Small Business Ideas In Hindi कम खर्च वाला बिजनेस

 Small Business Ideas 

Small Business Ideas In Hindi, Home Business Ideas Hindi, New Business Ideas In Hindi ! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ कमाल के Small Business Ideas जो आपको अपने खुद के बिज़नेस होने के सपने को पूरा करने में मदद करेगा। यदि आप के मन में खुद का बिज़नेस करने के ललक बढ़ रहीं हैं और आप जॉब न करके खुद का बिज़नेस करने की सोच रहें हो।

ख़ुद नौकरी के लिए भटकने के बजाए दुसरो को नौकरी देने की साहसिक सोच रखते हो, तो आज आपको हमारे इस लेख से बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलेगा। हम सब यह अच्छे से जानते हैं नौकरी करने से अच्छा खुद का बिज़नेस करना ज्यादा अच्छा होता हैं क्योंकि नौकरी पर हमारा पूर्ण अधिकार नहीं होता वहां हम बस एक कर्मचारी होते हैं।

वहीं दूसरी तरफ खुद का बिज़नेस पर हमारा पूर्ण अधिकार होता हैं। यहाँ हम सारे बड़े फ़ैसले खुद लें सकते हैं और अपने हिसाब से काम कर सकते हैं। पर आज भी ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं की Kon Sa Business Kare, Business Kaise Kare क्योंकि वे बिज़नेस तो करना चाहते हैं पर उनके पास सही दिशा और सही प्लान नहीं होता।

उनको कोई गाइड करने वाला भी नहीं होता हैं इसलिए वे कंफ्यूज रहते हैं की कौन सा बिज़नेस करें और कौन सा  न करें। ऐसा आपके साथ न हो इसलिए हमारे साथ बने रहिये तो चलिए जानते हैं Small Business Ideas In Hindi, Business Tips In Hindi, Best Business Ideas In Hindi, नया बिजनेस कौन सा करें विस्तार से हिंदी में।

कौन सा बिजनेस करें कम खर्च वाला बिजनेस

#1. ऑनलाइन टीचिंग (Online Teaching)

भारत में ऐसे लोगो की कमी नहीं हैं जो उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर चुके होते हैं, पर उनके पास उनकी पसंद की जॉब नहीं हैं। कुछ तो ऐसे भी जिनके पास 2 से ज्यादा डिग्रीयाँ होती हैं पर अपने ड्रीम जॉब न मिलने के के कारण मजबूरन में प्राइवेट जॉब करना पड़ता हैं जिनमें इनकी कुछ खास दिलचस्पी नहीं होती हैं।

Small Business Ideas In Hindi

ऐसे लोगो के लिए Online Teaching एक बहुत ही अच्छा माध्यम हैं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए जिस पर आपका पूर्ण अधिकार भी होगा। आज दुनियाँ में Home Business Ideas Hindi में Online Teaching का सबसे अच्छा माध्यम यूट्यूब हैं, जहां आप खुद का फ्री में YouTube Channel बना कर Online Teaching का काम कर सकते हैं और Google Adsence Ads और Sponsors के माध्यम से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।

#2. दूध उत्पादन (गाय पालन)

यदि आप बहुत आसान और छोटे स्तर की कोई बिज़नेस करने की सोच रहें हैं जिसमें आपको ज्यादा दिमाग न लगाना पढ़े तो उसके लिए दूध उत्पादन या कहे गाय पालन एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं। आज दूध की मांग हर एक घर में क्योंकि हम सभी को पता हैं दूध से ज्यादा पौष्टिक खाद्य पदार्थ और कुछ भी नहीं यहीं वजह हैं की दूध को सम्पूर्ण आहार भी कहा जाता हैं।

Small Business Ideas In Hindi

ऐसे में यदि आप गाय पालन करते हैं और दूध का उत्पादन कर लोगो की इस जरूरत को पूरा करते हैं तो आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। गांव हो या शहर सभी जगह दूध की मांग हैं क्योंकि दूध सिर्फ पीने के लिए नहीं बल्कि कई अन्य तरह से उपयोगी हैं।

जैसे दही, पनीर, चीज, और कई तरह के मिठाई बनाने में उपयोग होता हैं। आपको बस यह करना हैं की आपके पास उचित स्थान हो कम से कम 7 से 12 गाय हो जो अधिक दूध देती हो, गाय के रख रखाव व स्वास्थ संबधी उचित देखभाल।

उसके बाद आप दूध को घर – घर जाकर या अपने पास के किसी होटल या रेस्टोरेंटमें आसानी से बेच सकते हैं। यह गांव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस में से एक हैं।

#3. जूस सेंटर (Juice Center)

अच्छे व ताज़े फलों का जूस सभी को पसंद आता हैं और यह स्वास्थ के लिए भी लाभदायक होता हैं। ऐसे में ताज़े फलों के जूस की मांग आज हर जगह बढ़ रहीं हैं, आज लोग कोल्ड ड्रिंक, सॉफ्ट ड्रिंक की जगह प्राकृतिक फलों के जूस के सेवन करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Juice Center

ऐसे में यदि आप जूस सेंटर का बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपको इसमें अच्छा खासा मुनाफा होने की पूरी संभावना हैं। इसके लिए आपको बस यह करना हैं की किसी भी पॉश इलाके में या स्कूल, कॉलेज के आस – पास एक जूस सेंटर की शॉप इंस्टॉल कर लें।

अगर आप सोच रहे होंगे की पॉश इलाके में या स्कूल व कॉलेज के सामने शॉप रेंट पर मिलना आसान नहीं हैं तो इसका सबसे अच्छा उपाय हैं फ़ूड ट्रक जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।

#4. फ़ूड ट्रक (Food Truck)

यदि आपके अंदर कुकिंग करने की कला हैं आप अच्छा खाना बना लेते हैं और आप चाहते हैं की आप कुकिंग के क्षेत्र में अपना बिज़नेस मॉडल तैयार करें तो यह विकल्प बहुत ही अच्छा और सस्ता हैं। क्योंकि बहुत लोगो की एक समस्या होती हैं की उनके पास होटल या रेस्टोरेंट खोलने के लिए पर्याप्त धन नहीं होता हैं।

Food Truck

वहीं फ़ूड ट्रक एक बड़ा वाहन चलित खाना बनाने और किसी भी स्थान पर जाकर उस खाद्य सामग्री को बेचने के उद्देश्य से तैयार किया जाता हैं। यह फ़ूड ट्रक आपको होटल या रेस्टोरेंट की तुलना में सस्ता पड़ेगा।

फ़ूड ट्रक की अच्छी बात हैं की इसे आप जहां चाहें वहां ले जा सकते हैं आप चाहें तो इस फ़ूड ट्रक के माध्यम से आप भारत के किसी भी शहर में रह कर अपना बिज़नेस कर सकते हैं क्योंकि खाने के शौकीन आपको हर जगह मिल ही जायेंगे।

#5. केटरिंग बिज़नेस (Catering Business)

कुकिंग के प्रति लगाव रखने वालों के लिए यह कैटरिंग का बिज़नेस भी बहुत अच्छा विकल्प हैं। जिसमें आप अपने कुकिंग के प्रति प्रेम, जज़्बे और जूनून को बिज़नेस का रूप दें सकते हैं। कैटरिंग एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमें आपको विभिन्न शादी समारोह, व्यक्तिगत पार्टी, या फिर कोई बड़ी इवेंट्स के लिए पूर्ण रूप से भोजन सामग्री तैयार करना एवं उनके खाने पीने का पूर्ण इंतेज़ाम करना होता हैं।

Catering Business

इसमें अच्छी बात यह की आप इस बिज़नेस में और भी प्रोफेशनल को जोड़ कर अपनी बड़ी टीम बना सकते हैं। अगर आप इसमें सफल होते हैं तो आपको बहुत सारे ऑर्डर भी आने लगेंगे जिससे धीरे – धीरे आप अपना इस कैटरिंग की बिज़नेस को और भी बढ़ा कर सकते हैं।

#6. यूट्यूब चैनल (YouTube Channel)

अगर आपके पास ऐसी कोई कला हैं या जानकारी हैं जो दूसरे किसी के काम सके या फिर आपमें इतनी काबिलियत हैं की आप किसी को मोटीवेट या मनोरंजन कर सकते हैं तो आपके लिए खुद का एक यूट्यूब चैनल ओपन करना बहुत ही आसान होगा।

जहां से आप अच्छा खासा पैसा कमाने के साथ देश व दुनियाँ में नाम भी कमा सकते हैं। आज भारत सहित पूरी दुनियाँ में लोग कुछ सीखना हो या मनोरंजन इन सभी के लिए यूट्यूब का उपयोग सबसे ज्यादा करते हैं। तो ऐसे में अगर आप यूट्यूब  पर खुद का चैनल बना कर उनमें जानकारी या मनोरंजन शेयर करते हैं तो यह आपके कमाई का बहुत अच्छा माध्यम बन सकता हैं।

#7. पोल्ट्री फॉर्म (Poultry Farm)

पोल्ट्री फॉर्म अर्थात मुर्गी पालन आज के दौर में कम लागत पर शुरू करने और अधिक मुनाफ़ा वाला बिज़नेस हैं।  भारत जैसे देशो में नॉन वेज फ़ूड की जब भी बात आती हैं तो अधिकांश लोग चिकन और अंडा ही खाना पसंद करते हैं। ऐसे में इसकी खपत भी बहुत ज्यादा होती हैं और यह बहुत जल्दी बिकने वाला खाद्य होता हैं।

Poultry Farm

ऐसे में अगर आप पोल्ट्री फॉर्म बिज़नेस में उतरते है तो इससे आपको दोगुना मुनाफा होने की पूरी संभावना हैं जिसमें आप चिकन और अंडे दोनों का व्यापार कर सकते हैं। आज भारत सरकार द्वारा भी मुर्गीपालन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं और प्रशिक्षण कार्य चलाए जा रहें हैं मुर्गीपालन इच्छुक व्यक्ति को वित्तीय सहायता व प्रशिक्षण भी दिया जाता हैं जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।

#8. कपड़ा दुकान (Clothing Shop) 

आज लोगो के जीवन में 2 चीज़े बहुत अहम होता हैं अच्छा खाना और अच्छा कपड़े पहनना ये लोगो को अच्छा महसूस कराते हैं। आज कल लोग अच्छा दिखने के लिए कपड़े पहनने के बहुत शौक़ीन होते हैं। साथ ही कपड़ा लोगो को मूलभूत जरूरत भी हैं सामान्य दिनों से लेकर त्यौहारो तक कपड़ो की जरुरत पड़ती ही हैं।

Clothing Shop

ऐसे में कपडा दुकान खोलना Kapde Ka Business हमेसा से ही फ़ायदे का सौदा रहा हैं और एक अच्छा बिज़नेस भी। आपको बस यह करना हैं की किसी भी पॉश इलाके या मार्केट एरिया में आपको एक अच्छा ख़ासा कपड़े की दुकान खोलने की जरुरत हैं। जहां सभी प्रकार के कपड़े मिलते हो इसमें शुरुवात में आपको कुछ इन्वेस्टमेंट जरूर करना होगा।

#9. किराना दुकान (Kirana Store)

अगर आपको ज्यादा कुछ समझ नहीं आ रहा हैं की क्या बिज़नेस करें जिसमें ज्यादा मेहनत व दिमाग न लगाना पढ़े और अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सके तो आप किराना स्टोर खोल सकते हैं। यह गांव में चलने वाला बेस्ट बिजनेस में से एक हैं साथ ही शहरो में भी खूब चलता हैं।

यह ऑल टाइम बेस्ट बिज़नेसेस में से एक हैं, जिसका आप धीरे – धीरे विस्तार भी कर सकते हैं। इंसान अपनी दैनिक अवश्यकताओ की चीज़ों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से अपने आस – पास के किराना स्टोर पर ही निर्भर रहता हैं खास तौर खाने पीने की चीज़े एवं दैनिक जीवन में उपयोग करने वाली वस्तुएं पर।

#10. ब्लॉग्गिंग (Blogging)

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों में यह दूसरे स्थान पर आता हैं यदि आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाना नहीं आता हैं या यूट्यूब चलाने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही हैं तो उन लोगो के लिए ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करना और पैसा कामना अच्छा और सस्ता तरीका हैं।

अगर आपके पास भी किसी विशेष क्षेत्र की जानकारी या आप अपने क्षेत्र के प्रोफ़ेशनल हैं और अपनी जानकारी दुनियाँ के सामने रखना चाहते हैं तो आप खुद का एक ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं। खुद का ब्लॉग वेबसाइट बनाना आज बहुत ही आसान हैं अगर आपको यह सब नहीं भी आता हैं तो आप 1 से 3 महीने में पूरी तरह से सीख भी सकते हैं।

#11. गिफ्ट शॉप (Gift Shop) 

अगर आप ऐसा कोई बिज़नेस करना चाहते हैं जिसमें आपके ख़रीदे गए उत्पाद के ख़राब होने या एक्सपायरी डेट ख़तम होने का टेंशन न हो और आप आपके सभी प्रोडक्ट को बेच सके तो उसके लिए गिफ्ट शॉप आपके लिए बेस्ट बिज़नेस साबित होगा।

किसी का बर्थडे हो या शादी, त्यौहार हो या फिर हो कोई शुभ अवसर सभी अपने खास को कुछ न कुछ स्पेशल गिफ्ट देना जरूर पसंद करते हैं। ऐसे में लोगो की तलाश अक्सर ऐसे गिफ्ट शॉप की होती हैं जहां सभी के लिए सभी तरह के गिफ्ट आइटम्स आसानी से मिल जाए।

#12. ब्यूटी पार्लर एंड स्पा (Beauty Parlour & Spa)

महिला वर्ग के लोगो के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं अपने घर से प्रोफेशनल बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए। ब्यूटी पार्लर एक ऐसी जगह है जहाँ लड़कियाँ और महिलाएं सौंदर्य उपचार के लिए जाते हैं, उदाहरण के लिए अपने बाल, नाखून या मेकअप करवाने के लिए, शरीर के लिए मालिश।

यह कम लागत पर घर पर शुरू किया जाने वाला (Home Business Ideas Hindi) सबसे आसान बिज़नेस हैं। आपको बस ब्यूटी पार्लर का कहीं से कोर्स करना हैं ट्रेनिंग लेना फिर आप इसे अपने घर पर या बाहर कहीं ब्यूटी पार्लर एंड स्पा शुरू कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त और भी कई Small Business Ideas जो आप कर सकते हैं जो निम्न प्रकार के हैं।

  • मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय
  • अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय
  • ब्रेड बनाने के  व्यवसाय
  • मोबाइल एंड रिपेयरिंग शॉप
  • इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर
  • योगा इंट्रक्टर
  • आइसक्रीम पार्लर
  • मछली पालन
  • ऑनलाइन रिसेलिंग
  • टेंट हाउस बिज़नेस
  • कंसल्टिंग
  • फ्रीलांसिंग
  • वेबसाइट डेवेलपर, ग्राफिक्स डिज़ाइनर
  • कंटेंट राइटर
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • Seo Consultant
  • वीडियो एडिटर
  • वीडियोग्राफर
  • फोटोग्राफर
  • जिम ओनर
  • पॉडकास्टर
  • डांस टीचर
  • सिंगिंग टीचर
  • मेंस सैलून

Business Tips In Hindi

  1. बिज़नेस कोई भी करें पूरी लगन एवं समर्पण के साथ करें।

  2. ऐसे बिज़नेस को ज्यादा महत्त्व दें जो आप हमेशा चाहते थे।

  3. बिज़नेस कभी पैसा देख कर न करें बल्की उस बिज़नेस को करें जिसके बारे में आपको ज्यादा अच्छी समझ हो।

  4. कोशिश करें की बिज़नेस में किसी फॅमिली मेंबर के जगह प्रोफेशनल लोगो को रखें जिनको आपके बिज़नेस ज्यादा अच्छी समझ हो जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने करें।

  5. बिज़नेस हमेशा आर्गनाइज्ड एवं क्रमबद्ध तरीके करें बिज़नेस में कभी शार्ट कट न अपनाएं।

  6. सभी चीज़ो का पूरा रिकॉर्ड रखें।

  7. बिज़नेस  बेहतर करने के लिए क्रिएटिव आइडियाज को शामिल करें।

  8. अपने बिज़नेस  निंरतरता बनाए रखें और100 % Customer Satisfactionको फॉलो करें।

निष्कर्ष

जरुरी नहीं हैं की हम जो आपको Small Business Ideas दें रहे हैं वहीं आपके लिए सबसे अच्छा हैं और आपको उस पर ही काम करना चाहिए। ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं ऐसा इसलिए क्योंकि सभी इंसान की अपनी कला, क्वॉलिफिकेशन और दिलचस्पी और जूनून होती हैं जिसे ध्यान पर रख कर ही बिज़नेस किया जाता हैं।

आप भी बिज़नेस में उतरने से पहले यह जरूर सोच लें की आपको करना क्या हैं आपको किस बिज़नेस क्षेत्र की  ज्यादा समझ हैं। तभी आपको अपने बिज़नेस में सफलता हासिल होगी और आप एक कामयाब इंसान बनेंगे।

इस तरह इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की Small Business Ideas In Hindi, Home Business Ideas Hindi, New Business Ideas In Hindi उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे Comments में जरूर बताये।

साथ ही आप Small Business Ideas In Hindi, Business Tips In Hindi, Best Business Ideas In Hindi, नया बिजनेस कौन सा करें को अपने Friends और Social Media में भी Share जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे Facebook या  इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!