Love Letter Hindi For Girlfriend Propose प्यार भरा लव लेटर

Love Letter In Hindi 

Love Letter Hindi For Girlfriend Propose, Love Letter Kaise Likhe, लव लेटर लिखा हुआ हिंदी में ! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन दिल को छू जाने वाली लव लेटर जो की हमारे ही ब्लॉग के नियमित पाठको के द्वारा भेजा गया हैं। अगर आप भी अपने किसी खास के लिए लव लिखने की सोच रहे हैं तो हमारा यह लेख आपको एक अच्छा प्यार भरा लव लेटर लिखने के लिए काफी मदद करेगा।

 

पहले के ज़माने की तरह ही आज भी कुछ लड़के ऐसे हैं जिन्हें अपने ही क्लास या कॉलेज की लड़की से प्यार तो हो जाता हैं। पर वे उनसे प्यार का इज़हार करने से घबराते हैं वे उस लड़की से सीधे जाकर अपने दिल की बात कह ही नहीं पाते। ऐसे में उन लोगो के लिए प्यार भरा लव लेटर प्रेम पत्र के द्वारा प्यार का इज़हार करना ज्याद आसान होगा।

 

असली प्यार तो वह होता है जो धीरे – धीरे होता हैं जो की उस लड़की को अच्छे से जान कर समझ कर उनकी सादगी, उनकी अच्छाई,  उनका व्यवहार, उनकी मासूमियत या चंचलपन की वजह से प्यार होता हैं। सच कहा जाए तो प्यार में खूबसूरती मायने नहीं रखता लोग बस यूँ ही इसे एक प्यार का पैमाना मान लेते हैं।

 

कई लड़के अपने ही School या कॉलेज की लड़की से प्यार करने लगते पर जब बात अपने प्यार का इज़हार करने की आती हैं तो वे अपने दिल की बात कहने से डरते हैं। कई बार कहने की कोशिश करते हैं फिर भी कह नहीं पाते ऐसे में लव लेटर ही एक मात्र तरीका होता हैं।

 

अपने प्यार के ज़ज़्बात को शब्दो के सहारे अपनी प्रेमिका के दिल तक पहुँचाने के लिए तो चलिए जानते हैं Love Letter Hindi For Girlfriend Propose, Love Letter Kaise Likhe, प्यार भरा लव लेटर प्रेम पत्र, लव लेटर लिखा हुआ हिंदी में। 

 

Love Letter Kaise Likhe 

अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और उनके लिए प्रेम पत्र लिखना चाहते हैं। पर आपको समझ नहीं आ रहा हैं की Love Letter Kaise Likhe तो हम आपको बताएँगे की प्यार भरा लव लेटर, प्रेम पत्र लिखने का सही तरीका क्या हैं। Love Letter For Girlfriend In Hindi लिखने का सही तरीका कुछ इस प्रकार हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।

 

1. सबसे पहले शुरुवात My Dearest Name, My Love Name, My Princess, My Sweetheart, Darling, Honey आदि जैसे शब्दो से करें।

 

2. आप जो फील करते हो उस लड़की या लड़के के लिए उसे अपने शब्दो में बया करें जिससे पढ़ने वाला या पढ़ने वाली आपकी फीलिंग को समझ सके।

 

3. इसके बाद उन पलो को लिखो जब आपने पहली बार उसे देखा था और जो महसूस किया था।

 

4. उन कारणों को मेंशन करो जिसकी वजह से आपको उनसे प्यार हुआ हैं।

 

5. उनकी खूबसूरती, अच्छाई व खूबी के बारे में बताए, उनकी तारीफ करें जो आपको उनसे प्यार करने को प्रेरित करता हैं।

 

6. उन खूबसूरत यादों के बारे में बताए उन अच्छे पलो के बारे में लिखें जब आप दोनों ने एक साथ वक़्त बिताए थे।

 

7. आप उनसे कितना प्यार करते हैं और उनके लिए क्या – क्या करना चाहते हैं इस बारे में भी बता सकते हैं।

 

8. लव लेटर में हमेशा सकारात्मक एवं भावनाओ से भरे शब्दो का प्रयोग करें, जिससे उन्हें भी पढ़ कर आपके प्यार का एहसास हो।

 

9. नकारात्मक बातें या टपोरी, छपरी, निब्बा निब्बा जैसे भाषा का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।

 

10. जितना हो सके कोशिश करें की फ़िल्मी डायलॉग का प्रयोग न करें, फ़िल्मी डायलॉग का इस्तेमाल अक्सर  निब्बा निब्बी या Unmature लोग करते हैं।

 

11. आपकी कोशिश यही होना चाहिए की लव लेटर को अपने शब्दो में बया करें कहीं से कॉपी पेस्ट न करें।

 

12. अंत में अपना नाम अवश्य लिखें।

 

13. लव लेटर जब भी दें उसमे एक चॉकलेट या गुलाब का फूल जरूर दें ताकि लव लेटर का प्रभाव ज्यादा अच्छा हो व मीठी यादें बने।

Love Letter In Hindi For Girlfriend Propose

Love Letter Hindi
Dear Heena,
                         जब मैंने पहली बार तुम्हें कॉलेज में देखा मेरी निग़ाहें तुम पर ही रुक गई, यूँ तो मैं क्लास को जा रहा था पर उस दिन मैं रुक कर बस तुम्हें ही देखता रहा। तुम्हारी प्यारी मुस्कान और हंसी की आवाज़ आज भी मेरे कानो में गूँजती हैं। तुम्हें जब भी देखता हूँ मेरा पूरा बदन खुशी से झूम उठता हैं मानो मुझे कोई सबसे कीमती खूबसूरत चीज़ मिल गया हो।

 

जिस प्रिंसेस को मैं सपने में पाने की ख्वाहिशे रहता था आज तुम मेरे साथ हो। तुम्हें पाकर आज मैं बहुत खुश हूँ मैं ख़ुद को दुनियाँ का सबसे लकी इंसान समझता हूँ। कॉलेज की वो बारिश में तुम्हारे साथ भीगना, वो बारिश की तेज़ बूंदो में शीतल ठंडी हवाओं के झोकों में एक ही छतरी होने पर तुम्हारा मेरे करीब आना।

 

फिर तुम्हारे सांसो की गर्माहट को महसूस करना, प्यार की चरम सीमा का एहसास कराती हैं। तुम्हें अपनी बाहों में लेकर प्यार से किश करना दुनियाँ का सबसे खूबसूरत और सुकून भरा एहसास होता हैं। वह मेरी ज़िन्दगी के सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक हैं।

 

मैं ख़ुद को भाग्यशाली समझता हूँ की मुझे तुम जैसी सुन्दर, समझदार, शानदार व्यक्तित्व और गुणों से परिपूर्ण लड़की मेरी प्रेमिका हैं। जो मुझसे बहुत प्यार करती है, मेरी परवाह करती है, मेरे हर सुख दुःख में साथ देती हैं और मुझे इस दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति बनाती है।

 

हीना मेरा हमेशा इसी तरह साथ देते रहना क्योंकि मैं अब तुम्हें जीवन भर के लिए अपना जीवनसाथी बनाना चाहता हूँ। मैं तुम्हें उम्र भर इसी तरह प्यार करते रहना चाहता हूँ I Love You So Much My Princess Heena.. 😘
 
सिर्फ तुम्हारा समीर💕😘

Love Letter For Boyfriend In Hindi

Love Letter For Boyfriend In Hindi
My Love Sanjay
                               हेलो संजय कैसे हो आप?  उम्मीद करती हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे। आज मैं आपको एक बहुत जरुरी बात बताने वाली हूँ जो मैं आपके लिए महसूस करती हूँ। यू तो मैं प्यार मोहब्बत की बातो से दूर ही रहती थी, लड़को को भी कभी प्यार वाली नज़र से देखा नहीं।

 

पर कहते हैं न जीवन में कोई ऐसा मिल ही जाता हैं जो आपको प्यार करना सीखा देता हैं। प्यार के खूबसूरत एहसास को महसूस करना सीखा देता हैं, मेरे लिए वह इंसान आप हो संजय। आपने मुझे प्यार करना सीखाया हैं आपने मेरे जीवन को प्यार के खूबसूरत एहसास से भर दिया हैं। मेरे जीवन को रंगीन और खुशियों से भरने एवं इस प्यार के एहसास के लिए धन्यवाद।

 

मुझे आज भी याद हैं स्कूल के वो दिन जब हम पहली बार मिले थे, जब तुम मुझसे टकरा गए थे और फिर मैं तुम पर चिल्लाया था यह सोच कर की तुमने यह जान बुझ कर किया हैं। आप मुझसे बार – बार सॉरी बोल रहे थे उस दिन आपको न समझने और बेवजह आप पर चिल्लाने के लिए आपसे माफ़ी माँगती हूँ।

 

वक़्त के साथ आपकी अच्छाई, आपकी मासूमियत, आपकी बुधिमत्ता, आपके विचार टीचर सहित सभी ने जाना।  आपको पता हैं जब सारी टीचर आपकी तारीफ करते थे तो मुझे यहीं लगता था की कोई इतना अच्छा कैसे हो सकता हैं, पर आज मुझे लगता हैं आप तारीफ के काबिल थे और आज भी हो।

 

सच कहुँ तो मैं कहना तो बहुत कुछ चाहती हूँ, पर मेरी उन सभी भावनाओ को और उन खूबसूरत पलो को इस खत में लिखना मुमकिन नहीं हैं। मैं आपसे बस यहीं कहना चाहती हूँ की संजय जी मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ Love You Sanjay ji. मैं आपको पाकर आज बहुत खुश हूँ एवं खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूँ मेरा साथ कभी मत छोड़िएगा।
आपकी प्यारी सुप्रिया 💕👫

Heart Touching Love Letter For Wife In Hindi

Love Letter Hindi
My Dear Wife Twinkal, 
                                               आज तुम्हारी बहुत याद आ रही हैं आज कल सुबह – सुबह तुम्हारा खूबसूरत चेहरा और आपके हाथों से बनी गरमागर्म कॉफी को बहुत मिस करता हूँ। अक्सर हम जीवन में घर और ऑफिस के काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं की हम दोनों को ही अपनी भावनाओ को खुल कर एक दूसरे से कहने का समय ही नहीं मिल पाता।

 

पर आज जब ऑफिस के काम से तुमसे दूर हूँ तो तुम्हारी बहुत याद आ रही हैं। तुम्हारा मेरे जीवन में क्या महत्त्व हैं इसे भी अच्छे से जान पाया हूँ। आज जब सुबह उठता हूँ और तुमको और तुम्हारे खूबसूरत चेहरे को नहीं देखता  तो ऐसा लगता हैं जैसे कुछ झुट रहा हैं, जीवन में कुछ कमी सा महसूस करता हूँ।

 

आज जब मैं खुद काम करता हूँ फिर भी मुझसे खाना अच्छा नहीं बनता और कुछ न कुछ गलती हो ही जाता हैं। तब मुझे एहसास होता हैं की तुमने मेरा कितना ख्याल रखा हैं और हर दिन स्वादिष्ट खाना बना कर खिलाया। तुम्हारे हाथो में जादू हैं ट्विंकल, जब से तुम मेरी ज़िन्दगी में आए हो मेरी ज़िन्दगी खूबसूरत हो गई हैं।

 

तुम्हारी वजह से आज हमारा एक खूबसूरत परिवार है तुमने मुझे एक सुंदर प्यारी बेटी और बेटा दिया हैं उसके लिए बहुत धन्यवाद। यह तुम्हारे बिना मुमकिन नहीं होता, आज हमें इतने समझदार बेटी और बेटा प्राप्त हुए हैं। ट्विंकल तुमने मेरे जीवन को पूर्ण बनाया हैं इसके लिए मैं तुम्हारा हमेशा आभारी रहूँगा।

 

मैं बहुत भाग्यशाली हूँ की तुम आप मेरी धर्मपत्नी हो मेरी जीवनसाथी हो। तुमने आज तक जो मेरे और मेरे परिवार के लिए किया उसके लिए मुझे आप पर गर्व हैं। जब मैंने पहली बार तुमको देखा था तो मुझे तुम्हारा खूबसूरत चेहरा उस पर आपकी प्यारी सी मुस्कान और आपकी झील जैसी गहरी आँखे इतनी भा गई की मैंने उसी वक़्त यह फैसला कर लिया था की आप ही मेरी धर्मपत्नी बनोगे।

 

मैं तुम्हारे साथ पूरा जीवन बिताना चाहता हुँ, यकीन मानो जब मैं यह लव लेटर तुम्हारे लिए लिख रहा हूँ मेरे आँख में आँशु हैं मैं बहुत भावुक हो रहा हूँ, काश अभी तुम मेरे पास होते तो मैं अभी तुमको गले से लगा लेता। ट्विंकल मेरी प्रिंसेस मेरी बस इतनी सी तमन्ना हैं मेरे हर दिन की शुरुवात तुम्हारे चेहरें को देखकर हो और रात आपके बाहों में ख़तम हो।

 

आपने मेरे जीवन को रोशन कर दिया हैं मैं खुद को आज पूर्ण महसूस करता हूँ इसकी वजह तुम हो मुझे इतनी सारी खुशी देने के लिए धन्यवाद ट्विंकल।
तुम्हारा प्यारा पति रवि वर्मा😘👪

प्यार भरा लव लेटर (प्रेम पत्र)

प्यार भरा लव लेटर
मेरी प्रिंसेस सुमन 
                            आज मैं तुम्हें वह बात बताने वाला हूँ जिस बात से तुम आज तक अनजान हो, यूँ तो तुम मेरी सीनियर थी जब मैं पहली बार तुम्हें देखा था। तुम्हें देखते ही मेरे मन में एक ही ख्याल की कोई लड़की इतनी सुन्दर कैसी हो सकती हैं। मैंने पहली बार इतनी सुन्दर लड़की देखा था।

 

मैंने पहली बार तुम्हें देखा तो दिल में एक ही ख्याल उठा की काश तुम मेरी गर्लफ्रेंड होती तो तुमसे ढेर सारी बातें करता। तुम्हारे हाथो को अपने हाथो में लेकर तुम्हारे लिए गाना गाता। पर तुम मेरी सीनियर थी तो न तुम्हे बैठ कर देख सकता था न ही बात कर सकता था।

 

पर कहते हैं न कई बार कुछ सच्चे दिल से मांगो तो मिल ही जाता हैं जो किस्मत में लिखी हो। पता नहीं ऐसा क्या हुआ पर जब मैं पास होकर 8th क्लास गया तो क्लास के 2nd बेंच में तुम बैठी थी। तुम्हें देख कर मेरा दिल जोर से धक – धक करने लगा, तुम्हें देख कर मैं बहुत खुश था की अब मैं तुम्हें हर दिन देख सकता हूँ।

 

मेरा हर दिन अच्छा बीतने लगा मैं बहुत खुश रहने लगा, मेरा ध्यान पढ़ने में भी अच्छा लगा, इन सबकी वजह तुम थी सुमन। क्योंकि मैं बस किसी भी तरह तुम्हें इम्प्रेस करना चाहता था। जब तुम क्लास में सर चूका कर पढ़ने में व्यस्त रहती थी तो उस वक़्त मेरे दिमाग में एक ही गाना चलता था ज़रा नज़र उठा के देखो बैठे हैं हम यहीं बेखबर हम से क्यों हो इतने बुरे भी हम नहीं …।

 

मेरा वक़्त बस तुम्हे देखने में बीतता रहा मैं तुम्हारे ख्यालो में खोने लगा था, तुम्हें अपना बनाने के सपने देखने लगा था। मुझे याद हैं वो दिन दिसंबर का महीना था जब तुम ठण्ड के मौसम में सुबह – सुबह स्कूल ग्राउंड में चलती थी तो तुम खिली गुलाब की तरह लगती थी तुम्हारे सिल्क जैसे खूबसूरत बाल जब हवा में उड़ कर तुम्हारे चेहरे पर  आते थे।

 

और जब तुम प्यार से उस बालो को फेर कर कानो के पीछे ले जाते थे तुम्हारी यह अदा मुझे बहुत पसंद था। ठंडी हवाएं जब तुम्हारे बदन को छू कर मेरे पास आते थे मैं तुम्हारे बदन की खुश्बू को महसूस करता था। तुम्हारे चेहरे की मासूमियत और उस पर तुम्हारी हलकी सी प्यारी मुस्कान मुझे तुम्हारे प्यार के और भी करीब ला रही थी।

 

एक दिन मैं न्यूज़ पेपर पढ़ रहा था तभी मेरी नज़र एक एक्ट्रेस पर पढ़ी उसका नाम एम्मा वाटसन था। मैंने नोटिस किया की तुम्हरी फेस भी एम्मा वाटसन की तरह दिखता हैं, तब से मुझे तुम और एम्मा वाटसन दोनों ही बहुत अच्छे लगने लगे। चुकी मेरे पास तुम्हारी कोई पिक्चर नहीं थी तो मैं एम्मा वाटसन की फोटोज रखने लगा।

 

एक दिन मैं क्लास में बैठा था तो मेरी एक सीनियर जिसका नाम वंदना था। उसने मुझे बताया की तुम्हारे क्लास में एक सुमन नाम की लड़की पढ़ती हैं वह मेरे घर के पास ही रहती हैं। वह जब भी मुझसे मिलती बस तुम्हारे बारे में ही बात करती हैं तुम्हारी तारीफ करती हैं शायद वह तुम्हे पसंद करती हैं।

 

यह सुन कर मेरे दिल की धड़कन जोर – जोर से धड़कने लगा, मुझे समझ नहीं आया उस वक़्त मैं क्या बोलू उसे। क्योंकि जिस लड़की से मैं 3 साल से प्यार करता था आज वह मेरे बारे में बात करने लगी थी मेरी तारीफ करने लगी थी मुझे समझने लगी थी। मेरी तो जैसे बरसो की तपस्या का फल मिल गया हो।

 

उस दिन मैं बहुत ज्यादा खुश था मैं बता नहीं सकता मैं कैसा फील कर रहा था, जब तुम चुपके चुपके मुझे यूँ देखते हो अच्छे लगते हो। आज इस प्यार भरा लव लेटर के माध्यम से मैं तुमसे यह कहना चाहता हूँ मैं तुमसे बहुत बहुत प्यार करता हूँ। I Love You So Much Suman तुम मेरा पहला प्यार हो और मेरा ये प्यार तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा।
तुम्हारा सुनील👫😍
 

Long Heart Touching Very Sad Love Letter In Hindi
मेरी प्यारी लीना,
                          कैसी हो तुम उम्मीद करता हूँ तुम अच्छी और स्वस्थ होगी और जीवन का भरपूर आनंद ले रहे होगे।  आज हमारा स्कूल खतम हुए 8 साल बीत चुके हैं, सब कुछ बदल चूका हैं पर एक मेरा प्यार हैं जो तुम्हारे लिए उस वक़्त भी था आज भी हैं बिल्कुल वही हैं।

 

लीना मैं आज भी तुम्हें उसी उमंग, जोश, जूनून के साथ प्यार करता हूँ। आज इस प्यार भरा लव लेटर लिखने का मक़सद बस इतना है कि मैं मरने से पहले अपने दिल की बात तुम तक पहुँचाना चाहता हूँ की मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ, जो मैंने आज तक तुमसे न कह पाया।

 

5 साल तक हम साथ पढ़े एक दूसरे को देखा, महसूस किया, स्कूल की कई खूबसूरत यादें हैं। पर आज जब मैं बैठ कर सोचता हूँ की मैं 5 साल तक साथ पढ़ने के बावजूद आज तक मैं तुमसे फेस टू फेस न थी से बात कर पाया न दोस्ती कर पाया, प्यार का इज़हार तो बहुत दूर की बात हैं।

 

यक़ीन मानो लीना आज मैं इस बात को सोच कर हर दिन रोता हूँ तड़पता हूँ की मैंने तुमसे बात क्यों नहीं की अपने दिल की बात तुमसे क्यों नहीं की। पर आज मेरा यह कहना बहुत जरुरी हैं क्योंकि मेरी यह ज़िन्दगी अब बहुत छोटी हैं और मैं बिना तुमसे अपने प्यार का इज़हार किये मरना नहीं चाहता।

 

मुझे याद हैं वह दिन जब मैं पहली बार क्लास 6 में आया था, मेरे कोई दोस्त नहीं बन रहे क्योंकि मैं किसी से बात नहीं करता और शांत रहता था। जब भी क्लास के दूसरे लड़के मुझे परेशान किया करते तुम मेरे लिए उन लड़को से भीड़ जाती थी, क्लास में तुम मेरी आवाज बन जाती थी।

 

मेरे बोले बिना ही तुम मेरी बात मेरी फीलिंग समझ जाती थी तुम्हारा हर मोड़ पर मेरा यूँ साथ देना मुझे देख कर मुस्कुराना मुझे अच्छा लगने लगा था, मैं तुम्हारी तरफ तरफ आकर्षित होने लगा था। तुम्हें याद हैं वो दिन जब क्लास में जब सारी टीचर मेरी तारीफ करते थे तो तुम्हारे चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान और खुशी का भाव आ जाता था।

 

तुम्हारी वो मुस्कान आज भी मेरे दिल में यादों में समायी हुई हैं। वो पल मुझे अच्छे से याद जब मेरा बर्थडे था तब सबसे पहले क्लास में तुमने ही मुझसे हाथ मिलाया और मुझे बर्थडे विश किया। तुम्हारे कोमल हाथो का प्यार भरा स्पर्श मेरे शरीर में एक खुशी का लहर दौड़ गया था, जो मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया था।

 

धीरे – धीरे तुम मुझे बहुत अच्छी लगने लगी, तुम्हारी मासूमियत, तुम्हारा अपनापन, तुम्हारा साफ़ और नेक दिल, उस पर तुम्हारी प्यारी मुस्कान मुझे इतना भा गया की पता ही नहीं चला मुझे कब तुमसे प्यार हो गया। मैं हर दिन क्लास में तुम्हारा ही इंतज़ार करता था, तुम्हें छुप – छुप कर देखा करता था।

 

हर दिन मैं तुम्हें पाने का सपना देखने लगा, दिल करता था तुमसे खूब सारी बातें करू तुम्हें देखता रहू। तुम्हारे साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाऊ, कैंडल लाइट डेट पर ले जाऊ और डिनर एन्जॉय करू। ये सारे सपने मेरे अधूरे रह गए जो देखा था सपना तुम्हारे साथ वो..  सपने ही रह गए।

 

आज 8 साल बाद जब भी मैं तुम्हारी पिक्चर को देखता हूँ तो मुझे बहुत ज्यादा दर्द और अफ़सोस होता हैं। आखिर मैंने तुमसे बात क्यों नहीं की तुमसे अपने प्यार का इज़हार क्यों नहीं किया। काश मैं हिम्मत करके तुम्हें बता पाता की लीना मैं तुमसे बहुत बहुत बहुत प्यार करता हूँ स्कूल के वक़्त भी करता था आज भी करता हूँ और उम्र भर करता रहूँगा।

 

शायद मैं तुम्हारे लिए अपने प्यार के ज़ज़्बात को लफ्ज़ो में बया न कर पाऊ। पर आज जब मैं सोचता हूँ की किस तरह हम दोनों एक साथ 5 साल बिताए, पर मैंने तुमसे बात करने की हिम्मत न जुटा पाया। तुमसे दोस्ती न कर सका तुम्हें अपने दिल की बात न बता सका।

 

यकीन मानो लीना जब भी मैं तुम्हारी फोटोज देखता हूँ मुझे अपने आप पर बहुत गुस्सा आता हैं मुझे रोना आता हैं की मैंने थोड़ा सा हिम्मत क्यों नहीं किया। क्योंकि मुझे सालो बाद एहसास हुआ की तुम भी मुझसे प्यार करती थी और मेरे बात करने का इंतज़ार कर रही थी की कब मैं तुम्हें अपने दिल की बात बताऊ।

 

काश तुम्हारा वह लव लेटर मैं समझ पाता जो तुमने मेरे लिए लिखा था। तुमने वह लेटर मेरे दोस्त के हाथ भिजवाया था है और उसने पढ़ा मुझे लगा वह उसके लिए हैं मैं समझ न सका था। आज मैं हर दिन तुम्हे याद करके रोता हूँ लीना की मैंने इतनी बड़ी गलती कैसे कर दी।

 

आज इस दर्द भरा लव लेटर लिखने का मक़सद बस इतना सा हैं की किसी तरह मेरी यह दिल की बात तुम्हारे दिल तक पहुँच जाये। उम्मीद करता हूँ तुम मेरी इन बातों से नाराज़ नहीं होगी, अंत में यही कहूंगा Leena I Love You Forever And Ever मैं तुमसे आज भी बहुत प्यार करता हूँ और हमेशा करता रहूँगा। तुम अपने जीवन में हमेशा खुश रहना क्योंकि तुम्हें खुश देखना ही मेरी असली ख़ुशी हैं।
तुम्हारा आशिक S.K👬💕

Love Letter For Husband In Hindi 

Love Letter For Husband In Hindi 
My Dear Husband Ravi, 
                                          एक लड़की के लिए शादी उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता हैं, यह मेरे लिए भी बहुत महत्वपूर्ण दिन था। मैं इस बात को लेकर बहुत घबराई हुई थी की पता नहीं मेरे होने वाले हस्बैंड कौन होंगे और कैसे होंगे। पर जब से मैंने आपको जाना और समझा हैं मुझे यह एहसास हुआ की मुझे आपसे ज्यादा बेहतर समझदार और काबिल पति कोई और नहीं मिल सकता था।

 

मेरा आपसे शादी करने का फैसला बहुत सही था या ये कहे मैंने अपने जीवन का सबसे सही फैसला किया हैं आपसे शादी करके। शादी के वो पल मेरे लिए सबसे खास और सुखद एहसास कराने वाले थे। अब मैं लोगो को गर्व के साथ यह कह सकती हूँ की आप मेरे पति मेरे जीवनसाथी हो।

 

आप मेरे पति होने के साथ ही आप मेरे एक सबसे अच्छे दोस्त भी हो। मुझे आपने जो अपनापन, प्यार, सम्मान  दिया उसके लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूँगी। मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूँ मुझे आप जैसा इतना प्यार करने वाला और रिश्ते के प्रति वफादार रहने वाला पति मिला।

 

मैं आपसे यह कहना चाहती हूँ की मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूँ सागर की गहराई से भी ज्यादा। मेरी हर साँसो में आपका ही नाम लिखा हैं, मैं उम्र भर आपको इसी तरह प्यार करते रहना चाहती हूँ, आप मेरे हो और मैं आपकी हमेशा के लिए।

 

मैं भगवान का धन्यवाद करती हूँ की मुझे आप जैसा पति मिला। अगर हमारा दूसरा जनम होता हैं तो मैं आपको ही अपना पति के रूप में पाना चाहती हूँ I Love You So Much Ravi ji….
आपकी प्यारी ट्विंकल👪💕

Love Shayari
Love Shayari
ख्वाहिशें बस इतना सा था मेरा,
कोई मुझे भी लव लेटर दिया होता,
रखता मैं भी उसे सम्हाल कर,
काश मुझसे भी कोई इतना प्यार किया होता।

निष्कर्ष 

इस तरह इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की Love Letter Hindi For Girlfriend Propose, Love Letter Kaise Likhe, लव लेटर लिखा हुआ हिंदी में। उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे Comments में जरूर बताये धन्यवाद।

साथ ही आप Love Letter Kaise Likhe, दर्द भरा लव लेटर, Sad Love Letter In Hindi, Long Heart Touching Sad Love Letter In Hindi को अपने Friends और Social Media में भी Share जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे Facebook या  इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!