Bsc Nursing Course Ki Puri Jankari Hindi Me

 Bsc Nursing Course details In Hindi 

Bsc Nursing Course Ki Puri Jankari, Bsc Nursing Course Information In Hindi ! क्या आप भी नर्सिंग का कोर्स करने की सोच रहे हैं या नर्सिंग से जुड़ी जानने के इच्छुक हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं नर्सिंग कोर्स से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी हिंदी में विस्तार से।

आज जैसे – जैसे जनसख्यां बढ़ रहा हैं वैसे – वैसे रोगो से ग्रषित लोगो की संख्या में भी तेज़ी हो रहा हैं। साथ ही वक़्त के साथ नए – नए रोगो का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं। इन रोगो से ग्रषित लोगो के उपचार के लिए आज शहर से लेकर गांव तक प्राथमिक उपचार केंद्र और हॉस्पिटल खोला जा रहा हैं।

जहां रोगियों केप्राथमिक उपचार की जिम्मेदारी नर्स के ऊपर ही होता हैं। ऐसे में नर्स का महत्त्व चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत ज्यादा होता हैं और हर प्राथमिक उपचार केंद्र से लेकर बड़े हॉस्पिटल तक में नर्स की बहुत ज्यादा डिमांड होता हैं।

ऐसे में आपका नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाना बहुत ही अच्छा विकल्प हैं। इसके लिए आपको नर्सिंग से जुड़ी कुछ बातो की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक हैं।

जैसे की बीएससी नर्सिंग क्या हैं, नर्सिंग कैसे करें, बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती हैं, नर्सिंग के लिए क्वालिफिकेशन क्या हैं, नर्सिंग कोर्स सिलबस आदि। तो चलिए जानते हैं Bsc Nursing Course Ki Puri Jankari हिंदी में विस्तार से।

 Bsc Nursing Course

नर्सिंग क्या हैं (What Is Nursing In Hindi)

बीएससी नर्सिंग या जिसे हम Bachelor Of Science in Nursing भी कहते हैं। यह एक 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं, जिसे स्टूडेंट्स 12th के बाद कर सकते हैं। हालांकि की आप 12th के बाद सर्टिफिकेट नर्सिंग कोर्स या नर्सिंग में डिप्लोमा भी कर सकते हैं यह पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता हैं।

सर्टिफिकेट नर्सिंग कोर्स जहा 6 महीने से 1 वर्ष का होता हैं, वही डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स 3 वर्ष का होता हैं। नर्सिंग में विद्यार्थीओ को प्राथमिक उपचार के बारे में सिखाया और ट्रेनिंग दी जाती हैं। नर्सिंग कोर्स को लड़के व लड़की दोनों ही कर सकते हैं।

 नर्स के कार्य 

नर्सिंग कोर्स करने के बाद वह हॉस्पिटल एवं किसी भी प्राथमिक उपचार केंद्र में एक नर्स के रूप में कार्य कर सकते हैं। नर्स का मुख्य कार्य एक डॉक्टर की देख रेख में रोगो से ग्रषित लोगो का प्राथमिक उपचार करना होता हैं।

जैसे मरीजों को (ड्रेसिंग) मरहम पट्टी लगाना, इंजेक्शन देना, ग्लूकोस या ब्लड की बॉटल चढ़ाना, मरीजों को डॉक्टर के द्वारा बताई गई दवाई को देना, मरीज के दिन भर के स्वास्थ की रिपोर्ट डॉक्टर देना, मरीजों का हेल्थ रिकॉर्ड रखना आदि काम नर्स के द्वारा ही किया जाता हैं।

 बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता 
  1. नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं पास किया होना जरूरी हैं।

  2. नर्सिंग करने के लिए आपका विज्ञान विषय में कम से कम 55 प्रतिशत के साथ 12th पास किया होना चाहिए।

  3. स्टूडेंट्स की आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए आरक्षित वर्ग  विद्यार्थीओ के लिए आयु में  विशेष छूट हैं।

नर्सिंग कैसे करें 

अगर आप नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं सबसे पहले उस कॉलेज का चयन करें जहा आप पड़ना चाहते हैं। कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटीज जहां सीधे 12th के मेरिट के आधार पर नर्सिंग कोर्स के लिए एडमिशन दे देते हैं। वहीं कुछ कॉलेज व  यूनिवर्सिटीज नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती हैं।

भारत में कुछ महत्वपूर्ण Nursing Entrance Exam इस प्रकार हैं

  • AIIMS NURSING
  • PGIMER  NURSING
  • INDIAN ARMY  NURSING
  • CMC LUDHIANA  NURSING
  • JIPMER NURSING
  • KGMU NURSING
  • RUHS NURSING
  • TAMIL NADU BSC NURSING

नर्सिंग कोर्स फीस 

Nursing Course Fees अलग – अलग कॉलेजेस में अलग – अलग हो सकता हैं जो पूर्ण रूप से कॉलेज पर निर्भर करता हैं। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स फीस, डिप्लोमा कोर्स फीस और डिग्री कोर्स फीस तीनो अलग – अलग होता हैं मुख्यता नर्सिंग कोर्स की औसतन फीस 20,000 से लेकर 2 लाख रूपए प्रति वर्ष तक हो सकता हैं।

नर्सिंग के बाद रोजगार के अवसर

  • हॉस्पिटल नर्स
  • मिलिट्री नर्स
  • इडस्ट्रियल नर्स
  • नर्सिंग सुपरीटेंडेंट
  • नर्सिंग टीचर
  • नर्सिंग सुपरवाइज़र या वार्ड सिस्टर
  • डिपार्टमेंट सुपरवाइज़र
  • होम केयर नर्स
  • असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट
  • कंम्यूनिटी हेल्थ नर्स
  • स्टाफ नर्स

भारत के टॉप नर्सिंग कॉलेज 

 नर्सिंग के बाद सैलरी 

नर्सिंग के बाद कितनी सैलरी मिलता हैं इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता हैं। हम बता दे की नर्स की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती हैं यह हर जगह अलग – अलग हो सकता हैं। यह आपके पद और अनुभव पर भी निर्भर करता हैं। पर हम यहा औसतन सैलरी की बात करेंगे जो कुछ इस प्रकार होते हैं।

  • स्टाफ नर्स (Bsc) – 11,000 से 25,000 रुपए प्रति माह
  • स्टाफ नर्स (GNM) – 10,000 से 15,000 रुपए प्रति माह
  • होम नर्स – 9,000 से 16,000 रुपए प्रति माह
  • OT नर्स – 14,000 से 25,000 रुपए प्रति माह
  • ICU और क्रिटिकल केयर नर्स – 16,000 से 25,000 रुपए प्रति माह
  • पेडिएट्रिक नर्स 13,500 से 20,500 रुपए प्रति माह
  • प्राइवेट ड्यूटी नर्स पर प्रति दिन – 1,100 से 2,500
  • नर्स मैनेजर  – 35,000 से 50,000 रुपए प्रति माह
  • असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट – 38,000 से 60,000 रुपए प्रति माह
  • नर्सिंग सुपरीटेंडेंट – 45,000 से 70,000 रुपए प्रति माह
  • नर्सिंग डायरेक्टर – 80,000 से 1,00,000 रुपए प्रति माह
  • नर्सिंग शिक्षक – 15,000 से 25,000 रुपए प्रति माह
  • नर्सिंग प्रोफ़ेशर – 25,000 45,000 रुपए प्रति माह

विदेशो में नर्स को कितना सैलरी मिलता हैं 

बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं की विदेशो में नर्सिंग की सैलरी कितना होता हैं। विभिन्न देश और उस देश की औसतन नर्सिंग सैलरी कुछ इस प्रकार हैं।

  • अमेरिका – $6129 अमरीकी डॉलर प्रति माह
  • यूनाइटेड किंगडम  – 1600 से 1800 पॉउंड  प्रति माह
  • कनाडा  – 7059 कैनेडियन डॉलर प्रति माह
  • जर्मनी – 2900 यूरो प्रति माह
  • ऑस्ट्रलिया – 5287 ऑस्ट्रेलियन डॉलर प्रति माह
  • रूस – 76800 रूबल प्रति माह
  • फ्रांस – 2411 यूरो प्रति माह

Also Read :

निष्कर्ष 

आज आपने जाना की Bsc Nursing Course Ki Puri Jankari, Bsc Nursing Course Information In Hindi  आशा करता करता हूँ की अब आपको बीएससी नर्सिंग क्या हैं, नर्सिंग कैसे करें से संबधित सभी सवालो के जवाब आपको प्राप्त हो गया होगा।

आशा करते है की आप सभी को मेरी यह जानकारी Bsc Nursing Course Ki Puri Jankari अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही आप हमारे साथ जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे इंस्टाग्राम को भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!