Kaise Pata Kare Ki Muje CoronaVirus Hua Hai
Kaise Pata Kare Ki Muje Corona Virus Hua Hai Ki Nahi आज हम फिर से एक गंभीर संक्रामक बीमारी के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है कोरोना वायरस (कोविड -19), इस वायरस की वजह से आज दुनियाँ भर के 210 देशो में महामारी का रूप ले लिया हैं।
हालत इतने ख़राब हो गए है की आज दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 24,65 ,556 तक पहुंच गया है जिसमें से मरने वालो की संख्या करीब 1,69,255 तक पहुँच गया हैं जो की बहुत ही चिंता का विषय है और हालत दिन ब दिन ख़राब होते जा रहे हैं।
भारत की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप पिछले 15 दिनों से दोगनी रफ़्तार के साथ बढ़ रहे है। 24 मार्च को जहाँ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 492 था।
वही आज इससे पीड़ित मरीज की संख्या 17,615 तक पहुँच चूका है जिसमें मरने वालो की संख्या 559 पहुँच गया हैं। अब डर का माहौल भारत में भी बढ़ता जा रहा हैं।
हालत यह हो गया की किसी को छींक, खाँसी, भुखार आने पर ही डरे हुए है की कही उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण तो नहीं लग गया हैं पर आपको घबराना नहीं है क्योंकि कई बार सामान्य वायरल फीवर में भी ऐसे लक्षण दिखाई देते है।
इसलिए आज हम आपको बताएँगे की एक कोरोना वायरस मरीज की पहचान कैसे करें (How To Know If You Have Corona Positive) तो जानते हैं Kaise Pata Kare Ki Muje Corona Virus Hua Hai Ki Nahi Iske Suruvati Lakhsan.
कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण
हम में से कई लोगो के मन में भी यह विचार आ रहा होगा की यह वायरस इतनी तेजी से क्यों फ़ैल रहा हैं तो इसका मुख्य कारण यह की इस वायरस के शुरुवाती लक्षण देर से दिखाई देते है।
यही कारण है की इसकी जानकारी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति खुद नहीं जान पायेगा की उसे कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। डॉक्टरों का भी मानना है की इसके शुरुवाती लक्षण दिखाई देने में ही कुछ दिन का समय लग जाता हैं।
अगर इस बीच आप किसी दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं या फिर परिवार के संपर्क रहते है तो इसकी पूरी सम्भावना है की वह भी इस वायरस के चपेट में आ जायेंगे। यही कारण है की इस वायरस के शुरुवाती लक्षण न पता चलने के कारण यह वायरस दोगनी रफ़्तार से बढ़ रहा है।
इससे आप यह तो अच्छे से जान गए की भारत के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी बार – बार सोशल डिस्टटेन्सिंग अतार्थ समाजिक दूरियाँ लाने में इतना जोर क्यों दे रहे। अगर आपको भी इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है तो Social Distancing का पालन जरूर करें।
कोरोना वायरस के शुरुवाती लक्षण
1. हमने आपको ऊपर ही बता दिया है की कोरोना वायरस का सक्रमण आपको हुआ है की नहीं यह जानने में ही कुछ दिन का समय लग जाता है। इससे संक्रमित व्यक्ति शुरुवाती दौर में पूरी तरह स्वस्थ नज़र आ सकता हैं आपको संक्रमण हो भी जायेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।
इसकी गंभीरता को देखते हुए ही दुनिया भर के वैज्ञानिक और डॉक्टर एक ऐसे जाँच तकनीक पर काम कर रहें है। जो शुरुवात में ही इसके लक्षण को पहचान कर इसका इलाज कर सके अगर ऐसा होता हैं तो इस वायरस से बचने वालो की संख्या में चमत्कारिक रूप से बढ़ोतरी होगा जो ही मानव जाती के लिए बहुत अच्छा होगा।
2. कोरोना वायरस संक्रमण होने के कुछ दिन के बाद से ही आपके शरीर का तापमान बढ़ने लगेगा शुरुवात में तो आपको हल्का भुखार लगना शुरू हो जायेगा जो वक़्त के साथ बढ़ता ही जायेगा।
3. इसके बाद आपको धीरे – धीरे सूखी खॉंसी आना शुरू हो आयेगा जो आपको परेशान करेगा आपको बैचनी भी होने लगेगा यह खाँसी सामान्य खाँसी से थोड़ा अलग सा लगेगा जिसे आप भी महसूस करने लगोगे।
4. जैसे – जैसे समय बीतता जायेगा आपको साँस लेने में भी दिक्कत होने लगेगा जो आपको बहुत परेशान कर सकता है अगर समय रहते इलाज न कराया जाये, साथ ही आपको कमजोरी महसूस होने लगेगा।
5.कोरोना वायरस संक्रमण होने पर आपके गले में खराश, दर्द , नाक का बहना, सर में दर्द आदि जैसे सामान्य लक्षण भी दिखाई देने लगेंगे।
6. इसके अंतिम लक्षण बड़े भयानक है यह स्थिति तब आता है जब कोई पीड़ित 2 हफ्ते से ज्यादा बिना इलाज किये हो ऐसे यह उनका बचना भी मुश्किल हो जाता हैं।
क्योंकि तब वायरस के संख्या कई गुणा बढ़ जाता है वह अपने अंतिम समय पर पहुंच जाता हैं जब पीड़ित व्यक्ति का मस्तिक से संपर्क टूटने लगता है क्योंकि इस समय वायरस पुरे शरीर पर फ़ैल कर कब्ज़ा कर लिया होता हैं।
7. शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते है शरीर पूरी तरह अचेत स्थिति में पहुंच जाता हैं जिसके कारण संक्रमित पीड़ित चलते चलते ही होश खो कर गिर पड़ते हैं या ये कहे उसके शरीर का और बाहरी दुनियाँ से संपर्क हमेशा के लिए टूट जाता है और वह मृत्यु को प्राप्त कर लेता हैं
Also Read :
- Coronavirus se kin logo ko jyada khatra aur isse kaise bache
- Meditaion benefits dimag tej karne ke best yoga
- Coronavirus se bachne ke liye immunity kaise badhaye
- Height kaise badhaye natural tariko se
निष्कर्ष
आज कोरोना वायरस पुरे विश्व के लिए घातक संक्रामक रोग बन चूका है और इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी ही है। अगर आप इस वायरस से बचने के सभी उपाय को गंभीरता से लेकर कर उसका अनुसरण करते है तो इसकी पूरी सम्भावना है आप इस वायरस से बचे रहेंगे।
साथ ही आप अपने परिवार के सभी सदस्य को भी जागरूक करते रहे ध्यान दे की बाकि सदस्य इसमें लापरवाही न कर दे ऐसे में आपकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जायेगा। साथ ही अगर आपको या आपके परिवार के इसके लक्षण दिखे तो आप तुरंत हेल्प लाइन नंबर +91-11-23978049 पर कॉल कर उन्हें सूचित करें।
कोशिश करे परिवार के कोई एक ही सदस्य जो समझदार हो केवल वह ही जरुरत की सामान के लिए बाहर निकले बेवजह से बाहर बिल्कुल भी न निकले न किसी को घर आने दे न किसी के घर जाये।
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह महत्वपूर्ण जानकारी Kaise Pata Kare Ki Muje Corona Virus Hua Hai Ki Nahi Iske Suruvati Lakhsa आपको पसंद आया होगा। और अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छा लगा हो तो नीचे कमैंट्स करके जरूर बताये।
साथ ही इस जरुरी जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार में भी शेयर जरूर करे, अगर आपका किसी भी तरह का आपका मन में कोई सवाल है तो आप कमैंट्स करके पूछ सकते है, साथ ही हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।
Thanks For Reading…