Shadi Shuda Zindagi Ko Behtar Kaise Banaye
ShadiShuda Zindagi Ko Behtar Aur Khushal Kaise Banaye, Happy Married Life Tips शादी हर किसी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता हैं क्योंकि शादी के बाद आप एक से 2 हो जाते हो फिर धीरे- धीरे आपका खुद का एक छोटा परिवार बनने लगता है।
जो शादी से पहले के जीवन से बिल्कुल अलग होता हैं ऐसे में शादीशुदा लाइफ खुशहाल बनाने, सफल और बेहतर बनाने के लिए आपको इस बारे में कुछ जानकारी रखना बहुत जरुरी हैं।
क्योंकि शादी के बाद आपकी भावनाएं के साथ अपनी पत्नी की भावनाओ का भी उचित ख्याल रखना उसकी परवाह करना बहुत जरुरी होता हैं। शादी को खुशहाल बनाने की ज़िम्मेदारी जितनी आपकी है उतनी ही आपकी पार्टनर की भी हैं इसलिए इसे दोनों को समझने की जरूरत हैं।
अगर आप अकेले ही अपने प्यार के प्रति समर्पित है और आपका पार्टनर अपनी लाइफ को बेहतर करने में आपका साथ न दे तो शादी शुदा जीवन बिल्कुल बेरंग सी हो जायेगा।
इसलिए अगर अपनी शादी शुदा ज़िन्दगी को बेहतर और खुशहाल बनाना चाहते हैं तो आप निम्न बातों का ध्यान जरूर दे तो जानते है ShadiShuda Zindagi Ko Behtar Aur Khushal Kaise Banaye, Tips For a Successful Marriage in hindi.
Happy Married Life Tips in Hindi
1. एक दूसरे को समझें (Understand Each Other)
ShadiShuda Zindagi Ko Behtar बनाने के लिए शादी के बाद सबसे पहले जो आपको करना चाहिए वो है दोनों एक दूसरे को अच्छे से जाने उन्हें समझें इनकी भावनाओं को जानने की कोशिश करें।
अपने पार्टनर से ज्यादा से ज्यादा बात करें यह बातें भले ही आपको छोटी लगे पर यह आपके खुशहाल शादी शुदा का आधार होता हैं क्योंकि यह वह समय होता हैं जब एक पति – पत्नी पुरे प्यार में होते हैं।
ऐसे में यह वक़्त एक दूसरे को जानने और समझने का बहुत ही सही समय होता है इस समय दोनों ही अपने Past के बारे, अपनी भावनाओ के बारे, अपनी पसंद नापसंद के बारे में खुल कर बात करें। इसलिए जितना ज्यादा हो सके एक दूसरे को समझने की कोशिश करें की आपका पार्टनर आपसे क्या अपेक्षाए रखता हैं।
2. प्यार का इज़हार करें (Express Love)
अधिकतर लोगो की प्रॉब्लम होती है की वे शादी के कुछ वर्षो के बाद ही अपने पार्टनर से प्यार तो करते है, पर प्यार का इज़हार करना भूल सा जाते हैं। जिससे दोनों के बीच वो वाला प्यार भी नहीं रहता जो शादी के शुरुवात में होता हैं।
आपको यह अच्छे से समझने की जरुरत है की उम्र कोई भी हो एक पति पत्नी से और पत्नी पति से वही प्यार की इच्छा रखता या रखती है जो शादी के बाद था।
यह बातें भले ही पार्टनर एक दूसरे को कहते न हो पर उनके दिल में यह चाहत हमेशा ही बनी रहती है खास तौर पर महिलाओं में। इसलिए ज्यादा नहीं दिन में अगर आप एक बार भी अपने प्यार का इज़हार किसी भी तरह से करते है।
जैसे उसकी ख़ूबसूरती, उसके अच्छे फैसले लेने की, उनके खाने की तारीफ करना, उनको प्यार से गले लगाना या चूमना आदि करते हैं तो यकीन मानिये आपके शादी शुदा ज़िन्दगी में इसका बहुत अच्छा असर पड़ेगा।
3. घूमने जाये
शादी शुदा ज़िन्दगी में अक्सर देखा जाता हैं की शादी के बाद कई लोग अपने पार्टनर को कहीं घूमने ले जाना जैसे भूल सा ही जाते हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जो अपने हनीमून में भी नहीं जाते कोई न कोई कारण बता कर और कुछ लोग शादी के कुछ साल तो सब ठीक रहता है पर समय के साथ कहीं बाहर घूमने जाना जैसे बंद ही कर देते हैं जो की अच्छी बात नहीं हैं।
आप खुद को अपने पार्टनर की जगह रख कर देखें आप समझ जाओगे की उनको कैसे लगता होगा हर दिन बस घर का काम आपकी सेवा और बस घर की चार दीवारी में ही बंद होकर रख जाना।
यह किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी बनती है की अपने पार्टनर को कम से कम महीनों में एक बार कई डिनर कराने या कई स्पेशल जगह घुमाने ले जाये जहाँ उनके घूमने का मन हो उनकी पसंद की जगह।
अगर संभव हो तो साल में एक बार कही दूर एक पिकनिक (Holiday Destinations) ट्रिप का भी आनंद ले सकते हो इससे आप दोनों को ही अच्छा महसूस होगा।
याद रखें घूमने का कोई उम्र नहीं होता तो जब चाहें शौक से घूमे क्योंकि दुनिया में देखने को बहुत खूबसूरत जगहें है यकीन मानिये आपके इस स्वभाव से आपकी पार्टनर का आपके प्रति प्यार कभी कम नहीं होगा।
4. झगड़े को ज्यादा बढ़ने न दें (Don’t Let The Fight Grow)
ऐसा नहीं है की आपकी शादी शुदा ज़िन्दगी में कभी कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा या फिर आपकी मैरिड लाइफ हमेशा खुशी ही लेकर आएगा। आपके शादी शुदा ज़िन्दगी में कई बार ऐसे मोड़ भी आएंगे जब आपके पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो जायेगा और कभी बात झगडे तक भी पहुँच जाये।
इस पर आपको बहुत संयम के साथ इसे सम्हालना है यह बिल्कुल भी आसान काम नहीं हैं। क्योंकि कई बार गुस्से में ही कुछ ऐसी बातें कह जाते है जो शादी शुदा ज़िन्दगी में कई मुश्किलें लेकर आ जाता हैं हम सब जानते है की यहाँ कोई भी सहनसील नहीं हैं।
यही वजह हैं की गुस्से में ऐसे बातें कह जाते है जो नहीं कहना चाहिए इसलिए आपको चाहिए की कभी भी ऐसे हालात बने तो आप चुप हो जाये। आपके पार्टनर जो कह रहे हैं तो उसे सुने की आखिर इस परेशानी की वजह क्या हैं फिर जब गुस्सा शांत हो जाये तो उनसे बात करें।
अगर आपको लगता हैं की इसमें आपकी गलती है तो आपको माफ़ी मांगने में देरी नहीं करना चाहिए और अगर आपको लगे की गलती आपकी नहीं बल्कि किसी गलतफहमी से हुआ है तो उसे प्यार से समझाए इससे सब कुछ ठीक हो जायेगा।
5. पार्टनर के प्रति वफादार रहें (Be Loyal To Your Partner)
यह किसी भी शादी शुदा जोड़े के लिए बहुत ही अहम होता है अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहना। अगर आप इसे गंभीरता से नहीं लेंगे और आपका बाहर भी किसी के साथ कोई रिश्ता बनता हैं आपको उस समय तो भले ही लगेगा की आपके पार्टनर को क्या पता चलेगा।
आप दोस्तों के बहकावें में आकर कोई दूसरा रिश्ता बनाते है तो यह आपके आने वाले शादी शुदा ज़िन्दगी के लिए बहुत बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देगा।
आप इस भूल में मत रहिएगा की इस बारे में आपके पार्टनर को नहीं पता चलेगा जिस दिन भी पता चला आपको वह रंगे हाथ पकड़ेगी या पकड़ेगा और उस दिन शायद आपकी मैरीड लाइफ का अंत भी हो जाये। इसलिए आपको हर हाल में आपके पार्टनर के प्रति वफादार होना चाहिए।
Also Read :
- Amir kaise bane amir banne ke tarike
- Bachhe maa baap se door kyu ho jate hai part – 1
- Bachhe mata pita se door kyu ho jate hai part – 2
6. विश्वास रखें (Have Faith)
हमने कई बार यह भी देखा की एक शादी शुदा ज़िन्दगी में बस एक विश्वास की कमी के कारण कई मुश्किलें का सामना करना पड़ जाता हैं। अगर आपका भी अपने पार्टनर के प्रति विश्वास नहीं है तो आज से ही साथ में बैठ कर इस बारे में चर्चा करें और एक दूसरे पर विश्वास और भरोसा करना शुरू कर दे।
क्योंकि यहाँ ऐसे लोगो की कमी नहीं जो आपकी कमजोरियों का फायदा न उठाये आपके शादी शुदा ज़िन्दगी में मुश्किलें गलतफहमियां यह सब एक दूसरे के प्रति विश्वास की कमी की वजह से होता हैं।
जो अपने पार्टनर पर भरोसा न करके किसी दूसरे की बात को सच मान लेते हैं और आपस में झगड़ने लगते है और दूसरे लोग इसमें आग लगाने का काम करते हैं इन सब बातो पर अमल जरूर करें।
7. सम्मान करें (Pay Respect)
Shadishuda Zindagi Ko खुशहाल बनाने के लिए यह भी जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं की आप अपने लाइफ पार्टनर का सम्मान करते हैं या नहीं। कई बार ऐसा भी होता है की कुछ शादी शुदा जोड़ा वक़्त के साथ अपने पार्टनर का सम्मान पहले जैसे नहीं करता यह पति और पत्नी दोनो मे ही देखने को मिल जाता हैं जो की अच्छी बात बिल्कुल नहीं हैं।
आपको यह समझना होगा की आपकी पार्टनर चाहें जैसे भी हो रहना आपको उनके साथ ही हैं और बिना एक दूसरे के सम्मान किये कोई भी रिश्ता खुशहाल नहीं हो सकता। अगर आपको अपने पार्टनर की कोई आदत बुरी लगती हो तो बेसक आप उसे सुधारे पर एक दूसरे का सम्मान ताउम्र करें।
इससे आप दोनों के बीच प्यार और भी गहरा होता जायेगा इसके साथ ही आप दोंनो में अच्छी समझदारी भी विकसित होगी जो एक खुशहाल ज़िन्दगी के लिए बहुत ही जरुरी हैं।
8. पार्टनर को थोड़ा आराम दें (Give Partner Some Rest)
यह बात खास तौर पतियो के लिए हैं यह आप भी जानते हो की आपकी पत्नी हफ्ते के सातो (7 Days) और और सुबह से रात तक आपकी, बच्चो की और सास – ससुर की सेवा में लगी रहती हैं बिना कुछ शिकायत किये। पर वो भी एक इंसान है थकावट उनको भी लगती है ऐसे में आपकी ज़िम्मेदारी बनती हैं आप अपनी पत्नी को हफ्ते में एक दिन आराम दे।
घर का काम आप खुद करें अगर आप सारा काम न भी करना चाहते हो तो कम से कम एक दिन के लिए अपनी पत्नी के काम में हाथ बटाये घर के जरुरी काम करें। अगर आपको कुकिंग का शौक है तो वीकेंड में अपने परिवार के लिए कुछ स्पेशल बनाये, यकीन मानिये इससे आपकी पत्नी को जो खुशी मिलेगी वह आपको शब्दो से नहीं बल्कि अपने खुशी के ऑंसू से ज़ाहिर कर देगी।
इससे आपकी पत्नी को कुछ आराम तो मिलेगा ही साथ ही आपको भी अपने परिवार को खुश करने उनके सेवा करने का मौका भी मिलेगा। इससे आपके बच्चे और आपके माता – पिता भी खुद को गर्वान्वित महसूस करेंगे और आप अपने बच्चो के सुपर डैड भी कहलाने लगोगे।
9. उपहार दें (Give a Gift )
यह शादी शुदा ज़िन्दगी में आपको छोटी सी बात जरूर लगेगा पर यह आपके शादी शुदा ज़िन्दगी आपके प्यार को हमेशा कायम रखने में महत्वपूर्ण किरदार निभा सकता है। इसलिए पति की यह ज़िम्मेदारी बनती है की वो अपने पत्नी को खुश रखें और खुश रखने के लिए प्यार के साथ और भी जरुरी चीज़े होती जिसे आप उपहार स्वरुप भेंट कर सकते है।
उनकी पसंद की साड़ियाँ, ज्वैलरी, बैग्स आदि वैसे अगर एक पत्नी दोनों वर्किंग वाइफ और वर्किंग हसबैंड है तो आप दोनों ही एक दूसरे को उनकी पसंद की कोई भी अच्छी उपहार दे सकते हैं। इससे पति – पत्नी के बीच वो नए उमंग बरकरार रहेंगे और आपका प्यार पहले जैसा ही जवां रहेगा।
10. शारीरिक संबन्ध (Physical Relation)
यह तो सभी शादीशुदा जोड़े के लिए अति अवश्य हैं जिसे आप नज़र अन्दाज़ नहीं कर सकते हो यह भी एक शादी शुदा जीवन का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कोई माने या न माने पर यह मेरा पर्सनली अनुभव हैं की शारीरिक सुख या कहे सेक्सुअल सैटिस्फैक्शन होना बहुत ही जरुरी हैं, यह किसी भी मैरिड लाइफ की नींव होती हैं।
शायद आपको अंदाज़ा न हो पर पुरे दुनियाँ में सबसे ज्यादा तलाक होने का कारण भी यहीं है की वह अपने पार्टनर को सेक्सुअल सैटिस्फैक्शन नहीं दे पा रहा हैं। इसलिए आप ऐसी गलती न करें आप अपने पार्टनर को पूरी तरह खुश करने की कोशिश करें चाहें वो पत्नी हो या पति ये दोनों की बराबर जिम्मेदारी हैं।
बाकि इस बारे में ज्यादा बात नहीं किया जाये उतना ही अच्छा की जब एक पार्टनर को उसके सेक्सुअल सैटिस्फैक्शन नहीं मिलता है तो वो क्या करती या क्या करता हैं बाकि आप समझदार हो।
Also Read :
- Bacho Ki Sahi Parvarish Kaise Kare
- Top 10 Golden Rules For Successful Life
- Inter Caste Marriage Sahi Hai Ya Galat
निष्कर्ष (Conclusion)
यह थे कुछ ShadiShuda Zindagi Ko Behtar Aur Khushal Kaise Banaye के तरीके जिन पर आपको अमल में लाना जरुरी हैं, अगर आप भी अपनी शादी शुदा जीवन खुशहाल बनाना चाहते हो। कहते है की प्यार में वो ताकत है जो पत्थर को मोम बना दे कहने को तो यह कहावत है पर यह हमारे जीवन में भी लागू होता हैं।
आप अपने प्यार से या ऊपर बताये गए तरीको से सब कुछ ठीक करने की ताकत रखते हो। वैसे तो और भी कुछ टिप्स है पर वो सब आप जानते ही होंगे इसलिए उस बारे में इसमें नहीं लिखा गया क्योंकि पोस्ट बहुत लम्बा हो जाता हैं।
बाकि कोई भी रिश्ता कायम रखने के लिए छोटी – छोटी बातो को ज्यादा ध्यान दे जिसे अक्सर ही लोग नज़रअंदाज़ कर देते हैं। हम आप सभी शादी शुदा जोड़े की बेहतर और खुशहाल ज़िन्दगी की कामना करते हैं खुश रहे स्वस्थ रहें और जीवन का आनंद लें।
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी ShadiShuda Zindagi Ko Behtar Aur Khushal Kaise Banaye अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
साथ ही इस जानकारी ShadiShuda Zindagi Ko Behtar Aur Khushal Kaise Banaye, Relationship Tips को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।
Thanks For Reading …