Paypal Account Kaise Banaye
Paypal Account Kaise Banaye, How to Create Paypal Account India In Hindi ! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक महत्वपूर्ण जानकारी Paypal क्या हैं और PayPal एकाउंट कैसे बनाए। अगर आप भी जानना चाहते हैं पेपाल एकाउंट कैसे बनाए स्टेप बाय स्टेप वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी के तो हमारी यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली हैं।
आज के इस आधुनिक डिजिटल दौर में हर छोटे से बड़ा काम घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम हो जाता हैं। ऐसे में इंटरनेट बैंकिंग का भी खूब दौर रहा हैं पहले तो अधिकांश लोग नेट बैंकिंग के माध्यम से ही Online Money Transfer करते थे।
पर जब बात विदेशो से पैसो की लेन – देन की बात आती हैं तो हर कोई PayPal को ज्यादा महत्त्व देते हैं। क्योंकि जो फायदा PayPal के इस्तेमाल करने से हैं वो किसी दूसरे में नहीं, इसलिए अधिकांश Online Business से जुड़े हुए लोग या E – Commerce वाले अक्सर Paypal के माध्यम से पैसो की लेन – देन करना पसंद करते हैं।
तो चलिए जानते हैं Paypal Account Kaise Banaye, Paypal How To Create An Account In Hindi, What is Paypal In Hindi, Create PayPal Account India विस्तार से हिंदी में।
PayPal क्या हैं (PayPal Meaning In Hindi)
पेपाल अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय टेक्नोलॉजी कंपनी हैं, जिसका कार्य इंटरनेट के माध्यम से दुनियाँ भर में ऑनलाइन पैसो की लेन – देन करने के लिए किया जाता हैं। यह दुनियाँ के सबसे बड़ी Online Money Transfers Company में से एक हैं। जिसका इस्तेमाल अधिकांश देशो में बड़े पैमाने में पैसो के लेन देन करने में किया जाता हैं।
आज अधिकांश ऑनलाइन E – Commerce कंपनी पैसे के भुगतान के लिए पेपाल का ही इस्तेमाल करती हैं। PayPal की एक Official Website भी हैं और आप इसे एप्लीकेशन रूप में भी अपने स्मार्टफोन और टैबलेट में भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
PayPal की स्थापना सन 1998 में अमेरिका में हुई थी बाद में इसे 2002 में ebay की स्वामित्व की सहायक कंपनी बनी। बाद में Paypal की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से PayPal 2015 फिर से पूर्ण स्वतंत्र स्वामित्व वाली कंपनी बन गई।
Important Documents For PayPal
अगर आप पेपाल एकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपके पास जरुरी दस्तावेजों का होना बहुत जरुरी हैं। जो आपको पेपाल एकाउंट बनाते समय माँगा जाएगा वेरिफिकेशन के लिए, इसलिए इन चीज़ो का रखें विशेष ध्यान जो कुछ इस प्रकार हैं।
- Name –आप जब भी पेपाल एकाउंट बनाए हमेशा अपना सही और पूरा नाम लिखें जो आपके बैंक पास बुक में लिखा हो। क्योंकि अगर आप शार्ट नाम लिखते हैं या आपका नाम बैंक पास बुक से मैच नहीं करता हैं तो PayPal Verification के समय आपको समस्या होगी।
- Email Address –आपको अपना सही ईमेल एड्रेस देना होगा और उसे वेरिफाई भी करना होगा।
- Mobile Number :आप अपना मोबाइल नंबर भी ऐड जरूर करें, क्योंकि Otp आपको हमेशा आपके मोबाइल नंबर भी भेजा जाएगा।
- PAN Card :पैन कार्ड भी जुरूरी है इसलिए आप इसे भी ऐड कर सकते हैं। पैन कार्ड आपकी आइडेंटिटी को वेरीफाई करता हैं और साथ ही इनकम टेक्स से जुड़ी सभी नियम एवं शर्तो के लिए भी यह जरुरी होता हैं।
- Bank Account Detail : जब आपका PayPal Account पूरी तरह बन जाएगा तो पेपाल को बैंक एकाउंट से लिंक करने के लिए आपसे कुछ बैंक डिटेल पूछा जाएगा जो आपको देना होगा।
How to Create Paypal Account India In Hindi
स्टेप 1. Go To Official PayPal Website
PayPal Account बनाने के लिए सबसे पहले आप पेपाल के ऑफिसियल वेबसाइट Create PayPal Account पर जाए।
स्टेप 2. Sign Up
पेपाल के होम पेज पर पहुँचने के बाद आपको राइट साइड में Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 3. Select Your Account Type
जैसे ही आप Sign Up पर क्लिक करेंगे आपके पास एक नीचे कुछ इस प्रकार पेज ओपन होगा। जिसमें आपको पूछा जाएगा की आप Individual Account बनाना चाहते हैं या Business Account. अगर आप व्यक्तिगत पर्सनल एकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप Individual Account को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4. Mobile Number
यहाँ पर आपको आपसे Mobile Number ऐड करने को कहा जाएगा, आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करके उसे वेरीफाई कर लेना हैं फिर Next पर क्लिक करें।
स्टेप 5. Tell Us About Yourself
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने बारे में सारी सही जानकारी को भर देना हैं जैसे की अपना पूरा नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, कांटेक्ट नंबर, आपका एड्रेस, आप जिस देश में रहते हैं उसका नाम, पोस्टल पिन आदि इसके बाद आपको Terms & Condition पर टिक करके Agree and Create Account पर क्लिक कर कर देना हैं।
इस प्रकार आपका PayPal Account बन कर तैया हो जाएगा। अब आपको अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को पेपाल एकाउंट से लिंक करना होगा।
स्टेप 6. Link Your Dabit Or Credit Card (Dabit या Credit Card को Paypal से लिंक कैसे करें)
- इसके लिए सबसे पहले आप अपना PayPal Account Login कर लें। PayPal के होम पेज पर आने के बाद आपको Pay & Get Paid पर क्लिक करना हैं, फिर उसके बाद Banks & Cards पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Link a New Card का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना हैं, इसके बाद अपने Dabit Card या Credit Card पर लिखे गए नंबर को दिए गए बॉक्स पर एंटर करना हैं।
- इसके बाद आप अपने कार्ड की Expiry Date एंटर करें।
- इसके बाद आपको कार्ड के पीछे दिए गए Cvv नंबर जो की तीन अंक के होते है उसे एंटर करें। इतना सब कुछ करने के बाद नीचे लिखें Link Card पर क्लिक दें।
- जब आप लिंक कार्ड पर क्लिक करेंगे आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड लिंक हो जाएगा।
- पर यहाँ आपका काम खतम नहीं हुआ हैं अब आपको अपने कार्ड को कन्फर्म भी करना होगा। जैसे ही आप Link Card पर क्लिक करेंगे कार्ड कन्फर्मेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा। जैसे ही आप Otp दर्ज करके कन्फर्म करेंगे आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड पेपाल से लिंक हो जाएगा।
स्टेप 7. How to Link a Bank Account to Your PayPal (बैंक एकाउंट को पेपाल से लिंक कैसे करें)
अगर आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड पेपाल से लिंक नहीं हो पा रहा हैं किसी कारण वस तो आप अपने बैंक एकाउंट नंबर के द्वारा भी अपने बैंक एकाउंट को पेपाल से लिंक कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आप अपना PayPal Account Loginकर लें।
- PayPal के होम पेज पर आने के बाद आपको Pay & Get Paidपर क्लिक करना हैं फिर उसके बाद Banks & Cards पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Link a New Bank Accountका ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर देना हैं। जैसे ही आप Link a New Bank Account पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। उसमे आपको अपने Bank Account Detail भरना होगा इसमें आपको केवल IFSC Code और Bank Account Number दर्ज करके Link Your Bank पर क्लिक कर देना हैं।
- अब इसके बाद आपके बैंक एकाउंट में 3 से 5 दिन के भीतर पेपाल की तरफ से दो छोटे एमाउंट डिपोसिट किया जाएगा जैसे की 1. 09 रूपए और 1.19 रूपए।
- अब आपको अपने बैंक एकाउंट के ट्रांसक्शन सेक्शन में जाकर चेक कर लेना हैं की आपके बैंक एकाउंट में पेपाल की तरफ से कितने – कितने एमाउंट डिपोसिट किया गया हैं।
- फिर उसके बाद आपको दोबारा अपना Paypal Account Loginकर लेना हैं, फिर Pay & Get Paid पर क्लिक करना हैं। फिर उसके बाद Banks & Cards पर क्लिक करें और आपको Confirm पर क्लिक करना हैं और वो दो डिपाजिट एमाउंट को यहाँ दर्ज करके कन्फर्म कर लेना हैं।
- इस तरह अब आपका बैंक एकाउंट पेपाल से लिंक हो जाएगा।
नोट : इस बात का ध्यान रखें की Bank Account Confirm करने के लिए पेपाल की तरफ से भेजी गई Small Deposit को ध्यान से और सही भरना हैं। क्योंकि अगर आप तीन बार गलत अमाउंट भरते हैं तो पेपाल द्वारा आपको रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 8. Verify Your Email Address
- अब आपको अपना ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करना होगा।
- इसके लिए आप Paypal Account Login करें जैसे ही आप लॉगिन करेंगे तो होम पेज में नीचे की ओर राइट साइड एक ऑप्शन शो होगा, जिसमें आपको अपने ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करने कहा जाएगा।
- आपको Verify Your Email Addressपर क्लिक करना हैं क्लिक करके आपको अपना ईमेल एड्रेस दर्ज कर देना हैं, फिर Send Email पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके ईमेल पर पेपाल की तरफ से ईमेल वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाएगा। आप अपने जीमेल पर जाकर उस ईमेल को ओपन करें, उस पर दिए गए ब्लू लिंक पर क्लिक करें। इस प्रकार आपका ईमेल वेरीफाई हो जाएगा।
- Online Business Kaise Kare
- 12 महीने चलने वाला बिजनेस कम पैसे में ज्यादा कमाई
- Online Business Ideas In Hindi
निष्कर्ष
इस तरह इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की Paypal Account Kaise Banaye, How to Create Paypal Account India In Hindi उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे Comments में जरूर बताये।
साथ ही आप Paypal Account Kaise Banaye Paypal How To Create An Account In Hindi, What is Paypal In Hindi, Create PayPal Account India को अपने Friends और Social Media में भी Share जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे Facebook या इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।