Physiotherapist Kaise Bane Physiotherapist Kya Hai

Physiotherapist Kaise Bane

Physiotherapist Kaise Bane, Physiotherapist Kya Hai ! दुनिया में कोई भी इंसान ऐसा नहीं है जो जीवन में सफल नहीं होना चाहता, हर इंसान को सफलता चाहिए। लेकिन वह सफलता के लिए क्या करता है यह बहुत मायने रखता है।

 वैसे ही आज के छात्र/छात्रा है उन्हें अपने करियर के बारें में 10th के बाद से ही सोचना पड़ता है। कुछ स्टूडेंट्स जहां डॉक्टर बनना चाहते है तो कुछ इंजीनियर, सभी का अलग-अलग लक्ष्य होता है। अगर कोई छात्र/छात्रा डॉक्टर बनना चाहता है तो आज उनके सामने बहुत सारी Opportunity है।

Physiotherapist Kaise Bane

वह MBBS करके एक डॉक्टर बन सकते है अगर वह चाहे तो Physiotherapist भी बन सकते है। अगर आप Physiotherapist बनना चाहते है तो आज हम इस आर्टिकल में Physiotherapist kya hai ? Physiotherapy Courses After 12th इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। अगर आप यह लेख अंग्रेजी में पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें how to become a physiotherapist in india

 Physiotherapist क्या हैं 

Physiotherapist Meaning, Physiotherapist एक Doctor ही होता है लेकिन यह किसी भी तरह की दवा नहीं देता है। Physiotherapist का काम उन मरीजों को ठीक करना है जो शारीरिक रूप से या तो विकलांग है या फिर किसी पुरानी चोट की वजह से अपना जीवनयापन सही से नहीं कर पा रहे है।

ऐसे मरीजों की Physiotherapist बिना दवा के मदद करता है और व्यायाम कराकर या अनेक मशीनों की मदद से मरीज का ईलाज करता है। Physiotherapist उन्हें मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है और दर्द से निजात दिलाता है।

Physiotherapist किसी प्रोफेशन डॉक्टर के साथ भी काम कर सकता है और वह अपना खुदका अस्पताल भी बना सकता है।

 Physiotherapist Doctor कैसे बने 

Physiotherapist डॉक्टर बनने के लिए आपको किसी बड़े मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। वहां से आपको अच्छे से प्रशिक्षण लेना होगा तभी आप एक Physiotherapist डॉक्टर बन सकते है।

Physiotherapist डॉक्टर बनने के लिए आपको कौनसा कोर्स करना है, कौनसे कॉलेज में एडमिशन लेना है और इसके लिए योग्यता क्या चाहिए इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे है।

फ़िज़ियोथेरेपिस्ट बनने के लिए योग्यता 

Physiotherapist बनने के लिए आपके पास निम्न योग्यता ( Physiotherapy Course Eligibility) होनी आवश्यक है –

  • 12वीं कक्षा में आपके पास विज्ञान विषय होना आवश्यक है।
  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंको में पास होना आवश्यक है।
  • Physiotherapist करवाने वाली युनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई परीक्षा पास करनी होगी।
  • आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष होनी चाहिए।

फ़िज़ियोथेरेपिस्ट बनने की प्रक्रिया

Physiotherapist बनने के लिए आपको BPT Full Form Bachelor Of Physiotherapy कोर्स करना होगा। इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं के बाद मेडिकल कॉलेज जहाँ पर यह कोर्स करवाया जाता है उसमे आवेदन करना होगा।

अगर कॉलेज द्वारा किसी तरह के Entrance Exam होते है तो आप उसमे आवेदन कर सकते है। या फिर B.Sc. in Physiotherapy  में मेरिट के आधार पर सीधे कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।

अगर आप जानना चाहते हैं की फिजियोथेरेपी का कोर्स कितने साल का होता हैं हम बता दें BPT  कोर्स 4 साल में पूरा होता है, इसमें Internship भी शामिल है। इस कोर्स को पूरा करने में लगभग 4 से 5 लाख रूपए लग सकते है। अगर अच्छी युनिवर्सिटी से कोर्स कर रहे है तो इस कोर्स के लिए आपको 9 लाख रूपए तक खर्च करना पड़ सकता है।

12 वीं के बाद  Physiotherapist में Diploma  

अगर आप BPT नहीं करते है तो आप 12वीं के बाद फिजियोथेरेपी में एक Diploma Course कर सकते है। यह 2 या 3 साल का कोर्स होता है, इस कोर्स को करने के लिए योग्यता की बात करें तो 12वीं में विज्ञान विषय होना अनिवार्य है।

12वीं में 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक होने चाहिए। अगर आपके पास ऐसा है तो आप किसी भी मेडिकल कॉलेज में आवेदन कर सकते है, इसके लिए किसी भी तरह का Entrance Exam नहीं होता है।

Top Physiotherapy Colleges in India  

यह भारत के टॉप कॉलेज है जहाँ पर फिजियोथेरेपी कोर्स करवाए जाते है –

  1. अपोलो फिजियोथेरेपी कॉलेज, हैदराबाद
  2. इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च, पटना
  3. अपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपुर
  4. मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  5. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
  6. असम डाउनटाउन यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी
  7. स्वामी विवेकानन्द यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  8. जेएसएस कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी, मैसूर

फ़िज़ियोथेरेपिस्ट का काम क्या होता हैं 

  • डॉक्टर के निर्देशों को मानते हुए मरीज की फिजियोथेरेपी करना।
  • मरीज को आधुनिक मशीनों की मदद से दर्द से निजात दिलवाना।
  • स्पोर्ट्स Person का ख्याल रखना।
  • व्यायाम और आधुनिक मशीनों की मदद से किसी मरीज की विकलांगता को सही करना।
  • मरीज दर्द भरी जिंदगी से निजात दिलवाना।
  • अपने हाथों की मदद से मरीज की मांसपेशियों की अकड़न को सही करना।

फ़िज़ियोथेरेपिस्ट बनने के बाद आप क्या बन सकते है

अगर आप फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स सफलतापुर्वक कर लेते है, तो आप निम्न पद प्राप्त कर सकते है जैसे –

  • रिसर्चर
  • कंसल्टेंट
  • रिसर्च असिस्टेंट
  • फिजियोथेरेपिस्ट
  • प्राइवेट प्रैक्टिशनर
  • फिजियोथेरेपी डॉक्टर
  • रिहैबिलेशन स्पेशलिस्ट
  • असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट
  • स्पोर्ट्स फिजियो रिहैबिलिटेटर
  • सेल्फ एम्प्लॉयड प्राइवेट फिजियोथेरेपिस्ट

फ़िज़ियोथेरेपिस्ट कोर्स करने के बाद करियर और वेतन 

अगर आप सोच रहे है की फिजियोथेरेपी कोर्स पूरा करने के बाद आपका करियर कैसा होगा फिजियोथेरेपी की सैलरी कितनी होती हैं। तो हम बता दें की आप किसी भी डॉक्टर के साहयक के रूप में काम करते है तो आपको शुरुआती सैलरी 15000 से 25000 हजार रुपए प्रति माह तक मिल सकती है। यह सैलरी एक्सपीरियंस के साथ बढती जाएगी।

इसके अलावा आप खुद का फिजियोथेरेपी अस्पताल (क्लिनिक) खोलकर एक डॉक्टर के रूप में कार्य कर सकते है। एक डॉक्टर के रूप में आप महीने के एक लाख से दो लाख या इससे भी ज्यादा कमा सकते है। हाँ आपको फिजियोथेरेपी का सम्पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है।

इसके अलावा आप अगर किसी स्पोर्ट्स क्षेत्र में फिजियोथेरेपिस्ट का पद भी हासिल कर सकते है और एक अच्छी सैलरी पैकेज ले सकते है। स्पोर्ट्स क्षेत्र में आपको हर साल 30 से 40 लाख रूपए का पैकेज मिल सकता है।

फ़िज़ियोथेरेपिस्ट से जुड़े निम्न कोर्स 

फिजियोथेरेपिस्ट के शुरुआती डिप्लोमा कोर्स के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स और अंडर ग्रेजुएट कोर्स कर सकते है। इन कोर्स को करने के बाद आप एक सीनियर डॉक्टर की उपाधि पा सकते है।

अब आप समझ गये होंगे की Physiotherapist Kaise Bane एक फिजियोथेरेपिस्ट Doctor Kaise Bane डॉक्टर बनने के लिए आपको कौनसा कोर्स करना है और आप कैसे डॉक्टर बन सकते है.

निष्कर्ष 

इस प्रकार आज आपने जाना की Physiotherapist Kaise Bane, Physiotherapist Meaning अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते है तो आप फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में अपना सपना पूरा कर सकते है।

हमने इस आर्टिकल में फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर कैसे बना जाता है, उसके लिए कौनसा कोर्स करना चाहिए सभी जानकारी आपके साथ साझा करी है।

आपको हमारी यह जानकारी Physiotherapist Kaise Bane कैसी लगी हमें जरुर बताएं, अगर कोई Physiotherapist से जुड़ा कोई सवाल है तो आप यहाँ लिख सकते है।

Also Read : 

About Authour

Hi friends!! I am Shreya the face behind careerflyes.com. An HR Enthusiastic turned blogger having great experience in Recruitment, Selection, and Onboarding. A Career Consultant who is happy to guide with career choices & new trends to earn money. Also, a content writer and an avid reader with a passion for words.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!