्योंकि रवि ने स्कूल भी खतम नहीं किया था और आगे पढ़ाई भी नहीं किया। अब उम्र भर उसे कोई छोटी नौकरी या मज़दूरी का ही सहारा हैं।

इस कहानी से आपने क्या सीखा 

प्यार करना कोई बुरी बात नहीं हैं क्योंकि ये किसी को भी हो सकता हैं। पर जीवन के कुछ अहम फैसले हमेशा बड़ो से पूछ कर करना चाहिए या तब करना चाहिए जब आप समझदार और खुद अपने पैरो पर खड़े होने के काबिल हो जाओ।

आप जोश में आकर या फिल्मो में दिखाए गए रास्तो को बिल्कुल भी फॉलो न करें। ज्यादातर मामलों में ऐसी घटना फिल्मो या सीरियल को देख कर ही बच्चे करते हैं और अपनी ज़िन्दगी बर्बाद लेते हैं।

कम उम्र में प्यार और फिर शादी कई सारी समस्याओं को जन्म देता हैं, उदाहरण के रूप पढ़ाई पूरी न कर पाना, करियर पर फोकस न कर पाना, जीवन में सफल न हो पाना, घर की जिम्मेदारियों को ठीक से निभा न पाना, पूर्ण से परिपक़्व न हो पाना, घर में लड़ाई झगड़े की वजह बनना, जीवन में कभी सही फैसले न कर पाना इत्यादि।

नोट : हमने जो Real  Life Nibba Nibbi Love Story बताई हैं इसमें रवि और काजल कुछ हद तक एक अच्छे इंसान हैं, इसलिए अंत में सब ठीक हो गया। वरना आज के 70 से 80 % निब्बा बहुत ही बतमीज़, गालीबाज, दारुबाज, नशेड़ी और हवस के भूखे होते हैं इसलिए छोटी लड़कियों को इन जैसे निब्बा से बच कर उनसे दूर ही रहना चाहिए। इसके विपरीत ज्यादातर निब्बी मतलबी और लड़को से फायदे उठाने और फिर उसे छोड़ देने वाली होती हैं।

तो यह था Nibba Nibbi Hindi Love Story, Nibba Nibbi Ka Pyar, Bachpan Ka Pyar Real Life Love Story, Hindi Kahani, Modern Love Story In Hindi, Kahani Hindi Mein, Hindi Ki Kahani हिंदी कहानी उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे Comments में जरूर बताये।

साथ ही आप Nibba Nibbi Hindi Love Story, Nibba Nibbi Ka Pyar, Bachpan Ka Pyar Real Life Love Story Hindi Kahani, Modern Love Story In Hindi, Kahani Hindi Mein, Hindi Ki Kahani हिंदी कहानी को अपने Friends और Social Media में भी Share जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे Facebook या  इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!