Top 20 Motivational Quotes In Hindi
Top 20 Motivational Quotes In Hindi हर इंसान की ज़िन्दगी में कभी न कभी ऐसा बुरा वक़्त जरूर आता हैं जब वह खुद को हरा हुआ और टुटा हुआ महसूस करने लगता हैं। तब समझ नहीं आता क्या करें कहा जाये किसके पास जाये यह पल बहुत मुश्किल भरा हो जाता हैं।
इस संसार में ऐसे सफल लोगो की कमी नहीं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से शून्य से शिखर तक का सफर तय किया हैं। यह सारे लोग कठिन परिस्थितियों में भी कभी नहीं माने और अंत में जीत हासिल किया।
क्योंकि जब पूरी दुनिया इन लोगो के खिलाफ हो गई थी जब सारे लोग इन्हे पागल तक कहने लगे थे फिर भी ये लोग हार नहीं माने और तब भी इनमें अपने मंजिल को पाने का हौसला था।
जिसके बदौलत आज वह शिखर पर पहुँच पाए इन्होंने न सिर्फ खुद को शिखर तक पहुँचाया बल्कि दुसरो को भी शिखर तक पहुंचने का रास्ता बताया उन्हें मोटीवेट किया।
आज का युवा यह जानना चाहता है की आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया की आज यह लोग सफलता के शिखर पर हैं, और हम आज ताज कुछ भी है नहीं इसका सीधा सा जवाब हैं इंसान की सोच।
क्योंकि इंसान की सोच ही उसका भाग्य तक करता हैं यह सोच ही है जो किसी को सफलता के शिखर तक ले जाता है और कभी यही सोच उसे नीचे भी गिरा देता हैं।
अपनी सोच का दायरा बढ़ाये हारने से कभी डरे नहीं बल्कि काम को पुरे जुनून के साथ करे। अपने फील्ड के सफल लोगो को आज से फॉलो करना शुरू दें उनके बताये गए रास्ते का अनुसरण करें।
साथ हमारे द्वारा बताये गए Motivational Quotes In Hindi को अपने जीवन में अमल में लाये जो आपको कठिन परिस्थितियों में भी एक हौसला देंगे। अपने लक्ष्य को हासिल करने में, आपको बस बिना हार के परवाह किये पूरी लगन के साथ वह काम करते जाना है जो आप बनना चाहते हैं।
Motivational Quotes In Hindi
1. जो लोग आज तुम्हें पागल कहते हैं तुम्हारा मजाक उड़ाते कल वही तुम जैसा बनना चाहेंगे और वही लोग कल तुम्हें फॉलो करेंगे।
2. उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम अपने मंजिल तक पहुँच न जाओ, याद रखो बैठे रह कर आप किसी भी मंजिल तक नहीं पहुंच सकते।
3. अगर आप कुछ सोच सकते हो तो यकीनन आप उसे कर भी सकते हो, लोगो ने साबित किया है की दुनियाँ में ऐसा कोई काम नहीं जिसे किया न सके।
4. आप अपनी काबिलियत इस तरह बढ़ा लो की लोगो को आपको हराने की कोशिश नहीं बल्कि साज़िस करना पड़े।
5. भरोसा खुद पररखो दुसरो पर नहीं मंज़िल पर आपको पहुंचना है दुसरो को नहीं।
6. जिनमें अकेले चलने का हौसला होता हैं एक दिन उसके पीछे पूरी दुनियाँ चलती हैं।
7. कभी अपनी तुलना किसी दुसरो से मत करना चाँद और सूरज की तुलना कभी नहीं हो सकता क्योंकि दोनों अपने समय पर ही चमकते हैं।
8. इस दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है दूसरे वें जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते हैं।
9. हालात कैसे भी हो मछली समंदर में अपना रास्ता ढूंढ ही लेती हैं तुम तो इंसान हो अपनी ताकत को पहचानो की आप तुम कर सकते हो।
10. एक इंसान महान तब बनता हैं जब वह कड़े संघर्षो का सामना करता हैं आपके यह संघर्ष ही आपको एक दिन महान बनायेगे।
11. किसी दूसरे के सहारे चलने से अच्छा हैं तुम अपने पैरों पर चलो ये तुम्हें वहा लें जायेंगे जहा तुम जाना चाहते हो।
12. खुद को कभी कमजोर मत समझना तुम्हें तो खुद भी नहीं पता की तुम क्या कर सकते हो।
13. सच्ची कामयाबी तो वह है जिसे लोग कहे की यह तुमसे नहीं होगा और फिर तुम उसे हासिल कर लो।
14. बुरे वक़्त की अच्छी बात होती है यह तुम्हें तुम्हारे काबिलियत की पहचान करा देता हैं जो तुम्हें दुसरो से अलग बना देता हैं।
15. खुद को उस कमल की तरह बनाओ जो कीचड़ में रह कर भी कीमती और पूजनीय होता हैं।
16. ये दुनियाँ वक़्त की गुलाम हैं जिसने आज तुझे रुलाया है कल वही तुझे देख कर रोयेगा।
17. अपनी खामियों पर आँखे बंद करने से अच्छा आज ही उसे दूर कर लो तुम्हारा सुनहरा कल सबकी आँखे खोल देगा।
18. दुसरो के भरोसे बैठना बंद कर दो क्या पता आपका परिवार आपके भरोसे बैठा हो।
19. हार कर मत बैठ मेरे दोस्त अभी तो कई मंजिलों को उसकी औकात दिखानी हैं।
20. लोग इंसानों का नहीं अच्छे वक़्त का साथ देते हैं खुद को कितना काबिल बना ले की तेरे दुश्मन भी तुझे सलाम करने को मजबूर हो जाये।
Also Read :
- Is Study really important or not for successful life
- Kya aap bhi hai genius janiye is tarike se
- Latest motivational thoughts in hindi
- Exam ki taiyari kaise kare
- Motivational Books For All
हम आशा करते हैं की आपको हमारी यह Top 20 Motivational Quotes In Hindi अच्छा लगा होगा। आपको यह कैसा लगा नीचे कमेंट्स में जरूर बताये और इस पोस्ट को सोशल मीडिया और दोस्तों में शेयर जरूर करें।
इसी तरह की अच्छी जानकारी पाने के लिए आज ही इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें साथ ही हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।
Thanks For Reading…