Bca Course Details In Hindi Bca Kya Hai Ki Puri Jankari

Bca Kya Hai Bca Course Details In Hindi

Bca Kya Hai, Bca Course Details in Hindi, Bca Kaise Kare In Hindi ! अगर आप भी एक ऐसे कोर्स की तलाश में हैं जो भविष्य में आपको एक अच्छा जॉब दिला सके, तो आपको Bca Course kya hota hai यह जानकारी अवश्य पढ़ना चाहिए।

कई स्टूडेंट्स परेशान रहते हैं 12th Ke Baad Kya Kare आज हम आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए यह जानकारी लेकर आये हैं।

Bca Course Details In Hindi 

आज कंप्यूटर की उपयोगिता वक़्त के साथ बढ़ता ही जा रहा हैं। जिससे कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए देश  सहित विदेश में भी जॉब के कई सुनहरे अवसर बढ़ते जा रहा हैं।

जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं इसके लिए आपको Bca Course क्या हैं ? इस बारे में जानकारी होना जरुरी हैं। क्योंकि यह कोर्स आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में आगे बढ़ने और इस क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने  मौका देता हैं।

इसलिए आपको बीसीए कोर्स के बारे कुछ जानकारी अवश्य होना चाहिए। जैसे Bca Kya Hota Hai, Bca Me Kya Kya Subject Hota Hai, Bca Kaise Kare In Hindi, बीसीए की कोर्स फीस और कंप्यूटर (IT ) के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये इत्यादि।

बीसीए क्या हैं (What Is Bca In Hindi)

Bca का Full Form in English “Bachelor of Computer Application” होता हैं, इसी तरह Bca Full in Hindi “कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक” होता हैं। बीसीए एक 3 वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स होता हैं जो 6 सेमेस्टर का  होता हैं जिसे स्टूडेंट्स 12th Ke Baad कर सकते हैं।

IT के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वालो के लिए यह Best Computer Course में से एक हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कंप्यूटर से सम्बंधित विभिन्न विषयो के बारे विस्तार से पढ़ाया जाता हैं।

जिससे आपको कंप्यूटर से संबधित कई महत्वपूर्ण जानकारी सिखने को मिलता हैं। जो आपको भविष्य में एक अच्छा जॉब दिलाने में अहम योगदान देता हैं।

बीसीए कैसे करें 

बीसीए कोर्स 12th पास करने के बाद कर सकते हैं अगर आप साइंस या मैथ्स के स्टूडेंट्स हैं तो यह कोर्स आपके लिए थोड़ा ज्यादा आसान होगा। पर इसके लिए आपको 12th में कम से कम 50 % से अधिक लाना आवश्यक होता हैं।

आप जितने बड़े कॉलेज में बीसीए कोर्स करेंगे, परसेंटेज कट ऑफ उतना ही ज्यादा हाई होगा, जो औसतन कई बार 70 से 80 परसेंट तक होता हैं।

इसलिए अगर आपको Bca Course करना हैं तो सबसे पहले आपको 12th में ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत के साथ पास होना होगा। तभी आपके Bca Computer Course में एडमिशन होने की संभावना ज्यादा होगा।

Bca Course Fees 

बीसीए कोर्स फीस अलग – अलग कॉलेजेस में अलग – अलग हो सकता हैं। जो पूर्ण रूप से कॉलेज, शहर, पढ़ाई के स्तर और फैसेलिटीस के आधार पर उस कॉलेज की फीस निर्धारित होता हैं।

सामान्यता Bca Course Fees गवर्नमेंट कॉलेजेस में 16,000 से 40,000 रुपए प्रति वर्ष तक हो सकता हैं। वहीं प्राइवेट कॉलेजेस में BcA Course Fees 60,000 से 2 लाख रुपए प्रति वर्ष तक भी हो सकता हैं।

अच्छा होगा आप कोर्स करने से पहले उस कॉलेज की फीस के बारे जानकारी उस कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर लें।

इसके अलावा आप Distance Education से भी Bca कोर्स कर सकते हैं जिसकी फीस 8000 से 20000 तक होता है। पर हमारी आपको यही सलाह हैं अगर आप कुछ सीखना चाहते हैं तो आप किसी भी टेक्निकल कोर्स को डिस्टेंस एजुकेशन द्वारा न करें।

पर अगर आप सिर्फ डिग्री और ग्रेजुएट होने के लिए कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।

बीसीए के विषय (Subjects Of Bca) 

अगर आप बीसीए कोर्स करने वाले हैं तो आपको यह पता होना चाहिए की बीसीए में कौन – कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं। इससे आप जान पाएंगे की बीसीए कोर्स में आपको क्या – क्या (Bca Course Details In Hindi) पढ़ने और सिखने को मिलेगा।

बीसीए सब्जेक्ट्स कुछ इस प्रकार होते हैं 

  • फंडामेंटल ऑफ़ कंप्यूटर
  • विज़ुअल बेसिक
  • वेब डिजाइनिंग
  • सिस्टम एनालिसिस एंड डिज़ाइन
  • सी – प्रोग्रामिंग
  • ओर्गनइजेशनल बिहेवियर
  • कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क
  • ऑपेरेटिंग सिस्टम
  • मल्टीमीडिया सिस्टम
  • डाटा एंड डाटाबेस मैनेजमेन्ट  सिस्टम
  • वेब बेस्ड एप्लीकेशन डेवलपमेंट
  • सॉफ्टवेयर डेवेलोपमेन्ट
बीसीए के बाद क्या करें
 
अगर आप अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आप Bca Ke Baad MCA Course कर सकते हैं। Mca का Full Form in English “Master Of Computer Application” होता हैं जो बीसीए कोर्स के आगे का एडवांस  कोर्स होता हैं।
अगर आप Mca कोर्स करने में सफल होते हैं तो आपके पास देश के साथ ही विदेश में भी जॉब पाने के सबसे ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे।
इसके अलावा आप MBA In Information Management या Master In Computer Management भी कर सकते हैं। यह कोर्स भी बीसीए के बाद किया जाने वाला बेस्ट कोर्स हैं।
बीसीए के बाद नौकरी (Jobs After Bca)
 
Bca Course Details In Hindi बीसीए कोर्स करने के बाद आप सभी तरह के गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होता हैं। इसके अलावा आपके पास प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब के कई सारे विकल्प मौजूद हैं जहां आपको आसानी से जॉब मिल सकता हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • साइबर सेक्युरिटी एक्सपर्ट
  • वेब डेवलपर
  • प्रोग्रामर
  • जॉब इन मल्टीनेशनल कंपनी
  • डिजिटल मार्केटर
  • स्कूल एंड कॉलेज टीचर
  • ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर
  • बैंक जॉब
  • सिस्टम मेंटनेंस
  • टेक्निकल सपोर्ट
बीसीए के बाद सैलरी (Salary After Bca) 
 
आईटी ऐसा क्षेत्र हैं जिसकी सैलरी अन्य जॉब के सैलरी के मुकाबले काफी अच्छा होता हैं। बीसीए के बाद सैलरी आपके पद ( Post) और आप किस कंपनी में जॉब कर रहे इस पर डिपेंड करता हैं।

 

अगर आप एक फ्रेशर हैं तो आपको 2 से 2.8 लाख रूपए प्रति वर्ष तक का सैलरी मिलेगा। जो अनुभव होने के साथ ही आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी भी होता हैं, जो औसतन 7 लाख रुपए प्रति वर्ष से लेकर 15 लाख प्रति वर्ष तक का आय हो सकता हैं।
Top Bca Colleges In India 
  1. Christ University – Bangalore
  2. SIU Pune Model Colony Campus – Pune
  3. Loyola College – Chennai
  4. Cristu Jayanti College – Bangalore
  5. St. Joseph’s College – Bangalore
  6. Stella Maris College – Chennai
  7. Amity University – Noida
  8. Women’s Christian College – Chennai
  9. Madras Christian College – Chennai
  10. St. Xavier’s College – Ahmedabad

Also Read :

निष्कर्ष 
 
इस तरह आज आपने जाना की Bca Kya Hai, Bca Course Details in Hindi  हम आशा करते हैं की आप सभी को हमारी यह जानकारी अच्छा लगा होगा।

 

उम्मीद करता हूँ की आप सभी को हमारी यह जानकारी Bca Kya Hai, Bca Course Details in Hindi अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही इस जानकारी Bca Course Details In Hindi को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें। हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी Like कर सकते हैं।
Thanks For Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!