School Teacher Kaise Bane
School Teacher Kaise Bane School Teacher Banne Ki Puri Jankari आज हम जानेंगे टीचर कैसे बने (How To Become a Teacher in hindi)! माता पिता के बाद का हमारे जीवन में सबसे ऊंचा दर्जा गुरुओं अर्थात टीचर का होता हैं जो एक विद्यार्थी और समाज का सबसे सम्मानीय व्यक्ति में गिना जाता हैं।
क्योंकि एक शिक्षक (Teacher) ही हमें जीवन में आगे बढ़ने और जीवन में सफल होने का सही मार्ग दिखाता हैं। जो बच्चों के भविष्य बनाने के साथ ही एक सशक्त राष्ट्र निमार्ण में भी अहम योगदान देते हैं जो एक गर्व की बात हैं।
जिस भी देश के लिए में शिक्षा स्तर और शिक्षक जितना अच्छा होगा वह उस देश भी गौरवशाली और उतना ही शक्तिशाली होता हैं। कई स्टूडेंट्स का रुझान भी शिक्षक बनने का होता है उन्हें भी अपने टीचर की तरह बनने का सपना होता हैं।
ऐसे में उनके मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक होता की टीचर कैसे बने (How To Become a Teacher in hindi) टीचर में करियर कैसे बनाये टीचर बनने का कोर्स, योग्यता (Qualification), फीस, सैलरी इन सबकी जानकारी को लेकर हम आए हैं।
तो जानते हैं विस्तार से सरकारी School Teacher Kaise Bane (How To Become a School Teacher in hindi) School Teacher Banne Ki Puri Jankari।
स्कूल टीचर कैसे बने
जिन भी स्टूडेंट्स को टीचर बनना और टीचिंग में करियर बनाना हैं वह बारवीं के बाद बन सकता है। टीचर बनने वालो के लिए एक अच्छी बात यह भी है स्टूडेंट्स आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और मैथ्स कोई भी विषय का स्टूडेंट्स हो वह बारवीं के बाद टीचर बन सकता है।
पर आपको यह देखना है की आप किन विषय के टीचर बनना चाहते हो आप किन विषय में माहिर हो और आपकी दिलचस्पी किन विषयों में ज्यादा हैं। साथ ही ध्यान दे की आप किन स्टूडेंट्स को पढ़ाना पसंद करेंगे जैसे की प्राइमरी, सेकंडरी या फिर हायर सेकंडरी इसके बाद ही आपको अपना अगला कदम बढ़ाना चाहिए।
टीचर बनने के लिए सा कोर्स करें
सभी प्रकार के टीचर को कम से कम 12वीं 50 प्रतिशत के साथ पास करना अनिवार्य है साथ ही D.Ed डिप्लोमा या B.Ed डिग्री का होना जरुरी है। हम बता दे की सभी प्रकार के टीचर की अलग – अलग केटेगरी होती हैं जिसकी क्वालिफिकेशन, एग्जाम और सैलरी भी अलग होती हैं।
Teacher Training Course
1. D.Ed (Diploma In Education) : D.Ed का फूल फॉर्म डिप्लोमा इन एजुकेशन होता हैं जो एक टीचर ट्रेनिंग कोर्स होता हैं जिसे 12th के बाद कोई भी कर सकता हैं। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा अच्छा है जो 12th के बाद ग्रेजुएशन न करके टीचर ट्रैनिंग कोर्स करना चाहते हैं।
यह D.Ed 2 वर्ष का कोर्स हैं जिसके करने के बाद आप आसानी से कोई भी Private school में टीचर का जॉब कर सकते हैं। D.Ed डिप्लोमा धारक सिर्फ प्राइमेरी स्कूल के पढ़ा सकते हैं इनकी सैलरी भी हायर सेकंडरी स्कूल टीचर कम होता हैं।
D.Ed Course Fees : 5000 से लेकर 50000 वार्षिक
2. B.Ed (Bachelor oF Education) : B.Ed का फूल फॉर्म बैचलर ऑफ़ एजुकेशन होता है यह भी एक टीचर ट्रेनिंग कोर्स होता हैं। जिसे कोई भी स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं यह B.Ed 2 वर्ष का कोर्स होता हैं।
जिसे करने के बाद आप भारत के किसी भी Private school में टीचर के जॉब करियर बना सकते हैं B.Ed डिग्री धारक किसी भी Private school के हायर सेकंडरी टीचर के जॉब कर सकते हैं इनकी सैलरी भी प्राइमेरी स्कूल स्कूल टीचर ज्यादा होती हैं।
B.Ed Course Fees : 20000 से लेकर 60000 वार्षिक
टीचर बनने के लिए होने वाली परीक्षा (Courses For Teachers)
एक Private school Teacher बनने के लिए योग्यता सिर्फ ग्रेजुएशन के साथ D.Ed या B.Ed कोर्स करना ही काफी हैं। पर अगर आप एक सरकारी स्कूल टीचर बनना चाहते हो जो की आज हर स्टूडेंट्स का भी सपना होता हैं।
तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट द्व्रारा आयोजित परीक्षा को अच्छे अंक से पास होना अनिवार्य हैं। क्योंकि परीक्षा के बाद कट ऑफ के आधार स्टूडेंट्स का सरकारी स्कूल में टीचर जॉब के लिए चयन होता हैं।
1. TET (Teacher Eligibility Test)
TET का फुल फॉर्म टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता हैं जो राज्य सरकार द्वारा सरकारी शिक्षक भर्ती के तहत टीचर पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं।
परीक्षा में शामिल होने लिए आपका ग्रेजुएशन के साथ डी.एड या बी.एड किया होना अनिवार्य है और स्टूडेंट्स की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए हैं।
2. CTET (Central Teacher Eligibility Test)
CTET फूल फॉर्म सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है जैसा की नाम से जान गए होंगे यह सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा अर्थात भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता हैं। देश में जीतने भी केंद्रीय विद्यालय हैं उसके टीचर इसी परीक्षा के माध्यम से चुने जाते हैं जिन भी स्टूडेंट्स को केंद्रीय विद्यालय में एक टीचर के रूप अपना करियर बनान चाहते हैं वह CTET एग्जाम जरूर दिलाये।
टीचर की सैलरी कितनी होती हैं (Teacher Salary)
टीचर की सैलरी विभिन्न कारको पर निर्भर करता हैं जैसे की आप सरकारी टीचर हो प्राइवेट, प्राइमरी टीचर हो या हायर सेकंडरी टीचर, अनुभवी हो या नए टीचर इत्यादि। साधरणतः प्राइवेट स्कूल टीचर की सैलरी 6000 से लेकर 15,000 तक हो सकती हैं वही सरकारी स्कूल टीचर की सैलरी 23,000 से लेकर 50,000 तक सकती हैं.
Also Read :
- डॉक्टर कैसे बने डॉक्टर पूरी जानकारी
- 12th Ke Bad Top Engineering Courses
- 12th Ke Bad Governments Jobs
निष्कर्ष
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी School Teacher Kaise Bane School Teacher Banne Ki Puri Jankari अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
अगर आपको मुझसे किसी भी तरह का सवाल करना है तो आप हमारे फेसबुक पर जुड़ कर सवाल कर सकते हैं। साथ ही इस जानकारी School Teacher Kaise Bane School Teacher Banne Ki Puri Jankari को Social Media और Friends में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Facebook page को Like भी कर सकते हैं।
Thanks For Reading …