Top 10 Richest Bollywood Actor बॉलीवुड के शीर्ष 10 सबसे अमीर अभिनेता

Top 10 Richest Bollywood Actor’s

Top 10 Richest Bollywood Actor in india भारत में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी Top 10 Richest Bollywood Actor’s सबसे अमीर अभिनेताओं के नाम घोषित किया जा चूका हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कई अभिनेताओं के नाम इस लिस्ट में फेरबदल हुए हैं।

तो इस वर्ष किसने मारी है बाज़ी और कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर अभिनेता तो जानते हैं Top 10 Richest Bollywood Actor’s in india और उनकी कुल संपत्ति क्या हैं।

बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर अभिनेता

#10. ऋतिक रोशन

Top 10 Richest Bollywood Actor बॉलीवुड के शीर्ष 10 सबसे अमीर अभिनेता
Image Source : BollywoodHungama.com

ऋतिक रोशन भारतीय फिल्मो के पसंदीदा अभिनेता में से एक है जो मशहूर निर्देशक राकेश रोशन जी के सुपुत्र है। ऋतिक रोशन अपने अभिनय के आलावा अपने डांस और फिट बॉडी के लिए भी काफी मशहूर हैं। इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 1980  के दशक में फिल्म “आशा” में एक बाल कलाकार के रूप किया।

पर इनकी पहली हिंदी फिल्म बतौर मुख्य अभिनेता राकेश रोशन द्वारा निर्देशिक कहो न प्यार है (2000) से किया, जिसके लिए इन्हें बेस्ट एक्टर और बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर पुरुष्कार मिला।

इसके बाद इन्होने भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दिए जैसे की कृष, धूम 2, ज़िन्दगी न मिले दोबारा, जोधा अकबर, कोई मिल गया, अग्निपत इत्यादि। ऋतिक रोशन Top 10 Richest Bollywood Actor in india की सूची में दसवें  स्थान पर हैं।

  • जन्म – 10 जनवरी 1974 मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  • आयु – 47 वर्ष
  • शिक्षा – मुंबई स्कॉटिश स्कूल, बैचलर ऑफ़ कॉमर्स सिडेनहैम कॉलेज से
  • व्यवसाय – अभिनेता, एंटरप्रेन्योर
  • नेट वर्थ – $ 45 मिलियन

#9. जॉन अब्राहम  (फरहान ईरानी)

Top 10 Richest Bollywood Actor बॉलीवुड के शीर्ष 10 सबसे अमीर अभिनेता
Image Source : Filmitadka.in

जॉन अब्राहम भारतीय फिल्मो के ऐसे अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय फिल्मों में अपना नाम बनाया हैं। जॉन अब्राहम फिल्मों में आने से पहले एक सफल मॉडल रह चुके हैं, इन्होने कई विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग किया हैं।

जॉन अब्राहम ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 2003 में आयी फिल्म जिस्म के साथ किया। इनकी पहली सुपरहिट फिल्म 2004 में आयी धूम थी, इसके बाद इन्होने कई सुपर हिट फिल्मे दी जिसमे कुछ इस प्रकार हैं मद्रास कैफे, परमाणु, टैक्सी नंबर 9211, फोर्स, दोस्ताना इत्यादि जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित पहली फिल्म विक्की डोनर था जो सुपरहिट फिल्म साबित हुआ।

  • जन्म – 17 दिसंबर 1972 कोच्चि, केरला, भारत
  • आयु –  48 वर्ष
  • शिक्षा – जय हिन्द कॉलेज मुंबई यूनिवर्सिटी से B.A, मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट से MBA
  • व्यवसाय – अभिनेता, मॉडल, निर्माता
  • नेट वर्थ – $ 55 मिलियन

#8. रणबीर कपूर

रणबीर कपूर
Image Source : BollywoodHungama

रणबीर कपूर हिंदी फिल्म जगत के उम्दा अभिनेताओं में गिने जाते हैं रणबीर कपूर महशूर अभिनेता ऋषि कपूर की सुपुत्र हैं जिनके अभिनय की छाप रणबीर कपूर में भी दिखाई देता हैं। इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात संजय लीला भंसाली की रोमांटिक फिल्म सांवरिया से (2007) से किया था।

जिनके लिए इन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड मिला था, रणबीर कपूर अपने बेबाक अंदाज़ और पावरफुल एक्टिंग के लिए जाने जाते है। इन्होने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी है जैसे की रॉकस्टार, बर्फ़ी , संजू, वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल इत्यादि।

  • जन्म – 28 सितंबर 1982 मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  • आयु – 38 वर्ष
  • शिक्षा – ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट न्यूयोर्क
  • व्यवसाय – अभिनेता, फिल्म निर्माता, बिजनेसमैन
  • नेट वर्थ – $ 66 मिलियन

#7. धर्मेद्र

Top 10 Richest Bollywood Actor बॉलीवुड के शीर्ष 10 सबसे अमीर अभिनेता
source : BollywoodHungama

धर्मेंद्र जिनका पूरा नाम धर्म सिंह देओल हैं भारतीय सिनेमा के एक Legend अभिनेता में शुमार हैं, जिनकी अदाकारी ने सभी को अपना दीवाना बनाया। यही वजह है की कई सालो से फिल्मो से अलग होने के बावजूद भी आज हर बच्चा इनका दीवाना है खास तौर पर बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग, इन्होने भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दी।

इनकी पहली हिंदी डेब्यू फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे थी जो 1960 में आयी। धर्मेद्र द्वारा निर्मित पहली पहली  फिल्म बेताब थी जिनके मुख्य कलाकार इनके बेटे सनी देओल थे जो सुपरहिट साबित हुआ।

धर्मेंद्र राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी के लोकसभा सांसद भी रह चुके है, भारतीय फिल्म में इनके योगदान के लिए इन्हें 2012 में भारत सरकार ने पदम भूषण पुरुष्कार से सम्मानित किया।

  • जन्म – 8 दिसंबर 1935 नसराली, पंजाब, भारत
  • आयु – 85  वर्ष
  • शिक्षा – रामगढ़िया कॉलेज फगवाड़ा पंजाब
  • व्यवसाय – अभिनेता, फिल्म निर्माता, राजनेता
  • नेट वर्थ – $ 70 मिलियन

#6. सैफ अली खान

सैफ अली खान
BollywoodHungama

सैफ अली खान भारतीय फिल्म के एक संजिदा कलाकार में जाने जाते है जो हर किरदार को बखूबी निभाते हैं जो की मशहूर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के सुपुत्र हैं। सैफ अली खान ने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 1993 में प्रदर्शित परंपरा से की।

सैफ अली खान द्वारा निर्मित पहली फिल्म लव आज कल थी जो बहुत बड़ी हिट साबित हुआ। इन्हें फिल्म ओमकारा में इनके जबरदस्त अभिनय के लिए बेस्ट विलेन और  राजीव गाँधी अवार्ड से सम्मानित किया गया, भारत सरकार द्वारा इन्हे  पदम श्री पुरुष्कार से भी नवाजा जा चूका हैं।

  • जन्म – 16 अगस्त 1970 नई दिल्ली, भारत
  • आयु – 50  वर्ष
  • शिक्षा – विनचेस्टर कॉलेज यूनाइटेड किंगडम, ग्रेजुएट
  • व्यवसाय – अभिनेता, फिल्म निर्माता
  • नेट वर्थ – $ 140 मिलियन

#5 अक्षय कुमार (हरी ओम भाटिया)

अक्षय कुमार
BollywoodHungama

अक्षय कुमार का असली नाम हरी ओम भाटिया हैं जिन्हें भारतीय फिल्मो में सब खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जानते हैं। अक्षय कुमार भारतीय फिल्मों के सबसे फिटेस्ट और अनुशासित अभिनेता हैं, अक्षय कुमार भारतीय फिल्मों के उन टॉप अभिनेता में से है।

जिन्होंने बिना किसी गॉड फादर के अपने दमदार अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनायीं, इनकी पहली डेब्यू हिंदी फिल्म सौगंध(1991) थी। फिल्म रुस्तम के लिए इन्हे बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड से नवाजा गया भारत सरकार द्वारा इन्हे पदम श्री पुरुष्कार भी से नवाजा गया।

  • जन्म – 9 सितम्बर 1967 अमृतसर, पंजाब, भारत
  • आयु – 53  वर्ष
  • शिक्षा – गुरु नानक खालसा कॉलज ऑफ़ आर्ट्स, कॉलेज ड्राप आउट
  • व्यवसाय – अभिनेता, फिल्म निर्माता
  • नेट वर्थ – $ 180 मिलियन

#4. आमिर खान (मोहम्मद आमिर हुसैन खान)

आमिर खान
Source : BollywoodHungama

आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान हैं जो फिल्म निर्माता स्वर्गीय ताहिर हुसैन के सुपुत्र हैं। हिंदी सिनेमा में आमिर खान को उनके काम करने के अंदाज़ के लिए सभी मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जानते हैं, आमिर खान ने फिल्मो में कदम यादो की बारात में एक बाल कलाकार के रूप में किया।

उनकी पहले डेब्यू फिल्म क़यामत से क़यामत तक थी जो एक सुपर हिट फिल्म रहा जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड मिला। भारत सरकार द्वारा इन्हे 2003 में  पदम श्री और 2010 को पदम भूषण पुरुष्कार से नवाजा गया।

इनकी फिल्म दंगल ने तो कई रिकॉर्ड तोड़ कर दुनिया भर में 1000 करोड़ से अधिक की कमाई की जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला साथ ही National  Treasure Of India अवार्ड चीन की सरकार की तरफ से मिला।

  • जन्म – 14 मार्च 1965 मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  • आयु – 55 वर्ष
  • शिक्षा – नरसी मोनजी कॉलेज से 12th पास
  • व्यवसाय – अभिनेता, फिल्म निर्माता, टीवी होस्ट
  • नेट वर्थ – $ 185 मिलियन

#3. सलमान खान (अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान)

सलमान खान
Credit

सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान हैं जो महसूर फिल्म लेखक सलीम खान के सुपुत्र हैं। इन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुवात डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया से हुआ जो एक सुपरहिट फिल्म साबित हुआ।

तब से आज तक इन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मे दी जिसके कारण ही आज इन्हे बॉक्स ऑफिस और फिल्मों के दबंग खान के नाम से जाने जाते हैं। सलमान खान को दो फिल्म फेयर, दो राष्ट्रीय अवार्ड सहित कई अन्य पुरुष्कार से नवाजा जा चूका हैं Top 10 Richest Bollywood Actor in india की सूची में तीसरे स्थान  पर हैं।

  • जन्म – 27 दिसंबर 1965 इंदौर, मध्यप्रदेश, भारत
  • आयु – 55 वर्ष
  • शिक्षा – सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई, कॉलेज ड्राप आउट
  • व्यवसाय – अभिनेता, फिल्म निर्माता, एंटरप्रेन्योर
  • नेट वर्थ – $ 318 मिलियन

#2. अभिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन
Image Source : Studio Harcourt

अमिताभ बच्चन भारतीय फिल्मों के एक सफल कलाकार हैं जो अपने शानदार अभिनय, लम्बे कद और दमदार आवाज़ के लिए जाने जाते हैं जिन्हे बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन, शहंशा आदि नाम से भी जानते हैं। जो महान कवि स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र है, फिल्मों का सफर इनका काफी संघर्ष भरा रहा है इनकी पहली डेब्यू फिल्म साथ हिंदुस्तानी थी।

इन्होने हॉलीवुड फिल्म द ग्रेट गैट्सबाई में भी काम किया, अभिताभ टेलीविजन की दुनियाँ में भी अपनी पहचान बनाने में बहुत सफल रहे। इनकी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति आज भी लोगो की पहली पसंद बना हुआ है।

भारतीय फिल्मों में इनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 1984 में पदम श्री 2001 में पदम भूषण और 2015 में पदम विभूषण पुरुष्कार से सम्मानित किया Top 10 Richest Bollywood Actor in india की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

  • जन्म – 11 अक्टूबर 1942 प्रयागराज (इलाहाबाद) उत्तरप्रदेश, भारत
  • आयु – 78 वर्ष
  • शिक्षा – शेरहुड कॉलेज नैनीताल, किरोड़ीमल कॉलेज विज्ञान में स्नातक
  • व्यवसाय – अभिनेता, फिल्म निर्माता, गायक, टीवी होस्ट
  • नेट वर्थ – $ 400 मिलियन

# 1. शाहरुख खान

शाहरुख खान
source : BollywoodHungama

शाहरुख खान बॉलीवुड में किंग खान और बादशाह के नाम से भी जाने जाते है। इन्होंने अपनी अभिनय की शुरुवात छोटे पर्दे से की जिनमें टीवी सीरियल फौजी ने इन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई। उसके बाद इनके अभिनय को देख कर इन्हे फिल्मो के कई ऑफर आने लगे इनकी पहली डेब्यू फिल्म दीवाना थी, जिसके लिए इन्हे बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड मिला।

भारतीय फिल्म कलाकारो में शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता है जिसने सभी तरह के अवार्ड जीते है अभी तक के अपने फ़िल्मी सफर में कुल संख्या 297 से अधिक अवार्ड जीत चुके है। जिसमे कई इंटरनेशनल अवार्ड भी शामिल है, इनकी खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी है जिसका नाम रेड चिलीज़ हैं।

शाहरुख़ खान आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर के भी सहमालिक हैं Top 10 Richest Bollywood Actor in india की सूची में पहले स्थान  पर हैं।

  • जन्म – 2 नवंबर 1965 नई दिल्ली, भारत
  • आयु – 55 वर्ष
  • शिक्षा – हंसराज कॉलेज दिल्ली
  • व्यवसाय – अभिनेता, फिल्म निर्माता,  टीवी होस्ट, बिजनेसमैन
  • नेट वर्थ – $ 750 मिलियन

Also Read :

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!