BAMS Course Kya Hai Bams Karne Ke Liye Kya Karna Chahiye 

BAMS Course Kya Hai 

BAMS Course Kya Hai Bams Karne Ke Liye Kya Karna Chahiye 

BAMS Course Kya Hai Bams Karne Ke Liye Kya Karna Chahiye, How to Become an Ayurvedic Doctor ! 12th साइंस के बाद जिन भी Students का सपना डॉक्टर बनने का होता हैं उसका पहला लक्ष्य MBBS करना होता हैं। क्योंकि Doctor बनने का सबसे पहला ऑप्शन MBBS ही होता हैं पर MBBS Doctor बनने की राह इतना भी आसान नहीं होता।

MBBS दूसरे कोर्स की अपेक्षा मुश्किल माना जाता हैं यही वजह है की कई Students MBBS के लिए क्वालिफाइड ही नहीं कर पाते हैं।ऐसे में Students काफी निराश हो जाते हैं पर स्टूडेंट्स को निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि MBBS कोर्स के आलावा भी कई कोर्स है जिसे कर स्टूडेंट्स एक सफल डॉक्टर बन सकते हैं उन्ही में से एक है BAMS Course

इस कोर्स को करने के बाद भी आप एक सफल Ayurvedic Doctor बन सकते हैं। इसलिए आज हम इस Bams Ayurvedic Doctor Course, Bams  Bams Course Fees, Bams Course Eligibility के बारे विस्तार से जानेंगे।

तो जानते हैं की Bams Course Kya Hai Bams Karne Ke Liye Kya Karna Chahiye, कोर्स के बाद कितना सैलरी मिलता हैं।

BAMS क्या है (What is Bams)

BAMS का Full Form Bachelor Of Ayurvedic Surgery & Medicine होता हैं, यह कोर्स भी बिल्कुल MBBS की तरह ही होता है। फर्क बस इतना है की इसमें आपको आयुर्वेदिक दवाओं, Ayurvedic Herbs, Ayurvedic Treatment, Ayurvedic Remedies और Modern चिकित्सा के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है।

जिसमें Modern Medicine और Ayurved दोनों के बारे में सिखने को मिलता हैं यह 5 वर्ष 6 माह का अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्स होता हैं कुछ विद्वानों का मानना है की योग की तरह आयुर्वेद का भी भविष्य में अपार संभावनाये  हैं

प्राकृतिक चिकत्सा और आयुर्वेद की महत्ता को देखते हुए यह यह कोर्स न सिर्फ भारत में बल्कि भारत के बाहर विदेशो में भी इस कोर्स का प्रचलन बढ़ रहा हैं इस कोर्स में एडमिशन के लिए हर वर्ष राज्य स्तरीय BAMS या NEET नाम से  Entrance Exam का आयोजन होता हैं।

Bams Course Eligibility 

1. स्टूडेंट्स 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी विषयो से पास होना अनिवार्य हैं।

2. डॉक्टर बनने के लिए जनरल स्टूडेंट्स की उम्र सीमा 17 वर्ष  से ऊपर और 25 वर्ष से कम होना चाहिए वही S.C और S.T लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष हैं।

3. 12th में 50 % से अधिक होना अनिवार्य हैं।

4. Bams प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य हैं।

Bams Exam की तैयारी कैसे करें

Ayurvedic Doctor बनने के लिए Bams कोर्स की तैयारी भी बिल्कुल उसी तरह करना होता है जिस तरह MBBS की करते हैं जो की पूर्ण रूप से 10th, 11th, और 12th क्लास के आधार पर ही होते है और इन्ही में से सवाल पूछे जाते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे डॉक्टर कैसे बने How To Become A Doctor आर्टिकल पढ़ सकते हैं जिसमें अच्छी तरह समझाया गया है की डॉक्टर बनने  लिए तैयारी कैसे करना चाहिए हैं।

आप चाहें तो किसी प्रोफेशनल कंसल्टेंट या किसी मेडिकल स्टूडेंट्स से भी इसकी सारी जानकारी लें सकते  है जो आपके तैयारी करने में बहुत हेल्प करेंगे। याद रखें बिना किसी जानकारी के कोई भी तैयारी न करें वरना आपका सारा पढ़ाई व्यर्थ चला जायेगा।

Also Read :

Bams में एडमिशन कैसे लें 

जिस प्रकार MBBS की पढ़ाई के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिलाया जाता है ठीक उसी प्रकार Bams के लिए भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं जो सेंट्रल लेवल और स्टेट लेवल दोनों के तरफ से हर वर्ष आयोजन होता हैं।

जिसे एक निश्चित कट ऑफ के अंतरगर्त रह कर पास करना अनिवार्य होता हैं जो की परीक्षा के बाद Cut off जारी किया जाता हैं जिसके बाद ही आपको आपके अंक के आधार पर Bams कॉलेज में एडमिशन मिल पायेगा।

अगर आपके Entrance Exam में अच्छे नंबर आते है तो आपको अच्छा गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन हो जायेगा जिसकी फीस बहुत ही कम होती हैं। वही नंबर कम आने पर आपको प्राइवेट कॉलेज मिलता है जिसकी फीस गवर्नमेंट के मुकाबले दोगुनी होती हैं, इसलिए कोशिश करें Entrance Exam में अच्छे नंबर लाये।

BAMS कोर्स फीस

BAMS Course Fees अगर आप सरकारी कॉलेज से करते है तो इसकी फीस 10,000 से 50,000 तक हो सकती है। वही अगर आप यह कोर्स Private Colleges से करते है तो इसकी फीस 50,000 से 300,000 रूपए वार्षिक तक हो सकते हैं

Some Top Bams Colleges In India

1. Institute of medical science banaras hindu university (Varanasi, Uttar Pradesh)

2. Shri guru govind singh tricentenary university gurgaon (Haryana)

3. Patanjali ayurved college (Haridwar)

4. Tilak ayurved mahavidyalaya (Pune)

5. Dr.DY Patil university (Navi Mumbai)

6. K.G Mottal Ayurvedic college (Mumbai)

7. Government Ayurvedic college Hospital (Patna)

8. Himalayiya Ayurvedic Medical college and Hospital (Dehradun)

9. Shri ayurved mahavidyalaya (Nagpur)

10. State Ayurvedic college Hospital (Lucknow)

Career Option After Bams Course (Bams Scope)

 Ayurvedic Doctor Degree (Bams) करने के बाद अगर आप और पढ़ना चाहते है तो आप MS या MD कर सकते है जो एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स हैं, जैसे मास्टर इन पब्लिक हेल्थ, मास्टर इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिसिन इत्यादि इसके अलावा भी आप नीचे बताये गए ऑप्शन में अपना करियर बना सकते हैं

  1. आयुर्वेदिक डॉक्टर

  2. मेडिकल कॉलेज प्रोफेशर

  3. रिसर्च इंस्टिट्यूट में

  4. हेल्थ केयर कंम्यूनिटी में

  5. खुद की क्लिनिक

6 . चिकित्सक प्रतिनिधि

  1. प्रोडक्ट मैनेजर

  2. थैरेपिस्ट

  3. फार्मासिस्ट

सैलरी (Salary after Bams) : 

Bams के बाद सैलरी 20,000  से 80,000 रुपए प्रति माह रुपए तक वार्षिक आय हो सकता हैं जो आपके काम, अनुभव और पद पर डिपेंड करता हैं।

Also Read :

निष्कर्ष (Conclusion)
सभी Students से यही कहना चाहते हैं की अगर आपमें डॉक्टर बनने का जूनून (Passion) हैं आपका डॉक्टर बनना ही एक मात्रा लक्ष्य है और आप इसके प्रति पूरी तरह गंभीर हैं तभी आप इस प्रोफेशन को चुने।

आप कभी भी ये समझ कर डॉक्टर बनने की न सोचे की डॉक्टर के प्रोफेशन में बहुत पैसा हैं साथ ही अगर आप एक Average या Average से कमजोर स्टूडेंट्स है तो भी इस प्रोफेशन आने से पहले एक बार सोच लें। Doctor एक प्रोफेशन से ज्यादा जिम्मेदारी होता हैं जिसे आपको पूरी ईमानदारी से निभानी होगी।

हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी BAMS Course Kya Hai, How to Become an Ayurvedic Doctor in Hindi अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये।

अगर आपका किसी भी तरह का सवाल करना है तो आप हमारे फेसबुक पर जुड़ कर सवाल कर सकते हैं। साथ ही इस जानकारी BAMS Course Kya Hai Bams Karne Ke Liye Kya Karna Chahiye को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!