ITI Kya Hai ITI Course Details in Hindi Ki Puri Jankari

ITI Kya Hai ITI Course Details in Hindi

ITI Kya Hai, ITI Course Details in Hindi आज हम जानेंगे की आईटीआई क्या होता हैं ! आज देश में कई स्टूडेंट्स आईटीआई कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं। 12th Ke Baad अधिकांश स्टूडेंट्स ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जो उन्हें किसी तरह सरकारी नौकरी प्राप्त करने में मदद कर सके।

ITI उन्हीं कोर्सो में से एक हैं इस iti Courses के द्वारा आपको Government Job हासिल करने में आसानी होगा। इसके साथ ही साथ आपके पास Private Job के भी कई सारे विकल्प खुल जाते हैं।

ITI Kya Hai ITI Course Details in Hindi 

जिसे आप 8th, 10th और 12th के बाद कर सकते हैं। इस iti Courses  का महत्त्व दूसरे अन्य कोर्सो से ज्यादा होता हैं, जिससे आपके जॉब मिलने की संभावना भी ज्यादा होता हैं।

तो चलिए जानते हैं ITI Kya Hai, ITI Full Form, 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स (Courses After 8th, 10th,12th ) ITI Full Information in Hindi, ITI Kaise Kare विस्तार से हिंदी में।

आईटीआई क्या हैं (What Is iti In Hindi)

ITI का Full Form In English “Industrial Training Institute ” होता हैं। इसी तरह आईटीआई का फूल फॉर्म इन हिन्दी “आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान” होता हैं। यह ITI कोर्स Directorate General Of Employment And ट्रेनिंग के अंतरगर्त होता हैं।

आईटीआई एक डिप्लोमा कोर्स हैं जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थीओ को विभिन्न तकनीक शिक्षा का ट्रेनिंग देना हैं। जिसमें सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज पर फोकस किया जाता हैं।

जिससे आईटीआई कोर्स करके सभी विद्यार्थियों सरकारी या प्राइवेट संस्था में रोजगार प्राप्त कर सके। आईटीआई में कई सारे कोर्स कराये जाते हैं जिसे ट्रेड कहा जाता हैं, विद्यार्थी अपनी पसंद के ट्रेड चुनने के लिए स्वतंत्र होते हैं।

कम समय में रोजगार प्राप्त करने और खुद को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के लिए यह भारत का सबसे भरोसेमंद कोर्स में से एक हैं। जिसमें हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

ITI Course Details in Hindi 

आईटीआई में एडमिशन के लिए क्वॉलिफिकेशन 

आईटीआई में एडमीशन ट्रेड के आधार पर होता हैं किसी ट्रेड में कम से कम 8th पास होना अनिवार्य होता हैं तो किसी ट्रेड में 12th पास वाले ही एडमीशन लें सकते हैं। पर अगर आप ITI Engineering Trades वाला कोर्स करना चाहते हो आपका 12th साइंस या मैथमेटिक्स विषय से पास किया होना जरुरी हैं।

आईटीआई आयु सिमा (Age Limits For ITI)

आईटीआई कोर्स करने के लिए आपकी आयु कम से कम 14 वर्ष होना जरुरी हैं, वही अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग और विकलांग विद्यार्थी को आयु में विशेष छूट दिया गया हैं जो 5 वर्ष से 10 वर्ष का होता हैं।

ITI Course List/ Trades 

2 वर्षीय इंजीनियरिंग ट्रेड्स 

  • ड्राउटमैन सिविल
  • ड्राउटमेंस मैकेनिकल
  • इलेक्ट्रीशियन
  • रेडियो और टीवी मैकेनिकल
  • मोटर वेहिकल मैकेनिकल
  • इंस्ट्रूमेंट्स मैकेनिकल
  • सर्वेयर
  • रेफ्रिजेटर और एयर कंडीशन मैकेनिकल

 2 वर्षीय इंजीनियरिंग ट्रेड्स नॉन साइंस सब्जेक्ट 

  • फिटर
  • जनरल पेंटर
  • वायरमैन
  • टर्नर
  • मशीनिस्ट

1 वर्षीय इंजीनियरिंग ट्रेड्स 

  • कारपेंटर
  • डीज़ल मैकेनिक
  • ट्रैक्टर मैकेनिक
  • प्लम्बर
  • वेल्डर
  • स्टील मेटल वर्कर
  • स्टील फैब्रिकेशन
  • स्कूटर और ऑटो साइकिल रिपेयर
  • इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग
  • कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग

1  वर्षीय नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स 

  • बेकर एंड कॉन्फेक्शनरी
  • स्टेनो हिन्दी
  • स्टेनो इंग्लिश
  • हेयर एंड स्किन केयर
  • डेस्कटॉप पब्लिसिंग ऑपरेटर
  • क्राफ्टमैन फूड प्रोडक्शन
  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग एसिस्टेंट (COPA)
  • ड्रेस डिजाइनिंग
  • ड्रेस मेकिंग
  • डिजिटल फोटोग्राफी
  • फैशन टेक्नोलॉजी
  • हॉस्पिटल हाउस कीपिंग
  • ऑफिस असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर
  • टेक्सटाइल डिजाइनिंग

 6 महीने का नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स 

  • फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • टूरिस्ट गाइड
  • कॉर्पोरेट हाउस कीपिंग
  • इवेंट मैनेजमेन्ट असिस्टेंट
  • कॉल सेंटर असिस्टेंट

ITI Course Fees 

बहुत से स्टूडेंट्स यह जानना चाहते होंगे की आईटीआई की कोर्स फीस कितनी होती हैं। आईटीआई इंजीनियर ट्रेड्स की कोर्स फीस 3000 से लेकर 9000 तक होता हैं। वही आईटीआई नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स की कोर्स फीस 1000 से 7000 तक होता हैं।

वही दूसरी तरह अगर आप प्राइवेट संस्था से यह कोर्स करते हैं तो इंजीनियर ट्रेड्स की कोर्स फीस 15000 और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स की कोर्स फीस 12000 होता हैं।

इसके अलावा अगर आपके  माता – पिता से कोई भी रेल्वे कर्मचारी हैं तो 6 Months वाला कोर्स आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। यह 6 Months की फ्री कोर्स का लाभ केवल रेल्वे में कार्यरत कर्मचारी और उनके बच्चो के लिए होता हैं।

ITI Online Application Form Fees 

  • जनरल वर्ग – ₹ 250
  • आरक्षित वर्ग (ST/SC/OBC) –  ₹ 150
ITI Entrance Exam Pattern

आपको यह पता होना चाहिए की आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए क्या करना होता हैं और आईटीआई कोर्स में एडमिशन कैसे लें। आईटीआई में एडमिशन के लिए हर वर्ष अगस्त में एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होता हैं।

कुछ राज्यो में यह वर्ष में 2 बार भी आयोजन होता हैं अप्रैल और अगस्त में। एग्जाम आप हिन्दी में भी दे सकते हो या अंग्रेजी ,में अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी एक भाषा को चुन सकते हैं।

कुछ राज्यो में आईटीआई की परीक्षा ऑफलाइन होता हैं तो कुछ राज्यों में ITI Online Exam की सुविधा होता हैं। ITI Entrance Exam में 100 से 150 तक के वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं समय सीमा 3 घंटे का होता हैं।

ITI Entrance Exam में निम्न विषयो से सवाल पूछे जाते हैं 

  • Numerical Ability (Maths)
  • Logical Reasoning
  • English
  • General Knowledge
आईटीआई एडमिशन के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स 
  • 8th/ 10th /12th की मार्कशीट सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • रिजल्ट या मेरिट लिस्ट (अगर आपने इंट्रेंस एग्जाम पास किया हो तो)
आईटीआई के बाद जॉब्स (Jobs After iti Course)
 इस आईटीआई कोर्स की अच्छी बात यह हैं इस कोर्स को करने के बाद आपकी सरकारी नौकरी मिलने का प्रबल संभावना होता हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिलना निश्चित हैं।
सरकारी नौकरी आईटीआई के बाद 
  • भारतीय रेल्वे ग्रुप D पोस्ट
  • पब्लिक सेक्टर में जॉब जैसे SAIL, GAIL, BHEL आदि
  • सरकारी विभाग, मिनिस्ट्री, PWD
  • रक्षा क्षेत्र में नौकरी
आईटीआई के बाद प्राइवेट सेक्टर में जॉब  का मिलना आपके ट्रेड्स पर निर्धारित करता हैं। आपने जिस ट्रेड्स में कोर्स किया उसी से सम्बंधित क्षेत्र में आपको जॉब मिल जायेगा जैसे की।

निष्कर्ष 

इस पोस्ट के माध्यम से आज आपने जाना की ITI Kya Hai, ITI Course Details in Hindi उम्मीद करता करता हूँ की अब आपको  ITI Kya Hai के बारे में सभी जानकारी मिल गया होगा।

हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी  ITI Kya Hai, ITI Course Details in Hindi अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

अगर आपका किसी तरह का कोई सवाल है तो आप कॉमेंट में पूछ सकते हैं। साथ ही इस जानकारी  ITI Full Information in Hindi, ITI Kaise Kare को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें। हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।
Thanks  For  Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!