Paramedical Kya Hai
आज हम बात करेंगे Paramedical Kya Hai, Paramedical Meaning In Hindi, पैरामेडिकल कोर्स कैसे करें ! कई स्टूडेंट्स यह जानना चाहते थे की Paramedical Kya Hai और पैरामेडिकल में अपना करियर कैसे बनाये।
अगर आपने 12th पास कर लिया हैं और आप सोच रहे मेडिकल के क्षेत्र में पढ़ाई करने और इस फील्ड में अपना करियर बनाने लिए तो आज की जानकारी आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाला हैं।
आज कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिसने 12th विज्ञान विषय से पास किया हैं। जिनमें से अधिकतर स्टूडेंट्स का शुरुवाती रुझान MBBS, BDS, BAMS जैसे कोर्स करने को जाता हैं। पर ये सारे कोर्स सभी लोग नहीं कर पाते क्योंकि यह सारे कोर्स मुश्किल कोर्स में गिने जाते हैं।
ऐसे में कई स्टूडेंट्स का अपने पसंदीदा मेडिकल फील्ड में जाने का सपना भी टूटने लगता है। क्योंकि उन्हें पूरी जानकारी नहीं होती की MBBS, BDS, BAMS के अलावा भी ऐसे कई कोर्स होते हैं जिसे कर आप स्वास्थ क्षेत्र से जुड़ कर इसमें अपना करियर बना सकते हैं उन्ही में से एक कोर्स हैं पैरामेडिकल।
पैरामेडिकल कोर्स में जॉब की बहुत सी संभावना हैं साथ ही दूसरे अन्य कोर्स से यह बहुत आसान हैं। इसे 12th के बाद आप आसानी से कर सकते हो, तो चलिए जानते Paramedical Kya Hai, Paramedical Meaning In Hindi, Paramedical Course Fees हिन्दी में विस्तार से।
पैरामेडिकल क्या हैं (What Is Paramedical In Hindi)
पैरामेडिकल भी विज्ञान (चिकित्सा) की ही एक शाखा हैं। जिसका मुख्य कार्य मरीज को प्रारंभिक चिकित्सा उपलब्ध कराना या आपातकालीन स्थिति में मरीज को चिकत्सीय सेवा देना होता हैं।
यह पैरामेडिकल स्टाफ किसी प्रकार की दुर्घटना, आपदा, आगजनी में एक FrontLineWorkers के रूप में काम करते हैं। पैरामेडिकल के अंतरगर्त ही कई अन्य शाखा भी होती हैं जिससे संबधित कोर्स आप कर सकते हैं जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।
पैरामेडिकल स्टाफ की बड़े पैमाने में सरकारी व निजी क्षेत्र में जरुरत होता हैं। साथ ही पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद कई बड़े संस्था से जुड़ कर एक चिकित्सा कर्मी के रूप में काम कर सकते हो।
पैरामेडिकल के लिए योग्यता
1. पैरामेडिकल कोर्स करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को मान्यता प्राप्त स्कूल से 10th एवं 12th किया होना जरुरी हैं।
2. पैरामेडिकल कोर्स के लिए 12th विज्ञान विषय में कम से कम 50% के साथ पास किया होना जरुरी हैं ।
3. पैरामेडिकल कोर्स करने लिए विद्यार्थीओ की निम्नतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए।
पैरामेडिकल कोर्स के प्रकार
अगर आप भी पैरामेडिकल कोर्स करने की सोच रहे हैं तो आपको भी पैरामेडिकल कोर्स कितने प्रकार के होते हैं यह जान लेना होगा। भारत में पैरामेडिकल कोर्स तीन प्रकार के होते हैं जो हैं सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स होते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं की पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता हैं तो यह पैरामेडिकल कोर्स 6 Months से लेकर 4 साल तक का होता हैं। यहाँ आप अपने पसंद और आवश्यकता को ध्यान में रख कर कोर्स कर सकते हैं मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट।
Bachelor Degree Paramedical Courses List
- बैचलर ऑफ़ फिजियोथैरेपी
- बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थैरेपी
- बैचलर ऑफ़ ऑडियोलॉजी
- बीएससी एक्सरे टेक्नोलॉजी
- बीएससी ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
- बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
नोट : पैरामेडिकल डिग्री कोर्स 3 से 4 वर्ष का होता हैं
Paramedical Diploma Courses List
- डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट
- डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन ऑडियोमेट्री टेक्नीशियन
- डिप्लोमा इन फिजिकल ट्रीटमेंट
- डिप्लोमा इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थैरेपी
नोट : पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स 1 से 3 वर्ष का होता हैं
Paramedical Certificate Courses List
- सर्टिफिकेट इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट
- सर्टिफिकेट इन डेंटल असिस्टेंट
- सर्टिफिकेट इन होम बेस्ड हेल्थ केयर
- सर्टिफिकेट इन रूरल हेल्थ केयर
- सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फॅमिली एजुकेशन
नोट : पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स 6 month से 2 वर्ष का होता हैं
पैरामेडिकल में एडमिशन कैसे लें
यह कई स्टूडेंट्स का सवाल होता हैं की पैरामेडिकल कोर्स में एडमीशन कैसे लें इसकी प्रवेश प्रकिया कैसा होता हैं। सामान्यता पैरामेडिकल में एडमिशन 12th के प्रतिशत अर्थात मेरीट के आधार पर सीधे हो जाता हैं।
पर कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटी विद्यार्थीओ के चयन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती हैं। जिसमें पास होने वाले ही उस कॉलेज व यूनिवर्सिटी में एडमीशन लें सकते हैं।
Paramedical Course Course Fees
अब बात आता हैं की पैरामेडिकल का कोर्स फीस कितना होता हैं। सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटीज की फीस अलग – अलग हो सकता हैं यह शहर व कॉलेज के पढ़ाई के स्तर एवं रेपुटेशन पर आधारित होता हैं। पर सामान्यता पैरामेडिकल कोर्स फीस कुछ इस प्रकार होता हैं।
- Paramedical Certificate Course Fees – 50,000 Per Semester
- Paramedical Diploma Course Fees – 35,000 to 40,000 Per Semester
- Paramedical Degree Course Fees – 60,000 to 70,000 Per Semester
पैरामेडिकल के बाद करीयर एवं जॉब
पैरामेडिकल करने के बाद क्या करें पैरामेडिकल कोर्स एक जॉब ओरिएन्टेड कोर्स हैं जिसमें जॉब मिलने की बहुत ज्यादा संभावना होती हैं। अगर आपकी प्रैक्टिकल नॉलेज अच्छी हैं और आप अपने कार्य में दक्ष हैं तो आप न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में जॉब हासिल कर सकते हैं जॉब कुछ इस प्रकार हैं।
- एक्सरे रेडियो लॉजी टेक्नीशियन
- मेडिकल लेबोरेटरी असिस्टेंट
- डायलिसिस टेक्नीशियन
- MRI टेक्नीशियन
- CT स्कैन टेक्नीशियन
- नर्शिंग केयर असिस्टेंट
- डेंटल केयर असिस्टेंट
- ECG असिस्टेंट
- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
- ऑप्थल्मिक असिस्टेंट
- फार्मासिस्ट
पैरामेडिकल कोर्स के बाद सैलरी (Salary After Paramedical course)
आप यह जरूर जानना चाहते होंगे की पैरामेडिकल कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती हैं। हम बता दें की (Paramdical Salary) सैलरी इस पर निर्भर करती हैं की आप गवर्नमेंट सेक्टर पर जॉब कर रहें या प्राइवेट।
साथ ही इस बात पर भी निर्भर करता हैं की आप किस पद पर कार्यरत हैं या आप नए है जॉब में या अनुभवी हो।सामान्यता पैरामेडिकल के बाद निम्नतम सैलरी 2 लाख रुपए प्रति वर्ष होता हैं।
वही अधिकतम सैलरी 10 लाख रुपए प्रति वर्ष भी होता हैं यह सामान्यता सैलरी अनुभवी होने के साथ – साथ बढ़ता जाता हैं।
Top Paramedical Colleges In India
- SRM University, Chennai
- Manav Rachna International Institute of Research and Studies, Faridabad
- Lovely Professional University, Jalandhar
- Centurion University of Technology and Management , Bhubaneswar
- Jaipur National University, Jaipur
- GITAM University, Vishakhapatnam
- Sharda University, Greater Noida
- KIIT University, Bhubaneswar
- Amity University, Noida
Also Read :
- Pgdca Course Details In Hindi
- SI Kya Hai Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Kare
- Singer Kaise Bane
- Patwari Kaise Bane Puri Jankari
- RTO Officer Kaise Bane
- Actor Kaise Bane Top Acting Schools In India
- Videsh Me Naukri विदेश में जॉब कैसे करें
- 12th Ke Baad Kya Kare
- PSC ki Taiyari Ghar Par Kaise Kare
- 12th Ke Bad Governments Jobs Ke Liye Kon Sa Course Kare