12th Ke Baad Kya Kare Arts Students successful career ke liye

12th Ke Baad Kya Kare Arts Students

12th Ke Baad Kya Kare Arts Students successful career ke liye12th Ke Bad Kya Kare Arts Students (Courses After 12th arts in hindi) आर्ट्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसको लेकर कई स्टूडेंट्स के बीच कुछ गलत फ़हमी है। तो कुछ Students को इस बात की चिंता रहती है की वह 12th के बाद क्या करे। सबसे पहले इस बात को समझना होगा की Subject या Course ज्यादा मायने नहीं रखता आप फ्यूचर में कितने कामयाब होते हैं।

क्योकि हर सब्जेक्ट व कोर्स का अपना महत्व होता हैं। इसलिए लोगो की बात को दिमाग में न लाकर उस चीज़ में करियर बनाये जिसमें आपका इंटरेस्ट है, जिसमें आप अपना Career बनाना चाहते हो। तो जानते हैं 12th Ke Bad Kya kare, Career Option after 12th Arts in hindi 12वीं के बाद क्या करें

कोर्स के चयन से पहले इन बातो का ध्यान दें

1. बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिनकी दुसरो को फॉलो करने का आदत होता है। वे अकसर जो दूसरे बोलते है या जो दोस्त कोर्स करते है उसे ही आँख बंद कर लेते है। आप ऐसी गलती न करें बल्कि अपने इंटरेस्ट और फ्यूचर को देख कर कोर्स करें।

2. जरुरत से ज्यादा लोगो से सलाह न लें क्योंकि स्टूडेंट्स की आदत होती है सब से सलाह लेने की उन्हें क्या करना चाहिए। इसके लिए वो दोस्तों, टीचर्स, फॅमिली मेंबर से सलाह लेते है जो की बाद में आपके कोर्स को लेकर डिसिशन लेने में Confusion लाता हैं की क्या कोर्स करे और क्या नहीं।

3. सलाह लेना बुरा नहीं है पर सलाह लेने के बाद एक बार खुद से भी पूछ ले की मुझे करना क्या है। क्योंकि इस दुनिया में आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता की आपको क्या करना चाहिए।

4. जिस दिन आप जान गए की आपको करना क्या हैं आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। पर आज अधिकांश स्टूडेंट्स को लास्ट टाइम तक नहीं पता होता है की उसे करना क्या है। जिस वजह से वह असफल हो जाते है इससे फर्क नहीं पड़ता की आप कौन सा कोर्स करते हो।

5. कोर्स करने से पहले एक बार अच्छे से सोच विचार जरूर कर लें जिससे फ्यूचर में ये न कहना पड़े की आपको यह कोर्स नहीं करना चाहिए था या आप कभी अपने कोर्स को छोटा न समझे।

12th Arts के बाद क्या करें 

#1. BA (Bachelor of Arts)

BA का फूल फॉर्म Bachelor of Arts होता हैं। 12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए जो सबसे पहला कोर्स आता है वह BA है। अगर आप एक नार्मल ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हो या फिर आपको ज्यादा कोई मुश्किल कोर्स नहीं पढ़ना चाहते हो, तो आप BA का कोर्स कर सकते हो।

क्योंकि यह दूसरे कोर्स की तुलना में थोड़ा आसान होता हैं यह 3 साल का कोर्स होता हैं जिसमें आपको हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, Sociology, जियोग्राफी, फिलॉसफी आदि के विषयों में सम्पूर्ण जानकारी सिखने को मिलती हैं।

BA Bachelor of Arts Course Fees

BA की फीस अलग – अलग कॉलेज में अलग – अलग हो सकता है यह शहर पर भी डिपेंड करता हैं। अगर आप सरकारी कॉलेज से करते है तो इसकी फीस 5000 से 10,000 तक हो सकती है। वही अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसकी फीस 8000 से 25,000 तक हो  सकता हैं।

BA के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (Jobs After BA)

1. BA करने के बाद स्टूडेंट्स के पास सभी प्रकार के गवर्नमेंट्स जॉब्स हासिल करने के अवसर ज्यादा होते है। क्योंकि इससे जनरल नॉलेज और हिस्ट्री में आपको अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाता हैं। BA करने वाले के पास इतना टाइम मिल जाता हैं की वे आसानी से गवर्नमेंट्स जॉब्स की तैयारी कर सकते हैं।

2. इसके अलावा BA करने के बाद टीचर, मीडिया और जर्नलिज़्म, कंटेंट राइटर, सोशल सर्विस, ब्लॉग राइटर, HR एक्सिक्यूटिव, सेल्स एक्सिक्यूटिव इत्यादि में करियर बना सकते हैं।

BA के बाद सैलरी (Salary after BA)

BA करने के बाद सैलरी आपके पोस्ट के अनुसार और कंपनी के अनुसार कम से कम 2 लाख से लेकर 7 लाख वार्षिक आय हो सकती हैं। वही अगर आप गवर्नमेंट जॉब के बात करें तो कम से कम 18,000 से लेकर 50,000 रुपए की मासिक आय हो  सकता हैं।

#2. BBA (Bachelor of Business Administration)

BBA का फूल फॉर्म Bachelor Of Business Administration होता हैं। BBA कोर्स उन सभी आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए हैं जिन्हे बिज़नेस के फील्ड में करियर बनाना हैं।

यह कोर्स उन सभी स्टूडेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो बिज़नेस, Marketing से सम्बंधित फील्ड में जाना चाहते हैं। इस कोर्स में आपको बिज़नेस मैनेजमेन्ट्स, कम्युनिकेशन स्किल और एंटरप्रेन्योर के बारे में विस्तार से सिखाया जाता हैं, यह 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है।

जिसके बाद आप बिज़नेस की बारीकियों को अच्छे से समझने लगोगे। आप चाहे तो BBA के बाद MBA का कोर्स भी कर सकते हैं, जिसके बाद आपको इंडिया सहित फॉरेन कंट्री में भी Jobs के कई अवसर मिल जायेंगे।

 BBA Course Fees

BBA की फीस अलग अलग कॉलेज में अलग अलग हो सकता है यह शहर पर भी डिपेंड करता हैं। अगर आप Government College से करते है तो इसकी फीस 50,000 शुरुवाती फीस हैं, वही अगर आप Private College से करते है तो इसकी फीस 1,00,000 से 6,00,000 तक Annual Fess हो सकता हैं।

BBA के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (Jobs After BBA)

1. BBA करने के बाद आपके पास जॉब के कई ऑप्शन मिल जाते है जैसे की फाइनेंस मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, फाइनेंस एनालिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट, H.R Manger आदि जैसे पदों में कार्यरत हो सकते हो।

2. BBA करने बाद अगर आप जॉब नहीं भी करना चाहते है आप खुद का ही एक बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं। जो आपके बिज़नेस को मैनेज करने में आपको आसान बना देगा और आप एक सफल बिज़नेसमैन बन सकते हो।

3. अगर आप MBA करते हैं तो आप चाहे तो विदेश में भी जॉब के लिए अप्लाई आकर सकते है। अगर आप अनुभवी है तो आपके ज्यादा चांस है की आप विदेश में भी जॉब हासिल कर सकते हैं।

BBA के बाद सैलरी (Salary after BBA)

BBA करने के बाद सैलरी आपके पोस्ट के अनुसार कम से कम 3 लाख से लेकर 10 लाख वार्षिक आय हो सकता हैं। वही विदेशो में इसकी सैलरी दोगनी हो जाता है।

#3. BFD (Bachelor Of Fashion Desingning)

BFD का फूल फॉर्म Bachelor Of Fashion Desingning है इंडिया में ऐसे स्टूडेंट्स बहुत कम है जिन्हे इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी है। खासतौर पर छोटे सिटी में रहने वालो के लिए पर आर्ट्स स्टूडेंट के लिए यह भी एक अच्छा कोर्स है यह 3 साल का कोर्स होता है।

जिसे करने के बाद आप अपना फ्यूचर Fashion Industry में अपना करियर बना सकते हो। जिसमें आपको Clothe Design, Jewellery Design, Man और Woman Accessories, नेकलेस, ब्रेस्लेट, वॉच, Earing, इत्यादि के बारे में सिखने को मिलता हैं।

BFD Bachelor Of Fashion Desingning Course Fees

BFD की फीस सभी कॉलेज में अलग होता है यह सिटी पर भी डिपेंड करता हैं अगर आप किसी छोटे सिटी और किसी नार्मल कॉलेज से करते है तो इसकी फीस 25,000 से लेकर 50000 तक हो सकता हैं।

वही अगर आप किसी मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, दिल्ली, बंगलौर, चेन्नई, गुरुग्राम जैसे जगह से करते हो तो इसकी फीस 1,00,000 से 6,00,000 तक Annual Fess हो सकता हैं।

BFD के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (Jobs After BFD)

1.  Fashion Desingning आज एक ऐसा कोर्स है जिसका इंडिया में बहुत तेजी से इसकी डिमांड बढ़ रही हैं। क्योंकि आज एक कॉमन फॅमिली से लेकर रिच फॅमिली तक फैशन को लेकर सीरियस हो चुके है और अच्छा दिखना चाहता हैं जिससे इस फिल्ड में जॉब की संभावना बहुत बढ़ चुकी हैं।

2. BFD कोर्स करने के बाद स्टडेंट्स के पास कई जॉब ऑप्शन होते हैं जैसे की Fashion Designer, Fabric Designer, Fashion Show Organization, Fashion Stylish, Fashion Blogger, Fashion Photographer, Own शोरूम इत्यादि।

3. अगर आप BFD में इंटरेस्ट रखते हो और आपके अंदर क्रिएटिविटी का हुनर हैं। अगर आपमें यह हुनर हैं तो यह आपको विदेश में भी अच्छा पैकेज वाला जॉब आसानी से दिला सकता हैं।

BFD के बाद  सैलरी (Salary after BFD )

BFD करने के बाद इनकी कोई फिक्स सैलरी नहीं होती हैं यह पूरी तरह आपके फैशन स्किल पर डिपेंड करता है। अगर आप इसमें अच्छे है तो आपको आसानी से आपको 20,000 से लेकर 40,000 तक मिल जायेंगे।

पर अगर मेट्रो सिटी से यह कोर्स करते है तो वहा आपकी सैलरी 30,000 से लेकर 60000 तक हो सकती है। वही अगर आप विदेश की बात करें तो आपको 18,00000 रुपय से लेकर 44,00000 रुपए तक की वार्षिक सैलरी होता हैं।

Also Read :

#4. Bachelor Of Hotel Managment

Hotel Managment कई दशकों से कई स्टूडेंट्स के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है क्योंकि इसमें आपको एक लक्ज़री लाइफस्टाइल को करीब से देखने का मौका मिलता है।

यह एक ऐसा फील्ड है जिसमें होटल से सम्बंधित सभी तरह के Hotel Services और Food, Product को बिल्कुल सही क्रमबद्ध और सुचारु रूप से चलाना होता हैं।

जिसमें आपको इवेंट मैनेजमेंट, अकॉउंटिंग, फ़ूड प्रोडक्शन, मैनेजमेंट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, पब्लिक रिलेशन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, बिज़नेस एथिक्स इत्यादि जैसे विषयों के बारे में बारीकियों से सिखने का मौका मिलता हैं। यह 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता हैं जो 8 सेमस्टर का होता हैं।

Bachelor Of Hotel Managment Course Fees

BFD की फीस सभी कॉलेज में अलग होती है यह शहर पर भी डिपेंड करता हैं। इसकी फीस 20,000 से लेकर 60,000 रुपए वार्षिक फीस हो सकता हैं।

वही अगर आप किसी मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, दिल्ली, बंगलौर, चेन्नई, गुरुग्राम जैसे जगह से करते हो तो इसकी फीस 60,000 से 3,00,000 तक Annual Fess हो सकता हैं।

Hotel Managment के बाद जॉब (Jobs After Hotel Managment)

1. Hotel Managment  एक ऐसा कोर्स है जिसमें होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी भी शामिल होता हैं  इसलिए इसमें करियर और जॉब की अपार संभावना हैं।

2. Hotel Managment का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को इन फील्ड में जॉब आसानी से हासिल कर सकते है। जैसे इवेंट मैनेजमेंट, शेफ, रेस्ट्रोरेन्ट मैनेजर, डायरेक्टर ऑफ़ होटल ऑपरेशन, फ़ूड और बेवरेज सुपरवाइज़र, फ्रंट ऑफिस मैनेजर, गेस्ट सर्विस मैनेजर इत्यादि।

3. होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के लिए विदेश में भी अच्छा जॉब हासिल करने का सुनहरा मौका होता हैं।

Hotel Managment के बाद सैलरी (Salary after Hotel Managment)

1. Hotel Managment  करने के बाद सैलरी आपके पोस्ट के अनुसार  कम से कम 2 लाख से लेकर अधिकतम 20 लाख रुपए वार्षिक आय हो सकता हैं।

2. वही विदेशो में इसकी  न्यूनतम सैलरी 24,00000 रुपए और अधिकतम 80,00000 तक सैलरी वार्षिक आय होता है।

#5. Law (LLB)

LLB का फूल फॉर्म Bachelor of Lagislative law होता हैं अगर आपका सपना फ्यूचर में वकील या जज बनने का है तो आप लॉ की पढ़ाई LLB कर सकते हैं। यह एक ऐसा फिल्ड है जो सदियों से बहुत पॉपुलर और सम्मानीय रहा हैं।

जो कई स्टूडेंट्स की पहली पसंद रहा हैं आज जहाँ क्राइम बढ़ रहा उसे देखते हुए आज के दौर में इस कोर्स की महत्ता और भी बढ़ गई है इस कोर्स में आपको भारतीय कानून के नियम और भारत के संविधान और उसकी धराये के बारे में  बारीकियों से सिखाया जाता हैं।

अगर आप इस कोर्स को 12th के बाद करते तो यह कोर्स 5 साल का होता है पर अगर आप LLB ग्रेजुएशन के बाद करते हो तो यह कोर्स 3 साल का कोर्स होता हैं।

LLB Course Fees

LLB की फीस सभी कॉलेज में अलग होता है इसकी फीस 20,000 से लेकर 4,00,000 वार्षिक फीस हो सकता हैं। पर अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते है तो इसकी फीस और भी कम हो जाता हैं

LLB के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (Jobs After LLB)

1. एक लॉ स्टूडेंट के लिए फ्यूचर में कई सारे करियर ऑप्शन होते हैं जिसमे गवर्नमेंट फिल्ड से लेकर प्राइवेट सेक्टर में जॉब के कई अवसर हैं

2. LLB करने के बाद सबसे पहले दिमाग में जो आता है वो हैं वकील या जज। पर आप इसके अलावा भी स्टूडेंट्स कई जॉब कर सकते है जैसे लॉ फार्म असोसिएट, लीगल एडवाइजर, जुडिशल एसएमएस, गवर्नमेंट एजेंसी, बैंक इत्यादि में अपना करियर बना सकते हैं।

LLB के बाद सैलरी (Salary after LLB)

1. LLB  करने के बाद सैलरी आपके पद अनुसार अनुभव के आधार पर कम से कम 2 लाख से लेकर अधिकतम 20 लाख रुपए वार्षिक आय हो सकता हैं।

#6. Mass Communication and Journilism

यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन है जो अपना करियर Mass Communication and Journilism में बनाना चाहते हैं। यह एक ऐसा कोर्स है जो वक़्त के साथ पॉपुलर होता जा रहा हैं जिसमें करियर और जॉब के कई सँभावना हैं।

Mass Communication के अंतरगर्त रेडियो, टीवी, फिल्म, पब्लिक रिलेशन, विज्ञापन इत्यादि सभी चीज़े आता है। जबकि Journilism के अंतरगर्त न्यूज़ रिपोर्टिंग, न्यूज़ पेपर, न्यूज़ मैगजीन, एडिटिंग और पब्लिसिंग इत्यादि चीज़े आता हैं।

इसमें आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है जी की 1 से 2 वर्ष का वही ग्रेजुएशन कोर्स 3 वर्ष का होता हैं और मास्टर डिग्री 2 वर्ष का होता हैं।

Mass Communication and Journilism Course Fees

Mass Communication and Journilism की फीस सभी कॉलेज में अलग होती है यह सिटी पर भी डिपेंड करता हैं। इसकी फीस 50,000 से लेकर 3,00000 रुपए वार्षिक फीस हो सकती हैं। पर अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से  करते है तो इसकी फीस 6000 से लेकर 20,000 तक हो सकता हैं।

Mass Communication के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन 

1. इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स के पास जॉब के कई सारे अवसर मिल जाते है। क्योंकि आज लोकल से लेकर स्टेट और नेशनल स्तर पर इन कोर्स को करने वालो की डिमांड बहुत ज्यादा हैं

2. Mass Communication स्टूडेंट्स के लिए इस फील्ड में जॉब के कई संभावना हैं जैसे न्यूज़ रिपोर्टर, न्यूज़ एंकर, कैमरामैन, वीडियो एडिटर, न्यूज़ कंटेंट राइटर, वेब कंटेंट राइटर, आर्ट डाइरेक्टर, टीवी और न्यूज़ स्क्रिप्ट राइटर, पब्लिक रिलेशन अफसर, Youtuber इत्यादि।

MCJ के बाद  सैलरी (Salary after Mass Communication)

1. Mass Communication and Journilism  करने के बाद सैलरी आपके पद के अनुसार अनुभव के आधार पर मिलता है। शुरुवात में आपकी सैलरी 12,000 से लेकर 25,000 तक हो सकता है। अनुभव हो जाने पर आपकी सैलरी 50,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक मासिक आय हो सकता हैं।

Also Read :

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने यहाँ 12th Ke Bad Kya kare Arts Students के बारे में विस्तार से बताया हैं। जिससे समझने में आपको आसानी हो की आपको क्या करना सही रहेगा और उसमे करियर स्कोप क्या हैं।

हम बस यही कहना चाहेंगे की आप कोई सा भी कोर्स करो पूरी ईमानदारी से मन लगा कर करो तभी आप उसमे सफल हो पाओगे। क्योंकि स्कोप सभी में हैं दूसरे के कहने पर कभी कोर्स का चयन न करें।

जब तक आप यह न जान ले की आपको करना क्या हैं क्योंकि बाद में फिर यह नहीं होना चाहिए की मुझे यह कोर्स नहीं करना चाहिए था मैं यह कोर्स करके पछता रहा हूँ।


हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी 12th Ke Baad Kya Kare Arts Students successful career ke liye अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी 12th Ke Bad Kya kare कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

अगर आपको हमसे किसी भी तरह का सवाल करना है 12th Ke Bad Kya kare तो आप बिना संकोच के हमारे फेसबुक पर जुड़ कर सवाल कर सकते हैं। साथ ही इस जानकारी 12th Ke Bad Kya kare Arts Students 12वीं Arts के बाद क्या करें  को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें। हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Instagram को Follow भी कर सकते हैं।

Thanks  For  Reading ..

2 thoughts on “12th Ke Baad Kya Kare Arts Students successful career ke liye”

  1. अपने जो सुझाव दिया है वो काफी सराहनीये है. आपका मै रेहुलर रीडर और हर एक आर्टिकल पढ़ता हु जो मुझे बेहद पसंद आता है आके द्वारा दी गई इस पोस्ट में सभी कर्सेस बहुत ही अच्छे और बेहतर स्कोप वाले है. सर आपके लेखन को हमारा सत-सत नमन है आप ऐसे ही लिखते रहे और हमारे ख्वाहिस पुरे करते रहे.
    आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.

    Reply

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!