Tally Shortcut Keys In Hindi टैली शार्टकट की

Shortcut Keys In Tally Erp 9 Hindi

Tally Shortcut Keys In Hindi, Tally Shortcut Keys Pdf, Shortcut Keys In Tally Erp 9 ! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Tally Erp 9 Keyboard Shortcut Keys की पूरी जानकारी विस्तार से। पिछले लेख में हमने आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कंप्यूटर कीबोर्ड की सम्पूर्ण शार्टकट की के बारे में जानकारी दिया था। अगर आप भी कंप्यूटर वर्क करते हो, खासतौर पर वो जो अकाउंटेंट हो तो यह जानकारी उनके बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।

आप इस कंप्यूटर के क्षेत्र में आप जितना ज्यादा Computer Keyboard Shortcut Keys के बारे में जानेंगे आपके लिए कंप्यूटर को उतने ही तेज़ गति से चलाने में आसानी होगा। इन Shortcut Keys की जानकारी आपके समय की बचत भी करेगा।

आपका Computer Shortcut Keys जानना आपके कंप्यूटर में काम करने के अनुभव को बेहतर करने में मदद करता हैं। तो चलिए जानते हैं Tally Shortcut Keys In Hindi, Tally Shortcut Keys Pdf, Shortcut Keys In Tally Erp 9, Tally Function Keys, Tally Shortcut Keys List विस्तार से।

All Tally. ERP 9 Shortcut Keys In Hindi 

Ctrl + A : रिपोर्ट बाउचर स्वीकार्य व सेव करने के लिए।

Ctrl + B : एक रिपोर्ट की विभिन्न तरीको से रिपोर्ट देखने के लिए।

Ctrl + C : इनपुट फील्ड से टेक्स्ट कॉपी करने के लिए।

Ctrl + D : बाउचर में आइटम व लेजर लाइन को हटाने के लिए।

Ctrl + E : वर्तमान बाउचर व रिपोर्ट एक्सपोर्ट करने के लिए।

Ctrl + F : डिटेल ऑटोफिल करने के लिए।

Ctrl + G : एक अलग रिपोर्ट स्विच करने के मास्टर क्रिएट करने एवं वाउचर में फ्लो बनाए रखने के लिए के लिए।

Ctrl + H :  व्यू चेंज करने के लिए, विभिन्न व्यू में डिटेल रिपोर्ट प्रदर्शित करने के लिए, वाउचर व्यू नेविगेट करने के लिए पोस्ट डेटेड चेक संबधी लेन देन रिपोर्ट नेविगेट करने के लिए।

Ctrl + I : वर्तमान उदाहरण के लिए मास्टर व वाउचर में अधिक डिटेल ऐड करने के लिए।

Ctrl + J : रिपोर्ट से सम्बंधित कोई अपवाद देखने के लिए।

Ctrl + K : सभी स्क्रीन पर लागू होने वाली प्रदर्शित भाषा का चुनाव करने के लिए।

Ctrl + L : वाउचर को ऑप्शनल के रूप में चिन्हित करने के लिए।

Ctrl + M : वर्तमान वाऊचर व रिपोर्ट को ईमेल करने के लिए।

Ctrl + N : कैलकुलेट पैनल ओपन करने व छुपाने के लिए।

Ctrl + O : ओपन करने के लिए।

Ctrl + P : वर्तमान वाउचर व रिपोर्ट प्रिंट करने के लिए।

Ctrl + Q : स्क्रीन व एप्लीकेशन से बाहर निकलने के लिए।

Ctrl + R : रिपोर्ट से एंट्री लाइन हटाने के लिए।

Ctrl + S : सेलेक्टेट स्टॉक आइटम के लिए Stock Query Report ओपन करने के लिए।

Ctrl + T : वाउचर को Post Dated के रूप में चिन्हित करने के लिए।

Ctrl + U : अंतिम छिपी हुई लाइन प्रदर्शित करने के लिए।

Ctrl + V : पेस्ट करने के लिए।

Ctrl + W : सभी स्क्रीन पर लागू  होने वाली सेलेक्ट डाटा का चुनाव  करने के लिए।

Keyboard Shortcut Key In Tally Prime 

Esc : वर्तमान में ओपन स्क्रीन को बंद कर पिछली स्क्रीन पर वापस जाने के लिए।

Ctrl + Up/Down : पहले व अंतिम मेनू पर जाने के लिए।

Home & Page up : किसी भी लिस्ट में किसी लाइन से पहली लाइन में जाने के लिए।

End & Page up : किसी लिस्ट में किसी लाइन से अंतिम लाइन में जाने के लिए

End : किसी भी क्षेत्र के अंतिम बिंदु पर जाने के लिए।

Ctrl + Alt + R : डाटा फिर से लिखने के लिए। (Rewrite)

Ctrl + Alt + B : Build Information देखने के लिए।

Ctrl + Alt + T : टीडीएल एवं ऐड ऑन डिटेल्स देखने के लिए।

 Alt + Enter : किसी टेबल में किसी ग्रुप का Expand और Collapse करने के लिए।

Ctrl + End : अंतिम लाइन में जाने के लिए।

Alt + T : टेबल में डिटेल शो करने या हाइड करने के लिए।

Alt + H : टॉपिक के आधार पर टैली सहायता ओपन करने के लिए।

F2 : रिपोर्ट के लिए वाउचर एंट्री या पीरियड ऑफ़ डेट चेंज करने के लिए।

F3 : खुली कंपनी की सूची से किसी अन्य कंपनी में स्विच करने के लिए।

F11 : कंपनी फीचर स्क्रीन ओपन करने के लिए।

F12 : रिपोर्ट व व्यू के लिए लागू कॉन्फ़िगरेशन की सूची ओपन करने के लिए।

 Tally. ERP 9 Shortcut Key For Reports In Hindi

Alt + I :   रिपोर्ट में वाउचर Insert करने के लिए।

 Alt + 2 : वाउचर की कॉपी करके रिपोर्ट में एक एंट्री बनाने के लिए।

 Alt + D : किसी रिपोर्ट से एंट्री हटाने के लिए।

 Alt + A : रिपोर्ट में वाउचर ऐड करने के लिए।

 Alt + C : वाउचर एंट्री के दौरान एमाउंट फील्ड से कैलकुलेटर पैनल खोलने के लिए।

 Alt + V : जनरल वाउचर के क्वॉन्टिटी फील्ड से मैनुफैचरिंग जनरल ओपन करने के लिए।

 Alt + X : रिपोर्ट से वाउचर कैंसल करने के लिए।

 Alt + R : रिपोर्ट से लाइन एंट्री रिमूव करने के लिए।

 Alt + U : अंतिम छिपी हुई रेखा को प्रदर्शित करने के लिए।

Enter : ड्रिल डाउन करने व प्रदर्शन के लिए वाउचर ओपन करने के लिए।

Ctrl + Enter : वाउचर एंट्री के दौरान या रिपोर्ट के ड्रिल डाउन से मास्टर को बदलने के लिए।

Shift + Spacebar :  किसी रिपोर्ट में किसी लाइन को सेलेक्ट व अनसेलेक्ट करने के लिए।

Shift + Enter : किसी रिपोर्ट में जानकारी का विस्तार व संक्षिप्त करने के लिए।

Alt + F1 : रिपोर्ट को विस्तृत व संक्षिप्त फॉर्मेट में देखने के लिए।

Alt + F12 : किसी रिपोर्ट में डेटा फ़िल्टर करने के लिए चयनित श्रेणी के शर्तो के साथ।

Ctrl + F12 : चुने गए शर्तो को पूरा करने वाउचर का उपयोग कर शेष राशि की गणना करने के लिए।

Ctrl + Shift + End : अंत तक लाइनो को सेलेक्ट या अनसेलेक्ट करने के लिए।

Ctrl +  Alt + I : एक रिपोर्ट में लाइन आइटम के चयन को उलटने के लिए।

Shortcut Key For Vouchers & Masters In Hindi

Alt + D : वाउचर हटाने के लिए।

Alt + X : वाउचर कैंसल करने के लिए।

 Alt + S :  सेलेक्टेड स्टॉक आइटम के लिए स्टॉक क्वेरी रिपोर्ट ओपन करने के लिए।

 Alt + J : वाउचर एंट्री के दौरान Stat Adjustment को परिभाषित करने के लिए।

 Tab : अगले इनपुट फील्ड में जाने के लिए।

Ctrl + 4 : इनपुट फील्ड में Base Currency Symbol इन्सर्ट करने के लिए।

Page up : पहले से सेव किये गए मास्टर या वाउचर को ओपन करने के लिए रिपोर्ट में स्क्रॉल करने के लिए।

Page Down : अगला मास्टर या वाउचर को ओपन करने के लिए रिपोर्ट में स्क्रॉल करने के लिए।

Ctrl + Alt + C : टेक्स्ट कॉपी करने के लिए।

Ctrl + Alt + V : टेक्स्ट पेस्ट करने के लिए।

Shortcut Key For Open Vouchers In Hindi

F4 : कॉन्ट्रा वाउचर खोलने के लिए।

F5 : पेमेंट वाउचर ओपन करने के लिए।

F6 : रशीद वाउचर ओपन करने के लिए।

Ctrl + F6 :  वाउचर में रिजेक्शन ओपन करने के लिए। (In)

Alt + F6 : रिजेक्शन वाउचर ओपन करने के लिए। (Out)

F7 : जनरल वाउचर ओपन करने के लिए।

Alt + F7 : स्टॉक जनरल वाउचर ओपन करने के लिए।

F8 : सेल वाउचर ओपन करने के लिए।

Ctrl + F8 : क्रेडिट नोट ओपन करने के लिए।

Alt + F8 : डिलीवरी नोट ओपन करने के लिए।

F9 : परचेस वाउचर ओपन करने के लिए।

Ctrl + F9 : डेबिट नोट ओपन करने के लिए।

Alt + F9 : रशीद नोट ओपन करने के लिए।

Alt + F10 : फिजिकल स्टॉक ओपन करने के लिए।

निष्कर्ष

तो इस तरह आज आपने जाना Tally Shortcut Keys In Hindi, Tally Shortcut Keys Pdf, Shortcut Keys In Tally Erp 9, Tally Function Keys, Tally Shortcut Keys List, कंप्यूटर कीबोर्ड शार्टकट की आशा करते हैं आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही आप Tally Shortcut Keys In Hindi, Tally Shortcut Keys Pdf, Shortcut Keys In Tally Erp 9, Tally Function Keys, Tally Shortcut Keys List, कंप्यूटर कीबोर्ड शार्टकट की को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में भी शेयर जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे Social Media अकॉउंट Facebook या इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!