Youtuber Kaise Bane
Successful Youtuber Kaise Bane, How To Become a Youtuber In Hindi, खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ! आज हम बात करेंगे और जानेंगे की एक सफल यूटूबर कैसे बने ! अगर आप भी एक सफल यूटूबर बनना चाहते हैं और खुद का यूट्यूब चालू करना हैं, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाला हैं।
जब से भारत में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा आयी हैं तब से आज अधिकांश लोग टीवी छोड़ यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जैसे सोशल मीडिया साइट पर ज्यादा वक़्त बिताने लगे हैं।
ऐसे में कई बार लोगो के मन में यह भी विचार जरूर आता हैं की काश मैं भी यूटूबर होता। सभी लोग मुझे भी जानते मैं भी लाखो की कमाई कर पाता अपनी मर्जी से जी पाता। सबसे बड़ी बात आप यूट्यूब के माध्यम से वो सब कर पाते जो आप करना चाहते हो।
यूट्यूब चैनल ऑनलाइन आज एक ऐसा माध्यम हैं जो घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन चूका हैं। आज पूरी दुनियाँ में कई करोड़ यूट्यूब चैनल हैं। इस यूट्यूब की सबसे अच्छी बात हैं इसमें किसी प्रकार की क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होता, न ही इसमें उम्र की कोई सीमा होती हैं।
तो अगर आप भी एक सफल यूटूबर बनना चाहते हो, खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाए जनंना चाहते हो तो यह जानकारी पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए जानते है Successful Youtuber Kaise Bane, How To Become a Youtuber In Hindi विस्तार से।
अगर आपको एक सफल यूटूबर बनना हैं तो आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक हैं जो निम्न प्रकार हैं।
1. यूटूबर बनने के कारण जाने
अगर आप यूटूबर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जानना बहुत जरुरी हैं आप यूटूबर क्यों बनना चाहते हैं। क्या आपके पास वाकई कोई यूटूबर बनने का कोई फ्यूचर प्लान और विज़न हैं जिस पर आप काम करने की सोच रहे हैं।
या फिर आप सिर्फ दुसरो को देख कर या टाइम पास एवं सिर्फ पैसे कमाने के लिए यूटूबर बनना चाहते हैं। अगर आपके पास कोई प्लान हैं और आप इस यूट्यूब के क्षेत्र को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं तो इस क्षेत्र में आपके सफल होने की संभावना ज्यादा हैं।
वो भी तब जब आप निरंतर यूट्यूब पर कार्य करने लिए तैयार हो। अगर आप गंभीर नहीं हो इस क्षेत्र को लेकर तो आप निराश होंगे साथ ही आपका काफी समय बर्बाद होगा, इसलिए भी करें अच्छे से सोच समझ कर करें।
2. वो करें जो आता हो
इसके बाद आपको यह जानना होगा की आप किस चीज़ के जानकर हैं। या आपको क्या आता हैं जिसे आप लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं, जिससे वीडियो देखने वालो को भी आपके वीडियो से कुछ फायदा हो।
जैसे की अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आप यूट्यूब पे Online Teaching Class स्टार्ट कर सकते हैं। जिसमें आपको किसी भी एक टॉपिक पर वीडियो बना कर उसे यूट्यूब पर अपलोड करना होता हैं।
इसी तरह अगर आप जिस भी क्षेत्र के जानकर हो जैसे हेल्थ फिटनेस, ब्यूटी टिप्स, मेडिटेशन, कुकिंग, डांसिंग, टेक इत्यादि संबधित यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं।
इन सबमे आपको यह ध्यान हैं की आपको इन क्षेत्र की गहरी जानकारी होना चाहिए तभी आप इसमें सफल होंगे। अगर आपको जानकारी नहीं हैं या कुछ भी नहीं आता हैं और दुसरो की वीडियो देख कर वीडियो बना रहे हैं तो आपका सफल होना मुश्किल हैं।
3. विषय का चुनाव करें
अगर आपको समझ नहीं आ रहा हैं यूट्यूब चैनल किस टॉपिक पर स्टार्ट करें। आप जानना चाहता हैं की किस प्रकार के वीडियो पर ज्यादा व्यूज आते हैं या कहे आज लोग किस प्रकार की वीडियो ज्यादा देखना पसंद करते हैं। तो आप नीचे दिए टॉपिक से किसी भी एक टॉपिक पर यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।
1. Entertainment Videos
- Gamig Channel
-
Food, Cooking, Recipes
-
Health & Fitness
-
News
-
Education
-
Technolgy
-
Unboxing & Reviews
-
Makeups & Beauty Tips
-
Jobs Alert
-
Reaction Video
4. यूट्यूब चैनल बनाए (Create a Youtube Channel)
Youtuber Kaise Bane Hindi ऊपर की बातें अच्छे से जानने और समझने के बाद आता हैं की आप खुद का यूट्यूब चैनल क्रिएट करें। इसके लिए सबसे पहले अपने चैनल का नाम सोच लें जो आपके कंटेंट या Niche को ध्यान में रख कर हो।
यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान हैं इसके लिए आपके पास बस एक जीमेल एकाउंट एक डिवाइस लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए। उसके बाद आपको यूट्यूब पर जाकर उसी जीमेल आईडी से लॉगिन कर लेना हैं।
फिर इसके बाद अबाउट सेक्शन में जाकर अपने चैनल के बारे में जरुरी जानकारी देना हैं। फिर आप अपने चैनल एक लिए लोगो व चैनल बैनर को अपलोड जरूर करें जो आपके यूट्यूब चैनल को एक प्रोफेशनल लुक देगा। इस तरह आपका यूट्यूब चैनल बन कर तैयार हो जायेगा।
5. क्वालिटी वीडियो बनाए
यहाँ पर क्वालिटी वीडियो का मतलब HD वीडियो से नहीं हैं बल्कि क्वालिटी आपके कंटेंट में होना चाहिए। सीधे शब्दो में कहे तो क्वालिटी कंटेंट उसे कहा जाता हैं जिसमें टॉपिक से जुड़ी सारी सही और सटीक जानकारी आपके वीडियो में हो।
जो दर्शको के लिए हेल्पफुल हो या जो दर्शक देखना चाहते हैं। अगर आप लोगो के लिए सही जानकारी या उनके काम की वीडियो के माध्यम से निरंतर उपलब्ध कराते हैं।
तो इसकी पूरी संभावना हैं की लोग आपकी वीडियो देखना पसंद करेंगे। और जो भी पहली बार आपका वीडियो देखेगा वो सब्सक्राइब भी करेगा लाइक भी करेंगे और शेयर भी करेगा।
6. SEO करें
अगर आप यूटूबर हैं तो आपके लिए सिर्फ वीडियो बना कर अपलोड करना ही काफी नहीं हैं। आपको यूट्यूब SEO के बारे में जानना होगा और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अप्लाई करना होगा। जैसे आपके कंटेंट के लिए सही कीवर्ड्स को चुनना जो सबसे ज्यादा सर्च किया जाता हैं।
अगर आप सही कीवर्ड चुनते हो जो ज्यादा सर्च किया जाता हैं तो इसकी पूरी संभावना हैं की लोग आपकी वीडियो को भी जाकर देखेंगे। इसी तरह सही टैग्स, डिस्क्रिप्शन का भी इस्तेमाल करना होगा।
साथ ही आपको थंबनेल को आकर्षक बनाना बहुत जरुरी होता हैं। आपके वीडियो पर क्लिक आएगा या नहीं यह पूरी तरह थंबनेल पर निर्भर करता हैं इसलिए आप इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं।
इसी तरह आपको समय के साथ नई चीज़े सीखते रहना होगा और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अप्लाई करते रहना होगा।
6. प्रमोशन करें
अगर आपने सारा चीज़ कर लिया हैं तो अब बारी आता हैं अपने यूट्यूब चैनल और वीडियो को प्रमोट करने का। यह बहुत ही जरुरी चीज़ होता हैं जिसे आप नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा तरीका हैं आपके चैनल को कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए।
आज यह तरीका हर समझदार छोटा एवं बड़ा यूटूबर जरूर करता हैं। यूट्यूब में पेड प्रमोशन का विकल्प दिया होता हैं, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसी तरह आप फेसबुक, गूगल पर भी पेड प्रमोशन के द्वारा कर सकते हैं।
पर अगर आप तरीका नहीं अपनाना चाहते हैं दो आप दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी सफल यूटूबर को कुछ पैसे देकर अपने चैनल का प्रमोशन करा सकते हैं।
ध्यान रखने योग्य जरूरी बातें
- अगर आपने भी यूट्यूब स्टार्ट किया हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी हैं कोई भी यूट्यूब धीरे – धीरे ही ग्रो करता हैं इसलिए धैर्य बनाए रखें।
-
आप जिस भी विषय पर वीडियो बनाते हैं कोशिश करें सही जानकारी दें अगर जानकारी न हो तो उस बारे में अच्छे से रिसर्च करके वीडियो बनाए पर गलत जानकारी कभी न दें।
-
अगर आपके पास किसी भी की नॉलेज नहीं हैं तो कोई कोई कॉमेडी या फनी वीडियो टाइप्स वीडियो बना सकते हैं। अगर आपको एक्टिंग करना अच्छा लगता हैं तो आप खुद कोई भी कॉमेडी स्टोरी टाइप एक्ट परफॉर्म कर सकते हैं जैसे बीबी की वाइन, आशीष चंचलानी वाइन्स, हर्ष बेनीवाल, अमित भड़ाना आदि।
-
आपको निरन्तर वीडियो बनाते रहना होगा साथ ही एक निश्चित समय पर वीडियो करते रहना होगा। ताकि आपके दर्शक को नई वीडियो उसी समय पर मिल सके।
-
आप अपने दर्शक के साथ इंटरेक्ट जरूर करें अर्थात कोशिश करें उनके सवालो का जवाब दें।
-
कभी भी अपने यूट्यूब पर दूसरे विषय से संबधित वीडियो न डाले। अगर आपका टेक्नोलॉजी चैनल हैं तो टेक की ही वीडियो बनाए। हेल्थ या जॉब्स की वीडियो न बनाए इससे दर्शको का रुझान कम होता हैं।
Also Read :
- Cyber Crime Kya Hai Full Information In Hindi
- Paise Kamane Wala Apps Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- YouTube Video Download Kaise Kare Best Trick
- Actor Kaise Bane Top Acting Schools In India
- Instagram Se Photo Video Download Kaise Kare
- 12th Ke Baad Kya Kare
- Amir Kaise Bane How To Become Rich in Hindi
- Sports में करियर कैसे बनाये
- Teacher Kaise Bane
- Runner Kaise Bane Tez Kaise Daude