LLB Course Details In Hind
LLB Course Details In Hindi, LLB Full Fom In Hindi ! आज हम जानेंगे की LLB Kya Hota hai, LLB Course Kaise Kare in Hindi. 12th के बाद हर स्टूडेंट्स अपनी पसंद का कोर्स करना चाहता हैं जो वो भविष्य में बनना चाहता हैं।
जैसे कोई डॉक्टर बनना चाहता हैं, तो कोई इंजीनियर, कोई आईपीएस, कोई पायलट, कोई साइंटिस्ट आदि। स्टूडेंट्स भी अपनी पसंद के अनुसार कोर्स का चयन करते हैं। इसी तरह कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जिनका सपना होता हैं की वो बड़े होकर वकील बने, जिसे हम लॉयर या एडवोकेट भी कहते हैं।
अगर आप भी वकील बनना चाहते हैं या वकील कैसे बने यह जानना चाहते हैं तो आपके लिए हमारी यह जानकारी बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला हैं। क्योंकि हर वकील बनने वालो को LLB Course करना अनिवार्य होता हैं।
इसलिए आपके लिए यह जानना जरुरी हैं की LLB कोर्स क्या हैं ? LLB के लिए क्वालिफिकेशन क्या हैं? LLB की फीस कितनी होती हैं? तो चलिए जानते हैं LLB Course Details In Hindi, LLB कैसे करे, वकील कैसे बने की पूरी जानकारी हिंदी में विस्तार से।
LLB क्या हैं (What Is LLB In Hindi)
LLB का Full In English “Legum Baccalaureas” होता हैं, पर अधिकांशता हम LLB को Bachelor Of Law के नाम से ज्यादा जानते हैं। यह 3 वर्ष का अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं जिसे 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया हैं।
इस LLB कोर्स को छात्र 12th के बाद या ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं। भारत के कई कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में LLB का Course कराया जाता हैं। इस LLB Course को BCI (Bar Council Of India) के अंतरगर्त कराया जाता हैं।
BCI भारत में सभी प्रकार के क़ानूनी शिक्षा एवं पेशे को नियंत्रित करता हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को भारतीय संविधान, भारतीय क़ानून, नियम, भारतीय दंड संहिता आदि के बारे में पढ़ने एवं सिखने को मिलता हैं। एलएलबी कोर्स के बाद छात्र वकील बनने के योग्य हो जाते हैं।
एलएलबी कोर्स के लिए योग्यता (Qualification For LLB In Hindi)
LLB Ke Liye Qualification निम्न चीज़ो का होना जरुरी हैं।
- LLB कोर्स के लिए आपका कम से कम 12th पास किया होना जरुरी हैं।
-
12th के बाद LLB करने वालो के लिए यह कोर्स 5 वर्ष का होता हैं। पर अगर आप इसे ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करते हैं तो यह 3 वर्ष का होता हैं।
-
मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास किया हो एवं 12th में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ पास किया हो।
-
इसी तरह ग्रेजुएशन में भी कम से कम 50 प्रतिशत का होना जरुरी होता हैं।
एलएलबी कैसे करें
Law Ki Padhai Kaise Kare आप LLB कोर्स में एडमिशन 12th के बाद भी ले सकते हैं या ग्रेजुएशन के बाद भी। पर इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता हैं जिसे CLAT (Common Law Admission Test) कहते हैं। हालांकि की कुछ प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन 12th के मेरिट के आधार पर भी हो जाता हैं।
इस एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे अंको के से पास करने के बाद आप विभिन्न कॉलेजों में से LLB कोर्स के लिए चुने जाएंगे। इसके अलावा भी कई एंट्रेंस एग्जाम होते हैं जो LLB कोर्स प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित किया जाता हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।
विभिन्न प्रकार के LLB Entrance Exam
- CLAT, (Full Form – Common Law Admission Test)
-
AILET, (Full Form – All India Law Entrance Test)
-
LSAT, (Full Form – Law School Admission Test)
-
ILSAT, (Full Form – ICFAI Law Admission Test)
-
AIBE, (Full Form – All India Bar Examination)
-
DU, (Full Form – University Of Delhi)
-
ILI CAT, (Full Form – Indian Law Institute Common Law Admission Test)
LLB Course Syllabus/Subjects In Hindi
- पारिवारिक कानून
- प्रशासनिक कानून
- व्यावसायिक क़ानून
- पेटेंट एटॉर्नी
- पर्यावरण कानून
- अपराध
- बैंकिंग क़ानून
- क्रिमिनल क़ानून
- मजदूर कानून
- प्रबंधन क़ानून
- टैक्स क़ानून
- साक्ष्य कानून
- मानवाधिकार एवं अंतर्राष्ट्रीय कानून
- कराधान क़ानून
- बौद्धिक संपदा क़ानून
- राजनितिक विज्ञान
- मीडिया कानून
- महिला कानून
- स्वास्थ क़ानून
- चुनावी क़ानून
एलएलबी कोर्स फीस
LLB Course Fees सभी कॉलेजों की भिन्न – भिन्न हो सकते हैं। यह पूरी तरह से उस कॉलेज के पढ़ाई स्तर, शहर एवं फैसिलिटीज पर निर्भर करता हैं। सामान्यता LLB Course Fees 1 लाख रुपए प्रति वर्ष से लेकर 3 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकता हैं।
LLB कोर्स गवर्नमेंट कॉलेजो में जहा कुछ कम होती हैं वही प्राइवेट कॉलेज में LLB Course Fees औसतन से ज्यादा भी सकता हैं।
एलएलबी के बाद क्या करें
बहुत से स्टूडेंट्स यह भी जरूर जानना चाहते हैं की एलएलबी के बाद क्या करना चाहिए। यह इस बात पर भी निर्भर करता हैं की आप क्या बनना चाहते हैं। आप सिर्फ वकील बनना चाहते हैं या उससे आगे की भी सोच रखते हैं।
अगर आप भविष्य में किसी कोर्ट के जज बनने के इच्छुक हैं या किसी मल्टी नेशनल कंपनी में एक एडवोकेट बनना चाहते हैं तो आप एलएलबी के बाद LLM एवं PHD भी कर सकते हैं। क्योंकि सामान्य वकील की तुलना में इनको लाखो की सैलरी मिलता हैं।
एलएलबी के बाद जॉब्स (Jobs After LLB In Hindi)
LLB की डिग्री हासिल के बाद आपके पास जॉब्स के भी कई विकल्प (Career in Law) होते हैं। जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं जो निम्न प्रकार के हैं।
- एडवोकेट
- लीगल एडवाइज़र
- सॉलिसिटर
- साइबर लॉयर
- क्रिमिनल लॉयर
- लेक्चरर
- सहायक न्यायालय सचिव
- क़ानूनी सलाहकार
- कारपोरेट कौंसलर
- कंपनी सेक्रेटरी
- सिविल सर्विस
- सिविल लॉयर
- ह्यूमन राइट्स लॉयर
- फॅमिली लॉयर
- इमिग्रेशन लॉयर
- लॉ ऑफिसर
अब आप यह भी जरूर जानना चाहते होंगे की LLB Course करने के बाद कितना सैलरी मिलता हैं। तो हम बता दे की LLB की सैलरी आपके पद, उक्त संस्था और आपके अनुभव पर निर्भर हैं।
सामान्यता LLB के बाद अलग – अलग क्षेत्र में पद के आधार पर औसतन सैलरी 4 लाख से 8 लाख प्रति वर्ष तक होता हैं। इसके अलावा आपके अनुभव और प्रमोशन होने पर आपकी सैलरी और भी बढ़ती हैं।
Top 10 Law/LLB Colleges In India
- National Law School Of India University – Bangalore
- National Law University – Delhi,
- Nalsar University Of Law – Hyderabad
- The West Bengal National Law Of Juridical Sciences – Kolkata
- Rajiv Gandhi School Of Intellectual Property Law – IIT Kharagpur
- Gujarat National Law University – Gandhi Nagar
- National Law University – Jodhpur
- KIIT School Of Law – Bhubaneswar
- Guru Govind Singh Indraprastha University – Delhi
- Saveetha Institute Of Medical And Technical Sciences – Poonamallee
Also Read :
निष्कर्ष
आपके वेबसाईट पर दी गई जानकारी बहुत ही महत्व पूर्ण और उपयोगी हैं।