Cyber Crime Kya Hai Full Information In Hindi Types Of Cyber Crime

Cyber Crime Kya Hai

Cyber Crime Kya Hai, Cyber Crime Meaning In Hindi, Cyber Crime Information In Hindi ! अगर आप भी एक मोबाइल यूजर और इंटरनेट यूजर हैं तो आपने भी साइबर क्राइम का शब्द को पहले भी कई बार सुना ही होगा। पर अक्सर लोग साइबर क्राइम के बारे में न ही ज्यादा जानते हैं न ही इस बारे में ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं।

पर आज के इस आधुनिक टेक्नोलॉजी से घिरी दुनियाँ में आपको किसी प्रकार की समस्या, धोखा – धड़ी का सामना न करना पढ़े तो इसलिए आपको भी Cyber Crime Kya Hota Hai के बारे जानकारी होना अति आवश्यक है।

टेक्नोलॉजी के एडवांस होने के और इंटरनेट स्पीड आ जाने के साथ ही आज हमारा सारा काम इंटरनेट के माध्यम से होने लगा हैं। जिसमें आज अरबो की संख्या में लोग किसी ने किसी माध्यम से इंटरनेट से जुड़े हैं।

चाहें हो सोशल मीडिया हो, Net Banking हो, ऑनलाइन शॉपिंग हो, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर हो, ऑनलाइन स्टडी, ऑनलाइन एजुकेशन, ऑनलाइन जॉब्स या कोई भी ऐसा अन्य माध्यम जिसका सीधा सम्बन्ध इंटरनेट से हो।

वैसे तो ये सारे माध्यम हमारी जरुरत को पूरी करते हैं साथ ही हमारा कीमती वक़्त भी बचाते हैं। पर ये सब ही वो माध्यम हैं जो आज Cyber Crime करने का सबसे बड़ा माध्यम भी बन चूका हैं।

Cyber Crime Kya Hai

जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी ने विकास किया है वैसे – वैसे ऑनलाइन माध्यम से Cyber Crime या online Fraud करने की प्रवृति भी बढ़ता जा रहा हैं। अक्सर लोग इस साइबर क्राइम से पूरी तरह अंजान होते हैं जिसकी वजह से या तो साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं।

या तो अनजाने में ही वे साइबर क्राइम के अंतरगर्त आने वाले काम को अंजाम दे जाते हैं। इसलिए सबसे बचने के लिए आपको Cyber Crime Kya Hai , साइबर क्राइम से कैसे बचे इसके बारे में जानना बहुत जरुरी हैं। तो चलिए जानते हैं Cyber Crime Kya Hai, Cyber Crime Se Kaise Bache हिंदी में।

साइबर अपराध क्या हैं (What is Cyber Crime In Hindi)

साइबर क्राइम एक ऐसा अपराध हैं जिसका सीधा सम्बन्ध कंप्यूटर और ऑनलाइन इंटरनेट नेटवर्क से होता हैं। जिसमें अपराधी इन दोनों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गैर क़ानूनी कामो को अंजाम देते हैं।

इसे इस प्रकार समझ सकते हैं की आज साइबर क्राइम चोरी, ठगी, साइबर बुलिंग, निजी जानकारी चोरी, मानहानि का डिजिटल माध्यम बनता जा रहा हैं। साइबर क्राइम में ये सारी चीज़े आता हैं, जैसे की ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से किसी की पर्सनल इनफार्मेशन चोरी करना।

फिर उसे किसी दुसरो को गलत कामो के लिए बेचना, ऑनलाइन वायरस भेज कर आपके नेट बैंकिंग, बैंक डिटेल  की जानकारी प्राप्त करना, आपकी पर्सनल पिक्चर, एक्टिवटी और प्राइवेसी को ऑनलाइन पब्लिक करना।

किसी की निजी जानकारी को चुराना हैं, सरकारी जानकारी चुराना, किसी के सर्वर या सोशल अकॉउंट को हैक करके गलत जानकारी देना या जानकारी को नष्ट करना, अवैध तरीके Software या Movie Downloading करना।

ऑनलाइन किसी को धमकी देना, सेक्सुअल एब्यूज करना इत्यादि। ये सारी चीज़े साइबर क्राइम के अंतरगर्त आता हैं जिसकी विस्तृत चर्चा हम आगे करेंगे।

साइबर क्राइम के प्रकार (Types Of Cyber Crime)

ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से साइबर क्राइम के बहुत से प्रकार हैं। जिसके के लिए भारतीय संविधान में कानून  तहत दंड और जुर्माना का भी प्रावधान हैं। जिसमें कुछ साइबर क्राइम के बारे में हम जानेंगे जो कुछ इस प्रकार हैं।

1. हैकिंग (Hacking)

आज टेक्नोलॉजी की इस दुनियाँ में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम हैकिंग के द्वारा ही किया जा रहा हैं। हैकिंग वह तरीका है जिसके द्वारा अपराधी बिना आपके अनुमति के आपके निजी जानकारी चुरा लेता है।

जिसका उपयोग वह आपको हानि पहुंचाने या आपके जरुरी जानकारी दुसरो के बेचने के लिए करता हैं। इसके अलावा अपराधी हैकर वायरस या सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपके सोशल मीडिया हैक करना।

मोबाइल या कंप्यूटर हैक कर फिर उसका इस्तेमाल गलत कामो के लिए करना। बिना आपके अनुमति के आपके बैंक की जानकारी हासिल करना यह सब हैकिंग के अंतरगर्त आता हैं।

2. स्पैम ईमेल (Spam Email)

स्पैम ईमेल उसे कहा जाता हैं जिसमें अनजान ईमेल आईडी से आपके ईमेल पर एक ईमेल आता हैं। जिसमें कुछ  एक फाइल अटैच होता हैं या लिंक दिया होता हैं जिसमें आपको क्लिक करने को कहा जाता हैं।

जैसे ही आप इस फाइल पर या लिंक पर क्लिक करते हैं उनके द्वारा भेजा मालवेयर, स्पाई वायरस या ट्रोज़न वायरस आपके मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम में पहुँच जाता हैं।

स्पैम ईमेल का उपयोग अक्सर पर्सनल डाटा जानकारी लेने और आपके सिस्टम को एक्सेस करने के उद्देश्य से यह किया जाता हैं। जिसका उपयोग अपराधी गलत इस्तेमाल करने में करता हैं इससे आपका निजी जानकरी तो चोरी होता ही हैं। साथ ही आपका सिस्टम भी बार – बार हैंग होकर ख़राब हो जाता हैं आपके जरुरी फाइल नष्ट होने लगते हैं।

3. फिसिंग (Fishing)

फिसिंग एक ऐसा माध्यम जो पैसो की धोखा धड़ी और ठगी से सम्बंधित होता हैं। इसके द्वारा अपराधी ऑनलाइन ही बिना ज्यादा कुछ मेहनत किये ही आपके बैंक एकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं और इसकी अनुमति आप खुद ही उन्हें देते है।

कई बार आपको भी ऐसे ईमेल, मैसेज या कॉल आया होगा जिसमें आपको लॉटरी जीतने, मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब या ऐसे ही किसी अन्य काम के लिए ऑफर दिए जाते हैं।

जिसमें आपको बैंक डीटेल माँगा जाता हैं और फिर देखते ही देखते आपके बैंक एकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं। ये सभी साइबर क्राइम फिसिंग के अंदर आता हैं।

4. सॉफ्टवेयर पाइरेसी

 अगर कोई व्यक्ति किसी जानी मानी बड़ी कंपनी के सॉफ्टवेयर का क्रैक वर्शन को ऑनलाइन या बाजार में बेचते हैं तो यह भी साइबर क्राइम में गिना जाता हैं।

अगर आप ऐसे करते हुए पकडे जाते हैं ,तो कानूनी रूप से आप पर भारतीय कानून साइबर क्राइम के तहत दंड दिया जाएगा। साथ में कंपनी की ओर से भी आपको भारी जुर्माना लगाया जा सकता हैं।

5. साइबर बुलिंग (Cyber Bulling)

आज के इस सोशल मीडिया की दुनियाँ में भारत के करीब – करीब हर युवा विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया में एक्टिव है। ऐसे में कोई व्यक्ति किसी भी लड़के या लड़की को मानसिक रूप से परेशान करता हैं।

जैसे की गाली देना, सेक्सुअल एब्यूज करना, धमकी देना या सोशल मीडिया में किसी की छवि को ख़राब करने की कोशिश करना। ये सभी साइबर बुलिंग के अंतर्गत आता हैं जो की साइबर क्राइम हैं।

6. सरकार या देश के विरुद्ध 

यह सबसे गंभीर साइबर क्राइम के अंतरगर्त आते हैं जिसे साइबर टेरेरिज़्म भी कहा जाता हैं। अगर कोई व्यक्ति सरकार के विरोद्ध में कैम्पेन चला रहा हैं या सरकारी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करता हैं।

या देश विरोधी गतिविधिओं में पाया जाता हैं या देश की छवि को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख़राब करने की कोशिश करता हैं। तो यह सभी साइबर टेरेरिज़्म में गिना कहा जाएगा जिसका भारतीय कानून में कठोर दंड एवं भारी जुर्माना का प्रावधान हैं।

  साइबर क्राइम से बचने के उपाय (How To Prevent Cyber Crime)

विश्व में कुछ विकसित देशो और कुछ विकासशील देशो को छोड़ कर सभी देश पूरी तरह से साइबर क्राइम  को रोकने में सक्षम नहीं हैं। खास तौर पर भारत जैसे बड़े देशो में साइबर क्राइम बहुत बड़ी चुनौती हैं।

इसलिए हमारे लिए यह अच्छा होगा की हम साइबर क्राइम से बचने (Online Security) के उपाय को फॉलो करे। ताकि भविष्य में हमे किसी तरह के साइबर क्राइम का सामना न करना पड़े।

  1. साइबर क्राइम से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम पर एक Best Paid Anti Virus Software इंस्टॉल करना ही चाहिए। कभी भी फ्री एंटी वायरस सॉफ्टवेयर के पीछे न भागे।
  2. कभी भी Public Cyber Cafe या दूसरे की मोबाइल या कंप्यूटर पर नेट बैंकिंग ट्रांसेक्शन न करें।
  3. अगर आपको भी बहुत सारे स्पैम ईमेल आते हैं तो आप उन्हें बिना ओपन किये ही डिलीट कर दें।
  4. कभी भी पायरेटड सॉफ्टवेयर या मूवी डाउनलोड कर उसे ऑनलाइन या बाजार में न बेचे।
  5. अनजाने में या जानबूझ भी आप कभी भी किसी को सोशल मीडिया में अश्लील चीज़े न भेजे। न ही किसी को किसी भी प्रकार की धमकी दें।
  6. आप कभी भी सोशल मीडिया में भड़काऊ सामग्री, नफ़रत या दंगा भड़काने वाली पोस्ट न डालें।
  7. कभी भी देश विरोधी बातें सोशल मीडिया में शेयर न करें। साथ ही आप कभी भी देश विरोधी गतिविधिओं वाले ग्रुप या पेज को जॉइन न करें।
साइबर क्राइम की शिकायत कैसे और कहा करें

अगर आप भी ऊपर बताये गए तरीको से साइबर क्राइम के शिकार हुए हैं तो आप निम्न तरीको से Cyber Crime Investigation Cell या Cyber Crime Portal में अपनी  शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं।

  1. अगर आप शहर में रहते हैं तो आप अपने नज़दीकी Cyber Crime Police Station, Cyber Cell  में जाकर शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं जहाँ आपको सारी जानकारी सबूत के साथ देना होगा।
  2. अगर आपके शहर में या आस – पास कोई साइबर सेल नहीं हैं तो आप ऑनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  3. इसके लिए पहले आपकोCyber Crime Portal Cybercrime.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  4. फिर आपको होम पेज परReport Woman /child Related Crimeपर क्लिक कर Report Anonymously पर क्लिक कर देना हैं।
  5. जैसे ही आप Report Anonymously पर क्लिक करेंगे एक पेज ओपन होगा जिसके दायी तरफ (Right Side) File a Complaint का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं।
  1. File a Complaint पर क्लिक करने पर आपके सामने एक सहमति पत्र आएगा जिसमें I Accept पर क्लिक करें। जिसमें यह लिखा हैं आपके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह सही हैं। मैं स्वीकार्य करता/करती हूँ की मेरे द्वारा दी जानकारी गलत होने पर भारतीय कानून के तहत दंड का सामना करना पड़ सकता हैं। इसके कहने का मतलब हैं की आप पूरी से आस्वस्त होने पर ही Complaint करें आप झूट के या बिना किसी सबूत Complaint नहीं कर सकते हैं।
  1. इसके बाद आपके पास एक फॉर्म आएगा जहा आपको अपनी डिटेल और साइबर अपराध से जुड़ी बातें बताना हैं। सारी जानकारी दे देने के बाद आपको next पर क्लिक करते जाना हैं इस प्रकार आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज़ हो जाएगा।
  2. इसके अलावा आप Cyber Crime Helpline Number 155260 पर सीधे कॉल कर सकते हैं।

साइबर सेक्युरिटी क्या हैं (What Is Cyber Security In Hindi)

जिस प्रकार साइबर क्राइम होता हैं ठीक उसी प्रकार इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए साइबर सेक्युरिटी भी होता हैं। जो साइबर अपराधों को रोकने का कार्य करती हैं। यह साइबर सेक्युरिटी मुख्यता एथिकल हैकर होते हैं।

जो सिस्टम को हैक होने से बचाने से लेकर, मोबाइल सेक्युरिटी, नेटवर्क सेक्युरिटी, सर्वर सेक्युरिटी या इंटरनेट से जुड़ी सभी प्रकार की चीज़ो को Cyber Attack से बचाती हैं। इसके अलावा ये एथिकल हैकर साइबर अपराधी को पकड़ने में भी मदद करते हैं।

आज पुलिस से लेकर कई छोटे – बड़े कंपनी इस प्रकार के साइबर क्राइम को नियंत्रित करने के लिए एथिकल हैकरो का सहारा लेती हैं।

Also Read : 

निष्कर्ष 

भारत में साइबर अपराध के बढ़ते मामलो को देख कर सरकार पूरी तरह से सतर्क हो चुकी हैं । क्योंकि आज सरकार भी इसके गंभीर परिणाम को अच्छी तरह समझ चुकी हैं।

इसीलिए भारत सरकार इस प्रकार के अपराधों से निपटने के देश के कई शहरो में Cyber Crime Investigation Cell स्थापित किया हैं जहा आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इस तरह आज आपने जाना की Cyber Crime Kya Hai, Cyber Crime Meaning In Hindi, Cyber Crime Information In Hindi में। उम्मीद करता हूँ की आप सभी को हमारी यह  Cyber Crime Kya Hota Hai अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही इस जानकारी Cyber Crime Kya Hota Hai को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी Share जरूर करें। हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी Like कर सकते हैं।

Thanks For Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!