Flirt Kaise Kare
Flirt Kaise Kare Tips In Hindi, फ़्लर्ट कैसे करते हैं, Flirt Karne Ka Sahi Tarika Kya Hai ! आज के दौर में हर टीनऐज व युवा के दिमाग में कभी न कभी इस प्रकार के सवाल जरूर से आते है। इस प्रकार के सवाल उठना स्वाभाविक भी हैं क्योंकि इस उम्र में लड़कियों और लड़को के प्रति आकर्षण सबसे ज्यादा होता हैं।
ऐसे में वह भी चाहते हैं की वह अपने किसी खास के साथ से फ़्लर्ट करें चाहें वह लड़की हो या लड़का। पर देखा गया हैं की फ़्लर्ट करने जैसी आदते अक्सर लड़को में ज्यादा पाई जाती हैं। पर उन लड़को से गलती यह हो जाती हैं की कभी – कभी वे फ़्लर्ट करते हुए अपनी लिमिट्स भूल जाते हैं।
जिसकी वजह से वह लड़की को ऐसी कोई बात कर देते हैं या ऐसी कोई हरकत कर देते हैं जो लड़की को पसंद नहीं आता हैं। नतीजा यह होता हैं की वह लड़की लड़के से बात ही करना बंद कर देती हैं। कई बार तो ऐसा भी होता हैं जब लड़की उस लड़के को Whatsapp और Social Media में भी ब्लॉक कर देती हैं।
फिर तो सब कुछ ख़तम टाटा बाय बाय फिर कोई मौका ही नहीं बचता, ऐसा आपके साथ न हो इसके लिए आपको कुछ बातों को विशेष ध्यान देना होगा और उसे फॉलो भी करना होगा।
अगर आपको भी कोई लड़की पसंद हैं और आप उसके साथ फ़्लर्ट करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं Flirt Kaise Kare, Flirt Karne Ka Sahi Tarika, Flirt Meaning In Hindi, How To Flirt With Girl In Hindi, Flirt Kaise Kare विस्तार से।
फ़्लर्ट क्या होता हैं (Flirt Meaning In Hindi)
फ्लिर्टिंग का मतलब यहाँ हर कोई अपने हिसाब लेता हैं कोई फ़्लर्ट का मतलब अच्छे सन्दर्भ में तरह में लेता हैं तो कोई इसे गलत सन्दर्भ में लेता हैं Flirting का शाब्दिक अर्थ भी अलग – अलग होता हैं। पर वैसे देखा जाए तो Flirt का मतलब या अर्थ किसी लड़की या लड़के को यह दर्शाने का माध्यम हैं की वह लड़की या लड़का आपको पसंद हैं आप उसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं वह आपके लिए स्पेशल हैं।
कई बार ऐसा होता हैं की कोई लड़का किसी लड़की की ओर आकर्षित होने लगता हैं। ऐसे में वह अपने आप ही उस लड़की की तारीफ़ करना, उसके साथ हँसी मज़ाक करना शुरू कर देता हैं। बातों ही बातों में रोमांटिक अंदाज़ में उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करना, उसके लिए गाने गाना, रोमांटिक फिल्मी डायलॉग कहना इत्यादि।
सही मायने में यह एक Natural And Healthy Flirting कहलाता हैं जिससे लड़की को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
फ़्लर्ट कैसे करें फ़्लर्ट करने का सही तरीका
1. उनसे दोस्ती करें
अगर आपको कोई लड़की पसंद हैं जिससे आप फ़्लर्ट करना चाहते हैं उसके साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं उसे हंसाना चाहते हैं। आप चाहते हैं की उस लड़की के लाइफ में आपका महत्त्व ज्यादा हो तो आपको सबसे पहले उस लड़की से दोस्ती करना चाहिए।
ऐसा इसलिए भी जरुरी हैं की अगर आप किसी अंजान लड़की या ऐसी लड़की से फ़्लर्ट करते हैं जो आपको ठीक से नहीं जानती तो चाहें वह आपकी क्लास मेट या फ्रेंड की फ्रेंड क्यों न हो, तो ऐसे स्थिति में बात बिगड़ने की पूरी संभावना बनी रहती हैं। ऐसे में आपकी छवि और दोस्ती ख़राब होने का भी डर बना रहता हैं।
इसलिए फ़्लर्ट करने के लिए जरुरी हैं की आप दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जाने और समझे। जानने और समझने का सबसे अच्छा तरीका हैं उस लड़की से दोस्ती करना। यहाँ यह जरुरी नहीं हैं की आप सीधे उस लड़की से Face to Face ही दोस्ती करें, आप उस लड़की से सोशल मीडिया में भी दोस्ती कर सकते हैं फिर एक – दूसरे को जान और समझ सकते हैं।
2. अच्छे भाव से फ़्लर्ट करें
जब भी आप किसी लड़की के साथ फ़्लर्ट करते हैं तो आपको हमेशा अच्छे नियत से फ़्लर्ट करना चाहिए। जिससे लड़की को कम्फर्टेबल फील हो, उसे किसी प्रकार की परेशानी महसूस न हो न ही आपके बातों से न ही आपके व्यवहार से।
क्योंकि अगर आप किसी गलत नियत या टाइम पास के उद्देश्य से ऐसा करते हैं तो आपके फ़्लर्ट का करने अंदाज़ भी बदल जाएगा। आपके शब्द भी अच्छे नहीं निकलेंगे आपके हाव भाव व्यवहार भी सकारात्मक नहीं होगा। ऐसे में लड़की को ज्यादा समय नहीं लगेगा आपके नियत और आपको समझने में और वो वह आपसे दूर हो जाएगी।
3. कॉन्फिडेंट और विनम्रता पूर्वक बात करें
आप किसी लड़की से सामान्य बात तो किसी भी तरह से कर सकते हैं, पर जब बात फ़्लर्ट करने की आती है तो आपके अंदर कॉन्फिडेंस और विनम्रता का अच्छा समन्वय होना बहुत जरुरी हैं। जब आप किसी लड़की से पुरे कॉन्फिडेंस के साथ विनम्रतापूर्वक सम्मान देते हुए बातें करते हो तो यह चीज़े उस लड़की को अच्छा महसूस कराता हैं।
इससे वह लड़की आपसे बात करने में दिलचस्पी लेगी और आपकी बातों को भी गंभीरता से सुनेगी। यह एक अच्छा तरीका हैं उस लड़की के दिल में अपनी जगह बनाने का, क्योंकि फ़्लर्ट करने यह मतलब यह नहीं होता हैं की आप उसे हर वक़्त फ़्लर्ट करने वाले बातें, इशारे, या फ़िल्मी डायलॉग कहें। आप अपने आत्मविश्वास और अच्छे व्यवहार से भी उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं।
4. तारीफ़ करें कॉम्पलिमेंट दें
फ़्लर्ट करने का यह सबसे अच्छे तरीकों में से एक हैं जिसमे आप उस लड़की की तारीफ़ करते हैं उसे कॉम्पलिमेंट देते हैं। पर यह तारीफ़ सामान्य तारीफ़ से थोड़ा अलग होता हैं क्योंकि इस तारीफ में थोड़ा फ़्लर्ट भी शामिल होता हैं।
जैसे की जब आप दोनों अकेले हो सामान्य बातचीत चल रही हो ऐसे में अगर आप ऐसी कोई बात करते हैं, जिसमें वह हंसती हैं या मुस्कुराती हैं तो आप कह सकते हैं हाय… 😻तुम्हारी यह मुस्कान कितनी प्यारी हैं दिल करता हैं सारी उम्र तुम्हें इसी तरह मुस्कुराता हुआ देखता रहूँ।
इस तरह आप उसके बालो, उसकी आंखों की तारीफ़ कर सकते हैं, आप चाहें तो उसकी ड्रेस की तारीफ भी कर सकते हैं। अगर वह लड़की आपके तारीफ के बाद से उस ड्रेस को ज्यादा पहनती हैं तो समझो बात बन गई।
पर आपको यह भी ध्यान देना हैं की तारीफ हमेशा माहौल और बातों के हिसाब से करें। आप कभी भी किसी भी वक़्त तारीफ करना शुरू न कर दें, खासतौर पर जब गंभीर बाते चल रहीं हो या वो परेशान हैं तो ऐसी बातें न करें।
5. बॉडी लैंग्वेज व इशारे
कई बार ऐसा होता हैं की जिसे आप पसंद करते हैं उससे आप उस तरह खुल कर फ़्लर्ट नहीं कर पाते न उसे अपने दिल की बात बता पाते हैं। ऐसा कई बार होता हैं की स्कूल या कॉलेज की क्लासमेट कोई लड़की जिसे आप जानते तो कुछ सालो से हैं पर बातें हो नहीं पाती हैं।
ऐसे समय में आँखों के इशारे या बॉडी लैंग्वेज आपकी बातें उन तक पहुंचाने का बहुत अच्छा माध्यम होता हैं। इससे आप कुछ बोले बिना ही अपने दिल की बात उन तक पहुँचा सकते हैं। बॉडी लैंग्वेज और ईशारे ऐसा तरीका हैं जिसे हर लड़की नोटिस करती हैं।
अगर आपकी बॉडी लैंग्वेज और इशारे अच्छे और सकारात्मक हुए तो वह लड़की जरूर आपको नोटिस करेगी और आपके बारे में सोचेगी भी। आप यह कर सकते हैं की लड़की को प्यार से देखना और जब वह आपको देखें तो नज़रे झुका लेना। किसी तरह इनडायरेक्ट उस लड़की की तारीफ़ करना, उसके नाम से मिलता हुआ कोई Romantic Songs गाना या फिर वह सॉन्ग जो उस लड़की का फेवरेट हो।
6. हँसी मज़ाक करें
लड़कियों को हंसमुख लड़के अच्छे लगते हैं जिनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर अच्छा हो, ऐसे में आपको भी यह चाहिए की आप उस लड़की के साथ थोड़ा हंसी मज़ाक करें उसे हंसाने की कोशिश करें। इसके लिए आप कोई फनी जोक्स, या फनी फिल्मी डायलॉग का सहारा लें सकते हैं।
साथ ही आप मजाक मजाक में आप कुछ रोमांटिक फनी डायलॉग कह सकते हैं जो आपके दिल में उस लड़की के लिए हो, जिससे आपके दिल की बात उस लड़की तक पहुँच जाए। हंसी मजाक करना लड़कियों को अच्छा लगता हैं और ऐसे लड़को से लड़कियाँ ज्यादा बात करना भी पसंद करती हैं।
इसलिए आप भी अपने अंदर सेंस ऑफ़ ह्यूमर की क्वॉलिटी को डेवेलोप करें, यकीनन वह लड़की आपके साथ कभी बोर नहीं होगी और उन्हें आपका साथ अच्छा लगेगा।
क्या न करें
1. लिमिट्स क्रॉस न करें
अगर लड़की आपसे हंस कर बात करती हैं आपको सपोर्ट करती हैं या आपका साथ देती हैं तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं हैं की आपको कुछ भी करने या कहने की छूट मिल गई हैं। आपको हमेशा एक लिमिट्स में रहना सीखना होगा, आपको उस लड़की से ऐसी कोई बात या हरकत नहीं करना हैं जो उसे पसंद न आए या उसे बुरा फील हो या उसे हर्ट हो।
अगर आपकी कोई ऐसी दोस्त या कोई स्पेशल हैं जो आपको लगता हैं की वह भी आपको पसंद करती हैं, फ़्लर्ट करती हैं तो ये आपके लिए खुशी की बात हैं की आपको ऐसी कोई मिली हैं आप उनका सम्मान करें।
उनसे हमेशा अच्छे से बात करें कभी भी पहले से अश्लील हरकतें या अश्लील बातें न करें। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी ही छवि ख़राब होगी लड़की आपको करैक्टरलैस और छिछोरा समझेगी और फिर एक दिन छोड़ देगी।
2. बेवज़ह टच न करें
आपको यह समझना होगा की यह भारत हैं कोई यूरोपियन देश नहीं हैं। भारत की ज्यादातर लड़कियों को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं की कोई लड़का उसकी सर के बालो या उसकी बॉडी या हाथों को बेवज़ह बार – बार टच करें।
यह हरकतें एक तो उन्हें अच्छा नहीं लगता दूसरा वे Uncomfortable फील करने लगती हैं। अगर आप ऐसी हरक़त बार – बार उसके साथ करते हैं वह आपसे इरिटेट होने लगेगी और ज्यादा हुआ तो आपको अच्छे से सुना भी देगी और फिर दोबारा कभी न बात करेगी न ही मिलेगी।
3. जबरदस्ती न करें
अगर आप किसी लड़की के साथ फ़्लर्ट करते हैं पर उसकी तरफ से कोई दिलचस्पी दिखाई न दें, कोई सकारात्मक संकेत न मिले तो आप कभी भी उसके साथ जबरदस्ती करने कोशिश न करें। चाहें वो आपकी दोस्त हो पड़ोसी हो या सहकर्मी आपको जबरदस्ती फ़्लर्ट करने की कोशिश नहीं करना चाहिए, बल्कि कोशिश करें की आप बिना कुछ कहे ही उससे दूर हो जाए या फिर नार्मल इंसान की तरह बात करें।
4. हर समय फ़्लर्ट न करें
आपको फ़्लर्ट करते समय यह ध्यान रखना होगा की आप लड़की को कभी भी पब्लिक प्लेस पर या जब लड़की बहुत सारे फ्रेंड्स के साथ हो, या कोई दुखी का माहौल हो या मंदिर या उस लड़की का मूड बहुत खराब हो ऐसे स्थिति में आपको फ़्लर्ट करने से बचना चाहिए। क्योंकि फ़्लर्ट करने का भी एक समय व माहौल व मूड होता हैं आप किसी भी समय यह नहीं कर सकते हैं।
Also Read :
निष्कर्ष
तो इस तरह आज आपने जाना Flirt Kaise Kare Tips In Hindi, फ़्लर्ट कैसे करते हैं, Flirt Karne Ka Sahi Tarika Kya Hai, Flirt Kaise Kare आशा करते हैं आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
साथ ही आप Flirt Kaise Kare, Flirt Karne Ka Sahi Tarika, Flirt Meaning In Hindi, How To Flirt With Girl In Hindi, Flirt Kaise Kare को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में भी शेयर जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे Facebook या इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।