Pgdca Course Details In Hindi पीजीडीसीए कोर्स क्या हैं पूरी जानकारी

Pgdca Course Details In Hindi

Pgdca Kya Hai Pgdca Kaise Kare, Pgdca Course Details In Hindi ! क्या आप भी तलाश कर रहें है एक ऐसे कोर्स की जो आपको नौकरी की गारंटी दें वो भी आसानी से बिना भाग दौड़ किये। तो आज आप बहुत सही जगह आए हैं और आपका तलाश आज पूरा हो जाएगा वो भी गारंटी के साथ।

यकीन मानिए आज हम जिस Computer Course की बात करेंगे वो सच में आपको एक अच्छी नौकरी दिला सकता हैं। आप सभी बहुत अच्छे से जानते हैं की आज हम कंप्यूटर के युग में जी रहे हैं जहाँ आज अधिकतर काम  कंप्यूटर के माध्यम से होने लगा हैं।

चाहे वो Government Jobs हो या फिर Private Jobs इन दोनों के लिए ही कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत जरुरी हैं। इसलिए कॉलेज की डिग्री के साथ ही कंप्यूटर का डिग्री होना भी आज अति आवश्यक हो गया हैं।

Pgdca Course Details In Hindi

आज हमने देखा हैं कुछ व्यक्ति के पास एक से ज्यादा डिग्री होने के बावजूद उनमें कंप्यूटर ज्ञान का आभाव होने के कारण उन्हें उनकी मनपसंद की नौकरी नहीं मिल पाता।

ऐसा आपके साथ न हो इसलिए आज हम आपको बताएँगे की Pgdca Kya Hai, Pgdca Kaise Kare और Pgdca Course क्यों करना चाहिए।

ताकि आपको भविष्य में अपनी पसंद की नौकरी प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। तो चलिए जानते हैं पीजीडीसीए क्या हैं पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें, Pgdca Course Details In Hindi की पूरी जानकारी विस्तार से हिंदी में।

पीजीडीसीए क्या हैं (What Is Pgdca Details In Hindi)

Pgdca का Full Form In English “Post Graduate Diploma In Computer Application” होता हैं। यह Pgdca Course Duration 1 वर्ष का कोर्स होता हैं, जो 6 – 6 महीने के दो सेमेस्टर में होता हैं। जिसे आप ग्रेजुएशन के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कर सकते हैं।

इस कोर्स की अच्छी बात यह भी हैं की इस कोर्स को आर्ट्स, विज्ञान, कॉमर्स और गणित वाले सभी विधार्थी इस Pgdca Course  को असानी से कर सकते हैं। अगर आप कंप्यूटर विषय में रूचि रखते तो इस कोर्स से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।

पर अगर आप आपको कंप्यूटर में कोई रूचि नहीं तो भी आपके लिए यह बहुत ही जरुरी कोर्स हैं। अगर आपको जल्दी जॉब पाना हैं तो यह कोर्स करना अति आवश्यक हैं।

पीजीडीसीए क्यों जरुरी हैं 

आज के समय में पीजीडीसीए कोर्स करना इसलिए भी जरूरी हो गया हैं। क्योंकि आज सभी क्षेत्रो में चाहें वह Government Job हो या Private Jobs सभी में कंप्यूटर नॉलेज का होना अनिवार्य हो गया हैं।

कंप्यूटर की जानकारी न होने पर आज जॉब मिलना भी मुश्किल होता जा रहा हैं। आज कई सरकारी नौकरीयो में भी कंप्यूटर का डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य कर दिया गया हैं।

इसलिए अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहें तो Pgdca Course करना आपके लिए और भी बहुत जरुरी हो जाता हैं। वहीं आज अगर आप किसी भी Private Company में Job Interview के लिए जायेंगे तो आपको सबसे पहले यहीं पूछा जायेगा की आपको कंप्यूटर का नॉलेज हैं या नहीं।

कई कंपनी तो ऐसे लोगो को ही Hire करती हैं जो कंप्यूटर में अनुभवी हो। तो इसलिए आपको Pgdca course के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज का भी अच्छा जानकारी होना बहुत जरुरी हैं।

PGDCA Syllabus In Hindi 

जब भी आप जिस भी कॉलेज से Pgdca Certificate Course करने को सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको उस कॉलेज की सिलेबस पर ध्यान जरूर देना चाहिए। क्योंकि कई कॉलेज की PGDCA Syllabus अलग –  अलग हो सकते हैं।

इसलिए आपको पता होना चाहिए की आपको PGDCA Course में क्या – क्या सीखने को मिलेगा पर सामान्यता PGDCA Ke Subject कुछ इस प्रकार होता हैं।

1. Fundamentals Of Computer

2. Application Software Package (M.S Office, M.S Excel, Power Point)

3. Tally

4. Programing In ‘C’ & C++

5. Operating System (Windows & Dos)

6. Database Management System

7. Programming Visual Basic.Net

8. Computer Oganization & Architecture

9. Soft Skill Devolopment

10. Data Stucture Using Java

11. Software Engineering

12. Web Programming

13. Project Work

पीजीडीसीए की फीस कितनी होती हैं 

Pgdca Course Fees आज कोई निश्चित नहीं हैं क्योंकि इसकी फीस अलग – अलग कॉलेज व विश्व विद्यालय में  अलग – अलग  सकता हैं। साथ ही समय के साथ इस पीजीडीसीए कोर्स की मांग बढ़ने के कारण भी इसके फीस में काफी इजाफ़ा हुआ हैं।

पर एक अनुमान के अनुसार अगर आप पीजीडीसीए का कोर्स किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो इसकी 1 वर्ष की फीस औसतन लगभग 15,000 से लेकर 25,000 रुपए तक होता हैं।

वही अगर आप पीजीडीसीए का कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो इसकी फीस लगभग 20,000 से लेकर 80,000 रूपए प्रति वर्ष तक हो सकता हैं। यह फीस शहर और उस कॉलेज के पढ़ाई के स्तर पर कम या ज्यादा हो सकता हैं।

PGDCA Course करने के फायदे 

दूसरे कोर्सो की तुलना में Pgdca Course करने के एक नही बल्कि अनेक फ़ायदे हैं। क्योंकि कंप्यूटर का इस्तेमाल आज हर क्षेत्रो में होने लगा हैं तो इसके कुछ फ़ायदे (Pgdca Course Benefits In Hindi) इस प्रकार हैं।

1. Pgdca Course करने के बाद सबसे ज्यादा फायदा आपको Private Job में मिलता हैं। जिसके तहत आपको किसी भी कंपनी, इंश्योरेंस, बैंकिंग, डाटा ऑपरेटर, स्टॉक मैनेज, कंप्यूटर टीचर, अकाउंटेंट जैसे जॉब आसानी से मिलने की सभांवना होता हैं।

2. प्राइवेट जॉब में सबसे ज्यादा डिमांड Tally का होता हैं। टेली का अच्छा ज्ञान होने और अगर आप टेली  में बहुत अनुभवी हैं तो आपका बहुत ज्यादा संभावना हैं की आपको जॉब आसानी से मिल जायेगा।

3. Pgdca Course करने के बाद आप सभी तरह के गवर्नमेंट जॉब में अप्लाई करने का योग्यता हासिल कर लेंगे। क्योंकि आज कई सरकारी नौकरीयो में एक कंप्यूटर की डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य कर दिया गया हैं।

4. एक वर्ष का Pgdca कोर्स करने के बाद आपके पास Msc – IT, MCA व MBA जैसे प्रोफ़ेशन कोर्स में सीधे प्रवेश करने का अच्छा मौका होता हैं। जिससे आप और भी एडवांस लेवल का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

5. अगर आप Pgdca Course के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं तो आपको देश सहित विदेश में भी एक अच्छा जॉब करने का अवसर प्राप्त हो सकता हैं। क्योंकि विदेशो में आईटी डिग्री कोर्स वालो की बहुत ज्यादा डिमांड होता हैं।

6. Pgdca Course के बाद आपको आसानी से किसी भी कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में जॉब मिल जाएगा। आप चाहें तो खुद का भी एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं या ऑनलाइन टीचिंग देना भी स्टार्ट कर सकते हैं जैसे की कोई यूट्यूब चैनेल स्टार्ट करके।

पीजीडीसीए के बाद करियर (Pgdca Ke Baad Career)

कंप्यूटर एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें नौकरी की बहुत संभावना हैं। इसलिए अगर आप Pgdca का कोर्स करते हैं तो इसके बाद आप निम्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं जो कुछ (Pgdca Course Details In Hindi) इस प्रकार हैं ।

  • डाटा एंट्री
  • डाटा ऑपरेटर
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर
  • अकाउंटेंट
  • कंप्यूटर टीचर
  • इंटरनेट ऑपरेटर
  • ऑफिस असिस्टेंट
  • नेटवर्क सिस्टम डाटा संचार विश्लेषक
  • डाटाबेस व्यवस्थापक
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • आईटी कल्सल्टेंट
  • चॉइस सेण्टर
  • जावा डेवलपर

Top 10 Pgdca Colleges In India

  • Dibrugarh University – Assam
  • University Of Hyderabad – Hyderabad
  • Kakatiya University – Warangal
  • NRAI School of Mass Communication Management – New Delhi
  • Indo Danish Tool Room – Jamshedpur
  • Maharishi Markandeshwar University – Mullana
  • Panjab University – Chandigarh
  • Annamalai University – Tamil Nadu
  • Makhanlal Chaturvedi National University – Bhopal
  • Patna Women’s College – Patna
  • Panjab Technology University – Jalandhar

Also Read :

निष्कर्ष 

इस पोस्ट के माध्यम से आज आपने जाना की Pgdca Kya Hai Pgdca Kaise Kare, PGDCA Course Details In Hindi.  उम्मीद करता करता हूँ की अब आपको इस बारे में सभी जानकारी मिल गया होगा।

हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Pgdca Kya Hai Pgdca Kaise Kare, PGDCA Course Details In Hindi अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

अगर आपका किसी तरह का कोई सवाल है तो आप कॉमेंट में पूछ सकते हैं। साथ ही इस जानकारी पीजीडीसीए क्या होता हैं को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।
Thanks  For  Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!