NEET Kya Hai Puri Jankari Hindi Me नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें

NEET Kya Hai नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें 

NEET Kya Hai Puri Jankari Hindi Me

NEET Kya Hai, NEET Exam Preparation In Hindi क्या आप भी साइंस के स्टूडेंट्स हैं और सोच रहे हैं 12th Ke Baad Kya Kare.  ऐसे में अगर आपका भी विचार 12th के बाद मेडिकल फिल्ड में जाने का हैं या सीधे तौर पर कहे तो अगर आप भी MBBS की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहते हो तो आपको NEET के बारे में पूरी जानकारी होना अति आवश्यक हैं।

क्योंकि आज NEET ही वह माध्यम हैं जिसे पास कर आप अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं। इसलिए आपके लिए यह जानना जरुरी हैं की नीट क्या होता हैं नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें, What is Neet Examination in Hindi, NEET Ka Exam Kaise Hota Hai नीट का सिलेबस क्या होता हैं आदि।

क्योंकि नीट एग्जाम पास करने के बाद ही स्टूडेंट्स द्वारा नीट में लाये गए अंको के आधार पर ही देश की विभिन्न मेडिकल कॉलेजेस में उन्हें एडमिशन मिलता हैं।

तो चलिए जानते हैं इन सब सवालो के जवाब विस्तार से की NEET Kya Hai, नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें, NEET Syllabus, नीट एग्जाम डेट की पूरी जानकारी हिंदी में।

नीट क्या हैं (What Is Neet In Hindi)

NEET का Full Form in English “National Eligibility Cum Entrance Test ” नीट फुल फॉर्म इन हिंदी “राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा” नीट एग्जाम के माध्यम से पुरे भारत में MBBS (Bachelor Of Medicine & Bachelor of Surgery) एवं BDS (Bachelor Of Dental Surgery) के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन NTA (National Testing Agency) कराता हैं।

इस नीट एग्जाम को पास करने के बाद ही विद्यार्थीओ को मेडिकल कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया और डेंटल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त निजी एवं सरकारी कॉलेज में MBBS एवं BDS की पाठ्यक्रम के लिए चुना जाता हैं।

नीट का एग्जाम सबसे पहले 2013 में आयोजित किया गया था। 2013 से पहले पुरे भारत में AIPMT (All India Pre Medical Test) के माध्यम से MBBS एवं BDS की पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थीओ को चुना जाता था। लेकिन 2016 के बाद से इसे NEET Exam के नाम से ही जाना जाता हैं।

नीट के लिए योग्यता (Qualification & Eligibility For Neet Exam)

सभी प्रकार के एग्जाम की तरह ही नीट एग्जाम के लिए योग्यता निर्धारित किया गया जो कुछ इस प्रकार हैं तो जानते हैं इस परीक्षा में कौन – कौन शामिल हो सकता हैं।

  1. नीट एग्जाम में  केवल वही विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जो 12th में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी विषय से पास किया हो।
  2. 12th में कम से कम 50 % से पास होना चाहिए।
  3. नीट एग्जाम दिलाने वाले इच्छुक जनरल कैटेगरी वाले विद्यार्थीओ की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु  25 वर्ष होना अनिवार्य हैं।
  4. वही नीट एग्जाम में कैटेगरी वाले विद्यार्थीओ को आयु में छूट दिया गया हैं जिसमें न्यूनतम आयु 17 और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।
NEET Exam Syllabus और Pattern 

नीट एग्जाम सिलेबस और NEET Exam Pattern हर वर्ष की तरह एक ही होता हैं जिसमें हर वर्ष निम्न विषयों से ही सवाल पूछे जाते हैं। जो की ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम होता हैं जिसमे a, b, c, d में से कोई एक सही जवाब को चुनना होता हैं।

 Subject

Question 

Marks 

 Physics

 45

 180

 Chemistry

 45

 180

 Botany

 45

 180

 Zoology

 45

 180

 Total

 180

 720

नीट एग्जाम में प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक दिए जाते हैं पर वहीं गलत जवाब चुनने पर माइनस मार्किंग होने पर 1 अंक काट लिया जाता हैं। इसलिए जवाब देते समय इसका आपको बहुत ध्यान देना हैं।

नीट एग्जाम कब होता हैं 

यह सवाल नीट दिलाने वाले सभी कैंडिडेट के लिए बहुत ही अहम होता हैं क्योंकि कुछ स्टूडेंट्स यही पर गलती  करते हैं। नीट का यह एग्जाम वर्ष में केवल एक बार मई माह में NTA (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ) द्वारा आयोजित किया जाता हैं।

जिसमें लड़के, लड़कियाँ, विकलांग और 3rd जेंडर सभी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पर ध्यान देने वाली बात यह हैं की नीट एग्जाम तो मई में होता हैं लेकिन नीट का एग्जाम फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन नवंबर से दिसंबर के बीच में आता हैं।

जो सिर्फ 20 से 25 दिन लिए ओपन होता हैं इसी बीच आपको भी फॉर्म भर लेना हैं। Neet Exam Date की नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए NEET की Official Website पर जाकर चेक करें। NEET Exam Time 3 घंटे का होता हैं जिसमें कुल 180 सवाल पूछे जाते हैं प्रत्येक विषय से 45 सवाल पूछे जाते हैं।

नीट परीक्षा किस भाषा में होता हैं 

नीट का एग्जाम हिंदी में भी होता हैं और अंग्रेजी में भी आप अपने सुविधा अनुसार हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से कोई भी एक भाषा का चयन कर दे सकते हैं। पर देखा जाये तो नीट के एग्जाम में 80 % अंग्रेजी भाषी होते हैं।

अगर आप भी नीट पास कर एक सफल डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको भी अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना बहुत जरुरी हैं, क्योंकि सभी मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में ही होता हैं।

नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें (Neet Preparation Tips in Hindi)

नीट एग्जाम भारत के कठिन एग्जामो में से गिना जाता हैं इसलिए आपको इसे हल्के में बिल्कुल भी नही लेना चाहिए हैं। इसके लिए आपको अपना 100 प्रतिशत देना ही होगा तभी आप नीट पास करके MBBS के लिए चुने जायेंगे इसके लिए आपको इन बातो का ध्यान देना होगा जो कुछ इस प्रकार हैं।

  • अगर आप 11th क्लास में हैं तो आपको अभी से बेसिक पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने के जरुरत हैं खासतौर पर फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय पर।
  • अगर आपने 12th पास कर लिया हैं तो आपको नीट एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग जॉइन जरूर करना चाहिए। क्योंकि बिना कोचिंग के नीट एग्जाम पास करना बहुत मुश्किल हैं।
  • यहाँ अधिकांश ऐसे विद्यार्थी भी होंगे जो कोचिंग जाना अफोर्ड नहीं कर सकते हैं क्योंकि इस टाइप के कोचिंग की फीस बहुत ज्यादा होता हैं। ऐसे में हमारी यहीं सलाह है की आप कोटा Allen Study Material खरीद लें, घर पर रह कर नीट की तैयारी करने वालो लिए यह एक बहुत अच्छा विकल्प हैं।
  • Neet Preparation Onlineइसके अलावा आप अपने पढ़ाई से जुड़े सभी सवाल का जवाब पाना चाहते हैं, और वीडियो के माध्यम से और प्रोफेशनल टीचर से सीखना एवं पढ़ना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन क्लास भी ज्वाइन कर सकते हैं जैसे की Unacademy Online Class, Aakash Digital Online Class आदि।
  • आपको नीट की तैयारी पूरी ईमानदारी के साथ टाइम टेबल बना कर पढ़ना होगा।
  • नीट एग्जाम को अच्छे अंको से पास करने के लिए पिछले वर्ष के पेपर को सॉल्व करने की  प्रैक्टिस जरूर करें। सॉल्व करने के साथ ही कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सवालो के जवाब कैसे दे इसकी ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
  • नीट एग्जाम में आप हमेशा इस बात का ध्यान दे की इसमें माइनस मार्किंग होता हैं। तो इसलिए अगर आप किसी सवाल के उत्तर में 100 प्रतिशत विश्वास हो तभी उसका जवाब दें बिना सोचे समझे सवालो के जवाब न दे इसमें आपका ही नुकसान होगा।
  • सभी विषयों को सामान रूप से पढ़े क्योंकि सभी विषय बहुत जरूरी और जिस विषय में आप अच्छे हैं उसमें ज़्यादा अंक लाने का प्रयास करें।

नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

नीट में पास होने के लिए कोई निर्धारित नंबर नहीं होते हैं यह हर वर्ष कट ऑफ के आधार पर कभी घटता तो कभी बढ़ता रहता  हैं Neet 2020 Cut Off  कुछ इस प्रकार था।

Category 

Neet 2020 Cut Off 

 General

 720 – 147

 St/Sc/Obc

 146 – 113

 General – PH

 146 – 129

 St/Sc/Obc – PH

 128 – 113

आप जितना अच्छा अंक लेकर आएंगे आपको उतना ही अच्छा सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलेगा जहाँ पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा होगा और फीस कम होगा।

Top 10 Medical Colleges In India 

  • AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences) – Delhi (Fess : ₹7326 )
  • PostGraduate Institute Of Medical Education & Reaserch – Chandigarh (Fess : ₹6440 )
  • Christian Medical College – Vellore (Fess : ₹2.20 Lakh)
  • National Institute Of Mental Health Neurosciences – Bangalore (Fess : ₹12,200)
  • Sanjay Gandhi PostGraduate Institute Of Medical Science – Lucknow (Fess : ₹95,000 )
  • BHU (Banaras Hindu University) – Varanasi (Fess : ₹1.34 Lakh )
  • Amrita Vishwa Vidyapeetham – Cochi Campus (Fess : ₹2.82 Lakh)
  • Jawahar Institute Of Postgraduate Medical Education & Reaserch – Puducherry (Fess : ₹34,290)
  • King Geore’s Medical University – Lucknow (Fess : ₹2.46 Lakh )
  • Institute Of Liver & Biliary Science – Vasant Kunj, Delhi (Fess : ₹2.10 Lakh)

Also Read : 

निष्कर्ष 

हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी NEET Kya Hai, NEET Details In Hindi अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही इस जानकारी NEET Kya Hai, नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like भी कर सकते हैं।

Thanks  For  Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!