Sad Poems In Hindi
न जाने क्यों ये मेरे साथ ही होता है,
जिसे मैं चाहुँ वही मुझसे दूर होता है।
क्या मैं अच्छा इंसान नहीं जो ये मेरे साथ ही होता है,
क्या किसी को दिल से चाहना इतना ही बुरा होता है।
दूसरो का अक्सर ही खुशी मिलती है,
पर मुझे ही गमो का ज़हर पीना होता है।
जो अक्सर ये मेरे साथ ही होता है,
कितना रोता है ये दिल तेरी याद में,
तुम्हें तो इस बात का एह्सास भी न होता है,
न जाने क्यों ये मेरे साथ ही होता है,
न जाने क्यों ये मेरे साथ ही होता है.!!
New Sad Shayari In Hindi
दर्द – ए – दास्तान
वो कहते रहे हम सुनते ही रह गए,
मेरी आँखों के सामने वो किसी और के हो गए,
उस दर्द का गम आज भी इस दिल में है,
यही सोच हम आज भी प्यार करने से डरने लगे…!!
Dard – e – Dastaan
New Friendship Shayari कुछ यादें
कुछ हसीन पल यादो में बस जाते है,
दूर रह कर भी जीने का सहारा बन जाते है,
यु तो ज़िन्दगी में मिलता है सब कुछ,
बस वो वक़्त ही है जो चाह कर भी दोबारा नहीं आते है…!!
Kuch Yaade
Jo chah kar bhi dobara nahi aate hai…!!
Latest Love Shayari In Hindi
मेरी चाहत
फूलो से तेरे राहो को सजा दूँगा मैं,
तेरे कदमो के सारे कांटे चुरा लूँगा मैं।
ले आऊंगा तारो की बारात भी तेरे लिए मैं,
बस एक बार अपना कह के तो देख।
ख़ुद को भूल भले जाऊंगा पर,
ख़ुद से भी ज्यादा प्यार तुम्हे दूँगा मैं..!!
Meri Chahat
Also read :
I hope apko hamari yah Sad Poems In Hindi And Shayari For GirlFriend, Broken Heart Poems, Hindi Kavita pasand aya hoga. Agar apko hamari Sad Shayari In Hindi and poems pasand aye toh comments and share jarur kare. Sath hi humse judne ke liye aap hamare facebook page या Instagram ko like aur Follow bhi kar sakte hai….
Best hai bhai..
Thanks you..
Shandar takkar ke ho dost