Top 5 Most Popular Indian Actors In HollyWood 2021 In Hindi

Top 5 Most Popular Indian Actors In Hollywood 

Top 5 Most Popular Indian Actors In HollyWood, Bollywood Actors In Hollywood Movies ! भारतीय फिल्म उद्योग पूरी दुनियाँ में सबसे ज्यादा फिल्म बनाने वाला उद्योग (World’s Largest Film Producing Country) है। साथ ही हॉलीवुड के बाद दुनियाँ की दूसरी सबसे पुरानी Film Industry हैं। 

बॉलीवुड दुनियाँ की पाँचवीं सबसे अमीर फिल्म उद्योग (Richest Film Industries) है इस बॉलीवुड ने न सिर्फ भारत को बल्कि पूरी दुनियाँ को कई बेहतरीन फिल्मे दी हैं जिसकी फेहरिस्त काफी लंबी हैं।

इसी तरह बॉलीवुड ने न सिर्फ भारत को बल्कि विश्व को भी कई महान अभिनेता दिए हैं। जिसमें से आज हम उन कुछ अभिनेता के बारे में बताने जा रहें जो न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया के कई देशो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया और देश के साथ – साथ विदेश में भी काफी नाम कमाया तो जानते है Top 5 Most Popular Indian Actors In HollyWood Movies, Best Indian actors.

Top 5 Indian Actors In HollyWood

#1.इरफ़ान खान (Irrfan Khan)

Top 5 Most Popular Indian Actor's In HollyWood irrfan khan
Image Source : Bollywood Hungama

इरफ़ान खान भारतीय फिल्म और टेलीविजन के जाने माने कलाकार हैं इन्होने कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगो का दिल जीता हैं। इन्होने कई Bollywood और Hollywood Movies में अपने अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है जैसे की हासिल, द वारियर, द नेमसेक, लाइफ ऑफ़ पाई, स्लमडॉग मिलेनियर, पान सिंग तोमर, मदारी, हिंदी मीडियम, ए माइटी हार्ट, द अमेज़िंग स्पाइडर मेन, जुरासिक वर्ल्ड, अंग्रेजी मीडियम इत्यादि। 

इरफ़ान खान को उनकी हासिल फिल्म के लिए सन 2004 बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला था, इरफ़ान खान को 2012 में पान सिंग तोमर के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरुष्कार भी प्रदान किया गया था साथ ही 2011 में भारत सरकार द्वारा  इन्हें पद्मा श्री पुरुष्कार से भी सम्मानित किया जा चूका हैं।

  • नाम – शाहबज़ादे इरफ़ान अली खान 
  • जन्म – 7 जनवरी 1966, जयपुर, राजस्थान, भारत 
  • उम्र – 54
  • Death – 29 April 2020
  • शिक्षा- नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा
  • व्यवसाय – अभिनेता, निर्माता 
  • नेट वर्थ – 344 करोड़
#2.अनुपम खेर

अनुपम खेर भारतीय फिल्मो के दिग्गज कलाकार में गिने जाते है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी खूब नाम कमाया हैं। अनुपम खेर फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन भी रह चुके हैं

अनुपम खेर जी ने अभी तक कई पुरुष्कार जीत चुके है जिसमें 2 राष्ट्रीय पुरुष्कार और 8 फिल्म फेयर पुरुष्कार भी शामिल हैंइन्होने कई हॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है जैसे की Golden Globe, Bend It Like Beckham, Lust Caution, Silver Linings Playbook और भी बहुत सारी

अनुपम खेर को कला अभिनय के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिए भारत सरकार द्वारा 2004 में पद्मा श्री और 2016 में पदमा विभूषण से सम्मानित किया जा चूका हैं।   

  • नाम – अनुपम खेर 
  • जन्म – 7 मार्च 1955 शिमला हिमाचल प्रदेश, भारत 
  • उम्र – 65 वर्ष 
  • शिक्षा – पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ, नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा नई दिल्ली, थिएटर में स्नातक 
  • व्यवसाय – अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, शिक्षक, एंटरप्रेन्योर 
  • नेट वर्थ – 400 करोड़ 

#3. नसीरुद्दीन शाह 

नसीरुद्दीन शाह एक भारतीय Bollywood Actor है इन्होने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए है। जिसमें मुख्य कलाकार, खलनायक, कॉमेडी, एक अच्छे पिता और भी कई तरह के किरदार, इन  सभी फिल्मो में इन्होने अपने अभिनय का लोहा मनवाया हैं। 

नसीरुद्दीन शाह की पहली फिल्म सन 1975 में आयी निशांत थी, इनकी पहली सुपर हिट फिल्म मासूम थी जो एक बेटे और पिता के रिश्ते को बहुत ही खुबसुरती से दर्शाया गया है।   

नसीरुद्दीन शाह ने कई हॉलीवुड फिल्मो में भी अभिनय किया है जैसे The League Of Extraordinary Gentlemen, ParzniaThe Great New Wonderful, खुदा के लिए (पाकिस्तानी फिल्म), मानसून वेडिंग इत्यादि 

नसीरुद्दीन शाह को कला अभिनय के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिए भारत सरकार द्वारा 1987 में पद्मा श्री और 2003 में पदमा विभूषण से सम्मानित किया जा चूका हैं

  • नाम – नसीरुद्दीन शाह 
  • जन्म – 20 जुलाई 1949, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, भारत 
  • उम्र – 70  वर्ष 
  • शिक्षा – आर्ट्स में स्नातक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक, नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से स्नातक
  • व्यवसाय – अभिनेता , निर्देशक 
  • नेट वर्थ –  50 मिलियन डॉलर 

4# ओम प्रकाश पूरी  

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार ओम पूरी ने हिंदी फिल्म जगत में खूब शोहरत कमाया हैं साथ ही साथ इन्होने कई Hollywood फिल्मो में भी काम किया है और अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया इनकी पहली फिल्म घासीराम कोटवाल (1972) था जो की एक मराठी फिल्म था इनकी पहली हिट हिंदी फिल्म आक्रोश (1980) था  

ओम पूरी की पहली Hollywood फिल्म City Of  Joy (1992) था इन्होने कई हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय का छाप छोड़ा हैं जैसे की The Hounder – Foot JourneyThe Ghost And The Drakness, Charlie Wilson’s War, East Is East इत्यादि 

अभिनय के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए भारत सरकार द्वारा इन्हें पद्मा श्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरुष्कार से भी नवाजा जा चूका हैं अचानक दिल का दौरा पड़ने से ओम पूरी जी का 6 जनवरी 2017 को  66 वर्ष की उम्र में असमय निधन हो गया

  • नाम – ओम प्रकाश पूरी 
  • जन्म – 18 ऑक्टूबर 1950, अंबाला पंजाब, भारत 
  • निधन – 6 जनवरी 2017 (66 उम्र )
  • शिक्षा – Film And Television Institute Of India Pune, National School Of Drama New Delhi
  • व्यवसाय – अभिनेता 
  • नेट वर्थ – 20 मिलियन डॉलर 

5# गुलशन ग्रोवर  

भारतीय फिल्मो के एक और सफल Bollywood Actor हैं जिसे सभी भारतीय दर्शक बॉलीवुड के Bad Man के नाम से जानते हैं इन्होने अपने अभिनय से सभी वर्ग के लोगो को अपना दीवाना बनाया

इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात हम पांच (1980) से किया था, गुलशन ग्रोवर को सबसे ज्यादा उनके खलनायक रोल के लिए प्रसिद्धि मिला जिनमें वे काफी फिट बैठते हैं  

जिनमें इनके किरदार फिल्म को सफल बनाने में अहम योगदान होता था, इन्होने कई सफल फिल्मो में अपना योगदान दिया है साथ ही साथ इन्होने कई हॉलीवुड फिल्मो में भी अपने अभिनय से सबका मनोरंजन किया। 

इनकी कुछ हॉलीवुड फिल्में है जैसे की Beeper, Blind Ambition, Desperate Endeavours Prisoners Of The Sun, Of Late इत्यादि इन्होने कुछ ईरानी, मलेशिया, और कनाडा की फिल्मो में भी काम किया हैं  

  • नाम – गुलशन ग्रोवर 
  • जन्म 21 सितंबर 1955, नई दिल्ली, भारत 
  • उम्र – 64 वर्ष 
  • शिक्षा – पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ़ कॉमर्स श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स नई दिल्ली
  • व्यवसाय – अभिनेता, फिल्म निर्माता 

Also Read :

हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Top 5 Most Popular Indian Actors In HollyWood, Bollywood Actors In Hollywood Movies आपको पसंद आया होगा। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छा लगा हो तो नीचे कमैंट्स करके जरूर बताये।

साथ ही इस जानकारी Top 5 Most Popular Indian Actors In HollyWood को Social Media और अपने दोस्तों में भी शेयर जरूर करे, अगर आपका किसी तरह का कोई सवाल है तो आप कमैंट्स करके पूछ सकते है, साथ ही हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।

Thanks For Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!