Online Business Kaise Kare ऑनलाइन बिजनेस क्या हैं

Online Business Kaise Kare

Online Business Kaise Kare In Hindi, Online Business In Hindi, Online Business From Home In Hindi!  पिछले लेख में आपने जाना था Online Business Ideas के बारे में, आज हम जानेंगे की ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें या ऑनलाइन बिजनेस कैसे किया जाता हैं।

आपमें से कई लोग अब यह तो जान ही गए होंगे की ऑनलाइन बिजनेस भी किया जा सकता हैं। कहीं दूर बाहर जाए बिना भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता हैं, साथ ही ऑनलाइन बिजनेस करने के फायदे के बारे में भी जान ही लिया होगा।

पर अधिकांश लोगो का समस्या यह होता हैं ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें, क्योंकि अधिकांश लोगो को यह नहीं पता होता हैं की ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए क्या – क्या करना होता हैं। ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए किन – किन चीज़ो की जरुरत होती हैं, ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।  

क्योंकि जब तक आप यह सब नहीं जानेंगे तब तक ऑनलाइन बिजनेस करना मुश्किल हैं। अगर आपने ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर भी लिया तो आप अच्छे तरह से नहीं चला पाओगे और फिर एक दिन आपका ऑनलाइन बिजनेस बंद हो जाएगा।

इसलिए ऑनलाइन बिजनेस को स्टेप बाय स्टेप समझना और फिर उसे फॉलो करना चाहिए। साथ ही कुछ अन्य विशेष बातों का भी ध्यान रखना चाहिए, जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे तो चलिए जानते हैं Online Business Kaise Kare In Hindi Step By Step, Online Business In Hindi, Online Business Ideas Hindi, Online Business From Home In Hindi Online Business Kaise Kare विस्तार से।

ऑनलाइन बिजनेस क्या हैं (What Is Online Business In Hindi) 

यदि आपको नहीं पता हैं की ऑनलाइन बिजनेस क्या होता हैं तो हम बता दें की ऑनलाइन बिजनेस उसे कहा जाता हैं, जिसमें किसी भी प्रकार के व्यावसायिक लेन देन सामान खरीदना या बेचना, पैसे की लेन देन इंटरनेट के माध्यम से किया जाता हैं वह सभी ऑनलाइन बिजनेस के अंतरगर्त आता हैं जिसे हम Electronic Business भी कहते हैं ।

यदि आप ऑनलाइन अन्य किसी दूसरे को किसी प्रकार की सर्विस उपलब्ध करा रहें हैं या कोई जानकारी दें रहें  ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट बेच रहें हैं और बदले में आपको दूसरी तरफ से पैसे मिल रहा हैं तो यह सभी ऑनलाइन बिजनेस में गिना जाता हैं।  उदारहरण के रूप में ई कॉमर्स कंपनी अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, Myntra इसके अलावा Byju’s, Dream11, Mpl, यूट्यूब, गूगल इत्यादि।

ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें

#1. सही बिजनेस चुने 

सभी के जीवन में कोई एक काम ऐसा जरूर होता हैं जो उनका जूनून होता हैं उनका पैशन होता हैं जिसे वह अपने स्कूल या कॉलेज के समय से ही करना चाहते होंगे। आपका भी कोई ऐसा काम जरूर होगा जिसे आप हमेशा से करना चाहते होंगे जो आपको खुशी देता हैं जिसकी जानकारी आपको बहुत अच्छे से होगी।

हमारे कहने का मतलब बस इतना हैं की आप उस बिजनेस को चुने जिस फ़ील्ड की जानकारी आपको अच्छे से हैं। आपमें उस फील्ड से जुड़ी अच्छी स्किल्स हो उस फील्ड से जुड़ी प्रॉब्लम और सोल्युशन की आपको गहरी जानकारी हो, जिस बिजनेस को करने में आपको मानसिक शांति मिले।

आपको हमेसा इस प्रकार के बिजनेस को ही ज्यादा तवज्जो देना चाहिए। अगर आप अपनी पसंद को अपना बिजनेस बनाते हैं तो यह आपको सफल बना सकता हैं जिससे आप ऑनलाइन अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

#2. डोमेन ख़रीदे 

ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए यह जरुरी हैं आपके पास एक एक डोमेन हो तभी आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन गूगल सर्च पर ला सकते हैं। जिससे आपका बिजनेस ऑनलाइन पूरी दुनियाँ भर में इंटरनेट के माध्यम से पहुँच पाएगी।

डोमेन का इस्तेमाल वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता हैं जहा से आप अपनी सर्विस या प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। इंटरनेट में डोमेन खरीदने के लिए आपके पास कई सारी वेबसाइट हैं जहां से आप अपने बिजनेस के लिए डोमेन रजिस्टर करा सकते हैं, जिनमें से प्रमुख हैं Godaddy, BlueHost, Hostinger, Hostgator इत्यादि।

यहाँ से आपको 500 से 1000 रूपए में आसानी से एक अच्छा Domain मिल जाएगा। वेबसाइट से अपने बिजनेस के लिए डोमेन रजिस्टर कराने से पहले इस बात का ध्यान दें की जो भी डोमेन लें उससे पहले यह विचार जरूर कर लें की आपका बिजनेस किस बारे में हैं।

आप हमेशा अपने बिजनेस से मिलता जुलता ही डोमेन लें जैसे की SunilTechtips.com, Sunil24News.com, SunilConsultancy.in, SunilBakery.in, SunilHospital.in आदि। इससे आपके बिजनेस वेबसाइट को गूगल पर सर्च करने में आसानी होगी।

#3. वेब होस्टिंग ख़रीदे

डोमेन के बाद अब आपको एक होस्टिंग लेना होगा जो आपके ऑनलाइन बिजनेस का सेट अप तैयार करने में आपकी मदद करेगा। इंटरनेट पर कई सारी Web Hosting Websites हैं जहां से आप एक अच्छी Web Hosting खरीद सकते हैं।

सबसे अच्छी वेब होस्टिंग की बात की जाये तो आप Hostinger, BlueHost, Green Geeks, Hostgator आदि से  होस्टिंग खरीद सकते हैं। यहाँ से आपको Web Hosting 3000 से 15000 में आसानी से मिल जाएगा जिसे आप अपनी बिजनेस की जरुरत के हिसाब से लें सकते हैं।

अगर आप अपने ऑनलाइन बिजनेस को सही तरीके से चलाना चाहते हैं और Successful Online Business बनाना चाहते हैं तो वेब होस्टिंग जरूर लें। अगर आप सोच होंगे की ये Web Hosting क्या हैं तो सीधे भाषा में कहें तो जिस प्रकार आपको ऑफलाइन बिजनेस चलाने के लिए एक शॉप या फैक्ट्री की जरुरत पड़ती हैं जहा से आप अपना सारा बिजनेस चलाते हैं सारा काम वहीं से होता हैं सारा डेटा वही स्टोर होता हैं ठीक वहीं काम वेब होस्टिंग का होता हैं।

#4. वेबसाइट डिज़ाइन करें 

डोमेन और वेब होस्टिंग लेने के बाद अब आपको अपने वेबसाइट को अच्छे से डिज़ाइन करना होगा। यदि आप नार्मल ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको Blogger.com से शुरुवात करना चाहिए जिसमें आपको यह फायदा  होगा की आपके वेब होस्टिंग का खर्च बच जायेगा।

पर यदि आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको WordPress.com पर अपनी वेबसाइट को बनाना चाहिए। वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए अपने बिजनेस के हिसाब से थीम को चुने जरुरी फीचर को ऐड करें।

वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली, रेस्पॉन्सिव और फ़ास्ट बनाए ताकि आपकी साइट जल्दी लोड हो और आपके विज़िटर्स को समझने में आसानी हो। वेबसाइट से जुड़ी सारे जरुरी पेज बनाए जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy Terms & Condition आदि, एवं अपनी वेबसाइट की Logo ऐड करें

अगर आप अपनी वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेच रहें हैं तो आप पेमेंट गेटवे जरूर ऐड करें। जिससे  आपके कस्टमर ऑनलाइन आपके वेबसाइट से प्रोडक्ट एवं सर्विस खरीद कर पेमेंट कर सके।

#5. Seo करें

Seo का Full Form In English “Search Engine Optimization” होता हैं। अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचना चाहते हैं तो आपको Search Engine Optimization का अच्छा ज्ञान होना आवश्य हैं।

Seo के दो भाग होते हैं एक On Page Seo दूसरा Off Page Seo आपको इन दोनों की ही जानकारी होना आवश्यक हैं, तभी आप इस ऑनलाइन बिजनेस को सफल बना पाएंगे। अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं हैं तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं हैं।

आप Seo से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन ही सिख सकते हैं वो भी फ्री में। हम बता दें की Search Engine Optimization आपके बिजनेस की दिशा तय करता हैं क्योंकि यही वह फैक्टर हैं जो आपकी वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर लाने से लेकर आपकी वेबसाइट को गूगल पर रैंक कराने, ज्यादा से ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक लाने और कस्टमर को आपके बिज़नेस के साथ जुड़ने का माध्यम बनता हैं।

इसके लिए आपको समय – समय पर Seo से जुड़ी जानकारी लेते रहना होगा, क्योंकि गूगल अपने अल्गोरिदम हर 6 महीने में बदलता रहता है। साथ ही बीच – बीच नए अपडेटस लाता रहता हैं जो एससीओ से जुड़ा हुआ होता हैं।

#6. बिजनेस मर्चेंट एकाउंट 

जब आप ऑनलाइन बिजनेस चलाते हैं तो आपके लिए यह बहुत  जाता हैं की आप एक Business Merchant Account बनाए। ऐसा इसलिए जरुरी हैं की जब आप विदेशो से सीधे बैंक में पेमेंट रिसीव करते हैं तो ऐसे में आपके पेमेंट का 30 प्रतिशत कट जाता हैं, जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता हैं।

इसलिए हमारी यही सलाह हैं की आप एक PayPal Business Account जरूर बना लें, ताकि इंटरनेशनल पेमेंट प्राप्त करते समय आपको ज्यादा समस्या न आए।  इसके लिए आपको PayPal Business Account Create करें अपना ईमेल, फ़ोन नंबर वेरिफाई कराये और साथ में PayPAL Account से बैंक या क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड को लिंक करें ऐसा करने से आप दुनियाँ के किसी भी देशो से पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।

#7. Business Marketing 

अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन पुरे दुनियाँ तक पहुँचना चाहते हैं तो आपको अपने Online Business की मार्केटिंग करना होगा जिसे हम Digital Marketing भी कहते हैं। इसमें होता यह हैं की आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ही विभिन्न प्लेटफार्म पर ऐडवरटाइज़मेन्ट के माध्यम से अपने बिजनेस का प्रमोशन करा सकते हैं।

जिससे आपके बिजनेस की पहुँच ज्यादा से ज्यादा लोग ज्यादा से ज्यादा देशो तक पहुँच पाएगा वो भी जल्द से जल्द। अगर आप ये सोचते हैं की आप बिना डिजिटल मार्केटिंग के अपने बिजनेस को बड़ा पाएंगे तो यह बहुत ही मुश्किल हैं।

हा अगर आप एक Seo Expert हैं तो आप यह कर सकते हैं पर उसमे भी आपको कुछ समय जरूर लगेगा। पर अगर आप डिजिटल मार्केटिंग करते हैं वो भी गूगल या टॉप ब्रांड के साथ मिल कर तो आपका बिजनेस कम समय में अच्छा बिजनेस करेगा इससे आपको बहुत फायदा भी होगा।

एक बाद हमेशा याद रखें बिजनेस चाहें ऑफलाइन हो या ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस को आगे बढ़ाने और सफल बनाने का सबसे अच्छा तरीका हैं।

#8. ऑफिसियल सोशल मीडिया पेज 

अब आपने अपने ऑनलाइन बिजनेस को करीब – करीब पूरा कर लिया पर अब यहाँ आपको कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट लगाने की भी जरुरत हैं अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बिजनेस के नाम पर ही हर Social Media Platform पर ऑफिसियल पेज बना लेना हैं।

जिसमें प्रमुख हैं फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डिन आदि। इसके दो फायदे हैं यहाँ से आप अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते हैं क्योंकि हम सबको पता हैं की आज अकेले भारत में ही 50 करोड़ से अधिक यूजर किसी न किसी सोशल मीडिया में एक्टिव हैं।

जिससे आप अपने बिजनेस को सोशल मीडिया के माध्यम से भी तेज़ी से प्रमोशन के माध्यम से बड़ा सकते हैं।  इसके अलावा दूसरा फायदा यह है की आपके कस्टमर को किसी प्रकार की कोई समस्या हो या वह आपसे कुछ पूछना या बात करना चाहते हो तो डायरेक्ट सोशल मीडिया के माध्यम से आपसे जुड़ सकते हैं। इससे आपके कस्टमर सैटिस्फैक्शन दर बढ़ेगा और लोग आपके बिजनेस के साथ जुड़ना पसंद करेंगे।

#9. Freelancer Business कैसे करें 

अगर आपके पास अच्छी टेक्निकल या नॉन टेक्निकल स्किल्स हैं तो आप Freelancer बन कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसे बिजनेस का रूप दे सकते हैं। दुनियाँ में कुछ ऐसे Freelancing Platform हैं जहां जॉइन कर आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले Fiverr. com या Upwork . com पर आपको अपना एकॉउंट क्रिएट कर लेना हैं। आपको यहाँ जरुरी जानकारी ऐड कर देना हैं की आपको क्या – क्या आता हैं, आप उस प्लेटफार्म पर अपने क्लाइंट को कौन – कौन सी सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं।

उदाहरण के रूप में वेबसाइट डेवेलपर, कंटेंट राइटर, लोगो डिज़ाइनर, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर, वीडियो एडिटिंग, एनीमेशन, लिंक बिल्डिंग, ऐप डेवेलपर आदि। साथ ही आपका अनुभव, आपकी क्वॉलिफिकेशन आपके गिग्स और प्रोजेक्ट आदि सब भर कर सबमिट कर देना हैं।

उसके बाद आपके एकाउंट को रिव्यु किया जाएगा, अगर सब ठीक रहा तो कुछ दी दिन में आपको अप्रूवल मिल जाएगा। फिर इसके बाद धीरे – धीरे आपको आर्डर मिलना शुरू हो जाएगा, पर आपको इसमे आपके स्किल्स को बेहतर करते रहना होगा और मेहनत भी।

#10. यूट्यूब चैनल

यूट्यूब द्वारा काम करने और ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में आप सभी को पता ही होगा। इसमें बताने लायक कुछ नया नहीं हैं। आपको इसमें बस इतना करना हैं की आप किसी भी नाम से एक यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लेना होगा।

Youtube Channel Create करना भी बहुत आसान है सबसे पहले आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक स्पेशल जीमेल एकाउंट बना लेना होगा। जिस नाम से आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं आप अपने उसी जीमेल एकाउंट से Youtube Channel Create कर सकते हैं।

फिर उसमे कुछ जरुरी जानकारी ऐड कर दे जैसे की आपका चैनल किस बारे में और Logo ऐड कर लें, फिर खुद का वीडियो बना कर अपलोड करते रहे।

आप यहाँ किसी भी टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बना सकते हैं जैसे एंटरटेंटमेंट, न्यूज़, हेल्थ एंड फिटनेस टिप्स, स्पोर्ट्स, पब्लिक ओपिनियन, रोस्टिंग, कुकिंग, गेमिंग, पॉडकास्टिंग, इन्फॉर्मेशनल, रिएक्शन चैनल आदि।

इसके बाद जब आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ जाए और अच्छे व्यूज आने लगे तो आप गूगल एडसेंस से अप्रूवल लेकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, साथ ही आप स्पोंसर्स के द्वारा भी पैसा कमा सकते हैं यह Best Online Business में सबसे पहला नंबर पर आता हैं।

#11. एफिलिएट मार्केटिंग 

Affiliate Marketing के द्वारा पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, क्लिक बैंक आदि में Account Create करना होगा। जैसे अगर आप अमेज़ॉन एफिलिएट मेंबर से जुड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले इस पर क्लिक करें 👉 affiliate program amazon

क्लिक करने के बाद आपको अपना एकाउंट बना लेना होगा फिर उसमे पूछे गए सवालो के जवाब को भर देना हैं। साथ में आपको अपना फ़ोन नंबर, ईमेल और आईडेंटी को वेरिफाय कर लेना हैं। उसके बाद आप सर्च बॉक्स में प्रोडक्ट को सर्च करें उसके लिंक को कॉपी करें।

इसके बाद आपको उस लिंक को अपने यूट्यूब चैनेल या वेबसाइट या Whatsapp, Social Media Platform पर शेयर कर देना हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगो को शॉपिंग करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

अगर कोई भी आपके द्वारा जेनेरेट की गई लिंक के माध्यम से उस ईकॉमर्स कंपनी के कोई भी प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो उसका कमिशन आपको मिलेगा।

आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल करेंगे उतना ही ज्यादा आपको कमीशन के रूप में पैसा मिलेगा। यह बिजनेस उन लोगो के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं जिनका खुद का कोई यूट्यूब चैनल हैं या फिर कोई वेबसाइट या व्हाट्सअप ग्रुप हैं जिसमें सैकड़ो या हज़ारो लोग जुड़े हैं ऐसे लोगो को बहुत फयदा पहुँच हो सकता हैं यह Best Business Ideas For Students हैं क्योंकि इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करना होता हैं।

#12. ऑनलाइन फोटो सेल

आप ऑनलाइन फोटो सेल करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसे एक बिजनेस का रूप दे सकते हैं। शटरस्टॉक एक ऑनलाइन फोटो सेल करने या खरीदने की सबसे बेस्ट प्लेटफार्म हैं। हम में से कई लोग है जिन्हें फोटोग्राफी का बहुत शौक होता हैं, पर उनको यह नहीं पता की उनका यह शौक उन्हें हज़ारो डॉलर तक कमाने का मौका भी दे सकता है।

जी हा यह सच हैं आप अपने फोटोज को शटरस्टॉक में बेच सकते है और पैसे भी कमा सकते हैं। अगर कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा फोटो को ख़रीददा है तो शटरस्टॉक उसके बदले आपको डॉलर में पैसे देगा।

यह बिल्कुल सही तरीका हैं पैसा कमाने का जिससे लाखों लोग पैसे कमा रहे है। पर इसके लिए आपको सबसे पहले शटरस्टॉक में अपना एकाउंट बना लेना होगा एकाउंट क्रिएट करने के लिए यहाँ शटरस्टॉक क्लिक करें।

किस प्रकार के फोटो जल्दी बिकते है आप निम्न फोटो को शटरस्टॉक में आसानी से बेच सकते है जैसे की कोई Nature Picture,फ्लॉवर, ब्लॉग्गिंग, Seo, Sports, Animals, hill station, इमोशनल हर्ट टचिंग, मोटिवेशनल फोटो जो कोई कहानी बयां करती हो।

मतलब आप हमेशा कोई meaningful और सुंदर पिक्चर ही upload करें। इससे उसके Sell होने की संभावना  ज्यादा होगी यहाँ एक फोटो 1 डॉलर से लेकर 50 डॉलर तक में भी बेचा जा सकता हैं।

Also Read : 

निष्कर्ष

आप बिजनेस में उतरने से पहले यह जरूर सोच लें की आपको करना क्या हैं आपको किस बिजनेस क्षेत्र की  ज्यादा समझ हैं। तभी आपको अपने बिजनेस में सफलता हासिल होगी और आप एक कामयाब इंसान बनेंगे।

इस तरह इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की Online Business Kaise Kare In Hindi, Online Business In Hindi, Online Business From Home In Hindi Online Business Kaise Kare उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे Comments में जरूर बताये।

साथ ही आप Online Business Kaise Kare  In Hindi Step By Step, Online Business In Hindi, Online Business Ideas Hindi, Online Business From Home In Hindi Online Business Kaise Kare को अपने Friends और Social Media में भी Share जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे Facebook या  इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!