IIT Kya Hai Full Information In Hindi IIT Kaise Kare Ki Puri Jankari

 IIT Kya Hai IIT Full Form

IIT Kya Hai IIT Full Form अगर आप भी गणित विषय के विद्यार्थी हैं और भविष्य में एक अच्छा इंजीनियर बनना आपका सपना हैं। तो आपके लिए 12th Ke Baad और इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए IIT के बारे में जानना बहुत जरुरी हैं।

भारत में कई ऐसे स्टूंडेंट्स हैं जिनका सपना IIT से इंजीनियरिंग करना होता हैं। क्योंकि IIT Institute भारत की सबसे बड़ी उच्च शिक्षा संस्थान हैं, जिसमें प्रवेश हासिल करना बहुत मुश्किल होता हैं।

IIT Kya Hai Full Information In Hindi

पर अगर आप IIT संस्था से इंजीनियरिंग करते हैं तो आपके पास एक सुनहरा भविष्य होगा। आप अपनी पसंद का ड्रीम जॉब प्राप्त कर पाएंगे, आपके पास कई मल्टी नेशनल कंपनी में लाखो की सैलरी वाला जॉब मिलने की सबसे ज्यादा संभावना होंगे।

जो आपके ग्रेजुएशन के बाद जॉब प्लेसमेंट के लिए कई मल्टी नेशनल कंपनी आपके पास आएंगे जॉब ऑफर लेकर। IIT में प्रवेश हासिल करने के लिए हर साल लाखो विधार्थी इसकी IIT प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) में शामिल होते हैं पर उनमें से सिर्फ कुछ हज़ार ही पास हो पाते हैं।

जिनमें से अधिकतर स्टूडेंट्स असफल हो जाते हैं ऐसे में स्टूडेंट्स के मन कुछ सवाल जरूर आते हैं। जैसे की IIT Kya Hai, IIT Full Form, IIT Ki Taiyari Kaise Kare, IIT Me Admission Kaise Le, IIT Ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए।

आज हम आपके इन्हीं सब सवालो के जवाब विस्तार से देंगे तो चलिए जानते हैं IIT Kya Hai, IIT Full Information in Hindi, आईआईटी क्या होता हैं।

आईआईटी क्या हैं (What Is IIT In Hindi)

IIT का Full Form In English “Indian Institute Of Technology” होता हैं, वही आईआईटी का फुल फॉर्म इन हिन्दी “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” होता हैं। आईआईटी भारत की उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सबसे प्रतिष्ठित मुख्य शिक्षण संस्थानों में से एक हैं।

भारत में कितने आईआईटी कॉलेज हैं भारत देश में अभी कुल 23 IIT Institute हैं जिसमें से प्रथम आईआईटी इंस्टिट्यूट की स्थापना सन 1951 में खड़गपुर में स्थापित किया गया था। आईआईटी में एडमिशन के लिए हर वर्ष प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) का आयोजन होता हैं।

जिसे आप 12th के बाद दिला सकते हैं प्रवेश परीक्षा दो चरणों में होता हैं पहला JEE Mains Exam दूसरा चरण JEE Advanced Exam होता हैं। आईआईटी इंस्टिट्यूट में प्रवेश के लिए सबसे पहले आपको JEE Mains Exam पास करना होता हैं।

अगर आप इसमें पास होते हैं तो ही आप अगले चरण JEE Advanced Exam के लिए क्वालीफाई करेंगे। दोनों एग्जाम को पास करने के बाद ही आप अपनी पसंद के कोई भी ब्रांच चुन कर B.Tech कर सकते हैं।

आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म आप ऑनलाइन जाकर IIT की ऑफिसियल  वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in में जाकर भर सकते हैं।

IIT Exam कैसी होती हैं 

अगर आप भी IIT Entrance Exam की तैयारी कर रहें हैं तो आपको भी IIT परीक्षा कैसी होती हैं। IIT एग्जाम Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी हैं। क्योंकि बिना पूरी जानकारी के आप  इस IIT Entrance Exam पास नहीं कर पाएंगे।

JEE Mains Exam Paper I

JEE Mains Exam में गणित, रसायन विज्ञान और भौतिक विषयो से 30 – 30 वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक विषय से 120 अंक के सवाल पूछे जाते हैं इस प्रकार तीनो विषयो से कुल 360 अंक के सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक सवाल के सही जवाब पर 4 अंक दिए जाते हैं, वही गलत जवाब दिए जाने पर (1 /4 ) Negative Marking होता हैं।

परीक्षा का समय सीमा 3 घंटे का होता हैं वही विकलांग उमीदवारो लिए समय सीमा 4 घंटे निर्धारित किया गया हैं। परीक्षा का माध्यम हिन्दी और अंग्रेजी दोनों होता हैं आप अपनी पसंद के भाषा का चयन कर सकते हैं।

JEE Mains Exam Paper II

JEE Mains Exam  Paper II भी बिल्कुल पेपर I की तरह ही होता हैं विषय के रूप में इसमें गणित, एप्टीटुड, ड्राइंग आदि विषयो से वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं। जिसमें में गणित से 30 सवाल पूछे जाते हैं जिसके 120 अंक होते हैं।

एप्टीटुड टेस्ट से 50 सवाल होते हैं जिसके 200 अंक और ड्राइंग से 2 सवाल जिसके 70 अंक इस प्रकार पेपर 2 के कुल 390 अंक निर्धारित होते हैं। इसमें भी समय सीमा 3 घंटे और विकलांग उमीदवारो लिए समय सीमा 4 घंटे निर्धारित किया गया हैं।

JEE Advanced Exam 

JEE Advanced Exam Pattern भी JEE Mains की तरह ही होता हैं, पर JEE Advanced,  JEE Mains में पास होने के बाद ही दिया जाता हैं। यह एग्जाम CBT मोड पर आधारित होता हैं अर्थात यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती हैं।

JEE Advanced  के भी 2 पेपर होते हैं जिसमे गणित, रसायन विज्ञान और भौतिक विषयो से सवाल पूछे जाते हैं समय सीमा इसमें भी 3 घंटे ही निर्धारित होता हैं।

IIT के लिए योग्यता 
  1. फिजिक्स, केमिस्ट्री, और गणित विषयो से 12th पास किया होना जरुरी हैं।
  2. मान्यता प्राप्त स्कूल से 12th में 75 % के साथ पास होना चाहिए, वही आरक्षित वर्ग के लिए 65 % के साथ 12th पास होना जरुरी हैं।
  3. IIT में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं किया गया हैं अगर आप 12TH पास यह तो आप JEE Mains Exam में शामिल हो सकते हो।
  4. IIT एंट्रेंस एग्जाम में भारत के नागरिक के साथ ही NRI और विदेशी मूल के नागरिक भी एप्लाई कर सकते हैं।

Note : आईआईटी एग्जाम कितनी बार दिला सकते हैं ? इसका जवाब हैं आप IIT Entrance Exam वर्ष में दो बार और कुल 3 वर्ष में 6 बार दिला सकते हैं। JEE Advanced में आपको सिर्फ 2 मौके ही मिलते हैं।

 IIT Colleges In India & Course Fees 

Name Of IIT

 B. Tech Fees Per Semester

Indian Institute Of Technology – Kharagpur

 1.16 Lakh

Indian Institute Of Technology – Mumbai

 1.15 Lakh

Indian Institute Of Technology – Kanpur

 1.13 Lakh

Indian Institute Of Technology – Delhi

 1.16 Lakh

Indian Institute Of Technology – Madras

 1.09 Lakh

Indian Institute Of Technology – Guvahati

 1.14 Lakh

Indian Institute Of Technology – Roorkee

 1.09 Lakh

Indian Institute Of Technology – Ropar

 1.11 Lakh

Indian Institute Of Technology – Bhubaneshwar

 1.13 Lakh

Indian Institute Of Technology – Gandhinagar

 1.45  Lakh

Indian Institute Of Technology – Hyderabad

 1.18 Lakh

Indian Institute Of Technology –  Jodhpur

 1.52 Lakh

Indian Institute Of Technology – Patna

 1.10 Lakh

Indian Institute Of Technology – Indore

 1.29 Lakh

Indian Institute Of Technology – Varanasi

 1.21 Lakh

Indian Institute Of Technology –  Mandi

 1.11 Lakh

Indian Institute Of Technology – Palakkad

  1,12,700

Indian Institute Of Technology – Tirupati

 1.15 Lakh

Indian Institute Of Technology – Dhanbad

  1.22 Lakh

Indian Institute Of Technology – Goa

 1.11 Lakh

Indian Institute Of Technology – Bhilai

 1.16  Lakh

Indian Institute Of Technology –  Jammu

 1.16  Lakh

Indian Institute Of Technology – Dharwad

 1.16  Lakh

आप में से कई लोग यह जानना चाहते थे की IIT की B. Tech Course Fees कितनी होती हैं इसकी जानकारी अब आपको मिल गया होगा। इसके अलावा आरक्षित वर्ग जैसे St /Sc और विकलांगो लिए फीस में छूट का प्रावधान है।

जिसे आप IIT संस्थान के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। सामान्यता IIT B. Tech Course की 4 वर्ष की कुल Fees सामान्य वर्ग के लिए 8 लाख से 10 लाख रुपए होता हैं। वही St /Sc /Ph विद्यार्थीओ के लिए 4 वर्ष की कुल औसतन Fees 1. 5 लाख से 3. 5 लाख रुपए तक के बीच होता हैं।

 IIT Course Duration

अगर आप यह जानना चाहते हैं की IIT Course कितने वर्ष का होता हैं तो यह कोर्स भी सामान्य B. Tech Course की तरह ही 4 वर्ष का होता हैं। वहीं अगर आप M .Tech Course करते हैं तो यह 2 वर्ष का Post Graduate कोर्स होता हैं।

IIT की तैयारी कैसे करें

अगर आपके मन में भी यह सवाल हैं की IIT की तैयारी कैसे करें या IIT करने के लिए क्या करना चाहिए तो आपको निम्न बातो का ध्यान देना चाहिए।

1. कोचिंग ज्वाइन करें 

IIT Entrance Exam भारत के सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक गिना जाता हैं, जिसे आप बिना कोचिंग जाये पास नहीं कर पाएंगे। अगर आप सोचते हैं की आप IIT सेल्फ स्टडी से पास कर लोगे तो आप कभी सफल नहीं हो पाओगे।

कोचिंग संस्थान में आपको IIT के सिलेबस को ध्यान में रख कर पढ़ाया जाता हैं। जिससे आपके IIT एंट्रेंस के सारे सिलेबस पुरे होते हैं और अगर कोई प्रॉब्लम हो तो आप सीधे टीचर से पूछ सकते हैं। टीचर आपको अच्छे से सही मार्गदर्शन देंगे जिससे आपके सफल होने की संभावना भी ज्यादा होगा।

2. सिलेबस को ध्यान में रखें 

सबसे पहले तो आपको सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए की और फिर उसी के अनुरूप IIT की तैयारी करना चाहिए। जिसमें मुख्य विषय गणित, रसायन और भौतिकी का विषय होता हैं।

इन विषयो में से भी किन टॉपिक्स पर से सवाल पूछे जायेंगे इनकी जानकारी आपको अवश्य होना चाहिए। इसके लिए आप IIT के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिलेबस देख सकते हैं।

3. सवाल हल करें 

IIT में प्रवेश करने के लिए आपका सिर्फ बुद्धिमान होना ही काफी नहीं है इसके लिए आपको कम से कम समय में ज्यादा सवाल हल करने आना चाहिए। इसके लिए आपको नियमित प्रैक्टिस अवश्य करना चाहिए।

इसके लिए आप घर पर ही सवालो को कम समय में हल करने की प्रैक्टिस करें। जिससे आप IIT Entrance Exam में ज्यादा सवालो के जवाब दे पाएंगे, जिससे आपको अच्छे अंक प्राप्त होंगे और आपके सेलेक्ट होने की संभावना भी ज्यादा होगी।

4. पिछले वर्ष का पेपर हल करें 

अगर आपको यह जानना हैं की IIT Exam के पेपर कैसे आते हैं या आपको IIT Exam Pattern को अच्छे से समझना हैं। तो आपको पिछले कुछ वर्षो के IIT Exam पेपर देख सकते हैं, इससे आपको ज्यादा अच्छा समझ आएगा की परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं।

साथ ही आपको पिछले कुछ वर्षो के IIT Entrance  Exam Question Paper को सॉल्व करने की प्रैक्टिस भी करना चाहिए. जिससे आपकी तैयारी बेहतर तरीके से हो सके।

आईआईटी के बाद जॉब (Career Option After IIT)

  • इंजीनियरिंग से सम्बंधित जॉब
  • डाटा एनॉलिटिक्स
  • एजुकेशन सेक्टर
  • गवर्नमेंट जॉब्स
  • रिसर्च और डेवलपमेंट क्षेत्र
  • एंटरप्रेन्योर

Also Read :

निष्कर्ष (Conclusion)

इस तरह आज आपने जाना की IIT Kya Hai IIT Full Form हम आशा करते हैं की आप सभी को हमारी यह जानकारी अच्छा लगा होगा।

उम्मीद करता हूँ की आप सभी को हमारी यह जानकारी IIT Ki Taiyari Kaise Kare, IIT Me Admission Kaise Le अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही इस जानकारी IIT Kya Hai को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें। हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी Like कर सकते हैं।

Thanks For Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!