College Love Story In Hindi कॉलेज के वो दिन 

 College Love Story In Hindi 

College Love Story In Hindi कॉलेज के वो दिन, New True Love Stories In Hindi, Love Stories To Read ! मैं नितीश 12th पास करने के बाद बहुत खुश था, क्योंकि अब मैं कॉलेज जाने वाला था। जहां मैं वो सब कर सकता था जो मैं चाहता हूँ जो स्कूल लाइफ से बिल्कुल अलग होता हैं। मुझे हमेशा से ही फिल्मो में दिखाए कॉलेज लाइफ बहुत आकर्षित करते थे इसलिए मैं कॉलेज जाने को लेकर बहुत उत्साहित था और कॉलेज लाइफ को जीना चाहता था।

कॉलेज का पहला दिन बहुत सामान्य सा था फॉर्म भरना फिर कॉलेज को चारों तरफ से घूम कर देखना। हमारा कॉलेज बड़ा था यही वजह था वहा कई सारे स्टूडेंट्स दूर दूर से भी पढ़ने आए थे। फॉर्म भर लेने के कुछ दिन बाद मैं कॉलेज गया यह देखने की लिस्ट में मेरा नाम हैं या नहीं मैंने देखा की मेरा नाम लिस्ट में हैं।

मैं बहुत खुश हुआ की मेरा एडमिशन कन्फर्म हो गया अब मुझे एक जुलाई से कॉलेज जाना हैं। क्लास का मेरा पहला दिन सामान्य था कई सारे नए स्टूडेंट्स से मैं मिला कुछ लोगो से मेरी बात हुई। इस तरह धीरे – धीरे  कुछ दोस्त बनते गए। कई सारे सीनियर ने सभी जूनियर का इंट्रो लिया पर शुक्र हैं की रैगिंग नहीं हुआ।

College Love Story In Hindi 

New True Love Story In Hindi

केमिस्ट्री प्रैक्टिकल लैब में मेरी नज़र एक लड़की पर पड़ा जिसे मैंने पहले तो क्लास में उतना नोटिस नहीं किया था। पर उस दिन वह मेरे सामने ही खड़ी थी जो दिखने में बहुत सुन्दर थी। वह प्रैक्टिकल लैब में अपनी एक सहेली के साथ प्रैक्टिकल कर रही थी। इधर मैं भी अपने दोस्तों के साथ अपना प्रैक्टिकल कर रहा था।

पर बीच – बीच में मैं उसे ही देखा करता था कुछ दिन बाद मुझे पता चला की उसका नाम खुश्बू चौहान हैं। खुश्बू नाम उस पर बहुत अच्छा लगता था क्योंकि उसका खिला – खिला चेहरा, लम्बे काले सिल्की बाल, गुलाबी होठ और काले मदहोश करने वाली ऑंखे और उस पर उसका ड्रेसिंग सेंस कमाल का लगता था।

खुश्बू वाइट और पिंक ड्रेस में परी लगती थी, हर रोज मेरी निगाए क्लास में उसकी तरफ ज्यादा होते थे। क्लास हो या बाहर या केंटीन मैं तो बस उसे ही ढूंढता रहता था। पर मैं खुश्बू को जी भर के प्रैक्टिकल लैब में ही देख पाता था, खुश्बू और मैं अक्सर केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी प्रैक्टिकल में ही एक दूसरे को देख पाते थे।

मैं खुद को खुश्बू से बात करने के लिए रोक नहीं पा रहा था। पर मेरी हिम्मत भी नहीं होती थी उससे बात करने को, क्योंकि मैं था एक सामान्य सा औसत दिखने वाला मिडिल क्लास परिवार का, वही खुश्बू सुन्दर और अमीर परिवार से थी। पर फिर भी मैं उसे छुप – छुप कर उसे देखा करता था सब कुछ अच्छा चल रहा था।

करीब एक महीने तक ऐसा ही चलता रहा पर अचानक से खुश्बू का कॉलेज आना बंद हो गया। मैं बहुत बेचैन रहने लगा मैं सोचता रहा की क्या हुआ होगा, खुश्बू क्यों नहीं आ रहीं हैं मैंने क्लास के ही कुछ गर्ल्स से जानना चाहा पर खुश्बू के बारे में कुछ भी पता नहीं चला।

वक़्त बस ऐसे ही बीतता गया मेरी नज़र सामने वाली बेंच पर इस उम्मीद से देखता रहता हैं की आज खुश्बू आएगी।पर 1 महीने बीतने के बाद भी खुश्बू आयी नहीं अब मेरी उम्मीद ख़तम हो गया की वह दोबारा आएगी। पर फिर भी मैं क्लास में जहां खुश्बू बैठती थी वहाँ देखा करता था।

रोमांटिक सच्ची प्रेम कहानी

तभी मेरी नज़र वही बैठी एक लड़की पर पड़ी जो खुश्बू की तरह सुन्दर तो नहीं थी पर अच्छी दिखती थी। उसकी सूरत कुछ – कुछ खुश्बू से मिलती थी, मैं उस लड़की में ही खुश्बू को ढूँढने लगा था उसका नाम ज्योति था। सुरुवात में तो मैं ज्यादा ध्यान नहीं दिया पर रोज – रोज उसे देखते – देखते मुझे उसे देखना अच्छा लगने लगा।

ज्योति को ऐसे रोज़ – रोज़ देखने की वजह से मैं उसकी ओर आकर्षित होने लगा था। ज्योती दिखने में तो सामान्य थी पर उसकी मुस्कान बहुत प्यारी थी जब वह हँसती थी तो वो मुझे और भी प्यारी लगती थी।

ज्योति और मेरा आमना सामना अक्सर सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल लैब, केंटीन, पार्किंग और कॉलेज के छत पर हुआ करता था। वह अक्सर 4 से 5 सहेलियों को अपने साथ लेकर चलती थी इसलिए उससे अकेले में बात करना मुश्किल था। मैंने भी कभी उससे बात करने की कोशिश नहीं किया। College Love Story

वो बारिश का मौसम 

बारिश के दिनों में कभी – कभी प्रोफेसर्स नहीं आया करते थे तो क्लास में मैं और मेरे दोस्त गाना गाया करते। तो कभी मोबाइल पर रोमांटिक सांग्स चला दिया करते थे। क्लास में रोमांटिक सांग्स और बाहर हल्की – हल्की बारिश और उसकी ठंडी हवाएं हमें छूते हुए एक अलग ही प्यार का एहसास कराती जो अद्बुध हुआ करता था।

क्योंकि हम गाने गाया करते थे तो ज्योति की नज़र भी मुझ पर पढ़ने लगी और धीमी मुस्कान के साथ मुझे देखा करती। इसी तरह हमें जब भी मौका मिलता मैं बारिश के पलो को प्यार के एहसास में डूब कर एंजॉय करने लगता।College Love Story

चाहें वो धीमे – धीमे बारिश में जानबूझ कर भीगना हो या क्लास में बैठ कर गाना सुनते हुए बारिश की बूंदो को देखना हो या डेस्क पर सर रख कर ज्योति को छुप – छुप कर देखना हो। सच में वह पल बहुत प्यार, अद्बुध और जीवन का सबसे यादगार कॉलेज के लम्हों में से एक हैं।

क्योंकि प्यार का असली मज़ा अक्सर शुरुवाती दिनों में ही ज्यादा आता हैं। जब हमें धीरे – धीरे प्यार का मीठा एहसास होने लगता हैं और उस पर रोमांटिक लव सांग्स हम प्यार के खूबसूरत एहसास में खोने लगते हैं। इस तरह फिर से मेरा कॉलेज का सफर खूबसूरत पलो के साथ बीतने लगा।

Love Stories To Read In Hindi 

एक दिन की बात हैं सुबह बारिश हो रहा था और मैं क्लास के लिए उस दिन लेट हो रहा था। मैं बाइक पार्क करके रेन कोट पहना हुआ जल्दी जल्दी क्लास की ओर जाने लगा। पर मुझे नहीं पता था उस दिन ज्योति भी जल्दी में थी, मै कॉलेज के पीछे पार्किंग की तरफ़ से आ रहा था और ज्योति मेन गेट से आ रही थी। ये दोनों एक गली में जाकर मिलता था जो जूलॉजी क्लास जाने का रास्ता था।

वो भी जल्दी में थी और मैं भी तो हम दोनों में एक हल्की सी टक्कर हो गया। उसने हाथ में जो बुक्स रखें थे वह गिर गए पहले तो हम दोनों ने एक दूसरे को सॉरी बोला फिर मैंने उसके बुक्स उसे उठा कर दिया। फिर हम दोनों साथ – साथ क्लास को गए, जैसे ही हम दोनों क्लास के अंदर एंटर हुए मेरे सारे दोस्त आश्चर्यचकित हुए।

उन्हीं में एक दोस्त प्रांजल ने तो सिटी भी मारी, अच्छा हुआ उस समय टीचर नहीं आए थे। वल पल बिल्कुल फिल्मो की तरह ही था, पर जो भी हुआ बहुत अच्छा हुआ था। क्योंकि इससे हमारे बीच एक कनेक्शन बनना शुरू हो गया था। वक़्त बीतने के साथ ही ज्योति और भी ज्यादा मुझे देखने लगी थी।

अपनी सहेलियों के साथ मेरे बारे में बातें भी करने लगी थी पहले तो सिर्फ मैं ही देखा करता था, पर अब वह छुप – छुप देखने लगी थी। मैं जहा भी जाता था वह अपनी सहेलियों के साथ मेरे आस – पास मुझे देखने आ जाया करती थी। हमारा पूरा साल इसी तरह एक दूसरे को देखते हुए प्यार के खूबसूरत पलो के साथ वक़्त बीतता गया। देखते ही देखते हमारे कॉलेज का एनुअल डे/ वार्षिक उत्सव भी आ गया।

मैंने तो किसी में भी पार्टिसिपेट नहीं लिया, पर ज्योति को डांस पसंद था तो उसने पार्टिसिपेट लिया। उस दिन ज्योति ने बहुत ही अच्छा डांस किया मैं तो देख कर देखता ही रहा उस दिन ज्योति बहुत ही अच्छी लग रही थी। उस लाजवाब डांस के बाद से तो ज्योति मुझे और भी अच्छी लगने लगी।

उसका डांस खतम होने के बाद मैंने जोर से ताली बजाई और सिटी भी बजाया। मेरी इस हरकत को ज्योति की सहेलियों ने देख लिया और जाकर ज्योति को बता दिया। सच कहुँ तो मैं चाहता ही था की ज्योति को पता चले, जैसा ही पता चला की मैंने ऐसा किया वह मेरी तरफ स्माइल के साथ देखने लगी और मैंने भी स्माइल किया।

देखते ही देखते कॉलेज का फाइनल एग्जाम भी आ गया और हम सब भी एग्जाम की तैयारी में लग गए। हर पेपर के बाद ज्योति केंटीन के पास कुछ देर रूकती थी और सहेलियों के साथ बात करती थी। मैं भी अपने दोस्तों के चाय पीने के बहाने वहां रुकता था, सिर्फ ज्योति को देखने के लिए।

फाइनल पेपर के दिन मैं और ज्योति दोनों ही अपने – अपने दोस्तों के साथ घंटो बात किये। वह तिरछी नज़रो से मुझे देखती और मैं उसे, मेरे दोस्तो ने भी कहा जाकर बात कर लें। पर ज्योति के इतने सारे सहेलियों के बीच जाकर उससे बात करना सही नहीं लगा और मैंने सोचा छोड़ो रहने दो नेक्स्ट ईयर जरूर बात करूँगा और अपने दिल की बात भी कहूँगा।

इतना सोच कर मैं घर आ गया पर पूरी गर्मियाँ में मैं ज्योति के बारे में सोचता रहा और सोशल मीडिया में ज्योति को ढूंढने की कोशिश करता रहा पर वह मिली नहीं। क्योंकि उसने प्रोफाइल पिक्चर में अपनी पिक्चर नहीं लगाई थी न कोई पूरी जानकारी था तो मैंने सोचा अब तो कॉलेज खुलने पर ही बात होगी।

Romantic College Love Story

पर इससे पहले मई में मुझे PMT एग्जाम दिलाना था जिसे आज NEET के नाम से जानते हैं। इत्तेफाक से   मेरी मुलाकात उस दिन ज्योति से हो गया, वो भी PMT एग्जाम दिलाने आई थी और वह बिल्कुल अकेली थी। उस दिन मैं पहली बार मुझे ज्योति से अच्छे से बात करने का मौका मिला।

उस दिन हम कॉलेज और पढ़ाई से संबधित ही बातें किये,पर बहुत अच्छी बात हुई और उस दिन हमारी दोस्ती की पहली सुरुवात हुई। उस दिन मैंने ज्योति से बहुत सी बातें किया और इस वादे के साथ अलविदा किया की कॉलेज में मिलेंगे। देखते ही देखते गर्मिया की छुट्टियाँ भी खतम हो गया और कॉलेज का पहला आ दिन गया।

पर ज्योति कॉलेज नहीं आयी वो भी 7 दिन, मैं डरने लगा की कही ज्योति भी खुश्बू की तरह मुझे छोड़ कर न चली जाये। पर 8 वें दिन मैंने ज्योति को देखा तब जाकर मेरे जान में जान आयी और फिर मैंने उस दिन ज्योति से बात किया। ज्योति के चेहरे पर भी मुस्कान थी जो मुझे शुरू से उसकी ओर आकर्षित करता था।

इस तरह सेकंड ईयर में हम दोनों में दोस्ती की सुरूवात हुई। क्योंकि अंदर ही अंदर हम दोनों ही एक दूसरे को पसंद करते थे तो दोस्ती करने में कोई परेशानी नहीं हुआ। शायद ज्योति को भी बीते गर्मी की छुटियो में इस बात का एहसास हुआ होगा, की ये जो कॉलेज के खुबसूरत पल हैं वो हमेशा के लिए नहीं रहेंगे।

यह पल कुछ सालो के बाद खो जायेंगे और वापस कभी लौट कर दोबारा नहीं आएंगे। ज्योति भी अक्सर उत्साहित होकर बातें किया करती थी और  खुश रहती थी। धीरे – धीरे मेरी दोस्ती ज्योति के फ्रेंड्स से भी हो गई जो मेरे ही ब्रांच के थे। पिछले साल जो मैं चाहता था ज्योति के साथ कॉलेज के खूबसूरत पल बिताने को वह मौका इस साल मुझे मिल गया।

सेकंड ईयर हम दोनों ने खूब एन्जॉय किया हमने एक दूसरे का बर्थडे बहुत अच्छी तरह सेलिब्रेट किया। कई जगह साथ घूमने गए, मिलकर पढ़ाई किया, साथ में प्रैक्टिकल किया जो बहुत मजेदार हुआ करता था। 6 महीने एक दोस्त बन कर साथ रहने के बाद मुझे लगा की अब मुझे अपने दिल की बात बता देना चाहिए।

 Pyar Ki Kahani

क्योंकि अब हम दोनों ने ही एक दूसरे को अच्छे से जान और समझ लिया था। इसलिए मैंने एक दिन ज्योति को अकेले में बुलाया और अपने दिल की सारी बातें बता दिया और उसे प्रोपोज़ कर दिया। ज्योति ने पहले तो इधर उधर देखा फिर शरमाते हुए हा कह दिया।

 Pyar Ki Kahani

फिर मैंने पहली बार ज्योति को बॉयफ्रैंड के रूप में उसके करीब गया उसके दोनों हाथो को अपने हाथो में लिया। पर मैंने देखा उसके दिल की धड़कन तेज़ हो गई थी। उस दिन मानो ऐसा लगा की वह तो बस मुझसे यह सुनने का इंतजार कर रही हो उसने ज्यादा नखरे नहीं किये न कुछ सोचा।

क्योंकि फर्स्ट ईयर से ही हम एक दूसरे को पसंद तो करते थे पर कभी बोल नहीं पाए। पर जब हमारे बीच दोस्ती हुआ तो प्यार का भी एहसास होने लगा यह सब बहुत ही धीरे – धीरे हुआ। इसलिए उसे भी समझने का टाइम मिल गया था की यह सिर्फ आकर्षण नहीं बल्कि प्यार हैं।

इस तरह हमारी खूबसूरत लव स्टोरी पूरी हुई और वो कॉलेज के दिन ज्योति ने मेरे जीवन को और भी खूबसूरत लम्हों से भर दिया जो कभी न भूलने वाला पल हैं।

कॉलेज के वो पल 

कॉलेज के वो पल क्या होता हैं कॉलेज के दिन जीवन में क्या मायने रखते हैं, ये केवल वही समझ सकता हैं जिसने कॉलेज लाइफ को जिया हैं। हम अक्सर कॉलेज के दिनों में कॉलेज के हर एक पल को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं समझते और उस पल को आम दिनों की तरह ही समझते हैं।

पर उन कॉलेज के हर एक लम्हें की कीमत हमें कई साल बाद पता चलता हैं। और कुछ पल तो ऐसे होते हैं जो खुशी के आँशु दे जाते हैं और उस पल को दोबारा जीने का दिल करता हैं। फिर से उन्ही दोस्तों के साथ क्लास में बैठ खूब सारी बातें और मस्ती करने का दिल करता हैं पुरानी यादें ताज़ा करने दिल करता हैं।

कॉलेज के उस पल उस मौसम उस दिन के संगीत को सोच कर एक अजीब सी खुशी मिलती हैं जो कभी न खतम होने वाला खुशी होता हैं।

मेरी सलाह आप सभी दोस्तों के लिए 

College Love Story अक्सर ही कॉलेज लाइफ ऐसा होता जहा अपनी मर्जी से जीने का पूरा मौका मिलता हैं। ऐसे में हर युवा के दिल में इस उम्र में प्यार की भावना का आना स्वाभाविक हैं। कई युवा के लिए प्यार एक बहुत खूबसूरत एहसास लेकर आता हैं तो कई युवा के लिए प्यार में सिर्फ धोखा ही मिलता हैं।

पर इससे भी जीवन में आपको बहुत कुछ सिखने को मिलता हैं लोगो के नियत को समझने का मौका मिलता हैं। अच्छे और बुरे लोग की समझ होती हैं की किस प्रकार लोग होते कुछ और खुद को दिखाते कुछ हैं। वैसा जहा तक आज के प्यार की बात की जाए तो यह सिर्फ फिल्मो तक ही सिमित हो गया हैं।

आज के समय में सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल हैं आपके जीवन में कई लोग आएंगे। जब आपको लगेगा वह लड़का या लड़की आपसे सच्चा प्यार करता हैं पर अंत में पता चलेगा वह सिर्फ आपका फायदा उठा रहा था या टाइम पास कर रहा था।

इसलिए अपने साथी प्यार को चुनने से पहले एक बार उस लड़के या लड़की को अच्छे से जान और समझ जरूर लेना की वह आपके लिए सही हैं या नहीं। प्यार अँधा होता हैं, प्यार सोच समझ कर नहीं किया जाता प्यार बस हो जाता हैं, प्यार धर्म नहीं देखता। 

इन सब बकवास फ़िल्मी डायलॉग के चक्कर में मत पढ़ना वरना गलत इंसान से प्यार आपकी ज़िन्दगी भी बर्बाद कर सकता हैं। सबसे जरुरी बात आप हमेशा अपने धर्म के लड़के या लड़की से ही प्यार व शादी करे। यहीं आपके और आपके परिवार के लिए भी अच्छा होगा।

आशा करता हूँ की आपको हमारी यह कहानी College Love Story In Hindi, Love Stories To Read, Pyar Ki Kahani अच्छा लगा होगा। आपको यह College Love Story  कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही आप इस कहानी Heart Touching College Love Story In Hindi, Real Life Romantic Love Story Lyrics को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में भी शेयर जरूर करें। हमारे साथ जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे इंस्टाग्राम को फॉलो व फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।

Also Read :

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!