Top Best Honeymoon Destinations
Top Best Honeymoon Destinations In The World In Hindi, Best Honeymoon Places In The World ! आज हम आप सभी लिए लेकर आये Top Best Honeymoon Destinations. हममें से कई लोगो का सपना होता हैं की वे कभी अपने सपनो के देश में घूमने जाये जहा वे बचपन से ही घूमने का सपना देखते हैं।
आज कुछ सीक्रेट बताना चाहूँगा की अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो हनीमून की प्लानिंग जरूर से करे। क्योंकि एक परफेक्ट हनीमून ट्रिप आपके नई शादीशुदा ज़िन्दगी में एक नई उमंग और ढेर सारी यादें और खुशियाँ लेकर आएगा, जिसका सकारात्मक असर आपकी पुरे जीवन भर के लिए होगा।
दुनियाँ के बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन
थाईलैंड दुनियाँ भर में अपने अपने प्राकृतिक खूबसूरत बीचेस, नाईट पार्टी और खूब सारी मस्ती के लिए जानी जाती हैं जहाँ के खूबसूरत नज़ारे सभी को दीवाना बना देती है। यह वह जगह है जहाँ युवा से लेकर बुजुर्ग भी आना पसंद करते हैं थाईलैंड की नाइटलाइफ़ पुरे दुनियाँ में मशहूर हैं।
हनीमून कपल के लिए यहाँ कई सुन्दर रिसोर्ट मौजूद हैं जो प्रकृति के बेहद करीब है जिसमें आप अपने प्यार और आराम के पल को एन्जॉय कर सकते हैं। यहाँ की कोह समुई और चिआंग माई सबसे खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन में गिना जाता हैं।
कब जाये : थाईलैंड की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल के बीच का होता हैं।
चारो ओर समुद्र से घिरा और खूबसूरत बीचेस से सुसज्जित मालदीव एशिया के सबसे अच्छे हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता हैं जहाँ पुरे वर्ष पर्यटकों की भीड़ लगी होती है।
क्या देखें : उथीमु, रंगाली आइलैंड, कानुहुरा आइलैंड, हलावेली, धिगु आइलैंड, व्हेल सबमरीन, मेल आइलैंड, मिहिरी आइलैंड, बरोस आइलैंड इत्यादि।
कब जाये : मालदीव की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से अप्रैल और मई से अगस्त के बीच का होता हैं।
6. द वाइटसंडे ऑस्ट्रेलिया (Australia)
द वाइटसंडे ऑस्ट्रेलिया का यह एक बहुत ही खूबूसरत सदाबहार द्वीप हैं जो एक रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बहुत ही आदर्श और अनुकूल हैं। यहाँ आने पर आप खुद को रिलेक्स और प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे, यहाँ के बीच, होटल, रिसोर्ट खाना सभी बहुत ही अच्छा होता हैं।
द वाइटसंडे आइलैंड चारो ओर समुद्र से घिरा हुआ यह द्वीव बेहद ही आकर्षक हैं जो आँखों को सुकून और मन को शांति का अनुभव कराती हैं। यह जगह उन कपल के लिए बहुत ही अच्छा है जो भीड़ भाड़ से दूर समुद्र और प्रकति के बीच रह कर अपने प्यार को महसूस करना चाहते हैं यहाँ आप जो चाहे वह कर सकते हैं।
कब जाये : द वाइटसंडे द्वीप यात्रा का सबसे अच्छा समय सितम्बर को माना जाता है।
Best Honeymoon Destinations in Usa संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित हवाई द्वीप एक बहुत ही खूबसूरत प्राकतिक नज़ारो से भरा आइलैंड हैं। जो चारो ओर से हरे भरे पेड़ पहाड़ो और नीले समुद्र तटों से घिरा हुआ हैं। यहाँ के खूबसूरत रिसोर्ट, होटल इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं।
जो आपके लाइफ का सबसे यादगार लम्हा होगा जिसे आप कभी नहीं भूलना चाहेंगे, साथ ही यहाँ आपको भगवान शिव की मंदिर भी देखने को मिल जायेगा क्योंकि यहाँ कुछ सँख्या में गोरे अमेरिकी हिंदू का निवास स्थान हैं।
क्या देखें : क्योकि हवाई द्वीप कई छोटे छोटे द्वीपों से मिल कर बना हैं इसलिए आपको यह कई खूबसूरत आइलैंड मिल जायेंगे जैसे हनुमा खाड़ी, वाइकिकी बीच, पर्ल हार्बर, ओहु बीच, मोलोकाई आइलैंड, होनोलुलु , हवाई वॉलकैनो नेशनल पार्क, कानापली बीच, Maui आइलैंड, द बिग आइलैंड, Kauai नेचुरल एडवेंचर द्वीप इत्यादि।
कब जाये : हवाई द्वीप ऐसा द्वीप है जहा आप साल भर यात्रा के लिए जा सकते हैं पर हवाई द्वीप यात्रा का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितम्बर और अक्टूबर के बीच का माना जाता है।
वैसे तो ग्रीस में कई सारे हनीमून प्लेस हैं जो बेहद अच्छे हैं पर सेंटोरिनी और मैकोनस एक रोमांटिक हनीमून प्लान के लिए बहुत ही आदर्श जगह हैं।
यहाँ की नीला समुद्र और उसके किनारे बसे खूबसूरत रिसोर्ट आँखों को सुकन देते हैं ऐसा नज़ारा आपको सिर्फ ग्रीस सेंटोरिनी में ही देखने को मिलेगा जो बहुत ही अदबुध होता हैं।
कब जाये : सेंटोरिनी (ग्रीस) यात्रा का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितम्बर से नवंबर का के बीच का माना जाता है।
फ्रांस दुनिया का नंबर 1 टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जहाँ हर साल करीब 80 मिलियन से अधिक लोग घूमने जाते हैं फ्रांस का पेरिस शहर दुनियाँ में मोस्ट रोमांटिक शहर में गिना जाता हैं।
पेरिस की सुन्दर समुद्र तट और तटों के किनारे बसे खूबसूरत लक्ज़री रिसोर्ट मन मोह लेते हैं, पेरिस में दुनियाँ के सबसे बड़े संग्रहालय हैं जो बहुत ही खूबसूरत है और आकर्षण का मुख्य केंद्र भी है।
कब जाये : पेरिस यात्रा का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितम्बर से नवंबर के बीच का माना जाता है।
Top Best Honeymoon Destinations में इटली यूरोप का दूसरा सबसे प्राचीन और विकसित देश में गिना जाता हैं जो चारो ओर पर्वतो से घिरा हैं। इटली में दूसरे देश की तुलना में कई सारे मोस्ट यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट मौजूद हैं, जो अपने प्रचीनतम विरासत के लिए जाना जाता है, इटली को यूरोप का भारत भी कहते हैं।
इटली में आपको कई ऐसी आकर्षक जगह देखने को मिलेंगे जो आपको परमानन्द की अनुभूति कराएगी जिससे आपको भी उस शहर से प्यार हो जायेगा। इटली में आपको कई ऐसे प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिलेंगे जो आपके हनीमून को और भी रोमांटिक और यादगार बना देंगे।
जैसे खूबसूरत झील, वॉटरफॉल, नेशनल पार्क, नदिया, विशाल हरे भरे पहाड़, बर्फीले पर्वत और खूबसूरत विशाल रिसोर्ट जहा आप अपने हनीमून को और भी स्पेशल और यादगार बना सकते है। वही आप इटली के कुछ एडवेंचर्स स्पोर्ट का भी आनंद ले सकते हैं जो आपको रोमांस के साथ रोमांच का भी अनुभव कराएगा।
क्या देखें : Italy में सबसे प्रशिद्ध टूरिस्ट प्लेस कुछ इस प्रकार है जैसे कोलोसियम, नेपल्स, इटैलियन लेक डिस्ट्रिक्ट, Sicily, अमाल्फी कोस्ट, मिलान शहर, लीनिंग टॉवर ऑफ़ पिसा, वेनिस कैनाल, वेटिकन सिटी, कैप्री, Cinque Terre रोम, पोम्पेई इत्यादि।
कब जाये : इटली यात्रा का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितम्बर से अक्टूबर के बीच का माना जाता है।
1. स्विट्ज़रलैंड (Switzerland)
कई मध्यम वर्गीय युवाओं का यह सपना होता हैं की एक दिन वे भी स्विट्ज़रलैंड जाये ऐसे में अगर आपकी लाइफ पार्टनर भी आपके साथ हो तो फिर क्या कहने। क्योंकि स्विट्ज़रलैंड है ही इतना सूंदर की यहाँ जाना हर एक का सपना होता हैं, स्विट्ज़रलैंड को धरती का स्वर्ग भी कहते हैं।
क्या देखें : इंटरलेकन, जंगफ्रोज – यूरोप का शीर्ष, जेनेवा झील , मैटरहॉर्न – एक खूबसूरत गांव, ज्यूरिख एक परिवहन केंद्र, स्विट्ज़रलैंड नेशनल पार्क, सेंट मारित्ज़ – एक स्कीइंग स्पॉट, बर्न – एक खूबूसरत प्राचीन शहर, द राइन एक मनमोहक लार्जेस्ट फॉल्स, लुगानो और टिसिनो झील इत्यादि।
कब जाये : स्विट्ज़रलैंड की यात्रा का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितम्बर से अक्टूबर का के बीच का माना जाता है, वैसे तो आप यहाँ विंटर को छोड़ कर कोई भी मौसम में स्विट्ज़रलैंड की यात्रा पर जा सकते हैं।
- Top 10 Richest Bollywood Actor बॉलीवुड के शीर्ष 10 सबसे अमीर अभिनेता
- Top 20 Highest Paid Celebrities In The World Latest List 2020
- Most Beautiful Actresses In The World 10 सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Top Best Honeymoon Destinations In The World In Hindi, Honeymoon Packages अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
Thanks For Reading …