12th Commerce Ke Baad Kya Kare
12th Ke Baad Commerce Students kya kare 12th Commerce के बाद क्या करें बहुत से Students का यह आम सवाल होता है की 12th के बाद क्या करें 12th के बाद कॉमर्स Students को कौन सा कोर्स करना चाहिए जिससे उनका करियर ज्यादा सफल हो सके।
पर ज्यादा जानकारी न होने या कोई सही से गाइड करने वाला न होने कारण अक्सर परेशान हो जाते है आज हम आपकी इन्ही परेशानी को दूर करने के लिए यह जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं।
इससे आप उस कोर्स को पुरे मन लगा कर पढ़ सकते हो और बहुत कुछ सीख सकते हो तो जानते है 12th Ke Baad Commerce Students kya kare में क्या करें कॉमर्स स्टूडेंट्स।
12th कॉमर्स के बाद क्या करें
वैसे तो कॉमर्स Students के लिए 12th Ke Baad Commerce में कोर्स करने के लिए कई सारे ऑप्शन होते है पर हम यहाँ आपको कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसको करने के बाद आप अपने करियर में आसानी से सफलता हासिल कर सकते हो।
#1. B.com (Bachelor Of Commerce)
12th Ke Baad Commerce Students लिए जो सबसे पहला ऑप्शन आता है वह है बी.कॉम का जो कॉमर्स के फील्ड में सबसे कॉमन कोर्स माना जाता हैं जो की 3 साल का कोर्स होता हैं। आपको हैरानी होगी की इंडिया में 55 से 65 प्रतिशत स्टूडेंट्स बी.कॉम ही करते हैं।
जिसमें आपको 11th और 12th के अकॉउंटिंग, प्रॉफिट और लॉस के बारे में विस्तार पूर्वक उसके आगे की पढ़ाई होती है जो अकॉउंटिंग, बैंकिग और टेली जैसे वर्क का बेसिक पर बहुत महत्त्वपूर्ण आधार होता हैं जो इन फील्ड में जाने वालो लिए अच्छा ऑप्शन हैं।
साथ ही साथ बी.कॉम करने वाले सारे स्टूडेंटस 6 महीने का टेली कोर्स या फिर एक साल का DCA (Diploma In Computer Application) का कोर्स जरूर से करना चाहिए। इससे आपके करियर को बहुत फायदा होगा अगर आप और पढ़ना चाहते तो आप एम. कॉम भी कर सकते हैं जो की 2 साल का कोर्स होता हैं।
B.Com Course Fees
B.Com की फीस अलग – अलग कॉलेज में अलग – अलग हो सकती है यह शहर पर भी डिपेंड करता हैं अगर आप सरकारी कॉलेज से करते है तो इसकी फीस 6000 से 20000 तक हो सकती है। वही अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसकी फीस 15,000 से 50,000 तक हो सकती हैं
बी.कॉम के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (jobs after b.com)
1. अगर आपको कोई प्रोफेसनल कोर्स नहीं करना है आपको बस ग्रेजुएट होना है तो आप यह कोर्स जरूर करें क्योंकि इसमें फीस बहुत ही कम होते हैं साथ ही आप इसे आप रेगुलर या प्राइवेट भी कर सकते हैं।
4. बी.कॉम या एम .कॉम करने के बाद अगर आप प्राइवेट सेक्टर में आसानी से जॉब कर सकते है इसमें आप आसानी से 2 से 4 लाख की वार्षिक आय प्राप्त कर सकते है।
#2. B.B.I (Bachelor Of Banking and Insurance)
12th पास करने वाले स्टूडेंट्स अगर कोई प्रोफेसनल कोर्स करना चाहते है जो अपना Career Banking and Insurance फील्ड में बनाना चाहते है तो उन स्टूडेंट्स के लिए B.B.I एक अच्छा कोर्स है।
इस कोर्स में आपको Banking, Banking Law, Insurance Law, Insurance Risk, और Insurance Regulation इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता हैं, जिससे आप इन फील्ड में अपना करियर बना सकते हो यह 3 साल का कोर्स है जिसे आप गवर्नमेंट या प्राइवेट कोई भी कॉलेज से कर सकते हैं।
BBI Course Fees
B.B.I की फीस अलग – अलग कॉलेज में अलग अलग हो सकती है यह शहर पर भी डिपेंड करता हैं इसकी फीस 21,000 से लेकर 5,00,000 तक हो सकती हैं।
B.B.I के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (jobs after BBI)
1. BBI करने के बाद बैंकिंग और इंसोरेंस से सम्बंधित जॉब के लिए अप्लाई कर सकते जिसमें आपको दूसरे के तुलना में ज्यादा सम्भावना होती है जॉब हासिल करने में।
2. B.B.I करने के बाद आप असिस्टेंट अकाउंटेंट, Financial Advisors, Security Analyst, Insurance Agent, Internal Auditor, Sales Manager, Loan Officers इत्यादि जैसे पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
3. B.B.I कोर्स के बाद ऊपर बताये गए जॉब अगर आप करते हो तो आपको मिनिमम 25,000 से लेकर 80,000 तक की मासिक सैलरी मिल जाएगी।
#3. C.A (Chartered Accountant)
कॉमर्स करने वाले स्टूडेंट्स में अधिकांश C.A बनने का सपना जरूर देखते हैं क्योंकि कॉमर्स के फील्ड में C.A एक बहुत बड़ा नाम हैं जो बहुत ही रेस्पेक्टिव पोस्ट माना जाता हैं, जिनसे आपको इज़्ज़त मान सम्मान के साथ एक अच्छा सैलरी भी मिलता हैं जो हर एक स्टूडेंट्स की ख्वाहिश होती है।
पर इस कोर्स में बहुत कम लोग ही सफल हो पाते हैं क्योंकि C.A का कोर्स बहुत मुश्किल माना जाता हैं, क्योंकि यह काफी उच्च स्तरीय परीक्षा के क्षेणी को पास करने के बाद ही C.A बना जा सकता हैं जिसे कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट कहा जाता हैं।
पर अगर आपको यह कोर्स करना है और C.A बनने की इच्छा है तो हमारी यह सलाह है की आप 12TH के बाद से इसकी तैयारी कर दे और कोचिंग जरूर से ज्वाइन करें। बिना कोचिंग के इसे पास करना मुश्किल होगा अगर आप इसे ग्रेजुएशन के बाद करते है तो यह 3 साल का कोर्स होता है।
CA Course Fees
C.A की फीस अलग कुछ कॉलेज में अलग हो सकती है यह शहर पर भी डिपेंड करता हैं की आप कौन से सिटी से करते हैं। C.A की फॉउंडेशन कोर्स की फीस 10000 होती है वही इंटरमीडिएट कोर्स की फीस 33000 तक होती है और फाइनल कोर्स 40000 या उससे ऊपर तक हो सकती हैं
C.A करने के जॉब एवं करियर ऑप्शन (jobs after CA)
1. C.A करने के बाद आसानी से किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट में एक C.A के रूप में काम कर सकते है जो की बहुत बड़ा पद होता हैं।
2. C.A करने के बाद आप किसी भी नेशनल, मल्टीनेशनल कंपनी या कॉर्पोरेट फील्ड में एक चार्टर्ड अकॉउंटेंट के रूप में काम कर सकते हैं। अगर आप अनुभवी है इस क्षेत्र में तो बहुत अधिक सम्भावना है की आप विदेश में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
3. एक अनुभवी चार्टर्ड अकॉउंटेंट 7 लाख से 30 लाख वार्षिक पैकेज होता हैं वही विदेश में जॉब करते है तो आपकी वार्षिक आय 15 लाख से 75 लाख तक की होती हैं।
4. C.A करने के बाद आप फाइनेंस मेनेजर, अकॉउंट मेनेजर, फाइनेंसियल बिजनेस एनालिस्ट, चेयरमैन, फाइनेंस डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर आदि जैसे महत्वपूर्ण पद पर काम कर सकते हैं।
#4. B.B.A (Bachelor of Business Administration)
हाल के दिनों में B.B.A कोर्स का चलन बहुत ज्यादा बड़ा हैं यह कोर्स उन सभी स्टूडेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो बिज़नेस से सम्बंधित फील्ड में जाना चाहते हैं। इस कोर्स में आपको बिज़नेस मैनेजमेन्ट्स, कमुनिकशन स्किल और एंटरप्रेन्योर के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता हैं यह 3 साल का कोर्स होता है।
जिसके बाद आप बिज़नेस की बारीकियों को अच्छे से समझने लगोगे आप चाहे तो B.B.A के बाद M.B.A का कोर्स भी कर सकते हैं जिसके बाद आपको देश सहित विदेश में भी जॉब के कई अवसर मिल जायेंगे।
BBA Course Fees
B.B.A की फीस अलग अलग कॉलेज में अलग अलग हो सकती है यह शहर पर भी डिपेंड करता हैं अगर आप सरकारी कॉलेज से करते है तो इसकी फीस 50000 शुरुवाती फीस हैं, वही अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसकी फीस 1,00,000 से 6,00,000 तक वार्षिक फीस हो सकती हैं।
BBA के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (jobs after BBA)
1. B.B.A करने के बाद आपके पास जॉब के कई ऑप्शन मिल जाते है जैसे की फाइनेंस मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, फाइनेंस एनालिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट, H.R Manger आदि जैसे पदों में कार्यरत हो सकते हो.
2. B.B.A करने बाद अगर आप जॉब नहीं भी करना चाहते है आप खुद का ही एक बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं जो आपके बिज़नेस को मैनेज करने में आपको आसान बना देगा और आप एक सफल बिज़नेसमैन सकते हो.
3. अगर आप M.B.A करते हैं तो आप चाहे तो विदेश में भी जॉब के लिए अप्लाई आकर सकते है अगर आप अनुभवी है तो आपके ज्यादा चांस है की आप विदेश में भी जॉब हासिल कर सकते हो।
4. B.B.A करने के बाद सैलरी आपके पोस्ट के अनुसार कम से कम 3 लाख से लेकर 10 लाख वार्षिक आय हो सकती हैं वही विदेशो में इसकी सैलरी दोगनी हो जाती है।
#5. B.M.S (Bachelor of Managment Studies)
Commerce Students के लिए B.M.S भी एक बहुत अच्छा कोर्स माना गया हैं जो कुछ हद तक B.B.A से मिलता जुलता हैं जिसमे स्टूडेंट्स के बिज़नेस मैनेजमेन्ट स्किल को बढ़ाने में मदद करता है।
जो आपको एक संस्था या टीम को किस प्रकार मैनेज किया जाता है उसकी बारीकियों को प्रक्टिकली सिखाया जाता हैं कई सारे प्रैक्टिकल सेमीनार किये जाते हैं। यह B.M.S का कोर्स 3 साल का होता हैं जिसके बाद आप मैनेजमेन्ट के इस फील्ड में करियर आसानी से बना सकते हैं।
क्योंकि आज छोटे से लेकर बड़े संस्था और टीम को मैनेज करने की जिम्मेदारी इन्ही के हाथ में होती है अगर आप भी B.M.S करने के इच्छुक है तो बिल्कुल करे इसमें करियर की अच्छी सम्भावना हैं।
B.M.S Course Fees
B.M.S की फीस अलग अलग कॉलेज में अलग अलग हो सकती है अगर आप सरकारी कॉलेज से करते है तो इसकी फीस 15000 से 30000 तक हो सकती है, वही अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसकी फीस 30,000 से 60,000 तक हो सकती हैं।
B.M.S के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (jobs after BMS)
1. B.M.S करने के बाद आप बैंकिंग फाइनेंस सिविल सर्विस कोई गवर्नमेंट सेक्टर में अच्छी जॉब हासिल कर सकते हो।
2. B.M.S करने के बाद HR Manager, Maketing Manager, Business Consultant, Production Manager, Finance Manager, Busness Administration Researcher, Busniness Professor इत्यादि जैसे ऊचे पदो पर जॉब हासिल कर सकते हो।
3. B.M.S करने के बाद सैलरी आपके पोस्ट के अनुसार और कंपनी के अनुसार कम से कम 3 लाख से लेकर 8 लाख वार्षिक आय हो सकती हैं।
Also Read :
#6. C.S (Company Secretary)
12th के बाद कॉमर्स Students के लिए C.S (कंपनी सचिव) भी एक अच्छा विकल्प हैं जो की ICSI (Institute Of Company Secretary Of India ) द्वारा पुरे भारत में कराया जाता हैं यह 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता हैं।
इस कोर्स को तीन भाग फाउंडेशन प्रोग्राम , एक्सिक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेसनल प्रोग्राम में बांटा गया है जिसमें आपको बिज़नेस कमुनिकशन, अर्थशास्त्र, फाइनेंसियल अकाउंटिग, बिज़नेस लॉ और मैनजमेंट के बारे में सिखाया जाता हैं।
CS Course Fees :
C.S की फीस कई कॉलेज में अलग हो सकती है फाउंडेशन प्रोग्राम की फीस 3600, एक्सिक्यूटिव प्रोग्राम की फीस 7000 और प्रोफेसनल प्रोग्राम की फीस 12000 तक हो सकती है।
C.S के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (jobs after CS)
1. C.S करने के बाद आपके पास जॉब के कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे मैनेजर, असिस्ट्मेंट मैनेजर, इन्वेस्टमेंट सेक्टर, इन्स्योरेन्स, एम्प्लॉयर को – ऑपरेटिव, हाउसिंग असोसिएशन इत्यादि।
2. B.M.S करने के बाद सैलरी आपके पोस्ट के अनुसार और कंपनी के अनुसार कम से कम 25,000 से लेकर 80,000 प्रति माह आय हो सकती हैं।
#7. B.Com Financial Market
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स इन फाइनेंसियल मार्केट एक ऐसा कोर्स है जिसके द्वारा स्टूडेंट्स फाइनेंस, स्टॉक मार्केट, इन्वेस्टमेंट, कैपिटल मार्केट, मनी मार्केट, म्यूचल फण्ड आदि जैसे विषयो के बारे में बारीकियों से सिखने का मौका मिलता हैं यह 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता हैं।
फाइनेंसियल मार्केट Course Fees :
फाइनेंसियल मार्केट की फीस कई कॉलेज में अलग हो सकती है जिसकी फीस 5000 से शुरू होती हैं।
फाइनेंसियल मार्केट के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (jobs after Financial market)
1. फाइनेंसियल मार्केट का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स Finance Officer, Finance Planner,Insurance Manager, Risk Managment, Finance Controller जैसे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो।
2. फाइनेंसियल मार्केट का कोर्स करने के बाद सैलरी आपके पोस्ट के अनुसार और कंपनी के अनुसार कम से कम 20,000 से लेकर 80,000 प्रति माह आय हो सकती हैं।
#8. I.T.I (Industrial Training Institute)
अगर आप 12th Ke Bad Commerce में ऊपर बताये गए कोर्स नहीं करना चाहता है और कुछ ऐसा कोर्स करना चाहते है जो आपको गवर्नमेंट जॉब दिलाने में ज्यादा फायदेमंद है तो आपको 12th के बाद ITI कोर्स करना फायदेमंद होगा।
जिसमें कई सारे ट्रेड होते है कोर्स होते है जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते है इसकी अच्छी बात यह की यह भारत सरकार के स्किल इंडिया के तहत कराया जाता है जिसकी वैल्यू बहुत ज्यादा होती हैं।
साथ ही आपको कोर्स करने के बाद रेलवे के अंतरगर्त एक साल का काम करने के मौका मिलता है जिससे आपकी प्रक्टिकली जानकारी बहुत अच्छा हो जाता है जो आपको गोवर्नमेंट जॉब के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब के अच्छे अवसर मिल जाते हैं।
ITI Course Fees
ITI कोर्स की फीस ट्रेड कोर्स और कोर्स अवधि जैसे 6 महीने, 1 साल और 2 साल के अनुसार अलग अलग होते हैं जिसकी फीस 1500 से शुरू होती हैं कही – कही इससे भी कम और अगर आपके फॅमिली रेलवे में है तो कई बार 6 महीने तक का कोर्स फ्री होता हैं।
ITI के बाद जॉब एवं करियर ऑप्शन (jobs after ITI)
1. ITI कोर्स करने बड़ा फायदा यह होता है की उनका Government Job लगने की संभावना दूसरे कोर्स की तुलना में ज्यादा होता है जिससे आप जल्द से जल्द एक सरकारी नौकरी हासिल कर सकते है।
2. ITI पास करने के बाद अगर आपका Government Job लगता हैं तो आपको कम से से कम 25000 से लेकर 60000 per Month तक सैलरी मिल सकता है। वही अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते है तो आपको 15000 से 40,000 की सैलरी मिलता हैं
Also Read :
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने यहाँ पर 12th कॉमर्स के बाद क्या करें क्या करें इसकी जानकारी दी हैं हम यह कहना चाहते है की कोई भी कोर्स का चुनाव आप खुद करें किसी दूसरे के कहने पर कभी न करे क्योकि पढ़ना आपको है और आप से बेहतर कोई है जनता है कि आ आप क्या कर सकते है और क्या नहीं।
ऊपर बताये गए सारे कोर्स में जॉब के अवसर हैं अगर फिर भी आपको जानने और समझने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी 12th Ke Baad Commerce Students Kya Kare अच्छा लगा होगा आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
अगर आपको मुझसे किसी भी तरह का सवाल करना है तो आप बिना संकोच के हमारे फेसबुक पर जुड़ कर हमसे सवाल कर सकते हैं। साथ ही इस जानकारी 12th Ke Baad Commerce Students Kya Kare को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like भी कर सकते हैं।
Thanks For Reading…..