12 महीने चलने वाला बिजनेस कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 12 महीने चलने वाला बिजनेसकम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी लेकर। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते हैं पर कंफ्यूज हैं की कौन सा बिज़नेस करें जो साल के 12 महीने चले और मुनाफा भी अच्छा तो, हम आपके लिए ऐसे ही कुछ All Time Best Business Ideas, 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

कई बार होता यह हैं कुछ लोग बिजनेस करना तो शुरू कर देते हैं। पर साल भर बिजनेस करने के बाद पता चलता हैं उनका बिजनेस जैसे चलना चाहिए वैसा नहीं चला और केवल कुछ खास महीने ही चला बाकि महीने तो जैसे काम रुक ही गया हो।

ऐसे में एक नए बिजनेस में आए लोगो को कई सारी समस्या सामने आने लगती हैं। जिसमें सबसे बड़ी समस्या कमाई व पैसा होता हैं, जिसमें खर्च तो बढ़ता हैं पर बिजनेस से कुछ खास कमाई नहीं होती हैं। ऐसा आपके साथ न हो और आप साल के 12 महीने बिजनेस कर सके एवं अच्छा खासा पैसा व मुनाफा कमा सके।

इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए इन बिजनेस में से कोई भी एक व्यवसाय कर सकते हैं। यह Small Business Ideas In Hindi मुख्य रूप से छोटे व्यापारी व सामान्य लोगो को ध्यान में रख कर बताए जा रहें हैं।

तो चलिए जान लेते हैं 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा हैं, कौन सा काम में सबसे ज्यादा पैसा है आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए एवं गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा हैं Business Karne Ka Tarika हिंदी में विस्तार से।

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

#1. किराना दुकान (Grocery Shop)

अगर आप कम पैसा इन्वेस्ट करके ऐसा कोई व्यवसाय करना चाहते हैं जो साल के 12 महीने चले तो नए व छोटे सामान्य व्यापारी के लिए इसका सबसे अच्छा विकल्प किराना स्टोर (Grocery Shop) हैं। यह व्यवसाय सालों साल चलने वाला व्यवसाय हैं।

12 महीने चलने वाला बिजनेस

यह एक ऐसा बिजनेस हैं की अगर आपकी दुकान अच्छे लोकेशन पर हैं और आप वहां के लोगो की खाने पीने या सारी मूलभूत जरुरत की चीज़ो को पूरा करते हैं तो यह व्यवसाय कई पीढ़ियों तक पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहेगी और अच्छा खासा मुनाफा भी होगा।

इसमें आपको ज्यादा मेहनत व दिमाग भी नहीं लगाना पढ़ता और अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता हैं किराना स्टोर खोल कर। यह गांव में चलने वाला बेस्ट बिजनेस में से एक हैं साथ ही शहरो में भी खूब चलता हैं। यह Evergreen All Time Best Businesses में से एक हैं, जिसका आप धीरे – धीरे विस्तार भी कर सकते हैं।

इंसान अपनी दैनिक अवश्यकताओ की चीज़ों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से अपने आस – पास के किराना स्टोर पर ही निर्भर रहता हैं। खास तौर पर खाने – पीने की चीज़े एवं दैनिक जीवन में उपयोग करने वाली वस्तुएं पर।

लागत –  50,000 से 2,00,000 रूपए

कमाई – 30,000 से 60,000 रूपए प्रति महीना

#2. दूध उत्पादन (गाय पालन)

12 महीने चलने वाला बिजनेस में यह भी सबसे महत्त्वपूर्ण माना जाता हैं क्योंकि इस व्यवसाय को करने में लागत कम होती हैं और कमाई ज्यादा होती हैं। दूध की मांग बहुत ज्यादा और हर दिन होती हैं और इसकी मार्केट वैल्यू भी अच्छी खासी हैं। अच्छे क्वॉलिटी की ताज़ा दूध हाथो हाथ बिकती हैं।

12 महीने चलने वाला बिजनेस

 गाय पालन इच्छुक व्यक्ति को सरकार तरफ से वित्तीय सहायता कम ब्याज पर लोन भी दिया जाता हैं। अगर आप इस बिजनेस को 6 माह भी अच्छे से करते हैं और आपके गाय के दूध की क्वॉलिटी अच्छी हैं तो आप इस व्यवसाय में बहुत जल्दी सफल हो जायेंगे।

आपको छोटे – बड़े होटल व रेस्टोरेंट से आपको दूध के आर्डर भी मिलने शुरू हो जायेंगे। क्योंकि अच्छे और बड़े होटल व रेस्टोरेंट में अकसर अच्छी क्वॉलिटी और ताज़े दूध की मांग ज्यादा होती हैं। बाद में आप ऐसे और भी बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं।

अगर आप चाहते हो की ज्यादा दिमाग न लगाना पढ़े तो उसके लिए दूध उत्पादन या कहे गाय पालन व्यवसाय का एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं। गांव हो या शहर सभी जगह दूध की मांग हैं क्योंकि दूध सिर्फ पीने के लिए नहीं बल्कि कई अन्य तरह से उपयोगी हैं। जैसे दही, पनीर, चीज, और कई तरह के मिठाई बनाने में उपयोगी होता हैं। आप चाहें तो दूध को घर – घर जाकर भी आसानी से बेच सकते हैं।

लागत –  यह इस बात पर निर्भर करता हैं की गाय की नस्ल कौन सी हैं और गाय की संख्या क्या हैं, एक अच्छी दूध देने वाली गाय की कीमत 30,000 से 60,000 रूपए तक होती हैं।

कमाई – इस व्यवसाय में कमाई गाय की नस्ल और गाय की संख्या पर निर्भर हैं जर्सी गाय एक दिन में 15 से 20 लीटर दूध देती हैं वही गिर गाय एक दिन में 50 से 80 लीटर दूध देती हैं।

#3. कपड़ा दुकान (Clothing Shop)

कपड़ा दुकान एक ऐसा व्यवसाय हैं जो गांव और शहर दोनों जगहों में साल भर चलता हैं। त्योहारों और खास अवसरों में तो कपड़ो की बिक्री में बहुत बढ़ोतरी होती हैं। मौसम के अनुरूप कपड़ो की विभिन्नता लोगो को कपड़ो की दुकान की ओर और भी आकर्षित करता हैं जिससे मुनाफा भी 2 से 3 गुना तक बढ़ जाता हैं।

12 महीने चलने वाला बिजनेस

आज लोगो को जीवन में अच्छा खाना और अच्छा कपड़े पहनना बहुत पसंद हैं, यह लोगो को खुशी देता हैं उन्हें अच्छा महसूस कराता हैं। आज कल लोग भी अच्छा दिखने के लिए तरह – तरह के कपड़े पहनने के बहुत शौक़ीन होते हैं। साथ ही कपड़ा लोगो को मूलभूत जरूरत भी हैं सामान्य दिनों से लेकर त्यौहारो तक कपड़ो की जरुरत पड़ती ही हैं।

ऐसे में कपड़ा दुकान खोलना Kapde Ka Business हमेसा से ही फ़ायदे का सौदा रहा हैं और एक अच्छा बिजनेस भी। आपको बस यह करना हैं की किसी भी पॉश इलाके या मार्केट एरिया में आपको एक अच्छा ख़ासा कपड़े की दुकान खोलने की जरुरत हैं। जहां सभी प्रकार के कपड़े मिलते हो इसमें शुरुवात में आपको कुछ इन्वेस्टमेंट जरूर करना होगा।

लागत –  1 लाख से 3 लाख रूपए

कमाई – प्रति कपड़ा 10 से 20 प्रतिशत का मुनाफ़ा (यह भी निर्भर करता हैं की आप कितने में खरीद रहें हैं और कितने में बेच रहे हैं)

#4. पोल्ट्री फॉर्म (Poultry Farm)

पोल्ट्री फॉर्म अर्थात मुर्गी पालन आज के दौर में कम लागत पर शुरू करने और अधिक मुनाफ़ा वाला बिजनेस में से एक हैं। भारत जैसे देशो में नॉन वेज फ़ूड की जब भी बात आती हैं तो अधिकांश लोग चिकन और अंडा ही खाना पसंद करते हैं।

Poultry Farm

भारत के छोटे से गांव से लेकर बड़े शहरो तक चिकन और अंडे खाने वालो की संख्या बहुत ज्यादा हैं। ऐसे में इसकी खपत भी बहुत ज्यादा होती हैं और यह बहुत जल्दी बिकने वाला होता हैं। ऐसे में अगर आप पोल्ट्री फॉर्म बिजनेस में उतरते है तो इससे आपको चार गुना मुनाफा होने की पूरी संभावना हैं जिसमें आप चिकन और अंडे दोनों का व्यापार कर सकते हैं।

आज भारत सरकार द्वारा भी मुर्गीपालन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं और प्रशिक्षण कार्य चलाए जा रहें हैं। मुर्गीपालन इच्छुक व्यक्ति को सरकार तरफ से वित्तीय सहायता व प्रशिक्षण भी दिया जाता हैं जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।

लागत –  50,000 से 1,50,000 रूपए

कमाई – 30,000 से 60,000 रूपए प्रति महीना (यह मुर्गियों की नस्ल, इनकी संख्या एवं अंडे देने की क्षमता पर भी निर्भर करता हैं)

#5. मछली पालन (Fish Farming)

मछली की मांग आज भारत सहित पुरे विश्व में हैं जो साल के बारह महीने बिकने वाला फ़ूड होता हैं। मछली पालन की अच्छी बात यह भी हैं की इसे कम बजट में भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय में आपको 2 गुना मुनाफ़ा होने की पूरी संभावना हैं, इसे आप छोटे से टैंक से लेकर छोटे से कृतिम बाड़े, पौंड, या तालाब में मछली पालन का काम कर सकते हैं।

Fish Farming

मछली पालन ऐसा बिजनेस हैं जो उन लोगो के लिए खास तौर पर गांव या शहरो में रहने वाले कम पढ़े लिखे नौजवानों के लिए रोजगार भी उपलब्ध कराता हैं। इसे देखते ही सरकार ने लोगो को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

मछली पालन के इच्छुक उम्मीदवार को प्रशिक्षण देने के साथ ही कम ब्याज पर लोन भी उपलब्ध कराती हैं। मछली पालन थोड़ा हट कर और दिलचस्प हैं अगर आप इसे पूरी गंभीरता के साथ करते हैं तो कुछ ही सालों में करोड़ो रूपए तक भी कमा सकते हो।

लागत –  60,000 से 3,00,000 रूपए प्रति एकड़ वार्षिक

कमाई – 1 एकड़ के तालाब से 5 से 8 लाख रूपए वार्षिक कमा सकते हैं।

#6. गिफ्ट शॉप (Gift Shop)

Gift Shop एक ऐसा बिजनेस विकल्प है जहां से आप साल के 12 महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आपका गिफ्ट शॉप एक अच्छी लोकेशन पर तो फिर आपका बिजनेस खूब चलने की पूरी संभावना हैं।

Gift Shop

अगर आप ऐसा कोई बिज़नेस करना चाहते हैं जिसमें आपके ख़रीदे गए उत्पाद के ख़राब होने या एक्सपायरी डेट ख़तम होने का टेंशन न हो और आप आपके सभी प्रोडक्ट को बेच सके तो उसके लिए गिफ्ट शॉप आपके लिए बेस्ट बिजनेस साबित होगा।

किसी का बर्थडे हो या शादी, त्यौहार हो या फिर हो कोई शुभ अवसर सभी अपने खास को कुछ न कुछ स्पेशल गिफ्ट देना जरूर पसंद करते हैं। ऐसे में लोगो की तलाश अक्सर ऐसे गिफ्ट शॉप की होती हैं जहां सभी के लिए सभी तरह के गिफ्ट आइटम्स आसानी से मिल जाए।

लागत –  1 लाख से 3 लाख रूपए वार्षिक

कमाई – 25 से 40 प्रतिशत प्रॉफिट मार्जिन

#7. ब्यूटी पार्लर एंड स्पा (Beauty Parlor &  Spa)

यह कम लागत पर घर पर ही या बाहर  कहीं शुरू किया जाने वाला सबसे आसान बिजनेस हैं। आपको बस ब्यूटी पार्लर का कहीं से कोर्स करना हैं ट्रेनिंग लेना फिर आप इसे अपने घर पर या बाहर कहीं ब्यूटी पार्लर एंड स्पा शुरू कर सकते हैं।

महिला हो या लड़कियां सभी को मेकअप करना बहुत अच्छा लगता हैं। जब बात चेहरे और बालो की देखभाल की आती हैं तो सभी महिलाएं व लड़कियाँ ब्यूटी पार्लर एवं स्पा की तरफ जाती हैं। महिला हो या कोई भी लड़की दोनों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस विकल्प हैं।

Beauty Parlor

इसकी अच्छी बात यह हैं की इसमें किसी प्रकार की क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं पड़ती बस आपको ट्रेनिंग लेनी होती हैं। आप अपने घर से इस प्रोफेशनल बिजनेस की शुरुवात कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

लड़के भी इस बिजनेस को आसानी से चला सकते हैं, अगर आपको ब्यूटी पार्लर से जुड़ी चीज़े आती हैं या आप इनमें दिलचस्पी रखते हो तो यह आप भी कर सकते हैं। ब्यूटी पार्लर एक ऐसी जगह है जहाँ लड़कियाँ और महिलाएं सौंदर्य उपचार के लिए जाते हैं, उदाहरण के लिए अपने बाल, नाखून या मेकअप कराने के साथ साथ बॉडी मसाज, हेड मसाज आदि के लिए।

लागत –  1 से 5 लाख रूपए (अगर आप इसे घर पर ही शुरू करते हैं तो 50,000 से 1 लाख रूपए में हो जाएगा)

कमाई – यह आपके पार्लर पर आने वाले ग्राहक पर निर्भर करता हैं औसतन प्रति दिन 1000 से 5000 तक की कमाई हो सकती हैं।

#8. नमकीन नाश्ता दुकान (Snacks Shop) 

नमकीन खाने पीने की दुकान कम लागत पर शुरू किया जाने वाला और साल के 12 महीने चलने वाले बिजनेस में से एक हैं। आपने अपने आस – पास नमकीन स्नैक्स की दुकान तो देखा ही होगा, जहा आपको गरमा गरम समोसे, कचौड़िया, ढोकला, फाफड़ा, बजिया, ब्रेड पकोड़े, जलेबी, गुलाब जामुन चाय कॉफी मिलते है।

यह एक ऐसा व्यवसाय हैं जो साल के 12 महीने चलता हैं और हाथो हाथ बिकने वाला फ़ूड होता हैं। अगर आपने सही लोकेशन पर अपने नमकीन नाश्ते की दुकान खोलते हैं आपका बिजनेस आपकी उम्मीद से ज्यादा कमाई करेगा।

क्योंकि आज नमकीन नाश्ते खाने वाले बड़ी संख्या में हर जगह मौजूद हैं, चाहें वो गांव हो या शहर या फिर मैट्रो सिटीज। अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं हैं तो आप इसे छोटे फ़ूड इस्टॉल के रूप में भी इसकी शुरुवात कर सकते हैं। जिसे आप धीरे – धीरे बाद में खुद का चाय कॉफी व नमकीन की बड़ी दुकान भी खोल सकते हैं।

अगर आप अच्छा काम करते हैं और आपके फ़ूड में अच्छा टेस्ट हैं तो बाद में आपको शादी, बर्थ डे पार्टी या फंक्शन के लिए भी आर्डर आने लगेंगे।

लागत – यदि आप छोटा सा इस्टॉल लगाते हैं तो 10,000 रूपए, पर यदि आप छोटा सा दुकान खोलना चाहते हैं नमकीन नाश्ते का तो 50,000 से 2 लाख रूपए।

कमाई – औसतन प्रति दिन 2000 से 10,000 रूपए तक।

#9. मेंस सैलून (Men’s Salon)

 बिजनेस के मामले में Men’s Salon भी आज काफी प्रचलित हो रहा हैं कम लागत में एवं 12 महीने चलने वाले बेस्ट बिजनेस में से एक हैं। जिसमें आपकी दोगुनी कमाई भी होती हैं कई जगहों पर खास तौर पर बड़े शहरो व मैट्रो सिटीज में Men’s Salon में हेयर स्टायलिस के रूप में भी काम करते हैं।

Men's Salon

जिसकी वैल्यू कमाई सामान्य मेंस सैलून से कहीं ज्यादा होती हैं। आज फीमेल की तरह मेल भी अच्छा दिखना पसंद करते हैं, वे भी अपने किसी स्टाइलिस आइकॉन की तरह हेयर स्टाइल, स्टायलिस दाढ़ी रखना पसंद करते हैं।

इसके अलावा चेहरे से जुड़ी किसी प्रकार की फेसिअल, ब्लीचिंग, हेयर कलरिंग, स्टीम की लिए मेंस सैलून जाना उनकी जरुरत होती हैं। इसके अलावा हेड मसाज व बॉडी मसाज की सुविधा भी कई सारे मेंस सैलून्स में होती हैं जिससे आप एक्स्ट्रा पैसे भी कमा सकते हैं।

हेयर सैलून आप कम बजट में भी शुरू करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, यह गांव व शहर दोनों में बहुत चलता हैं।

लागत – अगर जगह आपकी खुद की हैं तो 50,000 से 1 लाख रूपए तक, पर यदि आप किराए लें रहे हैं 1 लाख से 2 लाख रूपए तक।

कमाई – 1000 से 5000 रूपए प्रति दिन जैसे – जैसे आप अपने मेंस सैलून को अच्छा सुविधा संपन्न बड़ा करते हैं स्टाफ रखते है आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी।

#10. टेंट हाउस बिजनेस (Tent House Business)

यदि आप ऐसे किसी बिजनेस की तलाश कर रहे जिसमें आपको वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना पड़े और उस वन टाइम इन्वेस्टमेंट 8 से 10 साल तक अच्छी कमाई हो तो इसका सबसे अच्छा और आसान विकल्प Tent House Business हैं।

आपने भी अपने जीवन में टेंट हाउस नाम तब जुरूर सुना होगा जब आपके घर परिवार में किसी प्रकार की शादी, समारोह, जन्म दिन की पार्टी या कोई फंक्शन हो।

दरसअल Tent House Business एक ऐसा बिज़नेस होता हैं जो लोगो को शादी समारोह, जन्म दिन की पार्टी, कोई व्यक्तिग पार्टी या कोई फंक्शन हो तब टेंट, टेंट लगाने का सारा सामान, टेबल, कुर्सी, खाना बनाने के सभी बर्तन प्लेट्स, चम्मच, गिलास, रजाई – गद्दे, टेबल पंखे आदि किराए पर देता हैं और बदले में वह अच्छी खासी कमाई करता हैं बिना किसी मेहनत के।

इसकी सबसे अच्छी बात यह हैं इसमें आपको केवल एक बार टेंट हाउस का सामान खरीदना पड़ता हैं। जो कम से कम 8 से 10 साल तक आराम से चल जाता हैं, इस बिज़नेस के शुरुवात में आपको सारा सामान खरीदने होंगे।  और उस सारे सामान को अच्छे से रखने के लिए एक शॉप की जरुरत पड़ेगा जिसका खर्च 2 लाख से 5 लाख रूपए तक हो सकता हैं।

#11. यूट्यूब रिएक्शन वीडियो चैनल 

यूट्यूब भी एक ऐसा बिजनेस हैं जिससे आप साल के 12 महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं वो भी बहुत कम लागत में। आपने यूट्यूब के द्वारा पैसा कमाने की बात तो कई बार सुना ही होगा, जिसे सुन कर कई लोग यूट्यूब चैनल भी बना लेते हैं।

पर कुछ महीने या साल के बाद भी वो सफल नहीं हो पाते, क्योंकि यूट्यूब में खुद की वीडियो बनाना फिर उसे एडिटिंग करना फिर उस चैनल को ग्रो कराना आसान काम नहीं होता। इसमें बहुत मेहनत और समय लग जाता हैं  कुछ लोग फिर भी सफल नहीं हो पाते।

पर यदि आप एक यूट्यूब रिएक्शन वीडियो या पब्लिक रिएक्शन वीडियो या पब्लिक ओपिनियन का यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो इसकी पूरी संभावना है की आप सफल हो जाओगे। आपको बस यह करना होगा की आपको पॉपुलर वीडियो पर रिएक्शन देना होगा या ट्रेंडिंग टॉपिक में पब्लिक से सवाल – जवाब करना होगा।

इसके अतिरिक्त और भी कई Small Business Ideas हैं जो आप कर सकते हैं जो निम्न प्रकार के हैं।

  • मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय
  • अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय
  • ब्रेड बनाने के  व्यवसाय
  • मोबाइल एंड रिपेयरिंग शॉप
  • इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर
  • योगा इंट्रक्टर
  • कंसल्टिंग
  • फ्रीलांसिंग
  • वेबसाइट डेवेलपर, ग्राफिक्स डिज़ाइनर
  • कंटेंट राइटर
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • Seo Consultant
  • वीडियो एडिटर
  • वीडियोग्राफर
  • फोटोग्राफर
  • पॉडकास्टर
  • डांस टीचर
  • सिंगिंग टीचर

बिजनेस शुरू करने के लिए कितना खर्च लगेगा 

यदि आप सोच रहें हैं की किसी एक बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना खर्च लगेगा, कितने पैसो की जरुरत पड़ेगा। तो हम बता दें की बिजनेस में होने वाले खर्च इस बात पर निर्भर करता हैं की आप कौन सा बिजनेस कर रहें हैं।

साथ ही इस बात का भी फर्क पड़ता हैं की आप अपने बिजनेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहते हैं। अर्थात छोटे स्तर से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या सीधा बड़े स्तर पर। अगर आप छोटे स्तर से अपने व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आपको कम से कम 50,000 से लेकर 5,00,000 रूपए तक लग सकते हैं।

पर यदि आप अपने 12 महीने चलने वाले बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, आपको 10 लाख से 20 लाख रुपए तक भी लग सकता हैं। जो इस बात पर निर्भर करता है आप कौन सा बिज़नेस कर रहे हैं बिजनेस की लोकेशन क्या हैं मार्केट में उसकी मांग क्या हैं और उस बिज़नेस की वैल्यू क्या हैं आदि।

Business Tips In Hindi

  1. बिजनेस कोई भी करें पूरी लगन एवं समर्पण के साथ करें।

  2. ऐसे बिजनेस को ज्यादा महत्त्व दें जो आप हमेशा करना चाहते थे।

  3. बिजनेस कभी पैसा देख कर न करें बल्की उस बिजनेस को करें जिसके बारे में आपको ज्यादा अच्छी समझ हो।

  4. कोशिश करें की बिजनेस में किसी फॅमिली मेंबर के जगह प्रोफेशनल लोगो को रखें जिनको आपके बिजनेस की ज्यादा अच्छी समझ हो जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करें।

  5. बिजनेस हमेशा आर्गनाइज्ड एवं क्रमबद्ध तरीके करें बिजनेस में कभी शार्ट कट न अपनाएं।

  6. सभी चीज़ो का पूरा रिकॉर्ड रखें।

  7. बिजनेस बेहतर करने के लिए क्रिएटिव आइडियाज को शामिल करें।

  8. अपने बिजनेस में निंरतरता बनाए रखें और 100 % Customer Satisfaction को फॉलो करें।

निष्कर्ष

आप बिज़नेस में उतरने से पहले यह जरूर सोच लें की आपको करना क्या हैं आपको किस बिजनेस क्षेत्र की  ज्यादा समझ हैं। तभी आपको अपने बिज़नेस में सफलता हासिल होगी और आप एक कामयाब इंसान बनेंगे।

इस तरह इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की 12 महीने चलने वाला बिजनेस, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे Comments में जरूर बताये।

साथ ही आप कौन सा काम में सबसे ज्यादा पैसा है आपको कौन बिज़नेस करना चाहिए एवं गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा हैं Business Karne Ka Tarika, Business Tips In Hindi को अपने Friends और Social Media में भी Share जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे Facebook या  इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!