Hotel Management Course Details In Hindi

 Hotel Management Course Details In Hindi

Hotel Management Course Details In Hindi, Hotel Management क्या हैं, आज हम फिर आपके लिए लेकर आए हैं Hotel Management Career Guide, जो आपको भविष्य में एक अच्छा Jobs पाने में help करेगा। 12th के बाद सभी स्टूडेंट्स अपनी पसंद के अनुसार कोर्स का चयन करते हैं। जिसमें वे भविष्य में करियर बनाना चाहते हैं। 

आप सभी में कुछ Students ने Hotel Management Course का भी नाम सुना ही होगा। जिसमें से कुछ लोग इस कोर्स को करने के इच्छुक भी होंगे। पर जरुरी जानकारी न होने की वजह से वें इस कोर्स को लेकर थोड़ा कंफ्यूज रहते हैं की यह कोर्स करें या नहीं।

इसलिए आज हम आपके लिए Hotel Management Course से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं। 

जैसे – जैसे India में तेज़ी से devolopments हो रहा हैं वैसे – वैसे शहरो से लेकर गांव तक होटल, Resort खुल रहे हैं। जिससे हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत तेज़ी दर्ज़ की जा रही हैं। ऐसे में Hotel Management Course करना करियर की दृष्टि से बहुत ही अच्छा विकल्प हैं। 

तो चलिए जानते हैं होटल मैनेजमेंट से जुड़ी सारी जानकारी की Hotel Management क्या हैं, होटल मैनेजमेंट की फीस कितनी होती हैं, होटल मैनेजमेंट के बाद सैलरी कितनी मिलती हैं होटल मैनेजमेंट क्वालिफिकेशन, Hotel Management Career In Hindi आदि के बारे में विस्तार से।

Hotel Management Course Details In Hindi

होटल मैनेजमेंट क्या हैं (What is Hotel Management In Hindi)

होटल मैनेजमेंट कोर्स एक बहुत ही पॉपुलर प्रोफेशनल कोर्स हैं जिसकी डिमांड भारत के साथ ही साथ विदेशो में भी बहुत ज्यादा हैं। होटल मैनेजमेंट एक ऐसा कोर्स हैं जिसमें होटल, Resort, Hospital में हॉस्पिटैलिटी सर्विस के बारे में सिखाया व पढ़ाया जाता हैं।

जिसके अंतरगर्त सेल्स और मार्केटिंग, फ़ूड बेवरेजस, एकॉउंटिंग, फ्रंट ऑफिस, फ़ूड प्रोडक्शन, हाउस कीपिंग, कुकिंग आदि आता हैं। भारत के कई छोटे – बड़े कॉलेजेस में यह कोर्स कराया जाता हैं।

Salary और Career Life की दृष्टि से यह होटल मैनेजमेंट का क्षेत्र लड़के और लड़की दोनों के लिए एक बहुत ही आकर्षक करियर विकल्प  हैं।

होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन 

सभी कोर्स की तरह इसके Qualification भी सामान्य ही होते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।

  • Students को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10th एवं 12th पास किया होना चाहिए।
  • 12 वीं में किसी भी Subjects (आर्ट्स, कॉमर्स, विज्ञान) से कम से कम 50 प्रतिशत से पास किया होना चाहिए।
  • भारत में कई सारे ऐसे कॉलेजेस भी जहा होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए एंट्रेस दिलाना होता हैं। जिसमें अच्छे अंको के आधार पर ही इन कोर्स के लिए एडमिशन मिलता हैं।
  • ITI क्या हैं ITI Course Details in Hindi 
होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्सेज 

आप 12th pass के बाद होटल मैनेजमेंट में Diploma Course भी कर सकते हैं डिप्लोमा कोर्सेज की समय सीमा 6 महीने से लेकर 2 वर्ष तक का होता हैं। कुछ Diploma Course (Courses In Hotel Management ) इस प्रकार हैं जिसे आप कर सकते हैं।

Diploma In Hotel Management In Hindi 

  • डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज सर्विसेज
  • डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस
  • डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन
  • डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग
  • डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी

Bachelor Degree In Hotel Management  in Hindi 

12th के बाद होटल मैनेजमेंट में आप Bachelor Degree Course भी कर सकते हैं। इन कोर्सेज की समय सीमा 3 से 4 वर्ष का होता हैं, साथ की कोर्स पूरा होने के बाद 6 महीने की ट्रेनिंग भी दी जाती हैं जिसे इंटर्नशिप कहा जाता हैं।कुछ बैचलर डिग्री कोर्स (Courses In Hotel Management ) इस प्रकार हैं जिसे आप कर सकते हैं।

  • बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट इन फ़ूड एंड बेवरेज सर्विसेज]

Master Degree In Hotel Management in Hindi 

होटल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री या कहे पोस्ट ग्रेजुएशन, होटल मैनजमेंट में ग्रेजुएशन करने के बाद किया जाता हैं। जिसकी समय सीमा 2 वर्ष होता हैं। होटल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री के बाद आपके पास देश के बड़े – बड़े होटल और रिसोर्ट में काम करने के साथ विदेशो में भी जॉब के अच्छे ऑफर मिलते हैं।

  • मास्टर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इन होटल मैनेजमेंट

होटल मैनेजमेंट कैसे करें 

होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आप 12th के बाद किसी भी कॉलेज जहां यह कोर्स कराया जाता हैं उस कॉलेज में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं अधिक जानकारी प्राप्त करने लिए आप उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

इसके अलावा कुछ Top Colleges में होटल मैनेजमेंट कोर्स के Entrance Exam कर उसे अच्छे अंको से पास करना होता हैं। उसके बाद ही आपका उस कॉलेज में Hotel Management Course के लिए चयन होता हैं।

भारत में Hotel Management कोर्स के लिए जाने वाले कुछ पॉपुलर Entrance Exam इस प्रकार हैं।

  • UPSEE – Full Form : Uttar Pradesh State  Entrance Exam
  • AIHMCT – Full Form : Army Institute of Hotel Management
  • NCHMCT JEE – Full Form : National Council Of Hotel Management And Catering Technology Joint  Entrance Exam
  • AIMA UGAT Full Form : All India Management Association Under Graduation Aptitude Test
  • GNIHM JET Full Form : Guru Nanak Institute Of Hotel Management Joint Entrance Test
  • CSIR Full Form : Council Of Scientific & Industrial Research

होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस 

Hotel Managements की Course Fees अलग – अलग हो सकता हैं। जो पूर्ण रूप से College पर निर्भर करता हैं। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स फीस, डिप्लोमा कोर्स फीस और डिग्री कोर्स फीस तीनो अलग – अलग होता हैं जो कुछ इस प्रकार होता हैं।

होटल मैनेजमेंट औसतन कोर्स फीस 

  • सर्टिफिकेट  कोर्स फीस  – 8000 से 12000
  • डिप्लोमा कोर्स फीस – 10,000 से 40,000
  • बैचलर डिग्री कोर्स फीस  – 50,000 से 1,50,000 रुपए प्रति सेमेस्टर
  • मास्टर डिग्री कोर्स फीस – 1 लाख से 2. 5 लाख प्रति सेमेस्टर

Hotel Management कोर्स फीस की अधिक जानकारी के लिए आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उस कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

 होटल मैनेजमेंट सैलरी 

Hotel Management salary In India आपके पद, अनुभव पर निर्भर करता हैं। साथ ही आप कहा करते हैं वह जगह भी  निर्भर करता हैं। सुरूवात में सैलरी कम होता है पर अनुभव और प्रमोशन होते ही सैलरी में भी बढ़ोतरी होने लगता हैं। सामान्यता सैलरी कुछ इस प्रकार होता हैं।

  • जनरल मैनेजर – 12 लाख से 20 लाख रूपए प्रति वर्ष
  • चीफ एक्सिक्यूटिव – 6 लाख से 11 लाख रूपए प्रति वर्ष
  • रेस्टोरेन्ट मैनेजर – 5 लाख से 10 लाख रूपए प्रति वर्ष
  • एक्सिक्यूटिव हाउस कीपर –  4 से 6 लाख रूपए प्रति वर्ष
  • फ़ूड एंड बेवरेज मैनेजर – 5 लाख से 8 लाख रूपए प्रति वर्ष

भारत के टॉप होटल मैनेजमेंट कॉलेज 

Also Read : 

निष्कर्ष 

आज आपने जाना की Hotel Management Course Details In Hindi, Hotel Management Courses After 12th In Hindi आशा करता करता हूँ की अब आपको Hotel Management Course से संबधित सभी सवाल के जवाब आपको प्राप्त हो गया होगा।

आशा करते है की आप सभी को मेरी यह जानकारी Hotel Management Course Details In Hindi, Hotel Management Courses In India अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही आप हमारे साथ जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे इंस्टाग्राम को भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!