12th Ke Bad Engineering Course
12th Ke Bad Engineering Course, Best Engineering Courses For Future in Hindi ! अगर आपका सपना भी है इंजीनियर बनना और सोच रहे हो B.Tech या B. E करने का तो जानिए कौन सा ब्रांच आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा किस ब्रांच में ज्यादा स्कोप है कोर्स की फीस और कोर्स के बाद सैलरी क्या होता हैं।
इंजीनियरिंग कोर्स करने से पहले स्टूडेंट्स को कई बातो का ध्यान देना बहुत ही जरुरी होता है जिसे आप नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपको यह जानना बहुत जरुरी हैं की B.Tech या B. E में इंजीनियर कोर्स और उसके Branch क्या हैं उसके बारे में पूर्ण जानकारी हो।
जो आपके करियर और फ्यूचर दोनों के लिए अच्छा होगा है हम ऐसा इसलिए बोल रहे है क्योंकि इंजीनियरिंग के फील्ड में कई सारे कोर्स है जो आपके पसंद के हिसाब से होते है।
पर ज्यादा जानकारी न होने की वजह से अक्सर स्टूडेंट्स बिना सोचे समझे उस कोर्स को कर लेते है जो या तो उनके दोस्त करते है या फॅमिली कहते है। और जब कोर्स में एड्मिशन हो जाता है तब एहसास होता है की ये मैने गलत फैसला ले लिया मुझे यह कोर्स नहीं करना चाहिए था।
नतीजा यह होता हैं की पढ़ाई बोझ लगने लगता हैं इसलिए आज हम उन सभी स्टूडेंट्स को उनके पसन्द के अनुसार कोर्स के बारे में बताएँगे। जिसमें कोर्स, फीस, करियर ऑप्शन, सैलरी इत्यादि के बारे में बात करेंगे तो जानते है 12th Ke Bad Engineering Course. Engineering Courses After 12th.
12th के बाद टॉप इंजीनियरिंग कोर्स
1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Machenical Engineering)
अगर स्टूडेंट्स को मशीन में दिलचस्पी है मशीन के बारे में जानने की इच्छा है और आपको डिज़ाइन करना या कुछ नया इन्वेन्ट करना अच्छा लगता है, तो आपको यह Machenical Engineering का कोर्स करना चाहिए जो आपके सपने को पूरा कर सकता हैं।
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मशीन और उपकरणों के डिज़ाइन करना व वैसे मशीन का निर्माण करना जो मानव जीवन के लिए उपयोगी हो व समय बचाये इन सब विषयो के बारे में विस्तार से सिखाया जाता हैं।
अगर आप 12th बाद डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग करते है जिसे पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कहते हैं तो यह कोर्स 3 वर्ष का होता हैं। वही अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग B.Tech या B.E करते है तो यह 4 वर्ष का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं।
Machenical Engineering Course Fees
मैकेनिकल इंजीनियरिंग की कोर्स फीस 50,000 से लेकर 4 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकता हैं यह कॉलेज और शहर पर डिपेंड करता हैं।
Salary After Machenical Engineering
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद सैलरी 5 लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक का वार्षिक आय हो सकता जो आपके काम, अनुभव और पद पर डिपेंड करता हैं।
2. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
अगर स्टूडेंट्स इलेक्ट्रॉनिक फील्ड में जाना चाहते हैं और जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गैजेट के बारे में जानना अच्छा लगता है तो आपको यह कोर्स करना चाहिए।
इस कोर्स के अंतरगर्त स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को डिज़ाइन करने उसके निर्माण करने व उससे संबधित सभी चीज़ो का बारीकियों से विस्तार पूर्वक अध्ययन किया जाता है।
जो मानव जीवन के रोजमर्रा के लाइफ को बेहतर करने में हमारी मदद करते हैं जो की माइक्रो ओवन से लेकर मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर, इंडस्ट्रियल मशीन पार्ट्स, एयरो प्लेन व स्पेस आदि जैसे में भी इनकी उपयोगिता बड़ी हैं यह 4 वर्ष का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं।
Electrical Engineering Course Fees
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की कोर्स फीस 60,000 से लेकर 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकता हैं यह कॉलेज और शहर पर डिपेंड करता हैं।
Salary After Electrical Engineering
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के बाद सैलरी सैलरी 3 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का वार्षिक आय हो सकता जो आपके आपके काम अनुभव और पद पर डिपेंड करता हैं।
3. सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
12th मैथ्स के बाद स्टूडेंट्स को सिविल इंजीनियर बनने का एक सुनहरा मौका होता है जो अच्छे करियर विकल्प के रूप में होते है जिसमें जॉब की बहुत सारी संभावनाएं हैं।
सिविल इंजीनियरिंग का कार्य मुख्य रूप से बिल्डिंग डिज़ाइन, घर डिज़ाइन, रोड कंस्ट्रक्शन, नहरें, डैम इत्यादि तैयार करवाना होता हैं। अगर आप 12th बाद Diploma In Civil Engineer करते है तो यह कोर्स 3 वर्ष का होता हैं।
वही अगर आप सिविल इंजीनियरिंग B.Tech या B. E करते है तो यह 4 वर्ष का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं आप चाहे तो आगे पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं जो 2 वर्ष का होता हैं।
Civil Engineering Course Fees
सिविल इंजीनियरिंग की कोर्स फीस 70,000 से लेकर 6 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकता हैं यह गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज व शहर पर डिपेंड करता हैं।
Salary After Civil Engineering
सिविल इंजीनियरिंग के बाद सैलरी सैलरी 3 लाख से लेकर 8 लाख रुपए तक का वार्षिक आय हो सकता जो आपके आपके काम और अनुभव पर डिपेंड करता हैं।
4. कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering)
कंप्यूटर के बारे में या उससे जुडी चीज़ो के बारे में दिलचस्पी रखने वाले और अपना फ्यूचर इस क्षेत्र में बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंप्यूटर इंजीनियरिंग सबसे अच्छा कोर्स माना जाता हैं।
इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी जाती हैं। जिसके बाद में आप चाहो तो इन दोनों सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में से किसी एक विषय लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कंप्यूटर लैंग्वेज, प्रोग्रामिंग, कोडिंग, वेब डिजाइनिंग, गेमिंग और ऐप डेवलपमेंट से लेकर कंप्यूटर डिज़ाइन करना असेम्बल करना, इम्प्लीमेंटेशन करना और उसे पूरी तरह मैनेज करना सिखाया जाता हैं।
अगर आप 12th बाद Diploma In Computer Engineer करते है तो यह कोर्स 3 वर्ष का होता हैं। वही अगर आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग B.Tech या B. E करते है तो यह 4 वर्ष का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं। आप चाहे तो आगे पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं जो 2 वर्ष का होता हैं।
Computer Engineering Course Fees
कंप्यूटर इंजीनियरिंग की कोर्स फीस 70,000 से लेकर 6 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकता हैं यह गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज व शहर पर डिपेंड करता हैं।
Salary After Computer Engineering
कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बाद सैलरी सैलरी 3 लाख से लेकर 8 लाख रुपए तक का वार्षिक आय हो सकता जो आपके काम और अनुभव पर डिपेंड करता हैं।
Also Read :
5. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Automobile Engineering)
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग एक ऐसा कोर्स है जो ऑटोमोबाइल उद्योग से जुड़ा है जो वक़्त के साथ बेहतर होता जा रहा हैं। जिसकी डिमांड भारत से लेकर पुरे विश्व में हैं जो की स्टूडेंट्स के जॉब की अच्छी संभावना और बेहतर भविष्य के लिए अच्छा कोर्स माना जाता हैं।
अगर आपमें क्रिएटिव व इनोवेटिव स्किल है तो आप इस फिल्ड में ज्यादा सफलता प्राप्त कर सकते है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का मुख्य कार्य मोटर साइकिल, कार, बस ट्रक व उसके विभिन्न पार्ट्स के डिज़ाइन व ब्लू प्रिंट तैयार करना होता हैं।
जिसके आधार पर ही भी मोटर साइकिल, कार, बस, ट्रक इत्यादि फाइनल प्रोडक्ट तैयार होता हैं Diploma In Automobile Engineering यह कोर्स 3 वर्ष का होता हैं।
वही अगर आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग B.Tech या B. E करते है तो यह 4 वर्ष का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं आप चाहे तो आगे पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं जो 2 वर्ष का होता हैं।
Automobile Engineering Course Fees
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की कोर्स फीस 30,000 से लेकर 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकता हैं यह गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज व शहर पर डिपेंड करता हैं।
Salary After Automobile Engineering
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के बाद सैलरी 3 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का वार्षिक आय हो सकता जो आपके आपके काम, अनुभव और पद पर डिपेंड करता हैं।
6. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospase Engineering)
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कोर्स सभी प्रकार के कोर्सो में सबसे मुश्किल माना जाता है जिसे हर कोई नहीं कर पाता इसकी विषय वस्तु भी काफी जटिल मानी जाता हैं। पर अगर आपकी गहरी दिलचस्पी है इस क्षेत्र में जाने की तो आप यह कोर्स बिल्कुल कर सकते हैं।
यह एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और स्पेस इंजीनियरिंग का सम्मलित रूप होता हैं। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का मुख्य कार्य एयरक्राफ्ट, स्पेस क्राफ्ट, सेटेलाइट, मिसाइल और उसके उपकरणों का डिज़ाइन करना व निर्माण से लेकर उसका परीक्षण करना होता हैं यह 4 वर्ष का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं।
Aerospase Engineering Course Fees
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की कोर्स फीस 80,000 से लेकर 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकता हैं।
Salary After Aerospase Engineering
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के बाद सैलरी सैलरी 3 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का वार्षिक आय हो सकता जो आपके आपके काम, अनुभव और पद पर डिपेंड करता हैं।
7. एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग (Agricultural Engineering)
जिन भी स्टूडेंट्स को एग्रीकल्चर में दिलचस्पी है और वे चाहते है की कृषि की पुरानी पद्धति में सुधार कर उसे उन्नत पद्धति द्वारा खेती कर फसलों की अच्छी पैदावार प्राप्त करे तो उसे यह कोर्स काफी मदद करेगा।
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग का मुख्य कार्य कृषि का आधुनिकरण करना होता हैं जिसमे कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर उपकरण, मशीन व उसके पार्ट्स का डिज़ाइन व निर्माण करना होता हैं।
जिससे कृषि की उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सके एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग 4 वर्ष का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं।
Agricultural Engineering Course Fees
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की कोर्स फीस 40,000 से लेकर 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकता हैं यह गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज व शहर पर डिपेंड करता हैं।
Salary After Agricultural Engineering
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग के बाद न्यूनतम सैलरी 2.5 लाख से लेकर अधिकतम 12 लाख रुपए तक का वार्षिक आय हो सकता जो आपके आपके काम, अनुभव और पद पर डिपेंड करता हैं।
8. बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग (Biotechnology Engineering)
बायोटेक्नोलॉजी मुख्य रूप से बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी का सम्मलित रूप होता हैं जिसमें जीवो के आतंरिक जेनेटिक संरचना में सुधार करना या उससे संबधित उचित जानकारी प्राप्त करना होता हैं।
जिसका उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा होता हैं जिससे उस जीव के जेनेटिक संरचना को समझने में आसानी हो सके और उसका उपयोग भविष्य में किसी निर्धारित काम के लिए किया जा सके।
जैसे – जैसे विज्ञान तरक्की कर रहा हैं इस कोर्स की मांग समय के साथ बढ़ता जा रहा हैं बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग 4 वर्ष का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं।
Biotechnology Engineering Course Fees
बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग की कोर्स फीस 30,000 से लेकर 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकता हैं।
Salary After Biotechnology Engineering
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग के बाद सैलरी सैलरी न्यूनतम 2.5 लाख से लेकर अधिकतम 13 लाख रुपए तक का वार्षिक आय हो सकता जो आपके आपके काम, अनुभव और पद पर डिपेंड करता हैं।
Also Read :
- Avoid sleep during study in hindi
- 12th ke baad governments jobs ke liye course
- Psc ki taiyari ghar par kaise kare
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी 12th Ke Bad Engineering Course, Best Engineering Course with high salary अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
अगर आपको किसी तरह का सवाल करना है तो आप हमारे फेसबुक पर जुड़ कर सवाल कर सकते हैं। साथ ही इस जानकारी 12th Ke Bad Engineering Course को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी Like कर सकते हैं।
Thanks For Reading …