Fashion Designer Kya Hota Hai Kaise Bane

Fashion Designer Kya Hota Hai 

Fashion Designer/Designing Kya Hota Hai Kaise Bane, Fashion Designer Course Kya Hota Hai, Fashion Designer Course Fees ! आज हम बात करेंगे Fashion Designer Course Kya hai हैं आपने भी अपने लाइफ में इस शब्द को कई बार सुना ही होगा। काश तौर पर हिंदी फिल्मों में क्योंकि फ़िल्मी दुनियाँ का फैशन से बहुत गहरा संबंध होता हैं।

आज की युवा पीढ़ी पहले से ज्यादा फैशनेबल हो चुकी हैं चाहें वो छोटा बच्चा हो या युवा लड़की या लड़का। आज सभी स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद करते हैं, यह सारे स्टाइलिश कपड़े डिज़ाइन करने का काम एक Fashion Designer का ही होता हैं।

अगर आपमें भी ऐसे फैशनेबल कपड़े डिज़ाइन करने का टैलेंट हैं। या फिर आप Fashion Designing में करियर बनाना चाहते हैं, तो हमारी यह जानकरी आपकी बहुत मदद करेगा। हमारे आस पास कई ऐसे लोग होते हैं जिनमें इस प्रकार का क्रिएटिव डिज़ाइन का टैलेंट होता हैं।

पर जरुरी जानकरी न होने की वजह कई स्टूडेंट्स Fashion Designing Course के बारे नहीं जानते हैं। जिससे वे अपने टैलेंट को आगे नहीं बड़ा पता पाते हैं और मजबूरन कोई दूसरा काम करते हैं।

ऐसा आपके साथ न हो और आप अपने सपने पुरे करें इसके लिए आपको इस Fashion Designing Course Kya hota Hai, Fashion Designer Kya hota Hai इसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य होना चाहिए।

तो चलिए जानते हैं Fashion Designing Course Details In Hindi, फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए क्या करना पड़ता हैं। फैशन डिज़ाइनर कैसे बने फैशन डिज़ाइनर कैसे बन सकते हैं।

 फैशन डिजाइनिंग क्या हैं (What is Fashion Designing In Hindi)

फैशन डिजाइनिंग उसे कहा जाता हैं जिसमें कपड़ो को विभिन्य प्रकार से नए आकर्षित डिज़ाइन में बनाया जाता हैं। जो लोगो के पहनने के लिए बाजार में उपलब्ध कराया जाता हैं। इसके लिए एक विशेष कोर्स करना होता हैं जिसे Fashion Designing Course कहा जाता हैं।

Fashion Designing Course 3 से 4 साल का अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता हैं, जिसे 12th के बाद किसी भी विषय के छात्र कर सकते हैं। यह कोर्स समय के साथ बहुत तेज़ी से बढ़ रहा हैं जिसे आप खुद भी देख सकते हैं।

आज छोटे बच्चो से लेकर युवा और बुजुर्ग के लिए भी हर साल अलग – अलग तरह के स्टाइलिश कपड़े देखने को मिल जाते हैं। जो सभी उम्र के लोगो को पसंद आता हैं यह सभी फैशन डिजाइनिंग के अंतरगर्त ही आता हैं।

फैशन डिज़ाइनर क्या हैं (What Is Fashion Designer In Hindi) 

जिस प्रकार कपड़ो को डिज़ाइन करने की कला को फैशन डिजाइनिंग कहा जाता हैं। ठीक उसी प्रकार कपड़ो को डिज़ाइन करने वालो को फैशन डिज़ाइनर कहा जाता हैं। जिसका कार्य नए कपड़ो की रूप रेखा तैयार करना होता हैं।

इसे इस प्रकार समझ सकते हैं जिस प्रकार बाइक या कार को डिज़ाइन करने वाला अलग होता हैं। पर बाइक या कार को बनाने वाले इंजीनियर और वर्कर अलग होता हैं।

उसी प्रकार फैशन डिज़ाइनर का काम कपड़ो को डिज़ाइन करना होता हैं बाकि काम दर्जी का होता हैं जो फैशन डिज़ाइनर के देख रेख में उसके डिज़ाइन कपड़ो को बनाता हैं। हालांकि कुछ फैशन डिज़ाइनर अच्छे दर्जी भी होते हैं, अर्थात बहुत से डिज़ाइनर कपड़े डिज़ाइन भी करते हैं और बनाते भी हैं।

Fashion Designer Kya Hota Hai

फैशन डिज़ाइनर कैसे बने (How To Become Fashion Designer)

अगर आप फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर और फ्यूचर बनाना चाहते हो तो आप Fashion Designing Course कर सकते हैं। पर इसके लिए आपका क्रिएटिव होना बहुत जरुरी हैं, साथ ही आपका इस क्षेत्र में गहरी रूचि होना चाहिए तभी आप इस क्षेत्र में सफल हो पाओगे।

अगर आप क्षेत्र को सिर्फ इसलिए अपना रहें की क्योंकि इसमें स्कोप हैं ग्लैमरस लाइफ स्टाइल हैं या खूब सारा पैसा हैं तो आपको फैशन डिज़ाइनर नहीं बनना चाहिए।

इस फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र को केवल उसे ही करना चाहिए जिसमें क्रिएटिविटी और जूनून हो फैशन डिज़ाइनर बनने का। जिनमें अच्छा फैशन सेंस और डिजाइनिंग स्किल्स हो।

(Fashion Designer Course Qualification) इसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12th में कम से कम 50 % के साथ पास होना होता हैं। 12th के बाद आप कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटी में सीधे ही मेरिट के आधार पर चयन हो जाता हैं।

तो कुछ कॉलेजों में Fashion Designing Course एडमिशन के लिए Entrance Exam पास करना होता हैं तभी आप यह कोर्स को कर सकते हैं।

Fashion Designer Courses 

भारत में कई कॉलेज व यूनिवर्सिटी में 10th के बाद से लेकर ग्रेजुएशन के बाद भी Fashion Designer का कोर्स कर सकते हैं। अगर आप भी कोर्स को करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए कोर्स में से आप अपनी पसंद का कोर्स कर सकते हैं कोर्स कुछ इस प्रकार हैं।

10th के बाद फैशन डिज़ाइनर कोर्स 

  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन फैशन टेक्निसियन
  • डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट
  • डिप्लोमा इन फैशन एंड क्लॉथ डिज़ाइन
  • वोग फैशन सर्टिफिकेट में डिप्लोमा

12th के बाद फैशन डिज़ाइनर कोर्स 

  • बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग
  • बैचलर इन फैशन इंडस्ट्रीज
  • बैचलर इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
  • बीए ऑनर्स इन फैशन डिजाइनिंग
  • बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग एंड मैनेजमेंट
  • बीए ऑनर्स इन फैशन डिजाइनिंग एंड क्रिएटिव डायरेक्टर
  • बीए ऑनर्स इन फैशन जर्नलिस्ट

ग्रेजुएशन के बाद फैशन डिज़ाइनर कोर्स 

  • मास्टर इन फैशन डिजाइनिंग
  • मास्टर इन फैशन मैनेजमेंट
  • मास्टर इन फैशन एंड क्लॉथ डिज़ाइन
  • मास्टर इन फैशन ब्रांड मैनेजमेंट
  • MA इन फैशन फोटोग्राफी
  • मास्टर इन फैशन इंडस्ट्रीज

Fashion Designer Courses Fees 

                   Courses 

Course Duration 

       Annual Fees 

सर्टिफिकेट फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स 

 6 Months 

 14000 से 50000 रूपए प्रति वर्ष 

 डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग

 1 Year 

 50000 से 90000 /- रूपए प्रति वर्ष

 BA इन फैशन डिजाइनिंग

 3 Year 

 30000 से 2 लाख रूपए प्रति वर्ष

एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग एंड मैनेजमेंट

 2 Year 

 80000 से 1 लाख रूपए प्रति वर्ष

 बी. ए डिज़ाइन इन फैशन 

 4  Year 

 1 से 1.5 लाख रूपए प्रति वर्ष

 M.sc इन फैशन डिजाइनिंग

 2 Year

 1 लाख रूपए प्रति वर्ष

 एम.ए इन फैशन डिजाइनिंग

 2 Year

 1.5 लाख रूपए प्रति वर्ष

फैशन डिज़ाइनर का कोर्स कैसे करें 

अगर आप भी फैशन डिज़ाइनर का कोर्स करने की सोच रहें हैं तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा की कौन से कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में शिक्षा का स्तर सबसे अच्छा हैं।

आपको हमेशा ऐसे कॉलेजों को प्राथमिकता देनी चाहिए जहा पढ़ाई का स्तर अच्छा हो जहां के प्रोफेशर अच्छे हो हो कॉलेज सुविधा सपन्न हो तभी आपको ज्यादा अच्छे से पढ़ने और सिखने को मिलेगा जिससे आपके सफल होने के भी ज्यादा संभावना होगा।

Top 20 Fashion Designing Colleges/Institute In India 

  1. National Institute Of Fashion Technology – Delhi
  2.  National Institute Of Fashion Technology – Mumbai
  3. National Institute Of Fashion Technology – Bangalore
  4. National Institute Of Fashion Technology – Chennai
  5. National Institute Of Fashion Technology – Patna
  6. National Institute Of Fashion Technology – Gandhinagar
  7. National Institute Of Fashion Technology – Hyderabad
  8. National Institute Of Fashion Technology – Kolkata
  9. Pearl Academy Rajouri Garden – Delhi
  10. Symbiosis Institute Of Design – Pune
  11. National Institute Of Fashion Technology – Raebareli
  12. National Institute Of Fashion Technology – Shilong
  13. Army Institute Of Fahion & Design – Bangalore
  14. Pearl Academy – Jaipur
  15. Amity School  Of Fashion Technology – Noida
  16. National Institute Of Fashion Technology – Kangra
  17. JD Institute Of Fashion Technology – Lavelle Road Bangalore
  18. NIFT, Tea College Of Knitwear Fashion – Tamilnadu
  19. Maharshi Karve Stree Shikshan Sanstha – Pune
  20. Manipal School Of Architecture  & Planning

फैशन डिजाइनिंग के बाद करियर विकल्प(Job/Career Option After Fashion Designing) 

  • फैशन डिज़ाइनर
  • टेक्स्टटाइल डिज़ाइनर
  • फैशन स्टाइलिस्ट
  • फैशन फोटोग्राफर
  • फैशन जर्नलिस्ट
  • फैशन मॉडल
  • रिटेल बायर
  • रिटेल मैनेजर
  •  फैशन बुटिक
  • स्वतंत्र फैशन डिज़ाइनर
  • फैशन डिज़ाइनर टीचर
  • टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री

Fashion Designing Salary In India  

 इन सब जानकारी के बाद अब आप यह भी जानना चाहते होंगे की फैशन डिज़ाइनर को कितनी सैलरी मिलता हैं।तो हम बता दे की फैशन डिज़ाइनर कोर्स के बाद सैलरी आप जिस भी संस्था/ कंपनी के लिए काम करते हैं तथा  अनुभव के आधार पर निर्भर करता हैं।

प्रत्येक संस्था /कंपनी का सैलरी अलग – अलग होता हैं शुरुवाती दौर में औसत सैलरी 20,000 से लेकर 40000 रुपए महीना होता हैं। अनुभव के आधार पर सैलरी में भी बढ़ोतरी होता हैं।

जिससे सैलरी 51,000 से 90000 तक हो जाता हैं वही अगर आप किसी ब्रांडेड कंपनी के लिए काम करते हैं या सेलिब्रिटी के लिए कपड़े डिज़ाइन करते हैं तो आपकी सैलरी लाखों रुपए महीने भी हो सकता हैं।

Also Read :

यह था Fashion Designer/Designing Kya Hota Hai Kaise Ban उम्मीद करता हूँ की आ प सभी को हमारी यह Fashion Designer Course Kya Hota Hai, Fashion Designer Course Fees जानकारी अच्छा लगा होगा।

आपको यह Fashion Designing Course Details In Hindi कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये। साथ ही इस जानकारी को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी Share जरूर करें। हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Fb Page को भी Like कर सकते हैं।

Thanks For Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!