Pilot Kaise Bane पायलट बनने के लिए क्या करें पूरी जानकारी

Pilot Kaise Bane

Pilot Kaise Bane, How To Become a Pilot In India After 12th Hindi ! बचपन से डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पुलिस ऑफिसर बनने का सपना तो कई लोग देखते हैं। परन्तु कुछ अतरंगी लोग ऐसे भी होते हैं जो लाइफ में कुछ हटके और कुछ रिस्की कुछ अडवेंचरस करना चाहते हैं।

किसी – किसी के सपने केवल ज़मीन तक ही सिमित नहीं  होते, वे लोग आसमान को भी काबू में कर लेने का मन बना चुके होते हैं। उन्हें आसमान की आज़ादी अपनी तरफ खींचती है उनकी चाह होती है ज़मीन के साथ सारा आसमान नाप लेने की।

Pilot Kaise Bane

ऐसे लोग भविष्य में एक सफल पायलट बनकर अपनी इस इच्छा को नई उड़ान देना चाहते हैं। पायलट बनने के लिए क्या करना पड़ता हैं Commercial Pilot Kaise Bane Information In Hindi की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी हम यहाँ बता रहे हैं।

अगर आप इंटेलिजेंस  ब्यूरो जॉइन करना चाहते हैं तो ये पढ़िए How to join IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) इस आर्टिकल में हमने IB जॉइन करने की सारी प्रक्रिया को समझाया हैं।

पायलट बनने के लिए क्या करें

पायलट बनने के लिए 12th के बाद Pilot Entrance Exam पास करना होता है। साथ ही आर्म्ड फोर्सेस सेंट्रल मेडिकल एस्टेब्लिश्ड से प्राप्त मेडिकल सर्टिफिकेट भी होना ज़रूरी है। Pilot Entrance Exam पास करने के 3 चरण होते हैं।

  1. लिखित
  2. मेडिकलपरीक्षा
  3. साक्षात्कार

ऊपर दी हुई प्रक्रिया पास करने के बाद ट्रेनिंग करना होता है जिसे करने की न्यूनतम आयु 17 होता हैं, अर्थात उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

पायलट बनने के लिए जरुरी अवश्यकता 

  1. क्लास11th में गणित (Mathematics) विषय से पास किया होना ज़रूरी है।
  2. अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञानहोना जरुरी हैं।
  3. गणितव भौतिकी का अच्छा ज्ञान होना जरुरी हैं।
  4. आवेदनकरने वाले उम्मीदवार कि उम्र कम से कम 17 या अधिक से अधिक 32 होनी चाहिए।
  5. उम्मीदवार की हाइटकम से कम 5 फ़ीट होना आवश्यक हैं।
  6. दृष्टिया विजन (आँखे ) पूरा ठीक होना चाहिए किसी प्रकार का दृष्टि दोष नहीं होना चाहिए।
  7. उम्मीदवार को किसीप्रकारकी कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  8. उम्मीदवार को भारतका मूल निवाशी होना चाहिए है।
  9. पायलटबनने के लिए 12th पास किया होना चाहिए।
  10. पायलटबनने के लिए 12th में गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय से पढ़ा हुआ होना चाहिए।
  11. अगरआप गैर विज्ञान विषय लिए हुए छात्र हैं, तब भी आप इन विषयों को निजी उम्मीदवार की तरह किसी भी प्रमाणित बोर्ड से पढ़कर पायलट बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  12. आपकेपास आवश्यक अधिकारियों की बोर्ड द्वारा प्रमाणित मेडिकल सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है।
पायलट बनने में लगने वाला समय (Pilot Course Duration) 

भारत में पायलट बनने में 2 से 3 वर्ष का समय लगता हैं जबकि विदेशों में पायलट Pilot Course 1 वर्ष का ही समय लगता है। ऐसा भारत में पायलट सम्बंधित उचित इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण होता है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी तैयारी आपको 11th क्लास से ही शुरू कर देना चाहिए।

पायलट की तैयारी करने वाले को सही समय पर सही मार्गदर्शन की ज़रूरत होता है। अगर पायलट बनना आपका जूनून हैं साथ ही आप गणित और फिजिक्स में तेज़ हैं तो पायलट बनना आपके लिए आसान हो जायेगा।

पायलट को मिलने वाली सैलरी (Pilot Salary)

एक कमर्शियल पायलट बनने के लिए SPL की ट्रेनिंग करना पड़ता है जिसमें बहुत सारे एग्जाम देने होते हैं। उन सभी एग्जाम को पास करके एक कमर्शियल पायलट बना जा सकता है।

पायलट को मिलने वाली सैलरी 80 हज़ार से 2 लाख रुपये महीना होती है। जो बाद में अनुभवी जाने पर 3 से 5 लाख हो जाती है। भारत में कमर्शियल पायलट (Pilot Salary In India) को मिलने वाली सैलरी 1.5 से 2 लाख रुपय प्रतिमाह होता है।

पायलट बनने में लगने वाला खर्च (Pilot Course Fees In India)

आज के समय में पायलट बनना काफी खर्चीला हो गया हैं पायलट बनने में बहुत ज्यादा खर्च आता है इसकी पढ़ाई काफी महंगी होती है।आज पायलट बनने के लिए करीब 15 से 25 लाख रुपये तक का खर्च आ जाता है अगर आप कम पैसों में पायलट बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इंडियन एयर फोर्स जॉइन करना होगा।

पायलट बनने के लिए ज़रूरी टिप्स 

  1. पायलटबनने के लिए 12th के साथ ही आपको Pilot Entrance Exam की भी तैयारी  शुरू कर देनी चाहिए।
  2. मान्यता प्राप्त कॉलेज व यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरीकरें।
  3. प्लेन उड़ानेकाअनुभव प्राप्त करें।
  4. पायलट बनने से जुड़ी सभी तरह ट्रेनिंगपूराकरें।
  5. Private Pilotबननेके लिए आधिकारिक रूप लाइसेंस प्राप्त करें।
  6. Commercial Pilotबननेके लिए लाइसेंस प्राप्त करें।

पायलट बनने के लिए संस्था (Best Aviation colleges in india)

पायलट बनने के लिए प्रमुख भर्तीकर्ता

एक बार एंट्रेस एग्जाम पास करने के बाद और सभी तरह ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद आप नीचे दिए विमान सेवाओं से जुड़ कर एक पायलट के रूप में काम कर सकते हैं।

  1. स्पाइसजेट
  2. एयरइंडिया
  3. एयरएशिया
  4. इंडिगो
  5. अलायन्सएयर
  6. एयरइंडिया चार्टर्ड लिमिटेड
  7. इंडियाजेट एयरवेज
  8. एयरकोस्टा

कितने प्रकार के पायलट बन सकते हैं (Types of Pilot)

1. एयरफोर्स पायलट

भारतीय एयर फोर्स (Indian Air Force) में जाने का सपना बहुत से युवाओं का होता है। ऐसे में एयर फोर्स पायलट बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम और एक विशेष तरह की ट्रेनिंग भी दी जाती है जिसमें Fighter Plane उड़ाने के साथ साथ जंग में दुश्मनो पर अटैक करने की ट्रेंनिग भी दिया जाता हैं।

एयर फ़ोर्स पायलट बनने के लिए अन्य कोर्स में ग्रेजुएशन के बाद पायलट बनने के लिए यूपीएससी द्वारा परीक्षा कराई जाती है जो कि बहुत कठिन होती है। परीक्षा पास करने के बाद 3 साल की कठिन ट्रेनिंग के पश्चात व्यक्ति परमानेंट कमिश्नर ऑफिसर के पद पर एयर फोर्स स्टेशन में नियुक्ति पाता है।

2. एयरलाइन पायलट

ऐसा पायलट जो यात्रीयों को लंबी दूरी तक एक निश्चित समय पर पहुँचाता है वें AirLine  Pilot कहलाते हैं। ऐसे पायलट को दिन की तुलना में रात को ज्यादा हवाई सफर करना होता हैं। प्रकार के पायलट को जॉब  के साथ दुनियाँ के कई शहर को देखने का मौका मिलता हैं।

3. कमर्शियल पायलट

ऐसा पायलट जो कम दूरी के लिए विमान उड़ाता है ऐसे पायलट कमर्शियल पायलट के अंतरगर्त आते हैं। ऐसे पायलटो को रात की अपेक्षा दिन में ज्यादा उड़ान भरना होता हैं। पर करियर की दृष्टि से यह अच्छा विकल्प होता हैं।

4. चार्टर एयर पायलट

चार्टर पायलट उसे कहा जाता हैं जो निजी तौर पर विमान उड़ाता हैं जैसे किसी कंपनी के निजी हेलीकॉप्टर या निजी प्लेन को उड़ाना। आप किसी चार्टर एयर लाइन के लिए कार्य कर सकते हैं या खुद की चार्टर प्लेन कंपनी शुरू कर सकते हैं।

5. एयर फ़ोर्स पायलट

यह ऐसे पायलट होते हैं जो इंडियन एयर फ़ोर्स में विमान उड़ाने के लिए होते है। यह इस तरह प्रशिक्षित होते हैं कि युद्ध के दौरान सेना के जवानों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सके। साथ ही इन्हें युद्ध में उतरने का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

भारत में पायलट के लिए सबसे अच्छा विकल्प एयर लाइन पायलट बनने का है। एयर लाइन पायलट वह होता है जो यात्रियों को अधिक दूरी तक एक निश्चित समय में ले जाता है यह पायलट बनने के क्षेत्र में सबसे उचित है।

वहीं कमर्शियल पायलट कम दूरी के लिए यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाता है। इस तरह के पायलट के लिए यह घर के करीब रहने का अच्छा विकल्प है।

Also Read :

निष्कर्ष 

इस तरह आज आपने जाना की Pilot Kaise Bane, How To Become a Pilot In India After 12th Hindi. उम्मीद करती हूँ की आप सभी को हमारी यह जानकारी Pilot Kaise Bane अच्छा लगा होगा।

आपको यह जानकारी Pilot Banne Ke Liye Kya Kare, Commercial Pilot Kaise Bane कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

Thanks For Reading…

About Authour

Hi friends!! I am Shreya the face behind careerflyes.com. An HR Enthusiastic turned blogger having great experience in Recruitment, Selection, and Onboarding. A Career Consultant who is happy to guide with career choices & new trends to earn money. Also, a content writer and an avid reader with a passion for words.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!