Videsh Me Naukri Jobs In Abroad For Indians विदेश में जॉब कैसे करें

Videsh Me Naukri Jobs In Abroad For Indians

Videsh Me Naukri Jobs In Abroad For Indians

Videsh Me Naukri Jobs In Abroad For Indians क्या आप भी करना चाहते हो विदेश में नौकरी (Jobs) और तलाश में अपने पसंदीदा सपनो के देश में जॉब करने का तो यह जानकारी सिर्फ आपके लिए ही हैं। भारत सहित कई अन्य देशो में ऐसे लाखों लोग है जिनका सपना होता हैं की वह भी विदेश में जाकर जॉब करें।

जिससे वह विदेश में रहने जीने वहाँ की लाइफस्टाइल, वहाँ के लोगो से मिलने, वहाँ के खूबसूरत जगह घूमने और उस देश में एक अच्छी सैलरी वाला नौकरी करें। फिर तो लाइफ का मजा और भी दोगुना हो जायेगा पर यह सब करना इतना भी आसान नहीं हैं।

क्योंकि ज्यादातर लोगो को इस बारे में सही जानकारी नहीं होता हैं और जिनको होता हैं उनको भी पूरी और सही जानकारी नहीं होता हैं। ऐसे में विदेश में नौकरी करने के इच्छुक लोगो के मन में कई सवाल होते हैं।

जैसे Videsh Me Naukri kaise kare Jobs In Abroad , How To Get Job In Abroad, Jobs In Abroad For Indian 12th Pass विदेश में नौकरी पाने के लिए किन चीज़ो की जरुरत होता हैं, विदेशों में Minimum Salary क्या हैं, कौन सा देश जॉब के लिए अच्छा हैं।

International foreign jobs के लिए डाक्यूमेंट्स आदि इसलिए आज हम आपके इन्हीं सब सवालो के जवाब विस्तार से देने की पूरी कोशिश करेंगे।

विदेश में जॉब करने से पहले इन बातों का ध्यान दें 

1. सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी हैं की आप कौन से देश में और किस प्रकार का जॉब तलाश कर रहे इस बारे में सुनिश्चित कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके जॉब प्रोफाइल से सम्बंधित उस देश में जॉब उपलब्ध होगा तो आपको जॉब मिलने में आसानी होगा।

2. आप जिस भी देश में जॉब करने के इच्छुक हैं वहाँ के नियम कायदे, वहाँ की रहन सहन, वहाँ के लोगो का व्यव्हार, उस देश का कल्चर, उस देश में रहने में के लिए कम से कम कितने खर्च आते हैं इस सब के बारे में जानकारी जरूर रखें।

3. आपको यह सुनिश्चित करना होगा उन देशो में शार्ट टर्म जॉब के लिए जाना चाहते हैं या स्थाई, साथ ही विदेश में जॉब करने के लिए अन्य माध्यमों के बारे में भी जाने। क्योंकि हो सकता हैं आपके पास उतना पैसा न हो अकेले जाने का किसी अनजान देश में जाने का।

ऐसे में आप अपने देश की कंपनी के द्वारा भी अन्य देशो में काम के लिए भेजे सकते हैं जैसे Tata, Mahindra, Infosys, Reliance आदि क्योंकि कई बार अनजान देशो में जाना और रहना मुश्किल होता हैं।

4. जिस देश में आप जा रहे हैं उस देश की सुविधा, सुरक्षा, चिकत्सा व्यवस्था और वहाँ के लोगो का आपके देश के प्रति व्यव्हार कैसा हैं इस बारे में भी जरूर जान लें।

5. अगर आप विदेश में एक अच्छा जॉब चाहते हैं तो आपकी इंग्लिश अच्छी होना जरुरी हैं क्योंकि इंग्लिश आज एक अंतरराष्ट्रीय भाषा हैं जो करीब सभी देशो में बोला जाता हैं।

वैसे यह जरुरी नहीं हैं विदेश में जॉब के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी हो पर अगर आपको अच्छी जॉब की तलाश हैं तो यह जरुरी हैं इससे आपको भाषा संबधी कोई परेशानी नहीं होगा।

जरुरी डॉक्युमेंट्स तैयार करें

Videsh Me Naukri करने के लिए जिन चीज़ो की सबसे ज्यादा जरुरत होती है वह जरुरी डॉक्यूमेंट होते हैं जिसे आपको तैयार रखना बहुत जरुरी हैं। इन डाक्यूमेंट्स के बिना आप विदेश में नौकरी नहीं कर पाएंगे इसलिए यह बहुत जरुरी है आपको इन डॉक्यूमेंट को तैयार रखना होगा।

1. पासपोर्ट (Passport) बनवाये 

देश से बाहर ट्रेवल करना होता हैं तो पासपोर्ट का होना अनिवार्य होता हैं इसलिए विदेश में काम करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक पासपोर्ट बनाना बहुत जरुरी हैं। बिना पासपोर्ट के आप किसी भी बाहर देश की यात्रा नहीं कर सकते हैं।

2. वीसा (Visa) प्राप्त करें 

देश से बाहर विदेश में घूमने, पढ़ने  या जॉब करने जाने वालो को सरकार से वीसा प्राप्त करना जरूरी होता हैं किसी भी अन्य देश में जाने के क़ानूनी मान्यता प्राप्त करना जरुरी होता हैं।

वीसा आपको विदेश जाने और रहने की क़ानूनी मान्यता देता हैं इस वीसा में उन सभी बातो का उल्लेख होता हैं जैसे आप विदेश क्यों जा रहे है घूमने पढ़ने या जॉब के लिए और आप कितने दिन के लिए जा रहे है इत्यादि।

इसके लिए आपको भारत में उस देश के दूतावास (Embassy) जिस देश में आप जाना चाहते हो उनके ऑफिस या फिर उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होता हैं।

3. एजुकेशन सर्टिफिकेट 

आपको विदेश में नौकरी के लिए आपके पास स्कूल और कॉलेज के जरुरी मार्कशीट, डिग्री और सर्टिफिकेट का होना जरुरी होता हैं। इससे आपकी शैक्षणिक योग्यता का सही जानकारी हो पायेगा जिसके आधार पर आपको वहाँ जॉब मिलने में आसानी होगा।

4. प्रोफेशनल CV या Resume बनाये 

जब आप कहीं जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो CV या Resume की जरुरत पड़ता ही हैं इस इसलिए Abroad Jobs के लिए आपके पास एक Professional CV या Resume का होना जरुरी हैं।

जिसमें आपके पर्सनल डिटेल्स साथ आपकी Qualification and Work Experience की विस्तृत जानकारी हो जिससे आपको जॉब मिलने मे आसानी होगा।

5. दस्तावेज का सत्यापन 

Videsh Me Naukri Jobs In Abroad के लिए आपको सभी दस्तावेज तैयार रखना होगा ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।  इसलिए विदेश में जॉब  करने के इच्छुक उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत दस्तावेज़ के साथ ही शैक्षणिक दस्तावेजों का भी सत्यापन जरुर करा लें।

पहले तो आपको इसे राज्य सरकार की ओर से सत्यापन कराना होगा फिर आपको उस देश के दूतावेश से  सत्यापन कराना होगा जिस देश में आप नौकरी के लिए जाना चाहते हो।

यह मुख्य रूप से कानूनी मान्यता प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं ताकि भविष्य में जालसाज़ी, गलत बयानबाजी और फर्जीवाड़ा से बचा जा सके।

विदेश में जॉब कैसे पाए (How To Get Job In Abroad In Hindi)

1. जॉब सर्च करें 

सबसे पहले आपको जिस देश में जॉब करना है वहाँ के लिए जॉब सर्च करना होगा इसके लिए आप ऑनलाइन ही Job Portal Website पर जाकर देख सकते हैं। जिससे आपको अपने काम, अनुभव, स्किल और जरुरत की सैलरी के हिसाब से मनचाहा जॉब पाने में आसानी होगा।

Videsh Me Naukri Jobs In Abroad For Indians

पर ध्यान दे फर्जी जॉब प्रोवाइड करने वाले साइट पर या सोशल मीडिया में दिए विज्ञापन के झांसे में न फंसे क्योंकि वे फ्रॉड होते है। जो कंपनी या जॉब प्रोवाइडर वेबसाइट या एजेंसीया रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा माँग करती हैं इनसे दूर ही रहे क्योंकि ये लोग पैसा मिलने के बाद भी आपको जॉब नहीं देंगे।

Top 10 Best Job Search WebSite For Abroad Jobs

  1. Indeed Worldwide
  2. CareerJet
  3. Monster
  4. Glassdoor
  5. Ceo-Worldwide
  6. TeachAway
  7. Gulftalent
  8. ExpatNetwork
  9. GoAbroad
  10. Craigslist

2. नेटवर्किंग 

अगर आपको ऑनलाइन जॉब सर्च करने में परेशानी आ रही हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका हैं की सबसे पहले आप अपना एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तैयार करे।

जैसे अगर आपके दोस्त या सगे संबंधी कोई भी हो जो विदेश में हो उससे ज्यादा से ज्यादा संपर्क बनाये इससे आपको विदेश में जॉब ढूंढने में आसानी होगा।

अगर आपका कोई पहचान नहीं है तो आप निराश न हो आप LinkedIn जैसे Job Networking Site पर जाकर अपना नेटवर्किंग बना सकते है। जहाँ आपको कई प्रोफेशनल CEO, मैनेजर, जॉब कल्संटेंट, रिक्रूटर आपके जॉब प्रोफाइल वाले  मिल जायँगे जिसके द्वारा आपको अपने पसंद की जॉब ढूँढ़ने में आसानी होगा।

Top 5 Job Networking Site 
  1.  Linked In
  2.  Plaxo
  3.  Xing
  4.  Meetup
  5.  Angel list

3. जॉब के लिए अप्लाई करें 

अगर आपको अपने पसंद के देश में अपने जॉब प्रोफाइल के एकॉर्डिंग जॉब वैकेंसी मिल जाये तो आप उस कंपनी  आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दें।

इसके लिए आपको Cv या Resume सबमिट करना होगा, अगर आपका नाम उस कंपनी ने शार्ट लिस्ट किया होगा तो आपको ईमेल आ जाएंगे। इसके बाद अधिकतर मामलो में सेलेक्ट होने पर ऑनलाइन ही इंटरव्यू लिया जाता हैं।

अगर आप उनके मापदंड में खरे उतरते हैं तो आपको कंपनी की ओर से जॉइनिंग लेटर भी भेज दिया जायेगा।

4. वीसा के लिए अप्लाई करें  

इसके बाद आता हैं  Visa Work Permit अगर आपका जॉब के लिए चुनाव हो जाता है तो आपको जल्द ही अपने वीसा के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। इसके लिए जरुरी हैं की आपके पास पासपोर्ट हो अगर नहीं हो तो जॉब में अप्लाई करने से पहले ही बना लें।

वीसा अप्लाई करने में पैसे और समय दोनों ही लगता है इसलिए जितना जल्दी हो उतना अच्छा होगा। वीसा के लिए अप्लाई करने के प्रोसेस, पैसे और जरुरी कागजात सबमिट करने की जानकारी के लिए आप अपने देश में उस देश के दूतावास (Embassy) से संपर्क कर सकते हैं।

या आप उनकी ऑफिसियल साइट पर जाकर भी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन ही वीसा के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आपको यह सब करना नहीं आता या नहीं करना चाहते तो आप किसी एजेंसी का सहारा ले सकते है।

पर इसमें आपको जरुरत से ज्यादा पैसा देना पड़ सकता हैं साथ ही फ्रॉड होने का भी खतरा होता हैं इसलिए ये आपकी मर्जी है आप कैसा करना चाहते हैं।   

Top 10 Best Countries Jobs In Abroad For Indians 

 Countries Minimum to Ave. Salary 
1 Qatar 3970 to 15700 QAR  Per Month
2 UAE 5000 to 1200 Dh Per Month
3 Belgium 1593 to 6150 EUR Per Month
4 Singapore 5000 to 8450 S$ Per Month
5 Brasil 2170 to 8560 BRL Per Month
6 South Africa 7880 to 31100 ZAR Per Month
7 Vietnam 4360000 to 17200000 VND Per Month
8 Germany 960 to 3810 EUR Per Month
9 United States Of America 1256 to 7900 $ Per Month
10  Canada 2516 to 9960 CAD Per Month

लोकल जॉब 

अगर आप सोचते हैं क्या ऑनलाइन ही जॉब सर्च करने या सिर्फ कंपनी में ही जॉब उपलब्ध होते हैं तो ऐसा नहीं आपके पास लोकल जॉब के भी कई सारे ऑप्शन होते हैं। पर इसके लिए आपको उस देश में जाकर ही अपने आस पास पता करना होगा।

अक्सर विदेशो में कंपनी से ज्यादा लोकल कंपनी, स्टोर, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्ट्रोरेंट, शोरूम, टीचिंग, ट्रांसपोर्ट, लोकल आर्गेनाइजेशन आदि में जॉब के अवसर ज्यादा होते हैं। पर आपको इसके लिए सबसे पहले उस देश में जाना होगा।

हमारी सलाह 

आप सभी को हमारी यही सलाह हैं की अगर आप विदेश नौकरी के लिए जाना चाहते हैं तो सबसे पहले इस बारे अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करें। विदेश जाने के सही प्रोसेस को समझे और हमेशा सही रास्ते को अपना कर चले।

अगर आप सही रास्ते को अपनाते हैं तो बेसक आपको कुछ वक्त लग सकता हैं पर आपके साथ कभी धोखा नहीं होगा। हम ऐसा इसलिए कह रह हैं क्योंकि आज ऐसे लोगो की कोई कमी नहीं है जो विदेश नहीं जाना चाहते हैं उन्हें तो बस मौके की तलाश हैं।

यही वजह हैं आज बड़ी संख्या में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर online फ्रॉड और धोखा हो रहा हैं। जिसमें कई फर्जी एजेंसिया या फर्जी लोग भोले भाले लोग से लाखों रुपए की ठगी कर कर रहे इसलिए आप सभी को इन सबसे सावधान रहे और विदेश जाने के लिए कभी शार्ट कट रास्ता न अपनाये ।

अगर आप तरीके और सही लोग के संपर्क में रहते हैं तो आप आसानी से विदेश में नौकरी हासिल कर सकते या वहाँ बस सकते हैं।

Also Read :

निष्कर्ष 

यह थे Videsh Me Naukri कैसे पाए Jobs In Abroad For Indians हम यह बताना चाहते हैं की बहुत से लोगो को यह लगता होगा की वे ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हैं तो उन्हें विदेश में नौकरी नहीं मिलेगा यह तो Highly Educated को ही मिलता होगा।

तो हम बता दे ऐसा कुछ नहीं हैं अगर आप 10th या  12th पास हैं तो भी आपको विदेश में नौकरी मिल सकता हैं। बस आपको अपने काम में माहिर और अनुभवी होना जरुरी हैं अगर आप मजदूर हो टैक्सी ड्राइवर हो, कुक हो या कोई भी अन्य काम आपको अपने काम का अनुभव होना जरुरी हैं।

इसके साथ ही प्रेशर्स के लिए भी जॉब उपलब्ध होते है कई कंपनी और लोकल प्रेशर्स को भी जॉब उब्लब्ध कराती हैं पर यह बहुत कम सैलरी वाला जॉब होता हैं।

हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Videsh Me Naukri Jobs In Abroad For Indians अच्छा लगा होगा, आपको यह कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही Videsh Me Naukri Jobs In Abroad For Indians को Social Media और Friends में भी शेयर जरूर करें।

इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए आज ही हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते हैं।

Thanks For Reading …

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!