Top 5 Tourist Place In Chhattishgarh Tourism Place in Hindi

Top 5 Tourist Place In Chhattishgarh

Top 5 Tourist Place In Chhattishgarh, Chhattishgarh Tourism Place भारत अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पुरे विश्व में पहचाना जाता हैं भारत के हर राज्य अपने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हैं, जो हर किसी का मन मोह लेता हैं। इसी में एक राज्य है छत्तीसगढ़, जिसके कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के बारे आज हम जानेंगे।

छत्तीसगढ़ अपने विविध सांस्कृतिक परिवेश और प्राकृतिक सौंदर्य, वास्तुकला, सैकड़ो वर्ष पुराने आध्यात्मिक धार्मिक स्थल और मंदिरों के लिए जाना जाता हैं। हरियाली की गोद बशा यह छत्तीशगढ़ (Chhattishgarh Tourist Places) हमेशा से पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करता है।

यहाँ की खूबसूरत प्राकृतिक झरने, नदियाँ, सैकड़ो वर्ष पुराने धार्मिक स्थल, मंदिर, विविध लोक संस्कृतियाँ आज भी आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं।जो आपका मन मोहने के साथ ही मन की शांति का एहसास कराएँगे तो जानते हैं  छत्तीसगढ़ के Top 5 Tourist Place In Chhattishgarh, Places To Visit  In Chhattishgarh.

छत्तीशगढ़ के खूबसूरत पर्यटन स्थल

1. चित्रकोट जलप्रपात 

Top 5 Tourist Place In Chhattishgarh Holiday Destination in C.G

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में स्थित यह सुंदर जलप्रपात जगदलपुर से 39 किलोमीटर दूर इंद्रावती नदी पर स्थित है। इसकी खूबसूरती और विशालता इतनी हैं की इसे भारत का नियाग्रा फॉल भी कहते हैं, 95 फ़ीट ऊपर से कल कल करती  झरना परमानन्द की अनुभूति कराती हैं।

इस जलप्रताप के बाएं ओर भगवान शिव जी की एक मंदिर हैं। जगदलपुर से चित्रकोट के बीच सड़क मार्ग बहुत ही खूबसूरत हैं, सड़क किनारे लगे सुंदर हरे भरे घने पेड़ सफर को और भी सुहाना बना देते हैं।

इसके गिरते झरने के बीच हमे कई बार इंद्रधनुष का नज़ारा भी देखने को मिलता हैं जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं जो काफी आकर्षक होता हैं। यहाँ की खूबसूरती और शांति के कारण ही यहाँ देश के साथ – साथ विदेश से भी लोग घूमने आते हैं।

2. तीरथगढ़ जलप्रताप

तीरथगढ़ जलप्रताप

अगर आप चित्रकोट आये हो और तीरथगढ़ जलप्रपात के दर्शन न किये तो आपकी यात्रा अधूरी है यह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित हैं। तीरथगढ़ जगदलपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं यह जलप्रपात अपने 300 फ़ीट ऊंचे खूबसूरत झरने लिए प्रशिद्ध हैं जो आपको आनंद और रोमांच का अनुभव कराती हैं।

यहाँ की प्राकृतिक सौंदर्य घने पेड़ और हरियाली किसी का भी मन मोह लेती हैं तीरथगढ़ जलप्रपात छत्तीशगढ़ का सबसे ऊंचा जलप्रपात (Waterfall) हैं। अगर आप प्राकृतिक के करीब जाकर कर पिकनिक मानाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छा और मजेदार पिकनिक होगा।

यहाँ कई वर्षो पुरानी शिव – पार्वती का मंदिर भी हैं जो आकर्षण का केंद्र हैं। साथ ही साथ यहाँ आस – पास कई खूबसूरत प्राकृतिक स्थल भी आपको देखने को मिल जायेगा जैसे कांगेर वेली नेशनल पार्क , कुटुमसर गुफ़ा, कांगेर धारा जलप्रपात आदि कांगेर धारा अपने स्वच्छ निर्मल जल के लिए जाना जाता हैं।

3. जतमई – घटारानी (Jatmai- Ghatarani)

जतमई – घटारानी छत्तीसगढ़ की प्रमुख प्राकृतिक नज़ारो से परिपूर्ण सुंदर हरियाली प्रकृति के कोद में बसा एक धार्मिक पर्यटन स्थल हैं। यह राजधानी रायपुर (Tourist Place near Raipur) से 64 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिले में स्थित हैं यहाँ कई हिंदू मंदिर हैं। जिसमें जतमई माता का मंदिर और घटारानी माता का मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं।

यह जतमई – घटारानी अपने चारों ओर हरियाली लिए घने वर्षावनों के बीच बसा खूबसूरत मंदिर हैं जहाँ मंदिर के किनारे से होकर गिरने वाला झरना मंदिर के महत्व और खूबसूरती को और भी बड़ा देता हैं। यहाँ के झर – झर करते झरने किसी भी का मन मोह लेती हैं यही वजह की यह बच्चो से लेकर बड़ो तक कि पहली पसंद रहा हैं।

यहाँ वर्ष में दो बार नवरात्र का मेला भी लगता जिसमे हज़ारो की संख्या में लोग दर्शन को आते हैं यह रायपुर वासियों का प्रमुख पिकनिक स्थल (Tourist Places In Raipur) भी माना जाता हैं। वैसे तो यह साल भर लोगो का आना – जाना लगा रहता हैं पर यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय अगस्त से सितंबर का माना जाता हैं।

4. भोरमदेव मंदिर

भोरमदेव मंदिर

भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर से 125 दूर कवर्धा जिले में स्थित हैं जिसे कबीरधाम भी कहते हैं इसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता हैं। भोरमदेव मंदिर के गर्भ में भगवान शिव जी की मंदिर हैं जिसे 11 शताब्दी में नागवंशी राजा गोपाल देव ने बनवाया था।

इस मंदिर में बने वास्तुकला के लिए यह विशेष जाना जाता हैं, मंदिर के सामने ही बायीं ओर एक विशाल तालाब हैं। इस तालाब में  ऐसी मान्यता थी की पूर्व काल में इस तालाब में ताली रखने पर यह तैरने लगती थी। ऐसी भी मान्यता है की इस तालाब के बीचो बीच गर्भ में पारस पत्थर भी पाया जाता हैं।

यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य घने जंगल, शांति और धार्मिक महत्त्व के लिए जाना जाता है। भोरमदेव से कुछ ही दूर चिल्पी घाटी भी है जहा का विशालकाय स्वच्छ तालाब, ऊंचे -ऊंचे पहाड़ और घने जंगल दिल को सुकून का एहसास कराते हैं।

5. मैनपाट

मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहते हैं यह एक छोटा सुंदर सा हिल स्टेशन हैं जो राजधानी रायपुर से 360 किलोमीटर दूर अंबिकापुर जिले में स्थित हैं। यह मुख्य रूप से अपने प्राकृतिक सौंदर्य घने जंगलो, ऊंचे पहाड़, कल – कल गिरते झरने के लिए जाना जाता है।

यहाँ की टाइगर पॉइंट वॉटरफॉल, फिश पॉइंट वॉटरफॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं मैनपाट में आपको कई बौद्ध मठ देखने को मिल जायँगे जो बहुत ही अच्छे है। यहाँ आपको कई बौद्ध धर्म के सन्याशी मिल जायँगे जो तिब्बत से यहाँ आकर बसाये गए हैं।

मैनपाट में आप प्राकृतिक नज़ारो के साथ ही ट्रैकिंग और रैपलिंग का भी लुफ्त उठा सकते हो जो मैनपाट की खूबसूरत वादियों में आपको रोमांच का अनुभव कराएँगे।

Also Read : 

यह थे छत्तीसगढ़ के कुछ खूबसूरत पर्यटन स्थल जो आपके घूमने और पिकनिक बनाने का बेस्ट प्लेस साबित होगा वैसे तो छत्तीसगढ़ में और भी बहुत सी अच्छी जगहें है देखने को पर उसकी चर्चा हम किसी और दिन करेंगे।

हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Top 5 Tourist Place In Chhattishgarh अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही इस जानकारी Top 5 Tourist Place In Chhattishgarh को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।

Thanks  For  Reading …

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!